परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया-(30-AUG-2016) C.A

| Tuesday, August 30, 2016
29 अगस्त: परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस

विश्व भर में 29 अगस्त 2016 को परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. इसका उद्देश्य लोगों में परमाणु हथियारों से होने वाले नुकसान एवं उनके दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें जागरुक करना है.

यह दिवस पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया. प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर विभिन्न सभाएं, सम्मेलन, प्रदर्शनियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं.  
पृष्ठभूमि

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 दिसम्बर 2009 को प्रस्ताव 64/35 पारित करके प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त 2016 को परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाना निर्धारित किया.

इस संदर्भ में कजाखिस्तान द्वारा सेमीपलातिन्स्क में 29 अगस्त 1991 को किये गये परमाणु परीक्षण के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया जिसे अन्य देशों ने भी समर्थन प्रदान किया.

यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों, अंतर सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों और मीडिया को सूचित, शिक्षित और परमाणु हथियार परीक्षण पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर बल देटा है.

निको रोसबर्ग ने बेल्जियन ग्रां प्री 2016 का खिताब जीता-(30-AUG-2016) C.A

|
मर्सिडीज के जर्मन चालक निको रोसबर्ग ने 28 अगस्त 2016 को लुइस हैमिल्टन को पछाड़कर बेल्जियन ग्रां प्रि फॉर्मूला-1 रेस जीत ली. पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले रोसबर्ग ने यह रेस 1:30:44 सेकेंड के समय के साथ जीती.
रोसबर्ग के करियर का यह 20वां एफ-1 खिताब है और एफ-1 की रैंकिंग में वे इस समय दूसरे पायदान पर हैं और उन्हीं की टीम के चालक लुईस हैमिल्टन उनसे नौ अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं.
रेड बुल के डेनियल रिकॉर्डो दूसरे और हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे. फेरारी के सबेस्टियन वीटल छठे स्थान पर रहे.
निको हल्केनबर्ग और सर्जियो पेरेज ने क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहकर अपनी टीम के लिए 22 अंक जुटाए जिससे फोर्स इंडिया टीम तालिका में विलियम्स को पीछे छोडक़र चौथे स्थान पर पहुंच गई.

करेंट अफेयर्स सारांश: 29 अगस्त 2016

|
http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    भारत का पहला राज्य जिसमे पहली बार एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा आरंभ की गयी:  हिमाचल प्रदेश
•    वह शहर जहां वर्ष-2016 का मदर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित कराया गया: कोलकाता
•    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधन संगठन द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किये गये इंजन का नाम: स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन
•    वर्ष 2016 का कनेक्टिकट ओपन टेनिस ख़िताब जीतने वाली महिला जोड़ी: सानिया मिर्ज़ा एवं मोनिका निकुलेस्कु
•    राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा विस्तारित विश्व का सबसे बड़ा संरक्षित भूभाग अमेरिका के इस राज्य में स्थित है: हवाई
•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्यावरण हित में जिस पदार्थ से बनी प्रतिमाओं का इस्तेमाल नहीं करने की आग्रह की: प्लास्टर ऑफ पेरिस
•    रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने जिस देश को जाने वाले चार्टर्ड विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए: तुर्की
•    भारत की स्कॉर्पीन पनडुब्बी परियोजना से संबंधित विवाद से जुड़ी फ्रांस की कंपनी डीसीएनएस ने इस अखबार के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज की: द आस्ट्रेलियन  
•    भारत के पर्यटन क्षेत्र में चीनी निवेश को आकर्षित करने हेतु जिस व्यक्ति  ने शंघाई का दौरा किया: पर्यटन मंत्रालय सचिव विनोद जुत्शी
•    संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय संस्थान की तरफ से पब्लिश द वर्ल्ड रिस्क रिपोर्ट 2016 में भारत को स्थान दिया गया: 77वां
•    केंद्र सरकार ने 14वां प्रवासी भारतीय दिवस इस शहर में आयोजित करने की घोषणा की: बेंगलुरु
•    फिलीपीन सरकार और जिस विद्रोहियों द्वारा संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किया गया: कम्युनिस्ट विद्रोहियों
•    इस देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा बुरकिनी बैन को असंवैधानिक करार दिया गया: फ्रांस
•    दिल्ली पुस्तक मेले का ये संस्करण हाल ही में शुरू हो गया है: 22वें
•    हाल ही में इस देश के वैज्ञानिकों ने दुर्लभ गहरे पृथ्वी कंपन का पता लगाया गया: जापान

पश्चिम बंगाल विधानसभा में राज्य का नाम बदलने हेतु प्रस्ताव पारित-(30-AUG-2016) C.A

|
ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 29 अगस्त 2016 को राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया. 

विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर बंगाली भाषा में 'बांग्ला' और अंग्रेजी में 'बेंगाल' करने का प्रस्ताव पारित किया. वर्तमान में बंगाली भाषा में राज्य को 'पश्चिम बंग' या 'पश्चिम बांग्ला' कहा जाता है. इसे बंगाली भाषा में ‘बांग्ला’ के नाम से जाना जायेगा.

वाम मोर्चा, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सदन से वॉकआउट किया और नियम 169 के तहत सरकारी प्रस्ताव पास कर दिया गया.
पृष्ठभूमि

इससे पहले लेफ्ट फ्रंट सरकार के शासनकाल में वर्ष 2001 में कलकत्ता का नाम बदल कर कोलकाता किया गया था. इसके बाद ममता बेनर्जी सरकार ने वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद पश्चिम बंगाल का नाम बदल कर पश्चिम बंग करने की भी मुहिम चलाई गयी थी लेकिन तब यह मामला अधर में लटक गया था.

भारत एवं अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में साजो-सामान के आदान-प्रदान संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये-(30-AUG-2016) C.A

|
भारत और अमेरिका ने 29 अगस्त 2016 को रक्षा क्षेत्र में साजो-सामान के आदान-प्रदान संबंधी समझौते पर हस्तााक्षर किये. इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में साजो-सामान संबंधी निकट साझेदारी विकसित करना है.

इससे दोनों देशों की सेनाएं मरम्मत एवं आपूर्ति के संदर्भ में एक दूसरे की संपदाओं और सैन्य अड्डों का उपयोग कर सकेंगी.

