पुस्तक 'मिडनाइट फ्युरिज' के लिए निसिद हजारी 2016 कोल्बी पुरस्कार से सम्मानित किए गए-(30-JAN-2016) C.A

| Saturday, January 30, 2016
Midnights Furies
भारत के विभाजन और उसके घातक परिणामों पर लिखी गई पुस्तक 'मिडनाइट फ्युरिज' को अमेरिका में 28 जनवरी 2016 को 5,000 $ का प्रतिष्ठित ‘2016 विलियम ई कोल्बाई अवार्ड’ प्रदान किया गया है.

  • यह पुरस्कार निसिद हजारी की पुस्तक 'मिडनाइट फ्युरिज': द डेडली लीजेसी ऑफ़ इंडिया'ज पार्टीसन ने जीता है.
  • हजारी की यह पहली पुस्तक है जिसमें वर्ष 1947 में हुए भारत के विभाजन और उसके आसपास हुई हिंसा के बारे में बताया गया है.
  • इससे पहले यह पुरूस्कार सैन्य और ऐतिहासिक प्रतिष्ठित लेखकों जॉन मीकेम और डेक्सटर फिल्किंस को प्रदान किया गया.
  • पुस्तक में लेखक हजारी ने ऐसे विषय पर प्रकाश डाला है जो ऐतिहास‍क रूप से बडी घटना है.
  • 'मिडनाइट फ्युरिज में उस समय 1947 के विभाजन और घटना में हिंसा की वीभत्सता को बखूबी दर्शाया गया है.
विलियम ई कोल्बी अवार्ड के बारे में-
  • यह पुरस्कार पूर्व सीआईए निदेशक विलियम ई कोल्बी के नाम पर दिया जाता है. सैन्य इतिहास व संचालन, अंतरराष्ट्रीय मामलों पर लिखे गए उपन्यास को पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया जाता है.
  • पहली बार 1999 में नॉर्विच विश्वविद्यालय द्वारा यह एक लेखक को दिया गया.
  • अब यह प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.
  • कोल्बी अवार्ड की लेखक कार्लो डी 'एस्टे और वेब ग्रिफिन द्वारा सह-स्थापना की गई.
  • वर्तमान में पुरस्कार शिकागो में तवानी फाउंडेशन द्वारा प्रशासित, और प्रस्तुत किया जाता है.
निसिद हजारी के बारे में-
  • निसिद हजारी ब्लूमबर्ग व्यू, ब्लूमबर्ग न्यूज के संपादकीय पेज के लिए एशिया कवरेज देखरेख करते हैं.
  • वे एशियाई राजनीति और अर्थशास्त्र पर संपादकीय भी लिखते हैं.
  • और इस क्षेत्र से ब्लूमबर्ग की राय कॉलम और कमेंटरी संपादन भी करते हैं.

वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी, वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित-(30-JAN-2016) C.A

|
वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी को 28 जनवरी 2016 को रविन्द्र नाट्य मंदिर,मुंबई में आयोजित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण के दौरान वी शांताराम  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इस महोत्सव का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा किया गया.
एमआईएफएफ 2016 का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से फिल्म प्रभाग द्वारा किया गया है.
एमआईएफएफ के बारे में
यह दक्षिण एशिया में गैर-फीचर फिल्मों का सबसे बड़ा महोत्सव है. इसकी स्थापना वर्ष 1990 में की गई थी.
इसका पूर्ण नाम मुंबई इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल फॉर डोक्युमेंट्री, शॉर्ट एंड एनिमेशन फिल्म्स है. अतः यह डोक्युमेंट्री, शॉर्ट एंड एनिमेशन फिल्म्स के क्षेत्र की प्रतिभाओं सम्मानित  करने वाला महोत्सव है.
उद्घाटन समारोह के दौरान नरेश बेदी की फिल्म 'चेरुब ऑफ़ द मिस्ट', जेकब फ्रे की ‘द प्रेसिडेंट’ और सर्गे टेसिस की ‘सेकंड विंड’ को प्रदर्शित कियता गया.
ज्ञात हो एमआईएफएफ 2016 के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता जैकी श्रॉफ हैं.
नरेश बेदी के बारे में
• नरेश बेदी भारतीय फिल्म  और टेलीविजन संस्थाअन (एफटीआईआई) से स्नातक हैं. 
• वह प्रतिष्ठित वाइल्डस्क्रीन रेड पांडा पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पहले एशियाई हैं.
• उनके द्वारा निर्मित फिल्मों को नेशनल ज्योग्राफिक, डिस्कवरी चैनल, बीबीसी आदि पर दिखाया गया है.

जापान ने की ‘नेगेटिव इंटरेस्ट रेट पॉलिसी’ की घोषणा-(30-JAN-2016) C.A

|
जापान ने 29 जनवरी 2016 को यह घोषणा की है कि वह फरवरी 2016 से ‘नेगेटिव इंटरेस्ट रेट पालिसी’ को अपनाएगा.
नेगेटिव इंटरेस्ट रेट क्या है ?
नेगेटिव इंटरेस्ट रेट को यदि सरल भाषा में समझा जाए तो यह एक ऐसी स्थिति है जिसमे एक बैंक को सेविंग्स के लिए केन्द्रीय बैंक को ब्याज देना पड़ता है. अर्थात यदि किसी बैंक के पास ज़्यादा सेविंग्स होती है तो उसे केन्द्रीय बैंक को ज़्यादा ब्याज देना होगा.
प्रथमदृष्टया यह विधि नकारात्मक और अर्थव्यवस्था को हतोत्साहित करने वाली लगती है. परन्तु यहाँ से सकारात्मक है.
आमतौर पार यदि हम बैंक में धन जमा करते हैं तो बैंक उस जमा पूँजी पर खता धारक को ब्याज देता है. पर नेगेटिव इंटरेस्ट रेट पालिसी के तहत खता धारक को जमा पूँजी पर  उल्टा ब्याज बैंक को देना पड़ेगा.
इस स्थिति में खता धारक बैंक में धन जमा करने के बजाए धन निकल कर निवेश या खर्च करेंगा.
जापान ने ये कदम क्यों उठाया ?

