भारत के अतुल सिंह कोका कोला समूह के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष नियुक्त-(28-NOV-2013) C.A

| Thursday, November 28, 2013
अमेरिका की शीतल पेय उत्पाद कंपनी कोका कोला ने 26 नवंबर 2013 को पैसिफिक (प्रशांत) क्षेत्र के समूह उपाध्यक्ष अतुल सिंह को एशिया पैसिफिक का अध्यक्ष नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2014 से प्रभावी होनी है. कंपनी ने अपने पैसिफिक क्षेत्र के समूह में परिवर्तन किया. कंपनी ने इसके दायरे में एशिया पैसिफिक के समस्त क्षेत्र को समाहित करते हुए इसका नाम एशिया पैसिफिक कर दिया है. 

अतुल सिंह से संबंधित तथ्य 
•    कंपनी मे इस पद पर कार्य करने वाले वे पहले भारतीय हैं.
•    अतुल सिंह ने कोका कोला कंपनी मे इससे पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.जिसमे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सितम्बर 2005)  के पद से लेकर पैसिफिक (प्रशांत) क्षेत्र के समूह उपाध्यक्ष (जुलाई 2013)  का पद भी सम्मिलित है. अतुल सिंह कोका कोला कंपनी मे 1998 से जुड़े थे.
•    अतुल सिंह भारतीय उद्योग महासंघ (सीआईए) और फिक्की के कई महत्वपूर्ण समितियो के अध्यक्ष भी रह चुके है- पर्यावरण समिति (सीआईए), खेल समिति (फिक्की).
•    अतुल सिंह कोलकाता के सेंट जैवियेर कॉलेज से वाणिज्य स्नातक है. उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय अमेरिका से एमबीए किया.


राफेल नडाल स्पेन के इतिहास में अब तक (2013) के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित-(28-NOV-2013) C.A

|
विश्व के नंबर एकपुरुष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को स्पेन के इतिहास में अब तक (2013) के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. स्पेन के राफेल नडाल को गाला में स्पेनिश स्पोर्ट्स अखबार डियारियो मार्का की 75वीं सालगिरह के अवसर पर यह पुरस्कार 27 नवम्बर 2013 को दिया गया. स्पेनिश स्पोर्ट्स अखबार के पाठकों ने देश के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मतदान किया. 

फार्मूला-वन ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो को भी उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया.  उनके अलावा पांच बार के टूर डी फ्रांस के विजेता मियोल इंडूरेन और बास्केटबॉल खिलाड़ी पाउ गासोल को भी श्रेष्ठ खिलाड़ियों के रूप में सम्मानित किया गया.
 
राफेल नडाल से संबंधित मुख्य तथ्य
राफेल नडाल ने आठवीं बार बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
राफेल नडाल की इस टूर्नामेंट में यह 39वीं जीत है.
यह उनका वर्ष 2013 का चौथा खिताब है.
राफेल नडाल ने रोजर्स कप-2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता था. फाइनल में राफेल नडाल ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-2, 6-2 से पराजित किया था.
राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 9 जून 2013 को जीता था.
राफेल नडाल ने मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 12 मई 2013 को जीता था. फाइनल में राफेल नडाल ने स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को 6-2, 6-4 से पराजित किया था. राफेल नडाल ने कुल तीन बार मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
स्पेन के राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 28 अप्रैल 2013 को जीता था. फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने स्पेन के ही निकोलस अलमाग्रो को 6-4, 6-4 से पराजित किया था.
राफेल नडाल ने कुल आठ बार बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
उन्होंने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट-2013 का खिताब 21 अप्रैल 2013 को जीत था.
राफेल नडाल ने एटीपी मैक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 2 मार्च 2013 को जीता था.
उन्होंने इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपन 2013 का खिताब 17 मार्च 2013 को जीता था.
राफेल नडाल ने बाएं घुटने की चोट से उबरने के बाद फरवरी 2013 में कोर्ट पर वापसी की थी.