साजो-सामान संबंधी आदान-प्रदान समझौते (लेमोआ) पर भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने हस्ताक्षर किये. यह समझौता व्यवहारिक संपर्क और आदान-प्रदान के लिए अवसर प्रदान करेगा.
समझौते की विशेषताएं

•    यह समझौता दोनों देशों की सेना के बीच साजो-सामान संबंधी सहयोग, आपूर्ति एवं सेवा की व्यवस्था प्रदान करेगा.

•    यह व्यवस्था रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार सहयोग में नवोन्मेष और अत्याधुनिक अवसर प्रदान करेगा.

•    अमेरिका ने भारत के साथ रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी को साझा करने को निकटतम साझेदारों के स्तर तक विस्तार देने पर सहमति जताई है.

•    समझौते में कहा गया कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध उनके 'साझा मूल्यों एवं हितों' पर आधारित हैं.

भारत और म्‍यांमार ने नवीकरणीय ऊर्जा और परम्‍परागत औषधि व्‍यवस्‍था सहित चार समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये-(30-AUG-2016) C.A

|
भारत और म्‍यामांर के बीच 29 अगस्त 2016 को नवीकरण ऊर्जा, परम्‍परागत चिकित्‍सा प्रणाली और 69 पुलों के निर्माण और उन्‍हें उच्‍चीकृत करने संबंधी चार सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर किये गये.
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और म्‍यामांर के राष्‍ट्रपति आंग सान सू ची के बीच प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता के बाद इन सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर किये गये.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के अनुसार म्‍यामां, भारत का एक महत्‍वपूर्ण पड़ोसी देश है.
  • यह भारत को दक्षिण एशिया के साथ जोड़ता है.
  • करूणा और समानता का महात्‍मा बुद्ध का सिद्धान्‍त इन दोनों ही देशों के लोगों की जीवन शैली में शामिल है.
  • नेतृत्‍व की परिपक्‍वता और लोगों की लोकतंत्र के प्रति वचनबद्धता के साथ साथ म्‍यामां ने एक नये युग में प्रवेश किया है.
समझौते के मुख्य तथ्य-
  • दोनों देशों ने अपने संबंधों को गहरा बनाने और क्षेत्र में आतंकवादी एवं उग्रवादी गतिविधियों से मुकाबले में सक्रिय रूप से सहयोग करने का इरादा जाहिर किया.
  • दोनों देशों ने संपर्क, औषधि एवं अक्षय ऊर्जा के अलावा कृषि, बैंकिंग और बिजली सहित कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए चार सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए.
  • दोनों देश क्षेत्र में आतंकवादी एवं उग्रवादी गतिविधियों से मुकाबले के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए.
  • म्यांमा उग्रवाद प्रभावित नगालैंड और मणिपुर सहित कई पूर्वोत्तर राज्यों से करीब 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है.

मंत्रिमंडल ने भारत और फिजी के बीच हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी-(30-AUG-2016) C.A

|
केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और फिजी के बीच नए हवाई सेवा समझौते (एएसए) पर हस्ताक्षर हेतु मंजूरी प्रदान कर दी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.
यह समझौता दोनों देशों के बीच 28 जनवरी 1974 को हस्ताक्षरित वर्तमान समझौते को अद्यतन बनाने के लिए है.
नागरिक विमानन क्षेत्र की ताजा घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क में सुधार के उद्देश्य से नवीनतम आईसीएओ टेम्पलेट के तहत समझौते को अद्यतन किया गया है.

हवाई सेवा समझौते के मसौदे को विधि एवं न्याय मंत्रालय (कानूनी मामलों के विभाग), वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग, राजस्व विभाग), विदेश मंत्रालय, वाणिज्य विभाग एवं पर्यटन मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया है.

हवाई सेवा समझौते की प्रमुख विशेषताएं निम्न हैं -
  • दोनों देश एक या अधिक विमानन कंपनी को नामित करने के हकदार होंगे.
  • हरेक देश की नामित विमानन कंपनी को अपनी विमानन सेवाओं के प्रोत्साहन एवं बिक्री के लिए दूसरे देश में कार्यालय खोलने का अधिकार होगा.
  • विशिष्ट मार्गों पर आपसी सहमति से सेवाओं के संचालन हेतु दोनों देशों की नामित विमानन कंपनियों के पास उचित एवं बराबर अवसर होंगे.
  • मार्ग और आवृत्ति के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा.
  • नामित विमानन कंपनी सहमति सेवाओं हेतु वाणिज्यिक आधार पर उचित किराया निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होगी.
  • हरेक पक्ष की नामित विमानन कंपनी अपने अथवा दूसरे पक्ष की नामित विमानन कंपनी के साथ साझा विपणन व्यवस्था कर सकती है.
  • उपरोक्त के अलावा, एएसए के तहत निरसन अथवा परिचालन प्राधिकार का निलंबन, सहमति सेवाओं के परिचालन के लिए प्रशासकीय सिद्धांत, व्यावसायिक अवसर, सुरक्षा आदि से जुड़े प्रावधान भी किए गए हैं.
  • ये प्रावधान भरतीय मॉडल के एएसए के अनुरूप हैं.
  • एएसए के वर्तमान रूट शिड्यूल अनुलग्नक में भी संशोधन किया गया है. कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु कुछ नए बिंदु जोड़े गए हैं.
  • अब भारतीय विमानन कंपनी किसी भी भारतीय शहर से फिजी के किसी भी शहर के लिए अपनी हवाई सेवाओं का संचालन कर सकती है.
  • फिजी की विमानन कंपनी भारत में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के लिए सीधी उड़ान और भारतीय विमानन कंपनियों के साथ कोड साझेदारी के जरिये बेंगलूरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए अपनी उड़ान सेवाओं का संचालन कर सकती हैं.
  • इसके अलावा घरेलू कोड साझेदारी के जरिये कोच्चि, वाराणसी, अहमदाबाद और अमृतसर के लिए उड़ान सेवाओं का संचालन किया जा सकता है.

