एचएएल को मताधिकार के साथ एपीएक्यूजी की सदस्यता प्रदान की-(22-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 22, 2016
सार्वजनिक क्षेत्र की वैमानिकी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 16 सितंबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस गुणवत्ता समूह (आईएक्यूजी) के अधीन एशिया-प्रशांत एयरोस्पेस क्वालिटी समूह (एपीएक्यूजी) के मताधिकार के साथ प्रतिष्ठित पूर्ण सदस्यता प्रदान की गयी है.

इस महत्वपूर्ण सदस्यता को पाने वाला भारत 7वां राष्ट्र बन गया है.
इस समूह में शामिल अन्य सदस्यों में चीन, दक्षिण कोरिया, ताइवान, इंडोनेशिया, सिंगापुर और जापान शामिल हैं.

सदस्यता की मुख्य विशेषताएं-
• एचएएल अब वर्तमान एवं नए गुणवत्ता मानकों की बेहतरी अथवा उसमें संशोधन या विकास में योगदान कर सकती है.
• एचएएल को सदस्यता मिलने के बाद एचएएल की पहुंच समूह द्वारा विकसित विभिन्न गुणवत्ता प्रणाली मानकों तथा दिशा निर्देशों तक हो गई है.
• आईएक्यूजी की सदस्यता एचएएल को विभिन्न गुणवत्ता प्रणाली मानकों और आईएक्यूजी द्वारा विकसित अन्य दिशा-निर्देशों हेतु उपयोग करने में सक्षम बनाता है.
• आईएक्यूजी का एक हिस्सा बनने के लिए, एचएएल एपीएक्यूजी (APAQG) का सदस्य हो सकता है और उसके बाद आईएक्यूजी में पूर्ण रूप से मतदान सदस्य कर सकता है.
• हाल ही में एचएएल ने चीन में आयोजित परिषद की बैठक में गुणवत्ता प्रबंधन पर प्रस्तुति दी थी.

टीआरएचई इंटरनेशनल एयरोस्पेस गुणवत्ता समूह आईएक्यूजी) के बारे में-
• अंतरराष्ट्रीय एयरो स्पेस गुणवत्ता समूह (आईएक्यूजी) एक गैर लाभकारी सहकारी वैश्विक संस्था है, जिसमें वैश्विक एविएशन, अंतरिक्ष, रक्षा कंपनियों तथा इससे जुड़े संगठनों को रखा गया हैं. 
• आईएक्यूजी उड्डयन, अंतरिक्ष और रक्षा कंपनियों व आपूर्ति श्रृंखला को एक मंच प्रदान करता है जो इसका इसके महत्व को बढाता है. 
• यह समूह गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के मानक तय करता है. साथ ही सर्टिफिकेशन प्रणाली भी इसी संस्था के नियंत्रण में होता है.   
आईएक्यूजी समूह में अमरीका (AAQG) , यूरोप (EAQG) और एशिया-प्रशांत (APAQG) क्षेत्र शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment