ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने संसद सदस्‍यता से त्यागपत्र दिया-(15-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 15, 2016
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सांसद के तौर पर 12 सितम्बर 2016 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. उनके अनुसार वह अपनी उत्तराधिकारी थेरेसा मे के लिए 'भटकाव' बनने से बचना चाहते हैं.
23 जून के 'ब्रेक्जिट वोट' के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. डेविड कैमरन वर्ष 2001 से विटने सीट से सांसद थे. कैमरन 2005 में कंजरवेटिव नेता बने और 2010 से 2016 तक (छह साल) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे. कैमरन (49) ने 24 जून को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
कैमरन के अनुसार विटने में उपचुनाव होगा और वह कंजरवेटिव उम्मीदवार की जीत में मदद के लिए प्रयास करेंगे. डेविड कैमरन के अनुसार वह जन सेवा और देश सेवा करते रहना चाहते हैं.

डेविड कैमरन का राजनैतिक सफर-
  • डेविड विलियम डोनाल्ड कैमरन का जन्म 09 अक्तूबर, 1966 को हुआ.
  • यूरोपीय संघ की सदस्यता पर हुए जनमत संग्रह में जनता ने संघ को छोड़ने का निर्णय दिया तो उन्होंने इस्तीफे की घोषणा कर दी.
  • कैमरन ने ब्रेज़नोज़ महाविद्यालय, ऑक्स्फ़ोर्ड से दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र (पीपीई ) विषय में 1988 में प्रथम श्रेणी (ऑनर्स) में स्नातक किया है.
  • कैमरन कार्ल्टन कम्युनिकेशंस के कारपोरेट मामलों के निदेशक पद पर सात वर्ष तक आसीन रहे.
  • कैमरन पहली बार संसद के लिये 1997 में स्टैफ़्फ़ोर्ड निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में आए.
  • उनको संसद सदस्यता हेतु प्रथम विजय 2001 के आम चुनावों में ऑक्स्फ़ोर्डशायर की विट्टने निर्वाचन क्षेत्र से मिली.
  • तब इन्हें आधिकारिक विपक्ष का स्थान मिला.
  • 2005 के आम चुनावों में नीति समन्वय अध्यक्ष भी बने.
  • अपनी युवा एवं उदारवादी प्रत्याशी की छवि के कारण ही 2005 में इन्होंने कंज़र्वेटिव पार्टी के चुनावों में विजय पाई.
  • कैमरन पहले ब्रिटिश प्रधान मंत्री थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग काण्ड के लिये सार्वजनिक रूप से ब्रिटेन की ओर से माफ़ी मांगी.

0 comments:

Post a Comment