फिलीपीन सरकार और कम्युनिस्ट विद्रोहियों ने संघर्ष विराम समझौता पर हस्ताक्षर किए-(30-AUG-2016) C.A

|
फिलीपीन सरकार और कम्युनिस्ट विद्रोहियों ने 26 अगस्त 2016 को संघर्ष विराम समझौता पर हस्ताक्षर किए. यह संघर्ष लगभग पांच दशक से चलते आ रहा था. इस संघर्ष को रोकने हेतु अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
दोनों पक्ष पिछले कुछ दिनों से लगातार ओस्लो में बैठक कर रहे थे.
प्रतिनिधियों के दो समूह अक्टूबर 8 से 12 के बीच ओस्लो में फिर से मिलने पर सहमत हुए हैं. फिलीपींस की कम्युनिस्ट पार्टी ने 1968 में एक विद्रोह का शुभारंभ किया था जिसमें कि अब तक 30,000 लोगों की जान जा चुकी है.
2002 में अमेरिकी विदेश विभाग ने कम्युनिस्ट पार्टी और एनपीए को आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित किया था.
फिलीपींस की सशस्त्र बल की आशा है कि क्रांतिकारी बल अपने अहिंसा एवं शांतिपूर्ण अवकाश की प्रतिज्ञा को पूरा करेंगे.
एनपीए कम्युनिस्ट पार्टी ऑॅफ द् फिलिपीन की सशस्त्र इकाई है जो माओवादी विद्रोह का संचालन कर रही है. कम्युनिस्ट विद्रोही अपने अभियान को चलाने के लिये राजनेताओं, व्यापारियों, खनन कंपनियों और समाज के अन्य लोगों से धन की संग्रह करता है.

फ्रांस की सर्वोच्च अदालत ने बुरकिनी बैन को असंवैधानिक करार दिया-(30-AUG-2016) C.A

|
फ्रांस की सर्वोच्च अदालत ने 26 अगस्त 2016 को सरकार द्वारा लगाए गए बुरकिनी बैन को हटा दिया है. अदालत ने इसको गंभीर असंवैधानिक कानून बता कर इसको मानवाधिकारों का सीधा उल्लंघन करार देते हुयें फ्रांस सरकार की जमकर फटकार लगाईं है.
बुरकिनी एक तरह का स्विमसूट है. बिकनी से बेहद अलग और बुर्के से काफी मिलता-जुलता. जो मुस्लिम महिलाओं के लिए बना है.
इस स्विम सूट को पहनकर पूरे शरीर को ढंका जा सकता है और तैरा जा सकता है. इसे 2004 में लेबनन मूल की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला अहिदा जानेटी ने तब डिजाइन किया जब उसने अपनी भतीजी को हिजाब पहनकर नेटबॉल खेलते देखा.
फ्रांस के कई शहरों में बुरकिनी को ये कहते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया था कि यह धर्मनिरपेक्षता के कानून को खारिज करता है. जिसके बाद बुरकिनी पर लगे बैन को हटाने के लियें महिलाओ ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.
बुरकिनी पर लगे बैन पर सर्वोच्च अदालत ने अपना सख्त ऐतराज़ जताया और इसे मानव-अधिकार का हनन बताया है.

सुब्रतो मुखर्जी स्‍पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी को राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्रदान किया-(30-AUG-2016) C.A

|
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने सुब्रतो मुखर्जी स्‍पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी को राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्रदान किया. सोसायटी को यह पुरस्‍कार मैदानी स्‍तर पर फुटबॉल को विकसित करने और लोकप्रिय बनाने हेतु प्रदान किया गया.
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने 23 अगस्‍त 2016 को राजीव गांधी खेल रत्‍न, द्रोणाचार्य पुरस्‍कार, अर्जुन पुरस्‍कार और अन्‍य पुरस्‍कारों के साथ सुब्रतो मुखर्जी स्‍पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी को ‘विकास के लिए खेल’ प्रदान करने की घोषणा की.
सुब्रतो मुखर्जी स्‍पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के उपाध्‍यक्ष और वायु सेना प्रशासन प्रमुख एयरमार्शल एम.के. मलिक एवीएसएम वीएसएम ने सुब्रतो मुखर्जी स्‍पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी की तरफ से 29 अगस्‍त 2016 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्‍ट्रपति द्वारा राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्राप्‍त किया.

सुब्रतो मुखर्जी स्‍पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के बारे में-
  • सुब्रतो मुखर्जी स्‍पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी प्रतिष्ठित सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता है.
  • पिछले छह दशकों के दौरान उसने देश में फुटबॉल के विकास के लिए अभूतपूर्व योगदान किया.
  • स्‍थापना के समय 1960 से ही सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट लगातार देश के प्रत्येक बच्‍चे को फुटबॉल खेलने हेतु प्रोत्‍साहित करता रहा है.
  • इस टूर्नामेंट का नाम भारतीय वायुसेना के पहले वायुसेना प्रमुख स्‍वर्गीय एयरमार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर रखा गया.
  • सुब्रतो कप का आयोजन भारतीय वायुसेना करती है, जिसमें हर साल 35 हजार भारतीय और विदेशी स्‍कूली बच्‍चों की टीमें इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेती हैं.
  • यह टूर्नामेंट भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने की दिशा में महत्‍वपूर्ण काम कर रहा है.
  • इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी आगे चलकर फुटबॉल की प्रति‍योगिताओं में देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

राष्ट्रपति ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किए-(30-AUG-2016) C.A