• जापना में निगेटिव इन्फ्लेशन है.
• इन्फ्लेशन निगेटिव होने का अर्थ है वस्तु सस्ती होगी.
• इस स्थिति में ग्राहक वस्तु इस आशा में नहीं खरीदता की वस्तु के दाम और घटेंगे.
• इसका प्रभाव यह होता है की वस्तु की माँग घाट जाती है.
• माँग घाटने पर निर्माण या विनिर्माण समाप्त हो जाता है.
• निर्माण या विनिर्माण की समाप्ति अंततः बेरोजगारी को जन्म देती है.
यूरोजोन में भी नकारात्मक ब्याज दर है, लेकिन यह पहली बार है जब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने यह कदम उठाया हो.
नकारात्मक ब्याज दर नीति को पहले आपनाने वाले देशों के कुछ उदाहरण डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड आदि हैं.

करेंट अफेयर्स सारांश: 29 जनवरी 2016

|


http://iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • ग्रैंड स्लैम हैट्रिक: जिस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता- सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
  • बीटिंग रिट्रीट: आर्मी बैंड ने पहली बार बजाई जो धुन- क्लासिकल
  • वह देश जिसमें जिका के 4700 संदिग्ध मामले पाए गए- वेनेजुएला
  • जिस देश के राष्ट्राध्यक्ष ने कहा आईएसआईएस के षड्यंत्रकारी कहीं भी हों, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे- अमेरिका
  • वह देश जिसमें स्वाइन फ्लू से अब तक 57 की मौत-तुर्की
  • मेलबर्न टी20: वह टीम जिसने 2008 के बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत ली-टीम इंडिया
  • वह क्रिकेटर जो दूसरी बार श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने- ग्राहम फोर्ड    
  • वह संस्था जो टी-20 विश्व कप में अंपायरों के लिये खास हेलमेट देगी- आईसीसी
  • वह प्रदेश सरकार जिसने शिक्षकों का वेतन बढाया- उड़ीसा
  • वह प्रदेश जहाँ नेशनल स्कूल एथलेटिक चैम्पियनशिप शुरू हुई - केरल
  • वह व्यक्ति जिसे ए.यू. पीस फंड का प्रमुख नियुक्त किया गया- काबेरुका
  • वह समिति जो रोहित वेमुला की आत्महत्या पर गठित की गयी- अशोक के रूपनवाल
  • वह व्यक्ति जिसे वर्ष 2016 में नया टेलिकॉम सचिव नियुक्त किया गया - जे एस दीपक
  • भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार जिस देश के खिलाफ टी20 श्रंखला जीत कर इतिहास रचा – आस्ट्रेलिया
  • इन्हें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण के दौरान वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया - नरेश बेदी
  • वह जोड़ी जिसने 29 जनवरी 2016 को पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला युगल का खिताब जीता- सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
  • केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने 28 जनवरी 2016 को जिस व्यक्ति की स्मृति पर 150 रुपये मूल्य का सिक्का जारी किया-लाला लाजपत राय
  • 29 उस क्रिकेट टीम का नाम जिसे जनवरी 2016 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 कप में 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा-ऑस्ट्रेलिया
  • 28 एयरबस एयरक्राफ्ट संख्या जिसे जनवरी 2016 में इरान और एयरबस द्वारा खरीदने के लिए एक दूसरे के साथ समझौता किया गया-118
  • 28 जनवरी 2016 को गुरुदीप सिंह को एनटीपीसी लिमिटेड का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया. इनसे पूर्व एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष का नाम -अरूप रॉय
  • हैदराबाद के हुसैनसागर झील में 28 जनवरी 2016 को 34 वें सीनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में पंजाब की नवनीत कौर द्वारा जीते गए स्वर्ण पदक की संख्या-दो
  • भारत ने 28 जनवरी 2016 को चांदीपुर (ओडिशा) में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से स्वदेश में विकसित जिस मिसाइल का परीक्षण किया-आकाश
  • जिस मंत्रालय के विधायी विभाग ने विशिष्ट राहत अधिनियम 1963 की समीक्षा करने के लिए 28 जनवरी 2016 को एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया- केंद्रीय विधि एवं न्याय
  • चीन और ईरान ने तेहरान में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती प्रदान करने के लिए हस्ताक्षर किये गए समझौतों की संख्या-17
  • बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु 28 जनवरी 2016 को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ की वैश्विक रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ जिस स्थान पर पहुंच गयी हैं-11 वें
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार वर्ष 2016 में अमरीका महाद्वीप में ज़ीका वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की अनुमानित संख्या-30 से 40 लाख
  • भारत के विभाजन और उसके घातक परिणामों पर निसिद हजारी द्वारा लिखी गई वह पुस्तक जिसे 28 जनवरी 2016 को अमेरिका में प्रतिष्ठित ‘2016 विलियम ई कोल्बाई अवार्ड’ प्रदान किया गया-मिडनाइट फ्युरिज: द डेडली लीजेसी ऑफ़ इंडियाज
  • वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी को 28 जनवरी 2016 को रविन्द्र नाट्य मंदिर, मुंबई में आयोजित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण के दौरान जिस पुरस्कार से सम्मनित किया गया-वी शांताराम  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • 61 वें राष्ट्रीय स्कूल एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन भारत के जिस राज्य में किया गया-केरल
  • वह देश जिसने यूरोपीय संघ के कुछ देशों के साथ मिलकर 80 हज़ार से अधिक शरणार्थियों को देश से बहार निकालने की कवायद शुरू की है -स्वीडन और डेनमार्क

लेस्ली बरलैंड ट्विटर इंक की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त-(30-JAN-2016) C.A

|
लेस्ली बरलैंड को 26 जनवरी 2016 को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर इंक का चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया.
बरलैंड  की नियुक्ति से पूर्व, मार्केटिंग गतिविधियों का संचालन ट्विटर के सीएफओ एंथोनी नोटो द्वारा किया जा रहा था.
इस नियुक्ति से पूर्व लेस्ली बरलैंड अमेरिकन एक्सप्रेस नामक वीत्तीय सेवा प्रदाता कम्पनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थीं.

डॉ. कमलेश कुमार पांडे, निशक्तजनों के लिए मुख्य आयुक्त नियुक्त-(30-JAN-2016) C.A

|
डॉ. कमलेश कुमार पांडे को 28 जनवरी 2016 को निशक्तजनों का मुख्य आयुक्त (सीसीपीडी) नियुक्त किया गया.
डॉ. कमलेश कुमार पांडे को तीन वर्ष की अवधि के लिए सीसीपीडी के पद पर नियुक्ति किया गया.
डॉ. कमलेश कुमार पांडे के बारे में 

• डॉ. पांडे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक एवं आगरा विश्विद्यालय से 1990 में चिकित्सा में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.
• वे झुग्गियों के लिए कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन सेवा भारती के जिला, संभागीय और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के प्रभारी रह चुके हैं.
• वह दृष्टिबाधितों के लिए कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन अखिल भारतीय दृष्टिहीन कल्याण संघ के संगठन सचिव भी रह चुके हैं.
• सीसीपीडी से जुड़ने से पहले डॉ. पांडे डिसेबिलिटी के क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन सक्षम के संगठन सचिव थे.

