भारत और नेपाल ने सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए-(18-SEP-2016) C.A

| Sunday, September 18, 2016
भारत और नेपाल ने 16 सितम्बर 2016 को सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
यह समझौता चार दिवसीय भारत यात्रा (15 सितम्बर से 18 सितम्बर 2016 तक) पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हस्ताक्षर किए गए.
समझौता ज्ञापन से संबंधित मुख्य तथ्य:
•   नेपाल के तराई क्षेत्र में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार करना एवं उन्नयन के लिए परियोजना और प्रबंधन परामर्श सेवाओं के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए.
•   हाल ही में आए नेपाल में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण परियोजनाओं के लिए दिए गए पहले ऋण में संशोधन को लेकर भी समझौता हुआ. जिसमे 750 मिलियन डॉलर का यह ऋण भारत द्वारा नेपाल में आए भूंकप की त्रासदी से हुए नुकसान के बाद पुनर्निर्माण कार्यों के लिए दिया जा रहा है.
•   नेपाल में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण परियोजनाओं के लिए भी एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
नेपाल के विकास के लिए भारत हमेशा की तरह प्रतिबद्ध है. भारत-नेपाल के ऐतिहासिक रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा. नेपाल के विकास से भारत की तरक्की सीधे तौर पर जुड़ी है.

0 comments:

Post a Comment