भारत और यूएई के मध्य 14 समझौतों पर हस्ताक्षर-(27-JAN-2017) C.A

| Friday, January 27, 2017
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मध्य 25 जनवरी 2017 को 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. इन समझौतों का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है.

इन समझौतों पर प्रधामन्त्री नरेंद्र मोदी एवं आबू धाबी के क्राउन प्रिंस एवं डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाह्यान ने हस्ताक्षर किये.

क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाह्यान 26 जनवरी 2017 को भारतीय गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि भी हैं.
चुनिंदा हस्ताक्षरित समझौते –

•    व्यापक सामरिक भागीदारी पर समझौता

•    रक्षा उद्योग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू)

•    योग्यता के प्रमाण पत्र की आपसी मान्यता पर समझौता ज्ञापन

•    सड़क परिवहन और राजमार्ग क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन

•    मानव तस्करी की रोकथाम एवं नियन्त्रण पर समझौता ज्ञापन

•    कृषि एवं सहयोगी क्षेत्रों पर समझौता ज्ञापन

•    कार्यक्रम आदान-प्रदान में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन

•    तेल भंडारण और प्रबंधन पर समझौता

•    ऊर्जा दक्षता सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन

•    व्यापार उपचारात्मक उपायों पर आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता

•    समुद्री परिवहन पर संस्थागत सहयोग पर समझौता ज्ञापन

भारतीय मूल की निकी हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत नियुक्त-(27-JAN-2017) C.A

|
अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल की निकी हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत नियुक्त किया है. वह अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में केबिनेट रैंक का पद हासिल करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बन गयी.  निकी हेली वर्तमान में अमेरिका में दक्षिण केरोलीना की गवर्नर है. 

45 वर्षीय निकी हेली को संयुक्त राष्ट्र में नियुक्ति को सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने स्वीकृति प्रदान की. सीनेट में 45 वर्षीय निकी हेली के नाम को 96/4 मतों के अंतर से मंजूरी प्रदान की गयी. उन्हें शीघ्र ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई जाएगी. 

निक्की हेली के बारे में-
  • निक्की हेली का पूरा नाम नम्रता रंधावा है. निक्की हेली भारत में पंजाब के अमृतसर की निवासिनी हैं.
  • निम्रता निक्की रंधावा हेली का जन्म अमेरिका के बमबर्ग में 20 जनवरी 1972 को भारतीय सिख परिवार में हुआ.
  • निक्की हेली ने आर्मी नेशनल गार्ड के कैप्टन माइकल हेली से शादी दोनों रीतियों पंजाबी और क्रिश्चियन से की.
  • निकी हेली संयुक्त राष्ट्र में समांथा पावर की जगह लेंगी.
  • पहले भी निकी हेली अमेरिका में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रही हैं. निक्की हेली को भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी गवर्नर और पहली महिला गवर्नर होने का गौरव हासिल है.
  • वह किसी अमेरिकी राज्य की पहली भारतीय-अमेरिकी महिला गवर्नर हैं.
  • भारतीय अमेरिकी बॉबी जिंदल के बाद वह दूसरी ऐसी भारतीय-अमेरिकी हैं, जिन्हें किसी राज्य का गवर्नर चुना गया.
  • 45 वर्षीय निकी हेली के स्थान पर अब लेफ्टिनेंट गवर्नर हेनरी मैकमास्टर को नियुक्त किया गया है.
  • निकी हेली का बचा हुआ कार्यकाल गवर्नर के रूप में मैकमास्टर द्वारा पूरा किया जाएगा.
  • दक्षिण केरोलीना की गवर्नर निकी हेली कार्यकाल वर्ष 2018 में पूरा होना है.
  • अमेरिका में अप्रवासी पंजाबी परिवार में जन्‍मी निक्‍की 2011 मे 38 वर्ष की उम्र में साउथ कैरोलिना की गवर्नर चुनी गई.
  • सीनेटर बॉब कोर्कर के अनुसार हेली अमेरिकी हितों की पैरोकार हैं. ट्रंप की कड़ी आलोचक रही हेली को नवंबर में ट्रंप प्रशासन में सेवा देने के लिए पहली महिला और पहली अल्पसंख्यक नेता के रूप में चुना गया.
निक्की हेली के कैरियर के बारे में-
  • निक्की हेली ने कैरियर के शुरूआती दिनोंमे एक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग कंपनी एफसीआर निगम में काम किया.
  • अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग कंपनी एफसीआर निगम में नियुक्ति से पूर्व उन्होने 1994 में अपनी माँ की एक व्यावसायिक कंपनी एक्सोटिका इन्टरनेशनल, जो कपड़े की फ़र्म है, में योगदान किया.
  • वह 1998 में हेली ओरेंजबर्ग काउंटी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मण्डल में शामिल हुई.
  • 2003 में निक्की हेली लेक्सिंगटन, दक्षिण कैरोलिना चैंबर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मंडल के लिए नामित की गई.
  • हेली वर्ष 2003 में नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमेन बिजनेस ऑनर की कोषाध्यक्ष और 2004 में अध्यक्ष नियुक्त की गई.

पंकज अडवाणी सातवीं बार राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व स्नूकर चैंपियन बने-(27-JAN-2017) C.A

|
पंकज अडवाणी सातवीं बार राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व स्नूकर चैंपियन बने. वे हाल ही में 150 अप फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनने वाले पंकज अडवाणी भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया.
राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पंकज अडवाणी ने रुपेश शाह को 5-1 से हराया. पंकज अडवाणी ने 150 (83)- 135, 150 (150)- 54 (54), 151 (109)- 122 (113), 104-151 (144), 151 (74, 67)- 112 के स्कोर के साथ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की.
पंकज अडवाणी ने सेमीफाइनल में ब्रिजेश दमानी को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी.
पंकज अडवाणी के बारे में:
•    पंकज अडवाणी का जन्म 24 जुलाई 1985 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था.
•    वे स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता हैं.
•    पंकज ने पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब वर्ष 2001 मे जीता.
•    इससे पहले वे एमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप जीत चुके थे.
•    पंकज अडवाणी ने वर्ष 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
•    पंकज आडवाणी ने वर्ष 2008 के और नौ बार के चैंपियन मार्क रसेल को हराकर विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की प्रतियोगिता जीती.
स्नूकर के बारे में:
•    स्नूकर एक डंडे वाला खेल है.
•    यह एक बड़े हरे बनात से ढ़के हुए मेज पर खेला जाता है जिसके प्रत्येक चार कोने में एवं प्रत्येक लंबे लचीले किनारे के बीच में पॉकेट होते हैं.
•    इसमें एक विधिवत पूर्ण आकार का 3.7 मी × 1.8 मी मेज होता है.
•    इसे एक डंडे और 7 रंगों की अलग-अलग छह गेंदों का प्रयोग करके खेला जाता है.
•    यह खेल चीन में विशेष रूप से और बहुत ही लोकप्रिय हैं.
•    जो डेविस के द्वारा प्रथम विश्व स्नूकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था

ब्राउन ब्रेड और आलू चिप्स से कैंसर का खतरा: शोध-(27-JAN-2017) C.A

|

ब्रिटिश वैज्ञानिकों द्वारा जनवरी 2017 में किये गये शोध के अनुसार ब्राउन ब्रेड अथवा टोस्ट एवं आलू चिप्स खाने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध में पाया गया कि ब्रेड को भूरा होने तक गर्म करने, तलने अथवा भूनने से उसका स्वाद तो बढ़ जाता है लेकिन उससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ जाते हैं.

ब्रिटेन की सरकारी संस्था फ़ूड स्टैण्डर्ड एजेंसी द्वारा जारी सार्वजनिक चेतावनी में यह कहा गया कि आवश्यकता से अधिक सेंकने एवं भूनने के बाद खाये जाने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें. वैज्ञानिकों द्वारा जानवरों पर शोध द्वारा इस संबंध में पता चला.
शोध के मुख्य बिंदु

•    ब्रिटेन की फूड स्टैंडर्ड एजेंसी (एफएसए) के अनुसार आलू, ब्रेड, चिप्स या चीनी की मात्रा वाले खाद्य पदार्थों को बहुत देर तक तलने, ग्रिलिंग करने, बेक करने या रोस्ट करने से ‘एक्रिलेमाइड’ नाम का एक रसायन पैदा होता है.