तीव्र चक्रवाती तूफान लहर से मछलीपटनम के निकट आंध्र प्रदेश का तट प्रभावित-(28-NOV-2013) C.A

|
लहर (Lehar) – मछलीपटनम के निकट आंध्र प्रदेश के तट से टकराया तूफान
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व एवं आप-पास के क्षेत्रों से उठा भीषण तूफान लहर मछलीपटनम के निकट आंध्र प्रदेश के तट से 28 नवंबर 2013 को टकराया. इस तूफान का केंद्र मछलीपटनम से 570 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित रहा. लहर तूफान के केंद्र की स्थिति काकीनाड़ा से 510 किमी दूर रही.
लहर तूफान के कारण प्रभावित हिस्सों में 55 से 65 मील प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलीं. साथ ही, तूफान के कारण आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा के दक्षिण तटीय इलाकों में भारी वर्षा हुई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force, NDRF) के 35 दलों को विशाखापटनम, गोदावरी एवं कृष्णा जिलों के पूर्व तथा पश्चिम में तैनात किये गये. इसके अतिरिक्त चार सैन्य दलों एवं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के 450 सदस्यों को इन जिलों में तैनात किया गया. लहर तूफान के कारण आंध्र प्रदेश के 35000 लोगों विस्थापित होना पड़ा.
लहर तूफान से संबंधित तथ्य
•    लहर बंगाल की खाड़ी में उठा एक उष्ण कटिबंधीय चक्रवाती तूफान था.
•    इसके बनने की शुरूआत प्रशांत महासागर में 18 नवंबर 2013 को निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण हुई.
•    यह आंध्र प्रदेश के तट से 28 नवंबर 2013 को टकराया.
•    लहर से प्रभावित क्षेत्रों में ही पिछले माह फेलिन तूफान के कारण तेज हवाएं चली थीं एवं हेलेन तूफान के कारण भारी वर्षा भी हुई थी.


आईएफडीपी के नेता राजेश रंजन (पप्पू यादव) द्वारा लिखित पुस्तक ‘द्रोहकाल का पथिक’ का विमोचन-(28-NOV-2013) C.A

|
द्रोहकाल का पथिक: राजेश रंजन (पप्पू यादव)

बिहार में आईएफडीपी के नेता राजेश रंजन (पप्पू यादव) द्वारा लिखित पुस्तक ‘द्रोहकाल का पथिकका विमोचन 27 नवंबर 2013 को किया गया. यह पुस्तक उनकी आत्मकथा है. पप्पू यादव ने यह किताब उस समय लिखी थी जब वे जेल में थे. इसमें उनकी निजी जिंदगी, अनुभव और राजनीतिक सफर का विवरण है. 

इस पुस्तक में पप्पू यादव ने दावा किया है कि वर्ष 2008 में संसद में विश्वासमत के दौरान कांग्रेस और भाजपा, दोनों ने समर्थन देने के एवज में उन्हें भारी रकम देने की पेशकश की थी. पुस्तक के अनुसार वर्ष 2001 में तत्कालीन वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने इंडियन फेडरल डेमोक्रेटिक पार्टी (आईएफडीपी) के तीन सांसदों को एनडीए का हिस्सा बनने के लिए पैसा दिया था. आईएफडीपी पप्पू यादव की ही पार्टी है. 

पप्पू यादव मधेपुरा और पूर्णिया (10वीं) से लोकसभा निर्वाचित हुए

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ले. जनरल राहील शरीफ को सेना का अध्यक्ष नियुक्त किया-(28-NOV-2013) C.A

|
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ले. जनरल राहील शरीफ को सेना का अध्यक्ष नियुक्त किया. इन्हीं के साथ ही लेफ़्टिनेंट जनरल राशिद महमूद को ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया.  इनके नियुक्ति की घोषणा 27 नवंबर 2013 को की गई. 