|
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 29 अगस्त 2016 को राष्ट्रपति भवन के भव्य दरबार हॉल में रियो ओलंपिक में बैडमिंटन रजत विजेता पीवी सिंधू, कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया.
  • सिंधु ओलिंपिक में बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
  • 25 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि एक साथ चार प्लेयर्स को खेल रत्न दिया गया.
  • राष्ट्रपति ने सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू को प्रदान किए खेल रत्न पुरस्कार.
  • विराट कोहली और ईशांत शर्मा के कोच राज कुमार शर्मा समेत 6 को द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्रदान किया गया.
  • 15 अन्य खिलाडियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
  • राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, तेनजिंग नोर्गे साहस पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी 2015-16 प्रदान की.
सिंधु ने बैडमिंटन में दिलाया पहला सिल्वर-
  • 92 साल से भारत ओलिंपिक में महिला एथलीट्स भेज रहा है.
  • सिल्वर जीतने वाली सिंधु पहली महिला हैं.
  • बैडमिंटन में भी पहली बार सिल्वर सिंधु ने ही दिलाया.
साक्षी ने दिलाया ओलिंपिक में महिला रेसलिंग​ का पहला मेडल-
  • साक्षी ने रियो ओलिंपिक का पहला मेडल जीता.
  • उन्होंने रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
  • महिला रेसलिंग में भारत का किसी भी ओलिंपिक में यह पहला मेडल है.
दीपा रहीं चौथी स्थान पर-
  • जिमनास्टिक में दीपा चौथी पोजिशन पर रही.
  • 1896 से हो रहे ओलिंपिक में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई भारतीय जिमनास्ट फाइनल में पहुंचा.
  • दीपा भारत की ओर से ओलिंपिक में जाने वाली पहली महिला जिमनास्ट हैं.
  • आजादी के बाद से 11 भारतीय पुरुष जिमनास्ट ओलिंपिक में जा चुके हैं. इससे पहले 1952 में 2, 1956 में 3 और 1964 में 6 भारतीय पुरुष जिमनास्ट ओलिंपिक में गए.
  • 52 साल बाद दीपा ओलिंपिक के जिमनास्टिक में हिस्सा लेने वाली एथलीट बनी थीं.
जीतू राय वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर-
  • 29 साल के जीतू राय मैन्स 10 मीटर एयर पिस्टल टूर्नामेंट की वर्ल्ड रैंकिंग में 3rd पोजिशन पर रहे.
  • वह रियो के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने वाले दो इंडियन शूटर में से एक हैं. जिसमें से दूसरे अभिनव बिंद्रा हैं.
  • रियो में 10 मीटर और 50 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में शामिल हुए.
खेल रत्न के बारे में-
  • 25 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर आया है कि चार खिलाडियों को एक साथ राष्ट्रपति द्वारा यह अवॉर्ड प्रदान किया गया.
  • अवॉर्ड 1991-92 से राजीव गांधी की स्मृति में दिए जा रहे हैं.
  • इससे पहले 2009 में एक साथ तीन प्लेयर महिला बॉक्सर मेरी कॉम, बॉक्सर विजेंद्र सिंह और रेसलर सुशील कुमार को दिया गया.
  • 2012 में शूटर विजय कुमार और रेसलर योगेश्वर दत्त को दिया गया.
  • पहला खेल रत्न विश्वनाथन आनंद को मिला.
     खिलाडी और प्रदत्त पुरस्कार-
    दीपा कर्माकर के कोच विश्वेशर नंदी, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट और ईशांत के मेंटर राज कुमार शर्मा, नागपुरी रमेश (एथलेटिक्स), सागरमल धयाल (बॉक्सिंग), प्रदीप कुमार (स्विमिंग लाइफटाइम) और महाबीर सिंह (रेसलिंग लाइफटाइम) को 2016 के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्रदान किया गया.
    रजत चौहान (आर्चरी), ललिता बाबर (एथलीट), सौरव कोठारी (बिलियर्ड्स), शिव थापा (बॉक्सिंग), अजिंक्य रहाणे (क्रिकेट), रानी रामपाल (हॉकी), सुब्रत पॉल (फुटबॉल), रघुनाथ वीआर (हॉकी), गुरप्रीत सिंह (शूटिंग), अपूर्वी चंदेला (शूटिंग), सौम्यजीत घोष (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (रेसलिंग), अमित कुमार (रेसलिंग), संदीप सिंह मान (पैरा-एथलीट) और वीरेंद्र सिंह (रेसलिंग डीफ) को 2016 के लिए अर्जुन अवॉर्ड प्रदान किए गए.

जापान के वैज्ञानिकों ने दुर्लभ गहरे पृथ्वी कंपन का खोज किया-(30-AUG-2016) C.A

|
जापान में भूकंप का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने 25 अगस्त 2016 को कहा कि उन्हें एक दुर्लभ गहरे पृथ्वी कंपन का पता चला और उन्होंने एक दूर और शक्तिशाली तूफान का पहली बार पता लगा लिया है.
अमेरिका साइंस जर्नल में प्रकाशित यह निष्कर्ष, विशेषज्ञों को मदद पृथ्वी की आंतरिक संरचना के बारे में अधिक जानने के लिए और भूकंप और समुद्री तूफान का पता लगाने में मदद कर सकता है.
उत्तरी अटलांटिक में तूफान एक "मौसम बम," के रूप में जाना जाता है. यह एक चोट लेकिन शक्तिशाली तूफान लाभ है.
मायावी S लहरें धीमी से केवल ठोस चट्टान के माध्यम से ही पता लगाते है. शोधकर्ताओं ने S वेव मिकरोसीसम नामक भूकंप का पता लगाया.

हिमाचल प्रदेश में एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा आरंभ की गयी-(29-AUG-2016) C.A

| Monday, August 29, 2016
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने 27 अगस्त 2016 को ‘108 एचपी’ नामक एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा आरंभ की. इस सेवा का उद्देश्य राज्य में त्वरित एवं सुविधाजनक एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराना है.

इस एप्प से राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा (एनएएस) के उपयोग को तेजी प्राप्त होगी तथा इसमें किसी व्यक्तिगत सूचना शेयर किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी. हिमाचल प्रदेश इस प्रकार की सेवा आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य बना. इस सेवा हेतु पांच एम्बुलेंस वैन लगाई गयी हैं.

यह सेवा, शिमला जिले के जलोग एवं रामपुर, मंडी जिले के चतरी, ऊना जिले के गगरेट एवं बिलासपुर जिले के भरारी क्षेत्र में प्रदान की जाएगी.

इस सेवा के आरंभ होने पर राज्य में कुल एम्बुलेंस की संख्या 199 हो गयी जो वर्ष 2010 में केवल 50 थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में प्रति 34,000 लोगों पर एक एम्बुलेंस उपलब्ध है.

राज्य सरकार अब तक प्रतिदिन एम्बुलेंस सेवाओं पर एक लाख रुपये व्यय कर रही थी जिसे बढ़ाकर 7.50 लाख कर दिया गया है.

इसके अतिरिक्त राज्य में ‘102 जननी एक्सप्रेस’ सेवा भी कार्यरत है इसके तहत गर्भवती महिलाओं को घर से स्वास्थ्य केंद्र एवं बच्चे के जन्म के पश्चात् वापिस घर तक लाने का प्रावधान दिया गया है. इस सेवा से अब तक राज्य में 82,000 महिलाओं को स्वास्थ्यलाभ प्रदान किया गया.

