भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच जीता-(28-SEP-2016) C.A

| Wednesday, September 28, 2016
भारत ने कानपुर में 26 सितंबर 2016 को न्यूज़ीलैंड को 197 रनों से हराकर ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच जीता. पांचवें और अंतिम दिन ग्रीन पार्क में न्यूज़ीलैंड की टीम 434 रनों का पीछा करते हुए 236 रनों पर ऑल आउट हो गयी. 

यह भारत द्वारा घरेलू मैदान पर जीता गया 88वां मैच था, इससे भारत को टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त भी प्राप्त हुई. इस जीत से भारत ने लगातार 11 मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया. न्यूज़ीलैंड ने 1998 से भारत में कोई भी मैच नहीं जीता है.

इस मैच में आर अश्विन सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने.

मैन ऑफ़ द मैच – रविन्द्र जडेजा. उन्हें ऑलराउंडर परफॉरमेंस के चलते यह सम्मान दिया गया, उन्होंने छह विकेट लिए और 92 रन बनाये.

इसके अतिरिक्त, भारत के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 200 विकेट पूरे किये. उन्होंने अपने 37वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के लेग-स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट ही अश्विन से आगे हैं जिन्होंने 36 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

स्कोर

•    भारत पहली पारी: 318

•    न्यूज़ीलैंड पहली पारी: 262

•    भारत दूसरी पारी: 377-5 घोषित

•    न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी: 87.3 ओवर में 236 रनों पर ऑल आउट
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 500 वर्ष
भारत ने 25 जून 1932 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना पहला आधिकारिक टेस्ट मैच खेला था. यह टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता. पहले टेस्ट मैच की कप्तानी सी के नायडू ने की जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी थे - नावले, जाउमल, वजीर अली, कोलाह, नजीर अली, लाल सिंह, जहांगीर खान, अमर सिंह और निसार तथा अन्य.
भारत ने 1951-52 में मद्रास में आयोजित मैच में इंग्लैंड को हराकर अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. इस मैच में बीनू मांकड़ ने पहली पारी में आठ और दूसरी पारी में चार अर्थात कुल 12 विकेट लिये.
वर्ष 1952 में ही भारत की दूसरी और तीसरी टेस्ट जीत पाकिस्तान के खिलाफ रही. इसमें भारत ने पाकिस्तान को एक पारी और 70 रन से हराया. तीसरी जीत पाकिस्तान के खिलाफ मुंबई में मिली, जब भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया. यहां मांकड़ ने पूरे मैच में आठ विकेट लिये.
पिछले 500 टेस्ट मैचों में भारत ने क्रिकेट को बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं जिनमें सचिन तेंडुलकर, कपिल देव जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं. सचिन तेंडुलकर ने एक दिवसीय मैचों में 100 शतक बनानाने का रिकॉर्ड भी कायम किया, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 100 शतक पूरे किये. पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुंबले के नाम है. नरेंद्र तम्हाणे, फारूख इंजीनियर, सैयद किरमानी को बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है  जबकि महेंद्र सिंह धोनी के पदार्पण के बाद भारतीय क्रिकेट ने नयी बुलंदियों को छुआ. धोनी की अगुवाई में भारत एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 मैचों में प्रथम पायदान पर पहुंचा.

0 comments:

Post a Comment