ले. जनरल राहील शरीफ को 29 नवंबर 2013 को सेवानिवृत हो रहे 61 वर्षीय जनरल अशफाक परवेज कियानी का स्थान लेना है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा सुझाए गए दोनों नामों पर पकिस्तान के राष्ट्रपति मैमून हुसैन ने अपनी मंजूरी प्रदान की.
 
ले. जनरल राहील से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
सेना अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले ले. जनरल राहील इंस्पेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड इवोल्यूशन के पद पर रहे.
वह कोर कमांडर गुजरावालां और पाकिस्तानी सैन्य एकेडमी काकोल के कमांडेंट के पद पर काम कर चुके हैं.
जनरल राहील पहली बार निशान-ए-हैदर पाने वाले मेजर शब्बीर शरीफ के छोटे भाई हैं जो 1971 में पाकिस्तान और भारत के युद्ध में मारे गए थे.
जनरल राशिद मुहम्मद इससे पहले चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के पद पर थे और वो कोर कमांडर लाहौर भी रहे हैं.

विदित हो कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दो बार उनके सेना अध्यक्षों ने उनके नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक सरकार को गिराया था. पहली बार वर्ष 1993 में तत्कालीन सेना प्रमुख अब्दुल वहीद काकड़ ने शरीफ को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया और उसी वर्ष पुनः चुनाव कराए गए.  दूसरी बार वर्ष 1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ ने उनकी सरकार का तख्तापलट किया
Who: ले. जनरल राहील शरीफ
Where: पाकिस्तान
What: सेना का अध्यक्ष नियुक्त
When: 27 नवंबर 2013


फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी दुनिया की सर्वाधिक मूल्यवान सूची में एपल प्रथम स्थान पर-(28-NOV-2013) C.A

|

फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया की सर्वाधिक मूल्यवान सूची” 26 नवंबर 2013 को जारी की.  इस सूची में  एपल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसका ब्रांड मूल्य मूल्य 104.3 अरब डालर का है. इस सूची में माइक्रोसाफ्ट को दूसरा दिया गया. माइक्रोसाफ्ट का ब्रांड मूल्य 56.7 अरब डालर है. 

इस सूची में कोका कोला 54.9 अरब डालर के ब्रांड मूल्य के साथ तीसरे स्थान पर जबकि आईबीएम 50.7 अरब डालर के ब्रांड मूल्य के साथ चौथे स्थान पर और 47.3 अरब डालर के ब्रांड मूल्य के साथ गूगल पांचवें स्थान पर है. 

शीर्ष दस मूल्यवान ब्रांड में मैकडोनल्ड 39.4 अरब डालर के साथ छठे, जनरल इलेक्ट्रिक 34.2 अरब डालर के साथ सातवें, इंटेल 30.9 अरब डालर के साथ आठवें, सैमसंग 29.5 अरब डालर के साथ 9वें, लुईस वुइटॉन 28.4 अरब डालर के साथ 10वें स्थान पर है

बांग्लादेश एवं अमेरिका ने व्यापार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये-(28-NOV-2013) C.A