केंद्र सरकार ने 14वां प्रवासी भारतीय दिवस बेंगलुरु में आयोजित करने की घोषणा की-(29-AUG-2016) C.A

|
केंद्र सरकार ने 26 अगस्त 2016 को घोषणा किया की वे 14वां प्रवासी भारतीय दिवस बेंगलुरु में आयोजित करेगा.
14वां प्रवासी भारतीय दिवस 7 से 9 जनवरी 2017 को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा.
13वां प्रवासी भारतीय दिवस गुजरात, गांधीनगर में आयोजित किया गया था.
प्रवासी भारतीय दिवस:
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने 2003 में प्रवासी भारतीय दिवस की शुरूआत की थी ताकि विदेशों में रहने वाले 2.5 करोड़ भारतीयों से संबंध प्रगाढ़ किए जाएं. एनआरआई और पीआईओ का यह सालाना कार्यक्रम 2015 तक चला.
2015 में सरकार ने फैसला किया कि इसे हर दो साल पर एक बार आयोजित किया जाएगा.
प्रवासी भारतीय दिवस भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस आये थे. प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की संकल्पना स्वर्गीय लक्ष्मीमल सिंघवी के दिमाग की उपज थी.
इस अवसर पर प्रायः तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसमें अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले भारतवंशियों को सम्मानित किया जाता है तथा उन्हे प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया जाता है.
उद्देश्य:
•    अप्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच, उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ ही उनकी अपने देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना.
•    भारतवासियों को अप्रवासी बंधुओं की उपलब्धियों के बारे में बताना तथा अप्रवासियों को देशवासियों की उनसे अपेक्षाओं से अवगत कराना.
•    भारत की युवा पीढ़ी को अप्रवासी भाईयों से जोड़ना.
•    भारतीय श्रमजीवियों को विदेश में किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना होता है इस तथ्य के बारे में विचार-विमर्श करना.

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने हवाई में विश्व के सबसे बड़े संरक्षित क्षेत्र का विस्तार किया-(29-AUG-2016) C.A

|
MarineNationalMonument











अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 27 अगस्त 2016 को हवाई स्थित विश्व के सबसे बड़े संरक्षित राष्ट्रीय समुद्री स्मारक का विस्तार किया. इस क्षेत्र को पापाहानाउमोहकूआकेआ (Papahanaumokuakea) कहा जाता है.

वर्ष 2006 में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इसकी स्थापना की थी लेकिन ओबामा ने यहां के क्षेत्र विस्तार को प्रमुखता दी क्योंकि अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को अहमियत दी. उत्तर पश्चिमी हवाई द्वीप समूह में समुद्र और भूमि मिलाकर अब इस मरीन नेशनल मोन्युमेंट का क्षेत्रफल 582,578 वर्ग मील हो गया है. पहले यह
क्षेत्रफल 442781 वर्ग मील था.

व्हाइट हाउस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इससे इस क्षेत्र में मौजूद 7000 से अधिक प्रजातियों जैसे व्हेल, समुद्री कछुए, कोरल रीफ, गहरे समुद्र के जीव एवं अन्य प्रजातियों का संरक्षण किया जा सकेगा. इससे इस क्षेत्र के पारिस्थितिक संसाधनों का भी विकास हो सकेगा.

बराक ओबामा ने वर्ष 1906 के एन्टीक्विटिज एक्ट के प्रावधानों के अनुसार अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए फेडरल जमीन और जल क्षेत्र को संरक्षित घोषित किया. विभिन्न वैज्ञानिक, पर्यावरणविद और हवाई के स्थानीय लोग इस जैव-विविधता वाले क्षेत्र के संरक्षण की मांग कर रहे थे. 

अब इस विस्तारित क्षेत्र में मछली पकड़ने और गहरे समुद्र में खनिजों के खनन पर प्रतिबन्ध लगाया दिया जायेगा. भोजन के लिए मछली का शिकार तथा हवाई की परंपराओं के अनुसार इस क्षेत्र के उपयोग और वैज्ञानिक शोध की अनुमति दी जाएगी. नए संरक्षण नियम का मतलब है कि हवाई का 60 फीसद समुद्री क्षेत्र मछआरों के लिए प्रतिबंधित हो जाएगा.

अमेरिका की नेशनल ओशीनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के शोधकर्ता डैनियल वैग्नर द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र से जमा किए गए हर 50 बॉयोलॉजिकल सैंपल से कई नई प्रजातियों और कई ऐसी प्रजातियों का पता चला है जो इस इलाके में नहीं पाई जातीं. इस क्षेत्र में मैंग्नीज, निकेल, जिंक, कोबाल्ट और टाइटेनियम का निक्षेप है.

प्रो जगन्नाथ आजाद को अल्लामा इकबाल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा-(29-AUG-2016) C.A

|
विश्व उर्दू दिवस के मौके पर प्रदान किया जाने वाला ‘अल्लामा इकबाल’ पुरस्कार इस वर्ष प्रो. जगन्नाथ आजाद को प्रदान किया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किया जाएगा. यह घोषणा उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने 24 अगस्त 2016 को की.
इसका फैसला प्रो. अब्दुल हक की अध्यक्षता में ‘उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन’ की विश्व उर्दू दिवस आयोजन समिति की बैठक में लिया गया.
आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सैयद अहमद खान के अनुसार ‘उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन’ की ओर से हर साल नौ नवंबर को विश्व उर्दू दिवस के मौके पर उर्दू के उत्थान हेतु काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है.
इस वर्ष मोहसिन-ए-उर्दू सम्मान, उर्दू के हक में उच्चतम न्यायालय तक याचिका दायर करने वाले एवं अम्बेडकर जिले के अकबरपुर नगर से अपना चुनावी परचा उर्दू भाषा में भरने वाले डॉ. लाल बहादुर मौर्य को प्रदान किया जाएगा.
डॉ खान के अनुसार इनके अलावा मौलाना गुलाम मोहम्मद वास्तानवी, डॉ. मोहम्मद अबुल फैज, डॉ. माजिद देवबंदी, सैयद असद रजा, आमिर सलीम खान, डॉ. मोहम्मद अरशद, शेख असरारुल हक और डॉ. जफरुल इस्लाम खान को भी सम्मानति किया जाएगा.