•    इन पदार्थों को 120 डिग्री सेंटीग्रेट या उससे अधिक तापमान पर गर्म करने पर यह रसायन पैदा होता है. इससे भोजन का रंग अवश्य बदल जाता है लेकिन उसके तत्वों में खतरनाक अवयव भी शामिल हो जाते हैं.

•    वैज्ञानिकों के शोध में पता चला कि यह रसायन बिस्कुट, केक, कॉफी तथा पिज्जा बेस में भी पाया जाता है.

•    ‘एक्रिलेमाइड’ रसायन कई तरह के भोजन में मौजूद रहता है तथा खाना बनाते समय स्वाभाविक रूप से पैदा होता है. 

•    या अधिक शर्करा (मीठा) वाले भोजन में अधिक पाया जाता है. 

•    वैज्ञानिकों ने पाया कि इस प्रकार के भोजन का सेवन करने से शरीर में कैंसर जन्म ले सकता है.

•       वैज्ञानिकों का मानना है कि इस प्रकार के शोध से लोगों के खानपान की शैली को सुधारा जा सकेगा. एफएसए के निदेशक स्टीव वीयर्न ने वक्तव्य जारी किया कि जानवरों में एक्रीलेमाइड के कारण कैंसर होने का पता चला है.

पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अबाबील का सफल परीक्षण किया-(27-JAN-2017) C.A

|

पाकिस्तान ने 24 जनवरी 2017 को जमीन से जमीन पर मार कर सकने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अबाबील का सफल परीक्षण किया. यह इस श्रेणी की पहली बैलेस्टिक मिसाइल है.

अबाबील मिसाइल की विशेषताएं

•    पाकिस्तान द्वारा परीक्षण की गयी अबाबील मिसाइल की मारक क्षमता 2,200 किलोमीटर है.

•    यह मिसाइल जमीन से जमीन पर वार कर सकती है तथा परमाणु आयुध ले जाने में भी सक्षम है.

•    पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइसीपीआर) द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार अबाबील मिसाइल मल्टीपल इंडिपेंडेंट री-एंट्री व्हीकल (एमआइआरवी) प्रौद्योगिकी का उपयोग करके एक समय पर विभिन्न आयुध ले जाने में भी सक्षम है.

•    यह राडार को चकमा देकर अपने निशाने को भेद सकती है. 

•    इससे पहले पाकिस्तान ने 10 जनवरी 2017 को क्रूज़ मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया था.

केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र हेतु आधार पे ऐप का शुभारम्भ किया-(27-JAN-2017) C.A

|
ग्रामीण क्षेत्र में गरीब और निरक्षर जनता के मध्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने हेतु केन्द्र सरकार ने आधार पे एप का शुभारम्भ किया है. आधार पे एप के माध्यम से फिंगरप्रिंट देकर डिजिटल फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन पूरा किया जा सकता है.

आधार पे एप पूर्व से ही प्रयोग किए जा रहे आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का व्यापार वर्जन है. जहां पासवर्ड और पिन की जरूरत पड़ती है वहां आधार पे एप प्रयोग पूर्व से प्रचलित ऑनलाइन और कार्ड ट्रांजैक्शन का विकल्प बन सकता है.
प्रयोग प्रक्रिया -
  • आधार पे एप के माध्यम से कैशलेस पेमेंट करने हेतु ग्राहकों को सिर्फ अपना आधार नंबर, उस बैंक का नाम जिससे पेमेंट किया जाना है और अपना फिंगरप्रिंट देने की आवश्यकता होगी.
  • इस ऐप के माध्यम से पेमेंट करने हेतु सिर्फ एक सामान्य एंड्रॉएड फोन की जरूरत पड़ेगी और व्यापारी को बायोमैट्रिंक डिवाइस लगाना होगा. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2000 रुपये के आस-पास है.
  • आधार पे ऐप से बिना किसी कार्ड और पिन नंबर के डिजिटल ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा.
  • आधार पे ऐप को पॉपुलर करने हेतु केंद्र सरकार ने बैंको से प्रति ब्रांच 30-40 व्यापारियों को एनरोल करने के आदेश दिए हैं. जिससे व्यापारी अपने ग्राहकों को कैशलेस पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करा सकें.
प्रोत्साहन हेतु केंद्र सरकार की योजना-
  • आधार पे एप को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार की योजना है कि व्यापारियों को अधिक समय तक आधार पे एप का इस्तेमाल करने पर इंसेंटिव प्रदान किया जाय.
  • केंद्र सरकार की योजना व्यापारी की इस लागत को जल्द से जल्द इंसेटिव के माध्यम से भुगतान करने की है, जिससे वह अधिक समय तक इस माध्यम का प्रयोग कर ग्राहकों को कैशलेस पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करा सकें.
आधार पे एप के बारे में-
  • आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की अपेक्षा आधार पे अन्य डिजिटल पेमेंट माध्यमों से ज्यादा सुरक्षित और सरल है.
  • इस माध्यम का इस्तेमाल करने वाले सभी व्यापारी बैंक में रजिस्टर्ड होंगे और ग्राहकों का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से जुड़े रहने के कारण इसके गलत इस्तेमाल की गुंजाइश भी नहीं रहेगी.