केंद्र सरकार द्वारा डिसेबिलिटी के क्षेत्र में पुनर्वास के संबंध में विशेष ज्ञान और प्रायोगिक अनुभव रखने वाले व्यक्ति को निशक्तजनों का मुख्य आयुक्त (सीसीपीडी) बनाया जाता है.

पुडुचेरी के उप राज्यपाल एके सिंह ने 'मित्रा एप्प' का शुभारम्भ किया-(30-JAN-2016) C.A

|
पुडुचेरी के उप राज्यपाल एके सिंह ने 28 जनवरी 2016 को संघ राज्य क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘मित्रा एप्प’ का शुभारंभ किया.
इस एप्प का शुभारम्भ पुडुचेरी में मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी की मौजूदगी में शुरू किया गया.
‘मित्रा एप्प’ के बारे में
• यह एंड्रॉयड आधारित एप्प आपातकालीन एसएमएस भेजने में सक्षम है.
• इस सन्देश को भेजने के लिए व्यक्ति को तीन बार पॉवर बटन दबाना हगा.
• वर्तमान में यह सुविधा केवल स्मार्टफोन में उपलब्ध है.
• यह पुडुचेरी पुलिस की एक पहल है.
• यह एप्प महिलाओं, बच्चों और वृद्ध के लिए अधिक उपयोगी है.

अमेरिका के साथ रणनीतिक भागीदारी के तहत इंटरनेशनल सोलर अलायंस ने भारत में मुख्यालय बनाया-(30-JAN-2016) C.A

|
25 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ मिलकर गुड़गांव के ग्वालपहाड़ी में राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) में इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) के मुख्यालय की नींव रखी. 
उन्होंने इसी स्थान पर आईएसए के अंतरिम सचिवालय का भी उद्घाटन किया. 
भारत ने एनआईएसई में आईएसके के सचिवालय के लिए पांच एकड़ जमीन और आईएसए कॉर्पस फंड के लिए 175 करोड़ रुपये का योगदान, शुरुआती पांच वर्षों के लिए दिया है. इसके बाद इसके खुद के संसाधन पैदा करने और स्व– वित्तपोषित बन जाने की उम्मीद है. 
इंटरनेशनल सोलर अलायंस के बारे में
• 30 नवंबर 2015 को संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी21) के दौरान भारत और फ्रांस ने मिलकर इसकी शुरुआत पेरिस  में की थी. 
• यह भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय और 121 देशों का अंतर– सरकारी संगठन है जिसका मुख्यालय भारत में और रणनीतिक भागीदार संयुक्त राष्ट्र है. 
• ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने और सतत विकास के लिए यह सौर ऊर्जा तकनीकों के इस्तेमाल के लिए यह सहयोगी मंच तैयार करता है. 
• यह ग्रामीण और सूदूर इलाकों में ऊर्जा और बेहतर आजीविका के अवसरों तक पहुंच को बढ़ाने और जीवन स्तर में सुधार लाने कि दिशा में कार्य करेगा.
• यह विकास में तेजी लाने और मौजूदा सौर ऊर्जा तकनीकों, जिसकी क्षमता का अभी भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, के लिए भागीदार देशों के साथ मिलकर परियोजनाओं और कार्यक्रमों को तैयार करेगा.  
• यह पूंजीगत लागत को कम करने के लिए नए वित्तीय तंत्रों को विकसित करेगा और आम जानकारी वाला ई– पोर्टल बनाएगा.
• यह सौर तकनीकों के प्रोत्साहन और समावेशन के लिए क्षमता निर्माण और सदस्य देशों के बीच अनुसंधान एवं विकास की सुविधा प्रदान करेगा. 
• यह आईआरईएनए, आरईईईपी, आईईए, आरईएन21, संयुक्त राष्ट्र निकाय, द्विपक्षीय संगठन, कॉरपोरेट, उद्योग और अन्य हितधारकों को सदस्य देशों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लक्ष्य की दिशा में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. 
• इसकी शासी संरचना में असेंबली, काउंसिल (परिषद) और एक सचिवालय है. 
• असेंबली गतिविधियों को संचालित करने के लिए मार्गदर्शन, दिशा और परामर्श प्रदान करेगा.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुजरात आतंकवाद रोधी विधेयक वापस लौटाया-(30-JAN-2016) C.A

|
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 28 जनवरी 2016 को गुजरात विधानसभा द्वारा पारित विवादास्पद आतंकवाद रोधी विधेयक अतिरिक्त सूचना मांगते हुए वापस लौटा दिया. इसके बाद इस विधेयक को वापस ले लिया गया. इस आतंकवाद रोधी विधेयक को केन्द्र की पिछली संप्रग सरकार दो बार खारिज कर चुकी थी.

गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध विधेयक 2015 को राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को लौटाते हुए विधेयक के कुछ प्रावधानों के बारे में और अधिक जानकारी मांगी है. गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी ने इसे वर्ष 2003 में पेश किया था, जिसके बाद से यह लटकता आ रहा है.

यह विधेयक आरोपी के मोबाइल फोन की टैपिंग के जरिए जुटाए गए साक्ष्य की स्वीकार्यता या एक जांच अधिकारी के समक्ष दिए गए इकबालिया बयान को अदालत में मुहैया करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने टेलीफोन बातचीत की टैपिंग को अधिकृत किए जाने और अदालत में साक्ष्य के तौर पर उन्हें स्वीकार किए जाने के विधेयक में मौजूद प्रावधानों पर ऐतराज जताया था.

विदित हो कि इस विवादास्पद विधेयक को सितंबर 2015 में राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए उनके पास भेजा गया था. जुलाई 2015 में केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य सरकार को विधेयक वापस भेजते हुए उससे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उठाए गए कुछ खास मुददों को स्पष्ट करने को कहा था.

