आस्ट्रेलिया ने 6 सितम्बर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल में तीन विकेट पर 263 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड बनाया.
- आस्ट्रेलिया ने इससे पहले भी तीन बार एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड अपने नाम किया.
- 2005 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आरम्भ होने के बाद यह चौथा अवसर है जब सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड बना.
- सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड अब तक केवल दो टीमों आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के नाम पर ही दर्ज है.
- पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 17 फरवरी 2005 को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था.
- उस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 214 रन बनाए.
- आस्ट्रेलिया ने ही दो साल बाद नौ जनवरी 2007 को सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 221 रन बनाकर अपने पिछले रिकार्ड में सुधार किया.
- दक्षिण अफ्रीका में खेली गयी इस पहली आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के दौरान ही श्रीलंका ने 14 सितंबर 2007 को केन्या के खिलाफ जोहानिसबर्ग में छह विकेट पर 260 रन बना डाले.
- इसके बाद अगले नौ साल तक कोई भी टीम 250 रन के जादुई आंकड़े को नहीं छू पायी.
- आस्ट्रेलिया ने अब एक बार फिर 250 रन की संख्या पार कर 263 रन का स्कोर किया. इसके साथ ही श्रीलंका का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया.
टी-20 में 200 या अधिक स्कोर-
- अब तक 565 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं.
- उसमें केवल 51 बार टीमों ने 200 या इससे अधिक स्कोर बनाया है.
- जबकि केवल छह बार टीमें 240 रन के स्कोर को छू पाई है.
- आस्ट्रेलियाई पारी से पहले वेस्ट इंडीज ने 27 अगस्त 2016 को अमेरिका के लौडरहिल में भारत के खिलाफ छह विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर बनाया.
0 comments:
Post a Comment