प्रो. जगन्नाथ आजाद के बारे में-
  • प्रो. जगन्नाथ आजाद का जन्म 05 दिसंबर 1918 को ईसाखेल, पश्चिमी पंजाब में हुआ.
  • वे उर्दू के प्रसिद्ध शायर थे.
  • उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, लाहौर से फ़ारसी में एम.ए किया.
  • मुहम्मद अली ज़िन्ना के अनुरोध पर उन्होंने पाकिस्तान का राष्ट्रगीत लिखा. जिन्ना की मृत्युपर्यंत लगभग डेढ़ वर्ष तक वह गीत पाकिस्तान का राष्ट्रगीत रहा.
  • तत्पश्चात हफ़ीज़ जलंधरी का लिखा नया राष्ट्रगीत मान्य हुआ.
  • देश विभाजन के बाद उन्हें लाहौर छोड़ना पड़ा.
  • जगन्नाथ आज़ाद अपने अंतिम समय में भारत और पाकिस्तान के लिए शांति का एक गीत लिखना चाहते थे.
  • 24 जुलाई 2004 को उनका निधन हो गया.

वर्ल्ड रिस्क रिपोर्ट 2016 में भारत को 77वां स्थान मिला-(29-AUG-2016) C.A

|
पर्यावरण और मानव सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय संस्थान की तरफ से 25 अगस्त 2016 को पब्लिश द वर्ल्ड रिस्क रिपोर्ट 2016 में भारत को 77वां स्थान दिया गया है. इस रिपोर्ट में आईसलैंड को पहला स्थान मिला है.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
विश्व भर में बुनियादी ढांचे में विकास की आक्रामक प्रकृति के कारण पृथ्वी के चक्र पर भारी दबाव पड़ रहा है. जनसंख्या वृद्धि, प्राकृतिक संसाधनों और वनस्पतियों और जीव को नुकसान आदि ने प्राकृतिक आपदा के खतरे को बढ़ा दिया है.
यह किसी देश में आपदा जोखिम को आकार देने में बुनियादी ढांचे की भूमिका का विश्लेषण करती है.
इस सूची में बांग्लादेश शीर्ष पांच देशों में है जबकि भारत 77वें स्थान पर है. पाकिस्तान भारत से थोड़े बेहतर स्थान पर है, उसका स्थान 72 है. सूचकांक, वर्ल्ड रिस्क रिपोर्ट 2016 का एक भाग है.
इस सूचकांक के माध्यम से 171 देशों पर आपदा के खतरे का आकलन, प्राकृतिक खतरों और सामाजिक कमजोरियों का संयुक्त विश्लेषण किया गया.
ढहते परिवहन मार्गों, अविश्वसनीय बिजली ग्रिड, और जीर्ण-शीर्ण भवनों से न केवल विदेशों से मानवीय सहायता में बाधा आती है बल्कि आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों के लिए महत्वपूर्ण सहायता में देरी भी करती है.
इस रिपोर्ट में आईसलैंड को पहला स्थान मिला है जो की वर्ष 2016 में सबसे बड़े जोखिम का प्रदर्शन किया. शोधकर्ताओं की रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की कमी और कमजोर रसद चेन के कारण एक चरम प्राकृतिक घटना एक आपदा के रूप में परिवर्तित हो जाती है.

सानिया मिर्ज़ा एवं मोनिका निकुलेस्कु की जोड़ी ने कनेक्टिकट ओपन ख़िताब जीता-(29-AUG-2016) C.A

|
saniaभारत की शीर्ष टेनिस महिला युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 28 अगस्त 2016 को अमेरिका के न्यूहेवन में आयोजित कनेक्टीकट ओपन के फाइनल मुकाबले में रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कु के साथ युगल खिताब जीता. 

इस जोड़ी का यह पहला ख़िताब है. सानिया और निकुलेस्कु ने खिताबी मुकाबले में यूक्रेन की कैटरीना बोंडारेंको और ताईवान की चुआंग चिया जंग की जोड़ी को 1 घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-4 से हराया.

दूसरी ओर भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और जर्मनी जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन को एटीपी विंसटन स्लैम के फाइनल मुकाबले में स्पेन के गुलिरेमो गार्सिया और हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी से 4-6, 7-6 और 10-8 से हार का सामना करना पड़ा.

इसरो ने स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया-(29-AUG-2016) C.A

|
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधन संगठन (इसरो) ने 28 अगस्त 2016 को स्क्रैमजेट इंजन का सफलतापूर्क परीक्षण किया. इसे सुपरसोनिक कॉमब्यूशन रैमजेट इंजन के नाम से भी जाना जाता है. इस इंजन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.

वैज्ञानिकों का कहना है कि रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (आरएलवी) में हाईपरसोनिक स्पीड (ध्वनि की गति से तेज) पर इस इंजन का उपयोग किया जाएगा. इस टेस्ट के साथ ही भारत ने नासा, रूस और यूरोपियन यूनियन की बराबरी कर ली है.

इस स्क्रैमजेट इंजन का वजन 3,277 किलोग्राम है. रॉकेट को जमीन से 20 किलोमीटर ऊपर भेजा गया. वहां इंजन ने लिक्विड हाइड्रोजन फ्यूल को जलाने के लिए 5 सेकंड तक एटमॉस्फियर से ऑक्सीजन ली. इसके बाद वह बंगाल की खाड़ी में गिर गया.
स्क्रैमजेट इंजन की विशेषताएं

•    यह वजन में हल्का होने के कारण अन्तरिक्ष खर्च में लगभग 90 प्रतिशत की कमी आएगी. 

•    यह एयर ब्रीदिंग टेक्नोलॉजी पर काम करेगा.

•    रॉकेट से अधिक पेलोड भेजा जा सकेगा तथा इसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

•    स्क्रैमजेट इंजन की सहायता से रॉकेट ध्वनि के मुकाबले छह गुना तेज़ी से आगे बढ़ सकता है.

•    इसे तिरुअनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में विकसित किया गया.

विश्व की पहली ड्राईवर रहित टैक्सी सेवा सिंगापुर में आरंभ-(28-AUG-2016) C.A

| Sunday, August 28, 2016
विश्व की पहली ड्राइवर रहित टैक्सी सेवा सिंगापुर में 25 अगस्त 2016 से आरंभ की गयी. इसे नुटोनॉमी नामक कम्पनी द्वारा आरंभ किया गया. 

