कोलंबिया सरकार और वामपंथी फार्क (एफएआरसी) विद्रोही बल के मध्य ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर-(28-SEP-2016) C.A

| Wednesday, September 28, 2016
FARC rebels
कोलंबिया सरकार और वहां के वामपंथी फार्क (एफएआरसी) विद्रोही बल के मध्य करीब 50 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने हेतु ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते का अभी अगले सप्ताह जनमत संग्रह से अनुमोदन भी किया जाना है. 

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस और रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (फार्क) के नेता तिमोलियोन तिमोशेन्को जिमेनेज ने कैरेबियाई शहर कार्टाजेना में एक समारोह के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए.
समझौता के बारे में- 
  • दोनों पक्षों ने वास्तविक गोलियों से बनी कलमों से हस्ताक्षर किए.
  • समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने से पूर्व लातिन अमेरिका के अंतिम बड़े सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने हेतु चार साल तक प्रक्रिया चली.
  • कोलंबिया के राष्ट्रपति सांतोस के अनुसार समझौते पर हस्ताक्षर कोलंबिया के दृष्टिगत खुशी की नई भोर है.
  • समझौते पर हस्ताक्षर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी, वेटिकन के विदेश मंत्री पिएत्रो पैरोलिन और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो समेत लातिन अमेरिकी देशों के नेताओं की मौजूदगी में किया गया.
  • शांति के सन्देश देने के उद्देश्य से समारोह में मौजूद लगभग सभी 2500 लोगों ने सफेद पोशाक पहनी. समारोह 70 मिनट तक चला.
  • यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी के अनुसार यूरोपीय संघ ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद फार्क को आतंकवादी समूहों की अपनी सूची से हटाने का फैसला किया है.
  • कोलंबिया के प्राधिकारियों के अनुसार, कोलंबिया एवं फार्क के बीच संघर्ष में 2,60,000 लोगों की मौत हुई. 45,000 लोग लापता हैं और 69 लाख लोग बेघर.
नए राजनीतिक दल का गठन-
  • कोलंबिया के साथ किए गए समझौते के तहत फार्क अब एक राजनीतिक दल के रूप में पुन: गठित किया जाएगा.
  • 57 वर्षीय तिमोशेन्को को इसका नेता बनाया जा सकता है

0 comments:

Post a Comment