कृषि मंत्री ने मथुरा में गोकुल ग्राम की आधारशिला रखी-(28-SEP-2016) C.A

| Wednesday, September 28, 2016
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गोकुल ग्राम की आधारशिला रखी. इसका उद्देश्य देसी नस्ल के मवेशियों का संरक्षण तथा उनका विकास करना है. 

इस अवसर पर उन्होंने यह भी घोषणा की कि देश भर में राष्ट्रीय गोकुल ग्राम मिशन के तहत इस प्रकार के 14 ग्रामों का विकास किया जायेगा. 

गोकुल ग्राम मवेशियों के विकास के लिए केन्द्रीय ईकाई का काम करेगा तथा पशुपालन में लगे किसानों की सहायता करेगा.

इसके अतिरिक्त, कृषि मंत्री ने मथुरा में एक अपशिष्ट मल-जल उपचार संयंत्र तथा चार दिवसीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि उन्नति मेला-2016 का भी उद्घाटन किया. इस संयंत्र का विकास स्वदेशी तकनीक द्वारा सीवेज को शुद्ध करके सिंचाई व्यवस्था के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए किया गया है. 

उन्होंने 12 गरीब किसानों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि अन्त्योद्या कृषि पुरस्कार भी प्रदान किये. पूरे देश से उन किसानों का चयन किया गया जिन्होंने अभावग्रस्त होने के बावजूद कृषि में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की.

0 comments:

Post a Comment