रिजर्व बैंक ने 9 सितम्बर 2016 को 5 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया. इसके अलावा दो अन्यगैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपने प्रमाणपत्र केंद्रीय बैंक को लौटा दिए हैं.
रिजर्व बैंक के अनुसार ये सात इकाइयां गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान के रूप में परिचालन नहीं कर सकेंगी.
रिजर्व बैंक के अनुसार ये सात इकाइयां गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान के रूप में परिचालन नहीं कर सकेंगी.
जिन इकाइयों का पंजीकरण रद्द किया गया है उनके नाम निम्नवत हैं-
- सिम्को कंसल्टेंट्स,
- लुंकाड सिक्योरिटीज,
- राजवीर मार्केटिंग एंड इन्वेस्टमेंट,
- क्रिस्टल इन्वेस्टमेंट्स
- जया इन्वेस्टमेंट्स एजेंसी
एनबीएफसी के बारे में-
- एनबीएफसी का मुख्य कार्य निम्न आय वर्ग के परिवारों तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सेवा प्रदान करना है.
- यह क्रेडिट रहित क्षेत्रों को ऋण उत्पाद प्रदान करते हुए वित्तीय समावेश को बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- बैंकों के असमर्थ होने पर भी ये एनबीएफसी गैर कार्पोरेट उद्यमों तक पहुँचने में विशेषज्ञता रखते हैं.
- ग्राहकों की जोखिम शक्ति का मूल्यांकन करने और उनके साथ संबंध स्थापित करने की क्षमता और कौशल एनबीएफसी में मौजूद है.
0 comments:
Post a Comment