र्जमनी की एंजेलिक कर्बर ने 10 सितम्बर 2016 को वर्ष 2016 के अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता.
एंजेलिक केर्बर ने कारोलिना पिलिसकोवा को 6-3, 4-6, 6-4 से हराया.
केर्बर का वर्ष 2016 का यह पहला यूएस ओपन और दूसरा ग्रैंड स्लेम खिताब है.
केर्बर ने अधिकारिक रूप से विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बनीं. एंजेलिक केर्बर एक जर्मन पेशेवर टेनिस खिलाड़ी है.
उन्होंने वर्ष 2003 में पेशेवर कैरियर की शुरुआत की थी.
वे वर्ष 2011 में यूएस के सेमिफिनल में पहुंची जिस समय वे विश्व में 92वे स्थान पर थीं.
उन्होंने जनवरी 2016 में सेरेना विलियम्स को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता.
एंजेलिक केर्बर 1996 में स्टेफी ग्राफ के बाद अमेरिकी ओपन जीतने वाली जर्मनी की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गयी.
0 comments:
Post a Comment