|
बांग्लादेश तथा अमेरिका ने परिधान (वस्त्र) के क्षेत्र मे आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु 26 नवंबर 2013 को ढाका मे व्यापार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. दोनो देशों के मध्य व्यापारिक वार्ता पिछले एक दशक से बांग्लादेश एवं अमेरिका के बीच चल रही थी.
बांग्लादेशी परिधानों के लिए अमेरिका दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाजारों मे से एक है. जहां इसकी खपत सर्वाधिक है. अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय (यूएसटीआर) की वेबसाइट के अनुसार 2012 में दोनों देशों के बीच परिधान के क्षेत्र में व्यापार 5.4 अरब डालर रहा है.
अमेरिका ने इस साल जून में बांग्लादेश का सामान्यीकृत तरजीही प्रणाली (जीएसपी) का दर्जा निलंबित कर दिया था. इसके जरिये देश के 97 फीसद निर्यात उत्पादों को शुल्क मुक्त पहुंच उपलब्ध होती है.
बांग्लादेश तथा अमेरिका द्विपक्षीय संबंध
•    बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद एक राष्ट्र के रूप मे मान्यता (अप्रैल 1972 मे ) देने वाले देशों मे अमेरिका प्रमुख है. 300 मिलियन डालर की सहायता भी की थी.
•    दक्षिण एशिया मे बांग्लादेश अमेरिका का महत्वपूर्ण रणनीतिक भागीदार है.
•    अमेरिका बांग्लादेश को कृषि उत्पाद (कपास, गेहूं, और डेरी उत्पाद) निर्यात करता है साथ ही एयरक्राफ्ट, स्टील एवं लौह उत्पात के क्षेत्र मे भी निर्यात को बढ़ावा देता है. आयात के क्षेत्र मे अमेरिका बांग्लादेश से परिधान(वस्त्र), झींगा मछली और कृषि उत्पाद (प्राथमिक रूप से तम्बाकू) का निर्यात करता है.
•    बांग्लादेश एवं अमेरिका के मध्य निवेश को लेकर द्विपक्षीय समझौता हो चुका है. पूर्व मे दोनों देशों के मध्य दोहरे कराधान की संधि भी हो चुकी है.
•    बांग्लादेश सार्क और बिम्सटेक का भी संस्थापक सदस्य है. यह दोनों ही संगठन दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण संगठन है.
•    बांग्लादेश मूल के अमेरिका मे चर्चित व्यक्ति - जावेद करीम (यूट्यूब के संस्थापक सदस्य), मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी (अमेरिका मे बांग्लादेश के राजदूत), सुमाया क़ाज़ी (उधोगपति) हैसीन क्लार्क.
Who: बांग्लादेश तथा अमेरिका
Where: ढाका
What: व्यापार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
When: 26 नवंबर 2013
Why: परिधान के क्षेत्र मे आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु


राष्‍ट्रीय एल्‍यूमिनियम कंपनी लिमिटेड वर्ष 2011-12 के ईईपीसी निर्यात पुरस्कार से सम्मानित -(27-NOV-2013) C.A

| Wednesday, November 27, 2013
राष्‍ट्रीय एल्‍यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड, नाल्‍को) को पूर्वी क्षेत्र के इंजीनियरिंग निर्यात संवर्द्धन परिषद (Engineering Export Promotion Council, Eastern Region, ईईपीसी) के बड़े उद्यम श्रेणी में वर्ष 2011-12 के शीर्ष निर्यातक के रूप में स्‍वर्ण पुरस्‍कार प्रदान किया गया.  यह पुरस्कार नाल्‍को के पूर्वी क्षेत्र के प्रबंधक एन पन्दाब ने कोलकाता में ईईपीसी द्वारा आयोजित 30वें क्षेत्रीय पुरस्‍कार वितरण समारोह में 22 नवम्‍बर 2013 को प्राप्त किया.

वित्‍तीय वर्ष 2011-12 के दौरान नाल्‍को ने 2569 करोड़ रुपये की निर्यात आय सहित 6927 करोड़ रुपये का बिक्री कारोबार हासिल किया.

राष्‍ट्रीय एल्‍यूमिनियम कंपनी लिमिटेड 
ओडिसा स्थित राष्‍ट्रीय एल्‍यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड, नाल्‍को) भारत की एल्‍यूमिना और एल्‍यूमिनियम की अग्रणी निर्माता और निर्यातक तथा नवरत्न दर्जा प्राप्त कंपनी है. इसकी स्थापना खान मंत्रालय, भारत सरकार के तहत वर्ष 1981 में की गई थी. यह सार्वजानिक कम्पनी है.