इस परियोजना के तहत 6 स्वचालित कारों को बतौर पायलट-प्रोजेक्ट आरंभ किया गया है. इनमे मित्सुबिशी ई-एमआईईवीएस तथा रेनो ज़ोस जैसी गाड़ियां शामिल हैं. यह टैक्सियां पहले से चयनित किए गए पिक-अप एवं ड्रॉपिंग लोकेशन में 2.5-वर्ग मील के क्षेत्र में ही सुविधा देंगी.

इस व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ने टेक्सी सर्विस कम्पनियों उबर और ओला को पछाड़ते हुए ये सर्विस शुरू की. यह कारें जीपीएस टेक्नॉलोजी की सहायता से काम करती हैं. नुटोनॉमी ने दावा किया कि वह वर्ष 2018 तक अपनी पूरी टैक्सी सर्विस को ड्राइवर रहित कर देगी.

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश: 22 अगस्त 2016 से 27 अगस्त 2016 तक

|
iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•  वह केंद्रीय मंत्री जिसने नई दिल्ली में बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा के लिए ‘पॉक्सो ई-बॉक्स’ की शुरूआत की:महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी
•  केंद्रीय बैंक ने इस समिति की सिफारिश स्वीकार करते हुए बैंको द्वारा प्रदान की जाने वाली आंशिक ऋण वृद्धि की कुल सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है: खान समिति
•  भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल विश्व रैंकिंग में चार पायदान खिसककर इस स्थान पर पहुंच गयी है: नौवें स्थान
•  वह श्रीलंकाई बल्लेबाज जिसने वनडे और टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की: तिलकरत्ने दिलशान
•   हाल ही में झारखंड का भाजपा अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया: लक्ष्मण गिलुवा
•   विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा को पहली बार इस देश में शुरू किया गया: सिंगापुर
•   आनुवांशिक रूप से संशोधित सरसों के बीज, भारत में वाणिज्यिक प्रयोग का विकास इस संस्था के वैज्ञानिकों ने किया है: दिल्ली विश्वविद्यालय
•   हाल ही में वह यूरोपीय देश जो तीव्र भूकंप की चपेट में आया, जिसके चलते लगभग 250 लोग मारे गए: इटली
•   भारत में प्रथम ब्रिक्सट फिल्म महोत्सव की आयोजन इस शहर में होगा: दिल्ली
•   इस विदेशी डाक विभाग ने भारत के लोकप्रिय पर्व ‘दीपावली’ पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा की: अमेरिकी डाक विभाग
•   भारत और जिस देश के बीच दोहरे कराधान से बचने संबंधी संशोधित समझौते को मंत्रीमंडल ने मंजूरी दे दी: साइप्रस
•   मुंबई उच्च न्यायालय ने इस दरगाह में महिलाओं के प्रवेश से पाबंदी हटाने का फैसला सुनाया: हाजी अली दरगाह
•   दक्षिण भारत के इस शहर में पहली बाल अदालत आरंभ किया गया: हैदराबाद
•    हाल ही में 2015-16 सत्र के लिए यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड के विजेता घोषित किए गए: क्रिश्चियानो रोनाल्डो
•    रियो असफलता पर एनआरएआई समीक्षा समिति के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया: अभिनव बिंद्रा
•    फ़ोर्ब्स द्वारा वर्ष 2016 में विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री ये है: जेनिफ़र लॉरेंस
•    झारखंड के इस पूर्व ओलंपियन को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने की घोषणा की:सिलवानुस डुंगडुंग
•    हाल ही में 2015-16 सत्र के लिए यूईएफए गोल ऑफ़ द सीजन अवार्ड के विजेता घोषित किए गए:  लॉयनल मेसी
•    वह खिलाड़ी जिसे हरियाणा के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया: साक्षी मलिक

•    दिव्यांग लोगों हेतु केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गयी सुलभ ई-लाइब्रेरी का नाम: सुगम्य पुस्तकालय

•    वर्ष 1979 से 1985 तथा 1985 से 1993 तक दो बार बिहार के राज्यपाल रहने वाले नेता जिनका हाल में निधन हो गया:  ए आर किदवई

•    वह हॉकी खिलाड़ी जिन्हें मरणोपरांत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया: मोहम्मद शाहिद

•    केंद्र सरकार द्वारा इन सेवाओं की संरचना का अध्ययन करने के लिए टास्क फ़ोर्स बनाई गयी गयी: ग्रुप ए सेवाएं

•    वह राज्य पुलिस जिसने डीएनए सूचकांक प्रणाली की शुरुआत की: आंध्र प्रदेश

•    भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने केंद्र सरकार और जिस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए: महाराष्ट्र सरकार

•    ब्रिक्स देशो ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जिस स्थान पर संयुक्त टॉस्क फोर्स के गठन का निर्णय लिया है: उदयपुर

•    फार्क विद्रोहियों और जिस देश की सरकार ने शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए: कोलंबिया

•    एयरलाइन्स कंपनी ‘विस्तारा’ ने बॉलीवुड के जिस एक्ट्रेस को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया: दीपिका पादुकोण

•    उत्तर-प्रदेश सरकार ने जितने करोड़ रूपये का पूरक बजट पारित किया: 25 हजार सौ 48 करोड़ 

•    दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के वित्त मंत्रियों का दो दिन का सम्मेलन जहाँ हाल ही में संपन्न हुआ: इस्लामाबाद 

•    उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में जन्मांष्टमी पर्व पर दही हांडी रस्म हेतु मानव पिरामिड की अधिकतम ऊंचाई जितने फुट रखे जाने संबंधी आदेश में कोई संशोधन करने से इंकार कर दिया है: 20 फुट

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अगस्त 2016 को सरोगेसी के नए विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी. इस विधेयक का उद्देश्य है: सरोगेट माताओं के अधिकारों की रक्षा करना

•    भारतीय क्रिकेट के जिस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट का पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के साथ शुभारम्भ किया गया: दलीप ट्रॉफी
•    न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा विश्व के शीर्ष दस धनी देशों की सुची में भारत का स्थान है: सातवां