मोना मेशराम को भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया-(23-JAN-2017) C.A

| Monday, January 23, 2017
मोना मेशराम को अगले महीने (फरवरी 2017) कोलंबो में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया.
उन्हें स्मृति मंधाना की जगह शामिल किया गया. स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेलते हुए चोटिल हो गयी थी. इस वजह से मिताली राज की अगुवाई वाली 14 सदस्यीय भारतीय टीम में मोना मेशराम अब स्मृति की जगह लेंगी.
भारतीय टीम सात फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती क्वालीफायर से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी.
विश्व कप का आयोजन ब्रिटेन में 26 जून 2017 से 23 जुलाई 2017 तक किया जायेगा. भारत को 3 फरवरी से 21 फरवरी 2017 तक चलने वाले क्वालीफायर में ग्रुप ए में आयरलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे तथा थाईलैंड के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, स्काटलैंड एवं पापुआ न्यू गिनिया शामिल है.
मोना मेशराम के बारे में:
•    मोना मेशराम का जन्म 30 सितम्बर 1991 को नागपुर में हुआ था.
•    मोना मेशराम एक भारतीय क्रिकेटर हैं.
•    वे भारतीय महिला टीम के लिए खेलती है.
•    मोना मेशराम दाहिनें हाथ की बल्लेबाज हैं.
•    वे दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाज भी करती हैं.
•    उन्हें सत्र 2010-11 के सर्वश्रेष्ठ जूनियर महिला क्रिकेटर होने के लिए बीसीसीआई के एमए चिदंबरम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

केंद्र सरकार ने आईओआरए सदस्य देशों के साथ समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप प्रदान किया-(23-JAN-2017) C.A

|
केंद्र सरकार द्वारा 20 जनवरी 2017 को हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) के साथ एमएसएमई सहयोग हेतु किये गये समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप प्रदान किया गया.

यह समझौता इस समूह के सभी पांच देशों द्वारा हस्ताक्षरित होने पर लागू होगा.
MSME Cooperation Agreement with IORA members

समझौता ज्ञापन के उद्देश्य

•    इसका उद्देश्य विभिन्न एमएसएमई संगठनों, संस्थाओं एवं संघों के मध्य तालमेल स्थापित करना है ताकि अपने-अपने देशों में एमएसएमई विकास में लगे लोगों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हो सकें.

•    वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई की अधिक से अधिक भागीदारी को बढ़ावा देना.

•    युवा एवं महिला आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना.

•    एमएसएमई विकास के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं, नीतियों और कार्यक्रमों का पालन करना.

•    आईओआरए फोरम के साथ सिनर्जी को बढ़ावा देना.
मुख्य बिंदु

•    इस समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन के लिए समन्वय एजेंसी मॉरीशस में आईओआरए सचिवालय होगी.    

•    इस समझौता ज्ञापन से आईओआरए एमएसएमई के लिए एक उपयुक्त मंच प्राप्त होने की अपेक्षा है.

•    इससे विक्रेता एवं खरीददार की बैठक, प्रतिनिधिमंडलों के दौरों तथा उपयुक्त प्रौद्योगिकी के अधिग्रहण और व्यापार और निवेश के अवसरों का पता लगाया जा सकेगा.