विदित हो कि नाल्‍को को प्रीमियर ट्रेडिंग हाउस का दर्जा प्राप्त है और यह अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए, लंदन मेटल एक्सचेंज में पंजीकृत होने वाली पहली भारतीय एल्यूमिनियम कंपनी है.


Who: राष्‍ट्रीय एल्‍यूमिनियम कंपनी लिमिटेड
Where: कोलकाता
What: वर्ष 2011-12 के ईईपीसी निर्यात पुरस्कार से सम्मानित
When: 22 नवम्‍बर 2013


ब्रिक्‍स के प्रतिस्‍पर्धा प्राधिकरणों के प्रमुखों ने दिल्‍ली समझौते पर हस्‍ताक्षर किए-(27-NOV-2013) C.A

|
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के प्रतिस्‍पर्धा प्राधिकरणों के प्र‍मुखों ने तीसरे ब्रिक्‍स अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्‍पर्धा सम्‍मेलन (आईसीसी) के दौरान एक संयुक्‍त ''दिल्‍ली समझौते'' पर नई दिल्‍ली में 22 नवम्‍बर 2013 को हस्‍ताक्षर किए.

दिल्‍ली समझौते के मुख्य बिंदु 
ब्रिक्‍स प्रतिस्‍पर्धा प्राधिकरण ने प्रतिस्‍पर्धा कानून और नीति के बारे में इन देशों के प्राधिकरणों के बीच अच्‍छा संपर्क स्‍थापित करने की जरूरत पर बल.
ब्रिक्‍स प्रतिस्‍पर्धा प्राधिकरणों के बीच संबंधों में सुधार करना तथा उन्‍हें और अधिक मजबूत बनाना. 
ब्रिक्‍स प्रतिस्‍पर्धा प्राधिकरणों ने 
प्रतिस्‍पर्धा एजेंसियों के बीच तकनीकी सहयोग के लाभों को स्‍वीकार करना और प्रतिस्‍पर्धा कानूनों को मजबूती और प्रभावकारी तरीके से लागू करना. 
प्रतिस्‍पर्धा नीति के विभिन्‍न पहलुओं के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने की प्रतिबद्धता 
ब्रिक्‍स के प्रतिस्‍पर्धा प्राधिकरणों का समर्थन करने के लिए ब्रिक्‍स देशों की सम्‍बद्ध वेबसाइटों पर तीसरे ब्रिक्‍स आईसीसी की सामग्री के प्रकाशन की सिफारिश. 
ब्रिक्‍स के प्रतिस्‍पर्धा प्राधिकरणों ने 2015 के दौरान चौथे ब्रिक्‍स आईसीसी के आयोजन का समर्थन 

ब्रिक्स
ब्रिक्स उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के पांच देशों का एक समूह है. इसकी स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी. प्रारम्भ में केवल चार राष्ट्र- ब्राज़ील, रूस, भारत और चीन इसके सदस्य देश थे. वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका को शामिल कर लिया गया. दक्षिण अफ्रीका को शामिल करने के बाद इस समूह का नाम ब्रिक्स हो गया. दक्षिण अफ्रीका के शामिल किए जाने से पहले इसे "ब्रिक" के नाम से जाना जाता था.
  
रूस को छोडकर ब्रिक्स के सभी सदस्य विकासशील या नव औद्योगीकृत देश हैं जिनकी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. ये राष्ट्र क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं. वर्ष 2013 तक ब्रिक्स के पांच सम्मेलन हो गए हैं. इसमें चौथा और एक मात्र सम्मेलन वर्ष 2012 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया गया.
Who: ब्रिक्स के प्रतिस्‍पर्धा प्राधिकरण
Where: नई दिल्‍ली
What: दिल्‍ली समझौते पर हस्‍ताक्षर
When: 22 नवम्‍बर 2013


संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (अकादमी रत्न) और अकादमी पुरस्कार- 2013 -(27-NOV-2013) C.A

|
संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद द्वारा कनक रेले, आर सत्यनारायण और महेश इलकुंचावर को वर्ष 2013 के संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप ( अकादमी रत्न ) हेतु चुना गया. 