•    वायु सेना एयरोस्पेस संग्रहालय का निर्माण जिस शहर में किया जायेगा: दिल्ली

•    जीएसटी विधेयक विधान सभा में पारित करने वाला छठा राज्य बना: गुजरात

•    वह राज्य जिसने जिले की सीमओं में परिवर्तन कर 17 नए जिले बनाने की अधिसूचना जारी की: तेलंगाना

•    वह कंपनी जिसने रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया: बिड़ला कॉर्पोरेशन

•    23 अगस्त 2016 को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय दास व्यापार एवं उन्मूलन स्मरण दिवस जिस शहर में हुई क्रांति के स्मरण में मनाया जाता है: हैती

•    जिन्हें हाल ही में नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) का निदेशक चयनित किया गया: अद्वैत गडनायक 

•    पुस्तक ‘द ओशियन ऑफ़ चर्न: हाउ द इंडियन ओशियन शेप्ड ह्यूमन’ हिस्ट्री के लेखक हैं: संजीव सान्याल

•    भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) के नवनियुक्त स्वतंत्र निदेशक: आर एस सोढ़ी

•    भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज़ जिस देश में पहली बार खेली जाएगी: अमेरिका

•    जिन दो राज्यों के मध्य लम्बे समय से चला आ रहा गोदावरी जल विवाद मुददा हाल ही में सुलझा लिया गया:महाराष्ट्र और तेलंगाना

•    आजादी के 70 पूरे होने के अवसर पर प्रारंभ ‘याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम के तहत देश भर में क्या आयोजित किए गए: विद्यालयों में छात्रों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया

•    जिस राज्य में वस्तु और सेवा कर संविधान संशोधन विधेयक पारित कराने हेतु विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया: मध्य प्रदेश

•    पूर्वोत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र ने दिव्यांग बच्चों की विशेष प्रतिभाओं पर उत्सव का आयोजन किया. इस उत्सव को जो नाम दिया गया: उमंग उत्सव

•    हाल ही में ब्रिक्स के आपदा प्रबंधन मंत्रियों की दो दिन की बैठक जहाँ आयोजित की गयी: उदयपुर
•    राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयनित भारत की पहली महिला जिमनास्ट: दीपा करमाकर

•    भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति जिनका हाल ही में निधन हो गया: एस आर नाथन

•    हाल ही में संपन्न भारत-वेस्टइंडीज़ की चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में जिन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया:रविचंद्रन अश्विन 

•    जिन्हें अंडमान निकोबार द्वीप समूह का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया: जगदीश मुखी

•    जिसने हाल ही में पंजाब के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की: वी पी सिंह बदनोर

•    जिस देश की कैबिनेट ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1971 के युद्ध (मुक्ति संग्राम) को लेकर दुष्प्रचार के लिए उम्रकैद की सजा के प्रावधान को मंजूरी दी: बांग्लादेश

•    दो भारतीय-अमेरिकी महिलाएं व्हाइट हाउस की फैलो चुनी गईं. उनके नाम हैं: अंजली त्रिपाठी और टीना आर शाह

•    भारतीय वन सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जिस राज्य के वन्य क्षेत्र में आठ वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है:पंजाब 

•    जिस राज्य में डॉ. अंबेडकर के योगदान हेतु ‘समानता की प्रतिमा’ नाम से तांबे की प्रतिमा लगाई गयी: महाराष्ट्र

•     राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कोलकाता में आकाशवाणी के जिस चैनल का शुभारंभ किया: मैत्री चैनल

•     ब्राजील के पुरूष फुटबॉल टीम ने रियो ओलंपिक में जिस पदक को जीता: स्वर्ण पदक

•     मिचेल स्टार्क हाल ही में वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए. वे जिस देश के खिलाड़ी हैं:ऑस्ट्रेलिया

•     विश्व का पहला क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट जिस देश ने प्रक्षेपित किया: चीन

•     हाल ही जिन्हें असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया: बनवारी लाल पुरोहित

•     हाल ही में भारत ने जिस देश के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण समझौता पर हस्ताक्षर किए: जर्मनी
•    रियो ओलंपिक में भारत कुल दो पदकों के साथ जिस स्थान पर रहा: 67वें

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिस देश में ‘स्टोर पैलेस’ का उद्घाटन किया:अफगानिस्तान

•    टाटा (TATA) ने अपनी एयरलाइंस ‘विस्तारा’ के लिए जिस भारतीय अभिनेत्री को हाल ही में अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया: दीपिका पादुकोण

•    जिन चार खिलाडियों को हाल ही में ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ हेतु एक साथ चुना गया: पीवी सिंधूसाक्षी मलिकदीपा करमाकर और जीतू राय

•    जिसे हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक का 24वां गवर्नर नियुक्त किया गया: उर्जित पटेल

•    जिस ओड़िया फिल्म अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया: गोविंद तेज

•    जिस भारतीय अभिनेता को फ्रांस के ‘शेवलियर’ अवॉर्ड के लिए चुना गया: कमल हासन

•    जिस पुरुष फुटबॉल टीम ने जर्मनी को शूटआउट में 5-4 से हराते हुए पहली बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता: ब्राजील

•    जिस देश में कुष्ठ रोग से छुटकारा पाने में सहायक विश्व का पह्ला टीका विकसित किया गया है: भारत

•    वह विश्वविद्यालय जिसने चालू सत्र (2016-17) से हिंदी माध्यम में इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम शुरू किया: अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय

•    जिस अनुसंधान केन्द्र ने हाल ही में क्रोमियम से होने वाले जल प्रदूषण की जांच के लिये एक पोर्टेबल किट विकसित करने की घोषणा की: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र

•    वर्ष 2016 की ब्रिक्स महिला पार्लियामेंट कांफ्रेंस भारत के जिस शहर में आयोजित की गयी: जयपुर

•    युवा मतदाता महोत्सव-2016 जिस राज्य में आयोजित किया जायेगा: नागालैंड

•    उस भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष का नाम, जिन्हें हाल ही में ओलंपिक ऑर्डर सम्मान से पुरस्कृत किया गया: एन रामचंद्रन

•    पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय अंपायर एवं बीसीसीआई के लिए अंपायरों के कोच के रूप में कार्यरत रहे वह व्यक्ति जिनका 19 अगस्त 2016 को कोलकाता में निधन हो गया: सुब्रत बेनर्जी