•    इससे बाज़ार की पहुंच में वृद्धि होगी, वित्तीय सेवाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा तथा एमएसएमई के लिए एक प्रमुख प्रतिस्पर्धी लाभ के रूप में नवाचार का समर्थन और प्रबंधन और उद्यमिता के क्षेत्र में क्षमता का निर्माण होगा

पृष्ठभूमि 
 

इससे पहले अप्रैल 2016 में आईओआरए सदस्य राष्ट्रों के साथ एमएसएमई सहयोग हेतु एक कार्यशाला का आयोजना किया गया था. यह आयोजना दुबई में किया गया. इस कार्यशाला में 14 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. यह देश थे - मोजाम्बिक, मेडागास्कर, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, कोमोरोस, केन्या, सेशल्स, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात और यमन.

पी वी आर में ‘थिएटर ऑन डिमांड’ सेवा का वकाओ शुभारम्भ-(23-JAN-2017) C.A

|
भारत में सबसे बड़ी सिनेमा एक्जीबिशन कंपनी पीवीआर ने दर्शकों हेतु ‘थिएटर ऑन डिमांड’ सेवा के लिए वकाओ (वकाओडॉटकॉम) के शुभारम्भ की घोषणा की. कलेक्टिव एक्शन वेब-प्लेटफॉर्म वकाओ दर्शकों को कंपनी के तीन स्थानीय थिएटरों में दिखाई जाने वाली फिल्मों का चयन करने में सक्षम बनाता है.

वकाओ के बारे में-
  • वकाओ पूरे पीवीआर सिनेमा सर्किट हेतु भारत की पहली ‘थिएटर ऑन डिमांड’ सेवा की पेशकश शुरू करेगा.
  • पीवीआर सिनेमाज वकाओ के अनेकों स्टूडियो और स्वतंत्र फिल्मों के कलेक्शन को अपने सभी थिएटरों में प्रदर्शित करने की सुविधा मुहैया कराएगी.
  • पीवीआर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली के अनुसार उन्होंने फिल्म प्रेमियों को पसंदीदा फिल्मों को अपनी पसंद के थिएटर में देखने का खास अनुभव मुहैया कराने हेतु नवीनतम विकल्प तैयार किया है.
  • वकाओ के माध्यम से सिने-दर्शक फिल्म, स्क्रीनिंग के समय और नजदीक के थिएटर का चयन करने में और अपने अनुभव को ऑनलाइन समुदाय के साथ प्रचार करने में भी सक्षम हैं.
  • फिल्म की स्क्रीनिंग के लिहाज से उपलब्ध संख्या में सिने-दर्शकों की उपस्थिति होने पर स्क्रीनिंग की पुष्टि कर दी जाएगी और वकाओ थिएटर को रिजर्व करेगा.
  • वकाओ टिकट का प्रबंधन करेगा और फिल्म की डिलीवरी सुनिश्चित करेगा.
चल चित्र लाइब्रेरी
  • मांग के आधार पर थिएटरों की पेशकश के साथ पीवीआर सिनेमा भारत में सिने दर्शकों हेतु एक नया विकल्प पेश करने में मदद कर रही है.
  • वितरकों और स्वतंत्र फिल्म निमार्ताओं के साथ वकाओ की भागीदारी है.
  • इस से दर्शकों को चयन हेतु कंटेंट की एक विस्तृत लाइब्रेरी बनाने में मदद मिली है.
  • लाइब्रेरी में विभिन्न फिल्म स्वरूपों और विषयों को शामिल किया गया है.
  • इसमें एक्शन-पैक्ड थ्रिलर से लेकर बहादुरी की वास्तविक कहानियों और कॉमेडी आदि के साथ प्रत्येक फिल्म प्रशंसक की जरूरत के अनुसार सब कुछ मौजूद है.
  • वकाओ की मांग आधारित सेवा पूरे देश में चयनीत बाजारों हेतु नई और पुरानी रिलीज की पेशकश के लिए भी एक विशेष प्लेटफॉर्म प्रदान करती है.
  • वकाओ नई एवं पुरानी फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए आकर्षक अवसर भी बनाती है.
दर्शकों को वकाओ की लाइब्रेरी जाकर अपनी पसंदीदा मूवी, सिनेमा और शो टाइम सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद जब लोग बुकिंग कराएंगे तो वकाओ उस थियेटर को आपके लिए स्वत: ही रिजर्व कर लेगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय लघु बचत कोष में निवेश से राज्यों को बाहर रखने को मंजूरी दी-(23-JAN-2017) C.A