इसी के साथ अकादमी की आम परिषद ने वर्ष 2013 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों के चयन की भी घोषणा की.  इनके चयन संबंधी निर्णय 21 नवंबर 2013  को नई दिल्ली में आयोजित संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद की एक बैठक में लिया गया.

संगीत नाटक अकादमी की फेलोशिप सबसे प्रतिष्ठित और दुर्लभ सम्मान है जो एक निश्चित समय में बहुत ही सीमित संख्या प्रदान किया जाता है. वर्ष 2013 के  तक संगीत नाटक अकादमी के केवल 40 फैलो हैं.

अकादमी की आम परिषद ने वर्ष 2013 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों के लिए संगीत , नृत्य , रंगमंच और कठपुतली कला के क्षेत्र से 38 कलाकारों (2 संयुक्त पुरस्कार) का भी चयन किया.

संगीत के क्षेत्र में  नौ  कलाकारों - हिंदुस्तानी गायन में ऋत्विक सान्याल , श्रीमती वीना सहस्रबुद्धे, हिंदुस्तानी वाद्य संगीत ( तबला ) में हशमत अली खान, हिंदुस्तानी वाद्य संगीत ( सारंगी ) में ध्रुबा घोष, कर्नाटक गायन में ( संयुक्त पुरस्कार ) श्रीमती अरुणा साईराम , एस / डी. सेषाचारी एवं डी राघवाचारी हैदराबाद ब्रदर्स, कर्नाटक वाद्य संगीत ( मृदंगम ) में त्रिची शंकरन, कर्नाटक वाद्य संगीत ( नादस्वरम ) थिरुविझा जयशंकर , और संगीत की मुख्य परंपरा ( ओडिसी संगीत ) बंकिम सेठी को अकादमी पुरस्कार 2013 के लिए चुना गया.

पारंपरिक / लोक / जनजातीय संगीत / नृत्य / रंगमंच और कठपुतली कला में योगदान के लिए आठ कलाकारों को अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया.

संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप और अकादमी पुरस्कार 
अकादमी अवार्ड को अकादमी पुरस्कार और अकादमी फेलोशिप को अकादमी रत्न कहा जाता है. 
अकादमी फेलोशिप के तहत ताम्रपत्रम, अंगवस्त्रम और तीन लाख रुपए नगद तथा अकादमी पुरस्कार के तहत ताम्रपत्रम, अंगवस्त्रम के साथ एक लाख रुपए नगद प्रदान किया जाता है. 
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रतिवर्ष संगीत और नृत्य तथा नाटक के क्षेत्र में विशिष्ट कलाकारों को दिया जाने वाला सम्मान है.
संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार द्वारा स्थापित भारत की संगीत एवं नाटक की राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी अकादमी है.  
संगीत नाटक अकादमी का मुख्यालय दिल्ली में है. 
पुरस्कारों का निर्णय अकादमी महापरिषद करती है. 
पुरस्कार समारोह में पुरस्कार वितरण भारत के राष्ट्रपति द्वारा होता है. 
संगीत, नृत्य और नाटक के क्षेत्र में अकादमी प्रतिवर्ष कुछ रत्न सदस्यों (फेलो) का चुनाव करती है.
 
संगीत नाटक अकादमी 
भारत सरकार ने एक संसदीय प्रस्ताव द्वारा एक स्वायत्त संस्था के रूप में संगीत नाटक अकादमी की स्थापना करने का निर्णय किया. उसके अनुसार वर्ष 1953 में अकादमी की स्थापना हुई. वर्ष 1961 में अकादमी भंग कर दी गई और इसका नए रूप में गठन किया गया.
Where: नई दिल्ली
What: वर्ष 2013 के संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप
When: 21 नवंबर 2013


पंजाब एंड सिंध बैंक ने भारत पेट्रोलियम को पराजित कर 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट जीता-(27-NOV-2013) C.A

|
पंजाब एंड सिंध बैंक ने भारत पेट्रोलियम को पेनाल्टी शूट आउट में 6-5 से पराजित कर 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट (Torex 50th Nehru hockey tournament) जीत लिया. 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट (Torex 50th Nehru hockey tournament) का फाइनल मैच दिल्ली  के शिवाजी स्टेडियम में 25 नवंबर 2013 को खेला गया. फाइनल में दोनों टीमें निर्धारित 70 मिनट तक 3-3 से बराबर थी. इंडियन आयल ने दक्षिण मध्य रेलवे को 9-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

पुरस्कार स्वरूप विजेता टीम पंजाब एंड सिंध बैंक को पांच लाख रुपये जबकि उपविजेता भारत पेट्रोलियम को ढाई लाख रुपये दिए गए.  तीसरे स्थान पर रही इंडियन आयल को एक लाख रुपये और चौथे स्थान पर रही दक्षिण मध्य रेलवे को 50 हजार रुपये मिले.

पंजाब-सिंध बैंक टीम के विक्रमजीत सिंह को उनके ओवरआल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए विक्रमजीत सिंह को छह लाख रुपये की कीमत की होंडा अमेज कार दी की गई.

50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हाकी टूर्नामेंट का आयोजन जवाहर लाल नेहरु हाकी टूर्नामेंट सोसायटी द्वारा 14 से 25 नवंबर 2013 के मध्य दिल्ली में किया गया. इसमें देश की शीर्ष 16 टीमों ने भाग लिया. 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हाकी टूर्नामेंट का स्वर्ण जयंती वर्ष होने के कारण पुरस्कार राशि बढाकर दुगुनी कर दी गई.
Who: पंजाब एंड सिंध बैंक
Where: दिल्ली
What: 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट
When: 25 नवंबर 2013


कृषि निर्यात संवर्धन योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना में जारी रखने का निर्णय-(27-NOV-2013) C.A

|
केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति (सीसीईए) ने कृषि एवं प्रसंस्कृत उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) की कृषि निर्यात संवर्धन योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान जारी रखने के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रस्ताव को 25 अक्टूबर 2013 को मंजूरी प्रदान की. 

बारहवीं पंचवर्षीय योजना, जिसका कि कार्यकाल वर्ष 2012-13 से लेकर वर्ष 2016-17 तक है, के दौरान कृषि निर्यात संवर्धन योजना हेतु रुपये 1100 करोड़ के व्यय का प्रावधान किया गया है जिसका घटकवार आवंटन निम्न है
(करोड़ रुपये में)
घटक
2012-13
2013-14
2014-15
2015-16
2016-17
योग
आधारभूत संरचना विकास
43.35
62.00
62.00
65.00
66.65
299.
परिवहन सहायता
72.99
116.00
125.00
130.00
66.65
600.00
बाजार का विकास
26.98
29.00
31.00
34.00
32.02
151.00
गुणवत्‍ता विकास
6.68
9.00
10.00
11.00
13.32
50.00
योग
150.00
216.00
228.00
240.00
266.00
1100.00
इस कार्यक्रम का मुख्यत उद्देश्य कृषि-उत्पादों के निर्यातकों की क्षमता का विकास करना है. इस योजना से कृषि उत्पादों के भारतीय निर्यातकों की क्षमताओं का प्रवर्धन हो सकेगा एवं उन्हें अपनी क्षमताओं का पता लगाने में भी मदद मिलेगी. आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न चरणों पर एपीडा के कदमों के कारण योजना के घटक निर्यातक समुदाय के प्रयासों को प्रेरित करने में मदद करेंगे.
Who: कृषि निर्यात संवर्धन योजना
What: जारी रखने के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी
When: 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान