ऑस्ट्रेलिया में पहला भारतीय संगीत-नृत्य महोत्सव का शुभारंभ-(22-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 22, 2016
ऑस्ट्रेलिया में सितम्बर 2016 के तीसरे सप्ताह में पहला भारतीय संगीत-नृत्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ.
यह भारत की परम्परा और विविध संस्कृतियों को प्रदर्शित करने के लक्ष्य के साथ सिडनी ओपेरा हाउस में भारतीय संगीत-नृत्य महोत्सव की शुरआत हुई. यह इस तरह का पहला आयोजन है.
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के साथ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने दस सप्ताह तक प्रारंभ रहने वाले ‘कॉनफ्लुएंस: फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का उद्घाटन किया.
ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया संगीत-नृत्य महोत्सव मेलबर्न, पर्थ, कैनबरा, ब्रिसबेन और एडिलेड शहरों में भी आयोजित किया जायेगा.
दो घंटे तक चले शो में लगभग 2000 लोगों ने हिस्सा लिया. इस शो में ऑस्ट्रेलियाई कलाकारों के साथ भारतीय संगीत-नृत्य की परम्परा, समृद्ध और विविध संस्कृति की झलक देखने को मिली.
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान इस पहल की घोषणा की गयी थी और इससे दोनों पक्षों के लोगों को और करीब आने की बहुत बड़ी संभावना है.

0 comments:

Post a Comment