|
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली, केरल, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश को छोड़कर अन्य सभी राज्य सरकारों राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों को 01 अप्रैल 2016 से राष्ट्रीय लघु बचत कोष में निवेश से बाहर करने की मजूरी दी है.
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय लघु बचत कोष एनएसएसएफ से एफसीआई को इसकी खाद्य सब्सिडी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 45,000 करोड़ रुपए के ऋण को भी मंजूरी दी.
अरुणाचल प्रदेश अपने क्षेत्र के अन्दर के एनएसएसएफ संग्रह में से 100% ऋण प्राप्त कर सकेगा तथा वहीं केरल, दिल्ली एवं मध्य प्रदेश को संग्रह का 50% प्रदान किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने दिल्ली, केरल, अरूणाचल प्रदेश, और मध्य प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों को एक अप्रैल 2016 से एनएसएसएफ में निवेश से छूट दी है. इससे राज्यों को बाजार से सस्ता धन जुटाने में मदद मिलेगी.
खाद्य, एफसीआई और सार्वजनिक वितरण विभाग एवं वित्त मंत्रालय के बीच एनएसएसएफ की ओर से कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जोकि ब्याज दर की अदायगी के लिए तौर तरीकों पर और मूलधन और भारतीय खाद्य निगम के कर्ज के पुनर्गठन को 2 से 5 साल के भीतर संभव करने के प्रयास पर केंद्रित होंगे.
सरकार को एनएसएसएफ ऋण की अधिक उपलब्धता सरकारों की बाजार उधारी कम कर सकते हैं. हालांकि की राज्यों को बाजार उधारी में वृद्धि देखने को मिलेगी.
चौदहवें वित्त आयोग ने सिफारिश की है कि राज्य सरकारों को राष्ट्रीय लघु बचत कोष के निवेश के संचालन से बाहर रखा जा सकता है. राष्ट्रीय लघु बचत कोष  ऋण राज्य सरकार के लिए एक अतिरिक्त कीमत आते हैं क्योंकि बाजार मूल्य अपेक्षाकृत कम हैं.
देश में कर लगाने का काम केंद्र एवं राज्य् सरकारें दोनों करती हैं तथा दोनों के लिए कर लगाने और उनकी वसूली की प्रक्रिया या अधिकार क्षेत्र निश्चित है.
केंद्र सरकार कुछ ऐसे कर लगाती और वसूलती है जिनका विभाजन होता है यानी उनका कुछ हिस्सा राज्यों को जाता है

चीन ने 31वीं स्टेल्थ वॉरशिप का जलावतरण किया-(23-JAN-2017) C.A

|
चीन ने 22 जनवरी 2017 को नौसेनिक बेड़े में विस्तार करते हुए 31वें स्टेल्थ युद्धपोत का जलावतरण किया. 

चीन की जनमुक्ति सेना ने 31वें टाइप-056 श्रेणी के करवेट का जलावतरण किया. अधिकारिक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इस बेड़े के शामिल होने से चीन के पास विश्व के सबसे अधिक नवीनतम करवेट शामिल हो गये हैं.
चीन का 31वां स्टेल्थ युद्धपोत

•    चीन की सेना के मुखपत्र पीएलए डेली द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस पोत की अधिकतम रफ़्तार 52 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

•    इसमें दुश्मन के राडार से बचने एवं स्वचालन सहित स्वयं को छुपाने की क्षमता है.

•    यह विमानवाहक पोत, पनडुब्बी तथा विमानों को निशाना बनाने में सक्षम है.

•    इस पोत को तटीय गश्त, पनडुब्बी विरोधी और पोत विरोधी अभियानों में शामिल किया जायेगा.

•    जनवरी 2017 के पहले सप्ताह में चीनी नौसेना में सीएनएस कियांगशिंग को शामिल किया गया था. यह टाइप-815ए श्रेणी का इलेक्ट्रॉनिक टोही पोत है.

टिप्पणी

चीन द्वारा अत्याधुनिक स्टेल्थ युद्धपोत को शामिल किये जाने से नौसेनिक क्षमता और भी अधिक बढ़ गयी है. विश्व में चीन के पास सबसे अधिक आधुनिक करवेट युद्धपोत मौजूद हैं. रूस के पास 80 करवेट हैं लेकिन वे अधिकतर 1980 एवं 1990 के दशक में निर्मित हैं. यह युद्धपोत साजोसामान एवं क्षमता में आधुनिक स्टेल्थ वॉरशिप का मुकाबला नहीं कर सकते.