भारत- पाकिस्तान रेल सम्पर्क समझौता तीन वर्ष के लिए बढ़ाया गया-(30-JAN-2016) C.A

|
भारत एवं पाकिस्तान ने अपने आपसी रेल सम्पर्क समझौता को जनवरी 2016 में तीन वर्ष के लिए बढ़ा दिया. भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक चैनल के जरिये आपसी सहमति से अपने रेल सम्पर्क समझौते को तीन वर्षों के लिए बढ़ाया. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस समझौते को 19 जनवरी 2016 से 18 जनवरी 2019 तक के लिए बढ़ाया गया.
विदित हो कि उपरोक्त समझौते पर 28 जून 1976 को हस्ताक्षर किया गया था, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच यात्री और माल यातायात दोनों के संदर्भ में रेल सम्पर्क संभव हो सका था. अभी दोनों देशों के बीच यात्री एवं माल यातायात अटारी-वाघा होते हुए लाहौर मार्ग और मुनाबाओ-खोखरापार होते हुए कराची के बीच परिचालित होता है.

अंतरराष्ट्रीय कर मामलों में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए 31 देशों ने एमसीएए पर हस्ताक्षर किया-(30-JAN-2016) C.A

|
27 जनवरी 2016 को 31 देशों ने मल्टीलेटरल कम्पीटेंट अथॉरिटी एग्रीमेंट (एमसीएए) पर हस्ताक्षर किया. इन देशों ने यह कदम देश– दर– देश कर प्रशासकों द्वारा दी जाने वाली रिपोर्टों के स्वतः आदन–प्रदान द्वारा बहुराष्ट्रीय उद्यमों (एमएनई) के कामकाज में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए उठाया है.
समझौते पर हस्ताक्षर को ओईसीडी/ जी20 बेस इरोशन एंड प्रॉफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) परियोजना के कार्यान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति माना जा रहा है. 

मल्टीलेटरल कम्पीटेंट अथॉरिटी एग्रीमेंट (एमसीएए) की विशेषताएं-
  • इस मल्टीलेटरल समझौते के तहत, कर प्रशासकों के बीच सूचना का आदान– प्रदान किया जाएगा. उन्हें बहुराष्ट्रीय व्यापारों के प्रमुख संकेतकों पर एकल, वैश्विक तस्वीर देगा.
  • यह आमदनी के वैश्विक आवंटन और भुगतान किए गए कर से संबंधित है, इससे एमएनई समूह के भीतर आर्थिक गतिविधि के स्थान के अन्य संकेतकों के साथ देश– दर–देश रिपोर्टिंग के साथ कर प्रशासकों को सालाना समग्र सूचना मिलेगी.
  • यह बेस इरोशन एंड प्रॉफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) एक्शन प्लान के एक्शन 13 के तहत विकसित न्यू ट्रांसफर प्राइसिंग रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड के सतत और तेजी से कार्यान्वयन को सक्षम करेगा.
  • हस्ताक्षर करने वाले 31 देश, कर मामलों में आपसी प्रशासनिक सहायता पर हुए सम्मेलन में या जिन्होंने इस पर हस्ताक्षर करने की इच्छा जाहिर की, कवर की गईं पार्टियां या प्रदेश हैं.
हस्ताक्षर करने वाले देश हैं– ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, कोस्टा रिका, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, इस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आयरलैंड, इटली, जापान, लिंकटेंस्टीन, लक्समबर्ग, मलेशिया, मैक्सिको, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, स्लोवाक रिपब्लिक, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और यूनाइटेड किंग्डम. 

ओईसीडी/ जी20 बेस इरोशन एंड प्रॉफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) प्रोजेक्ट के बारे में-
  • परियोजना उन कर नियोजन रणनीतियों को संदर्भित करता है जो कर नियमों के अंतर का फायदा उठा कर बहुत कम या नगण्य आर्थिक गतिविधियों वाले स्थानों पर कम या नगण्य कर वाले स्थानों पर लाभ को कृत्रिम रूप से शिफ्ट कर देते हैं, जिसकी वजह से बहुत कम या समग्र कॉरपोरेट कर का कोई भुगतान नहीं किया जाता.
  • इसमें अंतरराष्ट्रीय कर रूपरेखा में सुधार और जहां आर्थिक गतिविधियां हो रहीं हैं और मूल्य तैयार हो रहा है वहीं लाभ को सुनिश्चित करने के लिए 15 मुख्य कार्रवाई निर्धारित की गई है.
  • इसे आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) और जी20 ने मिलकर विकसित किया था, ताकि अंतरराष्ट्रीय कर नियमों के आधुनिकीकरण के लिए सरकारों को समाधान के साथ प्रदान किया जा सके.
  • यह परियोजना इसलिए भी महत्व रखती है कि अनुमानों से संकेत मिलते हैं कि वैसी कहीं भी जगह जहां वैश्विक कॉरपोरेट आयकर (सीआईटी) राजस्व का 4 से 10 फीसदी वार्षिक घाटे की वजह बीईपीएस समस्या है, उसका मतलब है वहां 100 से 240 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान.
  • भारत ने 1 अप्रैल 2016 से बीईपीएस दिशानिर्देशों को लागू करने का फैसला किया है

यूनिसेफ ने बच्चों के लिए 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर कोष स्थापना की मानवीय अपील का लोकार्पण-(30-JAN-2016) C.A

|


26 जनवरी 2016 को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने दुनियाभर के मानवीय आपात स्थितियों में रह रहे 43 मिलियन बच्चों तक पहुंचने के लिए 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर कोष स्थापना की अपील शुरु की. इसमें 2016 में पूर्वी यूक्रेन में युद्ध–से प्रभावित बच्चों की मदद के लिए 54.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अपील भी शामिल है.
  • यह पहली बार है जब अपील का सबसे बड़े हिस्से यानी 25 फीसदी को आपात स्थितियों में बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में समर्पित है.
  • योजना के अनुसार साल 2015 की शुरुआत में जहां संकटग्रस्त स्थानों के 4.9 मिलियन बच्चों को शिक्षा दी गई वहीं 2016 में इनकी संख्या बढ़ाकर 8.2 मिलियन की जाएगी. 5 मिलियन के आधे से भी अधिक सीरियाई बच्चे होंगे, चाहे वे देश में हों या आस– पड़ोस के देशों में.
  • बच्चों के लिए 2016 में यूनिसेफ की मानवीय कार्रवाई
  • इसकी अपील का लक्ष्य 63 देशों में कुल 76 मिलियन लोग हैं.
  • अपील का सबसे बड़ा खंड 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर, सीरिया के लिए जरूरी जीवन– रक्षक सहायता और मिस्र, इराक, जॉर्डन, लेबनान और तुर्की में सीरियाई शर्णार्थियों के संकट के लिए रखा गया है. मुख्य जरूरतों में साफ पानी, टीकाकरण, शिक्षा और बाल संरक्षण शामिल है.
  • यूरोप में शरणार्थियों और प्रवासी संकट के लिए यूनिसेफ द्वारा 30.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुरोध किया जा रहा है.
  • यमन, जहां संघर्ष के एक वर्ष पूरे होने को हैं, में, 10 मिलियन बच्चों को मानवीय सहायता की तत्काल जरूरत है, में बच्चों के लिए 180 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अपील की जा रही है.
  • दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक बुरुंडी में बच्चों की रक्षा और रवान्डा और तन्जानिया में पलायन कर चुके बुरुंडी के शरणार्थियों की मदद करने के लिए 25.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अपील की गई है.
  • नाइजीरिया, कैमरुन, नाइजर और चाड में मानवीय सहायता के लिए 188.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर मांगी गई है. इसमें उत्तरपूर्व नाइजीरिया में हिंसा के नतीजों से निपटना भी शामिल है.
  • यूनिसेफ की अन्य अपीलों में पैसों की भारी कमी से जूझ रहे क्षेत्रों को कवर किया गया है. इसमें अफगानिस्तान का संकट, कांगों और सूडान के लोकतांत्रिक गणराज्य शामिल है जहां 2015 में 40 फीसदी कम धन दिया गया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला जीत कर इतिहास रचा-(30-JAN-2016) C.A

|
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 29 जनवरी 2016 को मेलबर्न क्रिकेट मैदान,ऑस्ट्रलिया में आयोजित दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हरा दिया.
मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ. इसके साथ भारतीय महिलाओं ने तीन मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.
भारतीय महिलाओं ने खराब मौसम के कारण 18 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट झटक 125 रनों पर  सीमित कर दिया और फिर 9.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए संशोधित लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए. बल्लेबाजी में कप्तान मिताली राज 37 तथा स्मृति मंधाना 22 रनों पर नाबाद लौटीं. राजेश्वरी  गायकवाड़ ने 27 रन पर दो विकेट लिए. पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर को एक एक विकेट मिला.
भारतीय पारी के दौरान बारिश के व्यवधान को देखते हुए भारत को 10 ओवरों में 66 रनों का लक्ष्य मिला था.
झूलन गोस्वामी को ‘वुमैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
डकवर्थ लुईस नियम  क्या है ?
डकवर्थ लुईस नियम क्रिकेट के सीमित मैच के दौरान किसी प्रकार की प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों एवं अन्य स्थितियों में अपनाया जाने वाला नियम है, ताकि मैच अपने निर्णय  तक पहुँच सके. यह नियमअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इस नियम के तहत घटाए गए ओवरों में नए लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं.
इस लक्ष्य निर्धारण विधि को एक ख़ास सांख्यिकीय सारणी की मदत से निकाला जाता है जिसका संशोधन समय-समय पर होता रहता है. इस नियम का विकास इंग्लैंड के दो  सांख्यिकी के विद्वान फ्रैंक डकवर्थ और टौनी लुईस ने किया था.
नवंबर 2014 को डकवर्थ लुईस नियम को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नाम दिया गया.

ग्रैंड स्लैम हैट्रिक: सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता-(30-JAN-2016) C.A

|
सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी 29 जनवरी 2016 को पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बनी. अब तक मिलाकर यह उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. वर्ल्ड की नंबर वन जोड़ी सानिया और हिंगिस ने चेक गणराज्य की एंद्रिया लावाच्कोवा और लूसी राडेका की जोड़ी के 1 घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.

इस खिताबी जीत के साथ ही उनकी हैट्रिक हो गई. सानिया खुद भी मानती हैं कि टेनिस में उनके करियर की दूसरी पारी सपनों जैसी रही है. सानिया-हिंगिस की जोड़ी की डब्ल्यूटीए सर्किट पर यह लगातार 36वीं जीत है. डब्ल्यूटीए सर्किट पर लगातार 44 जीत का रिकॉर्ड याना नोवोत्ना और हेलेना सुकोवा की जोड़ी के नाम है.
  • सानिया मिर्जा का यह छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है.
  • वर्ल्ड नंबर वन मार्टिना हिंगिस के साथ सानिया का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है.
  • पिछले साल सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने विम्बलडन और यूएस ओपन के खिताब अपने नाम किए.
  • सानिया ने पहला ग्रैंड स्लैम खिताब महेश भूपति के साथ वर्ष 2009 में जीता था.
  • भूपति के साथ ही 2012 में फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता.
  • वर्ष 2014 में सानिया ने ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस के साथ यूएस ओपन का खिताब जीता था.
  • 35 वर्षीय हिंगिस के लिए यह 12वां डबल्स खिताब है. इससे पहले वह पांच बार साल 1997, 1998, 1999 और 2002 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुकी हैं.
  • वर्ष 1998 और 2000 में दो बार फ्रेंच ओपन, साल 1996, 1998, 2015 में विंबलडन और साल 1998 और 2015 में यूएस ओपन खिताब जीता है.
2015 में सानिया की कामयाबी का सफर-
  •     2015 में सानिया मिर्ज़ा बनीं डबल्स की वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी
  •     2015 सानिया-हिंगिस की जोड़ी वर्ल्ड नंबर एक बनी
  •     2015 सानिया ने जीते 10 WTA ख़िताब
  •     2015 में मिला था राजीव गांधी खेलरत्न सम्मान
  •     2016 में मिला पद्मभूषण
सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब-
  •     2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन - सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
  •     2015 विम्बलडन - सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
  •     2015 यूएस ओपन - सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
  •     2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन - सानिया मिर्जा-महेश भूपति
  •     2012 फ्रेंच ओपन - सानिया मिर्ज़ा-महेश भूपति
  •     2014 यूएस ओपन - सानिया मिर्जा-ब्रूनो सोआरे
सानिया की उपलब्धि -
  • सानिया पिछले साल महिला डबल्स में वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बनी.
  • सानिया-हिंगिस की जोड़ी भी वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी बनी.
  • पिछले साल सानिया ने हिंगिस के साथ नौ और कुल 10 डब्ल्यूटीए खिताब जीते.
  • पिछले ही साल उन्हें भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेलरत्न प्रदान किया गया.
  • 26 जनवरी 2016 को वह देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मभूषण से नवाज़ी गईं.
मैच के बारे में-

  • मैच में दुनिका की नंबर एक महिला डबल्स खिलाड़ी सानिया और हिंगिस ने कुल 87 प्वॉइंट जीते और 34 विनर्स लगाए.. उन्होंने कुल 28 बेजा भूलें और पांच डबल फॉल्ट भी किए.
  • सानिया-हिंगिस की जोड़ी फाइनल में पहले सेट में पिछड़ रही थी. पहले सेट में विपक्षी टीम ने कड़ा संघर्ष किया और भारतीय-स्विस जोड़ी को 17 बेजा भूलें करने के लिए मजबूर कर दिया.
  • सानिया-हिंगिस ने नौ में से चार ब्रेक प्वॉइंट को भुनाते हुए पहला सेट 62 मिनट के संघर्ष के बाद जीता.
  • दूसरा सेट सानिया-हिंगिस के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रहा और इसमें उन्होंने कहीं बेहतर खेल दिखाते हुए आठ में से चार मौकों को भुनाया और 6-3 से सेट और मैच अपने नाम कर लिया.

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजय मिश्रा को यूपी का नया लोकायुक्त नियुक्त किया-(29-JAN-2016) C.A

| Friday, January 29, 2016
सुप्रीम कोर्ट ने 28 जनवरी 2016 को अपने पूर्ववर्ती फैसले को बदलते हुए रिटायर्ड जस्टिस (रिटायर्ड) संजय मिश्रा को यूपी का नया लोकायुक्त नियुक्त किया है. इस आदेश के साथ ही वीरेंद्र सिंह का नाम वापस ले लिया गया है. कोर्ट ने 16 दिसंबर 2015 को वीरेंद्र सिंह को यूपी का लोकायुक्त बनाने का आदेश दिया था.
क्यों लिया वीरेंद्र सिंह का नाम वापस-
  • सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जस्टिस वीरेंद्र सिंह का नाम यूपी सरकार ने ही  कोर्ट के सामने रखा था. किन्तु उनके बारे में कोर्ट को कई तथ्य साफ नहीं हैं.
  • सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वीरेंद्र सिंह के नाम और यूपी सरकार को लेकर गंभीर संदेह व्यक्त किया है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में यूपी सरकार पर सख्त नाराजगी भी जाहिर की.
  • यही वजह है कि न्यायालय को जस्टिस वीरेंद्र सिंह का नाम वापस लेना पड़ा.
  • लोकायुक्त के नाम पर सहमति न बन पाने के कारण 18 महीने तक कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया गया.
  • इसी कारण पुराने लोकायुक्त का कार्यकाल दस साल तक खिंचा.
  • समय रहते लोकायुक्त की नियुक्ति न किए जाने पर कोर्ट ने कहा कि सीएम, गवर्नर और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अपनी ड्यूटी करने में असफल रहे.
  • जस्टिस वीरेंद्र सिंह की लोकायुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर सच्चिदानंद गुप्ता उर्फ सच्चे गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर नियुक्त का विरोध किया था.
  • संजय मिश्रा के बारे में-
  • जस्टिस संजय मिश्रा इलाहाबाद के मूल निवासी हैं. उनका जन्म 19 नवंबर 1952 में हुआ.
  • बलरामपुर में वह एडमिनिस्ट्रेटिव जज भी रह चुके हैं.
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में 24 सितंबर 2004 में ज्वॉइनिंग हुई.
  • जस्टिस संजय मिश्रा में 1977 में अपना करियर शुरू किया था और दिसम्बर 2005 में वे पूर्णकालिक जज बने थे. 24 सितम्बर 2014 को वे हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने थे.
  • जस्टिस संजय मिश्रा ने 18 नवंबर 2014 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय को अपनी सेवाएँ दी. 2014 में वे इलाहाबाद उच्च न्यायालय से ही सेवानिवृत्त हुए.
  • यूपी सरकार के पैनल में भी जस्टिस संजय मिश्रा का नाम था. लेकिन सरकार ने जस्टिस वीरेंद्र सिंह का नाम प्रपोज किया था.
  • थावर चंद गहलोत ने विकलांग व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय नौकरी पोर्टल की शुरूआत की-(29-JAN-2016) C.A

    |
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने 27 जनवरी 2016 को अलग तरह से सक्षम लोगों को समर्पित एक विशेष जॉब पोर्टल की शुरूआत की है. ‘‘सरकार का इरादा अलग तरह से सक्षम लोगों के कौशल प्रशिक्षण को उच्च प्राथमिकता देना है.
    • अगले तीन सालों में पांच लाख लोगों को कुशल बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है.
    • कौशल प्रशिक्षण सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त ‘प्रशिक्षण सहयोगियों’ के 200 क्लस्टरों के एक नेटवर्क के माध्यम से दिया जाएगा.
    • इसके लिए एक समयबद्ध क्रियान्वयन योजना बनाई गई है.
    • सरकार निजी क्षेत्र से भी आग्रह करेगी कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें नौकरी दी जाए.
    • मंत्रालय के तहत आने वाले विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग ने इस राष्ट्रीय स्तर के जॉब पोर्टल को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय विकलांग वित्त एंव विकास निगम की स्थापना की थी.
    • इस पोर्टल का पता डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डिसएबिलटी जॉब्स डॉट जीओवी डॉट इन (www.disabilityjobs.gov.in) है.
    • इस राष्ट्रीय जॉब पोर्टल के जरिए अलग तरह से सक्षम लोग विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे जैसे कि स्वरोजगार ऋण, शिक्षा ऋण, कौशल प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति और नौकरियों के बारे में एकल खिड़की पर जानकारी इत्यादि.

    दुनिया के 50 सबसे अमीरों में बिल गेट्स शीर्ष पर: वेल्थ एक्स रिपोर्ट-(29-JAN-2016) C.A

    |
    वैश्विक पूंजी आकलन संस्था वेल्थ एक्स द्वारा जनवरी 2016 में जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 50 सबसे अमीरों में बिल गेट्स शीर्ष पर हैं. वेल्थ एक्स ने यह रिपोर्ट बिजनेस इनसाइडर के साथ मिलकर तैयार किया.
    वेल्थ एक्स के उपरोक्त रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 50 सबसे अमीरों में भारत के मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज), अजीम प्रेमजी (विप्रो) एवं सन फार्मा के दिलीप सांघवी शामिल हैं.

    वेल्थ एक्स एवं बिजनेस इनसाइडर द्वारा तैयार की गयी धनी लोगों की इस नयी वेल्थ एक्स सूची में मुकेश अंबानी को 24.8 अरब डॉलर के निवल मूल्य के साथ 27वें स्थान पर रखा गया है.  अजीम प्रेमजी 16.5 अरब डॉलर के साथ 43वें पर है. वहीं, दिलीप सांघवी 16.4 अरब डॉलर के साथ इस सूची में 44वें स्थान पर हैं. वेल्थ एक्स रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 50 सबसे अमीर लोगों के पास कुल 1,450 अरब डॉलर की संपत्ति है, जो आस्ट्रेलिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है. इस सूची में शीर्ष पर बिल गेटस हैं, जिनके पास 87.4 अरब डॉलर की संपत्ति है. उनके बाद 66.8 अरब डॉलर के साथ स्पेन के व्यवसायी अमान्सियो आर्टेगा गाओना का स्थान है. इसमें 60.7 अरब डॉलर के साथ अमेरिकी निवेशक वारेन बफे तीसरे स्थान पर हैं.

    विदित हो कि वेल्थ एक्स की इस सूची में आमेजन के जेफ्री बेजोस 56.6 अरब डॉलर के निवल मूल्य के साथ चौथे और 47.4 अरब डॉलर के साथ अमेरिकी कारोबारी डेविड कोच विश्व से पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. सूची में शामिल 29 अरबपति अमेरिका के हैं, जबकि चीन के चार और भारत के तीन अरबपतियों ने इसमें अपनी जगह बनाई है. फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इस सूची में आठवें स्थान पर हैं, जिनके पास 42.8 अरब डॉलर की संपत्ति है.

    करेंट अफेयर्स सारांश: 28 जनवरी 2016

    |
    iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.प्रथम एशियन गेम्स में भारतीय बास्केटबाल बॉल टीम के कप्तान जिनका 25 जनवरी 2016 को पंजाब के कपूरथला में 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया- रणबीर चोपड़ा
    • उस पुरस्कार का नाम जिसे 27 जनवरी 2016 को रक्षा मंत्री ने आयुध कारखानों और नौ रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2012-13 तथा 2013-14 के लिए प्रदान किया- रक्षा मंत्री पुरस्कार
    • वर्ष 2016  के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्यूमन राइट अवार्ड (8वें एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्युमन राइट अवार्ड) के लिए चयनित भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता  हेनरी तीफाग्ने द्वारा स्थापित मानवाधिकार समूह का नाम - पीपल्स वाच
    • 27 जनवरी 2016 को एलेन बॉर्डर मेडल 2016 के विजेता ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन डेविड वार्नर ने जिसे पराजित कर यह मेडल जीता - स्टीव स्मिथ
    • डब्लूडब्लूएफ भारत ने 27 जनवरी 2016 को बर्फीले तेंदुए की नई प्रजाति की खोज भारत के जिस हिस्से में की है - उत्तरी सिक्किम पठार
    • उस बम का नाम जिसका परीक्षण उत्तर कोरिया ने जनवरी 2016 में किया- हाइड्रोजन बम
    • दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने 28 जनवरी 2016 को सेमीफाइनल में जिसे हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सातवीं बार जगह बनायीं- एग्निस्ज्का रदवांस्का
    • उन राज्यों के नाम जहाँ मंत्रिमंडल ने 17 नई इंडिया रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी प्रदान की है -जम्मू कश्मीार और माओवाद प्रभावित राज्य
    • नई दिल्लीं के डॉ कर्णीसिंह शूटिंग रेंज में एशियाई ओलंपिक क्वालिफाइंग निशानेबाजी चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली वह खिलाड़ी जो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल करने वाली नौंवीं भारतीय निशानेबाज बनीं - हिना सिद्धू
    • वह देश जिसे पछाड़कर वर्ष 2015 में भारत ने चावल निर्यात के क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल किया- थाईलैंड
    • उस बम विस्फोीट का नाम जिसका एकमात्र दोषी इंद्रजीत सिंह रेयात को दो दशक की कैद के बाद 28 जनवरी 2016 को कनाडा की जेल से रिहा किया गया-1985 में एयर इंडिया कनिष्कद बम विस्फोट
    • फ्रेंच गुयाना में एरियन 5 व्हीकल से 27 जनवरी 2016 को जिस उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया गया- इंटेसलैट 29 ई
    • उस खिलाड़ी का नाम जिसने वर्ष 2008  के बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर प्लेटफार्म तैराकी प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता तथा उसने 28 जनवरी 2016 को अपने कॅरियर को विराम देने के लिए संन्यास लेने की घोषणा की - मैथ्यू मित्चम
    • वर्षीय इशिका साह ने 26 जनवरी 2016 को मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 वें सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब जिसे हराकर जीता- आयुषी सेठ
    • उत्तर प्रदेश कैडर की वह आईपीएस अधिकारी जो अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विनसन मैसिफ पर चढ़ाई करने वाली प्रथम सिविल सेवक बनीं- अपर्णा कुमार
    • सरकार ने 5 राज्यों की राजधानी सहित जितने शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की- 20     
    • जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ सौर ऊर्जा घोटाला में एफआईआर के आदेश किए- केरल
    • जिस अवकाश प्राप्त न्यायाधीश को उत्तर प्रदेश का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया-संजय मिश्र
    • ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के मुताबिक दुनिया में कम भ्रष्टाचार जिस देश में है- डेनमार्क
    • दुनिया के 50 सबसे अमीरों की सूची में जो उद्योगपति सबसे टॉप पर है- बिल गेट्स
    • टाइम्स ऑफ इंडिया समाचार पत्र समूह में मैनेजिंग एडिटर के रूप में कार्यरत वह व्यक्ति जिनका हाल ही में निधन हो गया- अरिंदम सेन गुप्ता
    • वह देश जो वर्ष 2015 के आंकड़ों के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बना- भारत
    • वह संस्थान जिसे केंद्र सरकार ने जनवरी 2016 में विश्वविद्यालय की मान्यता प्रदान की- केन्द्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान (सीआईबीएस)
    • वह भारतीय जो वर्ष 2016 के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्युमन राइट अवार्ड से सम्मानित किया गया - हेनरी तीफाग्ने
    • टेनिस में भ्रष्टाचार रोकने के लिए स्वतंत्र समीक्षा पैनल के अध्यक्ष - एडम लुईस
    • चेन्नुपति जगदीश, जे चंद्रा और सजीव कोशी को जिस सम्मान से सम्मानित किया गया- मेडल ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ आस्ट्रेलिया
    • पहली भारत-अरब लीग सहयोग मंच की मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन जहाँ हुआ–मनामा, बहरीन
    • तैराकी से संन्यास लेने वाले मैथ्यू मित्चम का सम्बन्ध जिस देश से है– आस्ट्रेलिया
    • ब्रिटेन की जिस महिला खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुँच कर इतिहास रच दिया- जोहाना कोंता
    • जिस मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी ने युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के लोहे से बाइक बनाने की घोषणा की– बजाज
    • एफआईएच ने जिस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द इयर (पुरुष वर्ग) में चुना- रोबर्ट वेन दर
    • एफआईएच ने जिस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द इयर (महिला वर्ग) में चुना- लिडेविज़ वैल्टन
    • वह पाकिस्तानी क्रिकेटर जिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की- इमरान फरहत
    • अमेरिका की केबीएसीई टेक्नोलॉजीज ने जिस कंपनी का अधिग्रहण किया- कॉग्निजेंट

    अपर्णा कुमार , अंटार्कटिका के विनसन मैसिफ पर चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय सिविल सेवक बनी-(29-JAN-2016) C.A

    |
    उत्तर प्रदेश कैडर की महिला पुलिस अधिकारी अपर्णा कुमार  ने 17 जनवरी 2016 को अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विनसन मैसिफ पर चढ़ाई करने में सफलता हाथ लगी  है.
    अपर्णा ने पर्वत की चोटी पर तिरंगे के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस का झंडा भी फहराया.
    अपर्णा कुमार के बारे में

    • अपर्णा वर्तमान में लखनऊ में डीआईजी, दूरसंचार के पद पर कार्यरत हैं.
    • वह अब तक विश्व के 7 सबसे चुनौतीपूर्ण शिखरों में से 5 को पार कर चुकी हैं.
    • उन्होंने अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत चोटी पर वर्ष 2014 में झंडा फहराया था.
    • उन्होंने वर्ष 2015 में आस्ट्रेलिया की ओसियानिया चोटी, माउंट अकांकगुआ पर्वत शिखर भी फतह किया
    • मार्च 2015 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उन्हें रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

    वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी, वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित-(29-JAN-2016) C.A

    |
    वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी को 28 जनवरी 2016 को रविन्द्र नाट्य मंदिर,मुंबई में आयोजित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण के दौरान वी शांताराम  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
    इस महोत्सव का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा किया गया.
    एमआईएफएफ 2016 का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से फिल्म प्रभाग द्वारा किया गया है.
    एमआईएफएफ के बारे में
    यह दक्षिण एशिया में गैर-फीचर फिल्मों का सबसे बड़ा महोत्सव है. इसकी स्थापना वर्ष 1990 में की गई थी.
    इसका पूर्ण नाम मुंबई इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल फॉर डोक्युमेंट्री, शॉर्ट एंड एनिमेशन फिल्म्स है. अतः यह डोक्युमेंट्री, शॉर्ट एंड एनिमेशन फिल्म्स के क्षेत्र की प्रतिभाओं सम्मानित  करने वाला महोत्सव है.
    उद्घाटन समारोह के दौरान नरेश बेदी की फिल्म 'चेरुब ऑफ़ द मिस्ट', जेकब फ्रे की ‘द प्रेसिडेंट’ और सर्गे टेसिस की ‘सेकंड विंड’ को प्रदर्शित कियता गया.
    ज्ञात हो एमआईएफएफ 2016 के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता जैकी श्रॉफ हैं.
    नरेश बेदी के बारे में
    • नरेश बेदी भारतीय फिल्म  और टेलीविजन संस्थाअन (एफटीआईआई) से स्नातक हैं. 
    • वह प्रतिष्ठित वाइल्डस्क्रीन रेड पांडा पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पहले एशियाई हैं.
    • उनके द्वारा निर्मित फिल्मों को नेशनल ज्योग्राफिक, डिस्कवरी चैनल, बीबीसी आदि पर दिखाया गया है.

    विशिष्ट राहत अधिनियम 1963 की समीक्षा हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन-(29-JAN-2016) C.A

    |
    केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने विशिष्ट राहत अधिनियम 1963 की समीक्षा करने के लिए 28 जनवरी 2016 को एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया. विशिष्ट राहत अधिनियम, 1963 में विशिष्ट राहत से संबंधित कानूनों का प्रावधान किया गया है.

    विशिष्ट राहत अधिनियम 1963 की समीक्षा हेतु गठित विशेषज्ञ समिति में अध्यक्ष के अलावा पांच सदस्य होंगे. यह समिति अधिनियम की समीक्षा करेगी और तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी.

    विदित हो कि उपरोक्त समिति के गठन के अंतर्गत वर्ष 1963 के बाद से हुए व्यापक बदलावों और वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में इसकी समीक्षा करने का फैसला किया गया है. इसमें ठेके पर आधारित बुनियादी ढांचे का विकास, सार्वजनिक निजी भागीदारी और अन्य सार्वजनिक परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें भारी निवेश और ठेके की प्रवर्तनीयता देखी जा रही है. इस अधिनियम की समीक्षा कारोबार करने में आसानी को भी सुनिश्चित करेगी. विशिष्ट राहत अधिनियम में इसकी स्थापना के बाद से संशोधन नहीं किया गया है.

    राजमार्ग परियोजनाओं के लिए वार्षिक भुगतान का मिलाजुला मॉडल मंजूर-(29-JAN-2016) C.A

    |
    केंद्र सरकार ने 27 जनवरी 2016 को सड़क निर्माण और राजमार्ग परियोजनाओं को तेज करने, निजी सार्वजनिक भागीदारी मॉडल को फिर उबारने तथा इस क्षेत्र में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने के लिए एन्यूइटी (सुनिश्चित वार्षिक भुगतान) के एक नए मिले जुले मॉडल को मंजूरी दी.
    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने राजमार्ग परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए डिलिवरी के एम मॉडल के तहत मिश्रित एन्यूइटी मॉडल को मंजूरी दी. इस मॉडल के तहत सरकार डेवलपर को परियोजना लागत का 40 प्रतिशत हिस्सा देगी. शेष राशि डेवलपर लगाएगा. उपरोक्त मंजूरी का मुख्य उद्देश्य काम की डिलिवरी के लिए और अधिक मॉडल के जरिए देश में राजमार्ग परियोजनाओं में तेजी लाना है. इसके साथ ही सड़क संपर्क बढने से पूरे देश में सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.