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली-(23-JAN-2017) C.A

|
डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2016 को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उनको शपथ दिलाई.
राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया था. उन्होंने अब्राहम लिंकन की बाइबल पर हाथ रखकर पद की शपथ ली.
डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा का स्थान लिया है जो वर्ष 2009 में राष्ट्रपति बने थे और अपने दो कार्यकाल पूरे किए हैं. उनके शासनकाल में अमेरिकी नीतियों में व्यापक बदलाव की उम्मीद की जा रही है.
माइक पेंस ने उप राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से पहले शपथ ली. इस समारोह में अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना समेत कई एशियाई देशों के राजदूत भी इसमें शामिल हुए.
एशियाई प्रशांत अमेरिकी सलाहकार परिषद और एशियाई अमेरिकी रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति ने इस शानदार समारोह का आयोजन किया. शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में बराक ओबामा से मुलाकात की.
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार अभियान के दौरान ओबामाकेयर को निरस्त करने के किए गए अपने वादे को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक कार्यकारी आदेश जारी किया.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने 16 मिनट के संबोधन में कहा कि हम साथ मिलकर अमेरिका और विश्व की कार्यप्रणाली तय करेंगे जो आने वाली कई सालों के लिए होगी. हम चुनौतियों का सामना करेंगे, हम कठिनाइयों का सामना करेंगे, लेकिन अपना काम पूरा करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में:
•    डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयार्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था.
•    वे एक अमेरिकी रिअल एस्टेनट कारोबारी,अमेरिकी बिजनेसमैन, टीवी पर्सनालिटी, राजनेता, लेखक हैं.
•    वे संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें और वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
•    उन्होंने व्हार्टन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से शिक्षा प्राप्त की है.
•    वे वर्ष 2001 से वर्ष 2008 तक डेमोक्रेटिक पार्टी में रहे.
•    वे वर्ष 2009 से रिपब्लिकन पार्टी में रह कर राजनीतिक गतिविधियों में रहे.

अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए-(23-JAN-2017) C.A

|
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से बर्खास्त हुए अनुराग ठाकुर को सर्वसम्मति से चार साल के कार्यकाल के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ (एचपीओए) का अध्यक्ष चुना गया.
अनुराग ठाकुर को एचपीओए की सालाना आम बैठक में अध्यक्ष चुना गया. निर्वाण मुखर्जी चुनाव के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक थे.
अन्य पर्यवेक्षकों में हाकी कोच एनपी गुलेरिया तथा हिमाचल प्रदेश राजकीय खेल परिषद के पर्यवेक्षक रतन लाल ठाकुर शामिल रहे.
चुनाव में वीरेंद्र कंवर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राजेश भंडारी को महासचिव चुना गया. राजेश भंडारी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष भी हैं.
राज्य ओलंपिक संघ की विज्ञप्ति के मुताबिक एचपीओए ने शिमला में हिमाचल ओलंपिक भवन बनाने तथा राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर हमीरपुर में 26 से 26 जून 2017 तक राज्य ओलंपिक महोत्सव के आयोजन का फैसला किया गया है.
बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से बर्खास्त होने से पहले अनुराग ठाकुर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे.
अनुराग ठाकुर के बारे में:
•    अनुराग ठाकुर का जन्म 24 अक्टूबर 1974 को हुआ था.
•    अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध रखने वाले एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं.
•    अनुराग वर्ष 2009 के उपचुनाव एवं वर्ष 2014 के आम चुनावों में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.
•    अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
•    अनुराग 25 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने.
•    वे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं.

साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स खिताब जीता-(23-JAN-2017) C.A

|
saina

भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 22 जनवरी 2017 को मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री ख़िताब जीता. खिताबी मुकाबले में साइना ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे सेटों में 22-20,22-20 से हराया.

रियो ओलंपिक-2016 में साइना नेहवाल के घुटने में चोट लगने के कारण वह लम्बे समय तक कोर्ट से बाहर रहीं. इस चोट से उबरने के बाद यह उनका पहला ख़िताब है. 

साइना ने सेमीफाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन को हराया. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पांचवीं वरीयता प्राप्त यिन को साइना ने 21-13,21-10 से हराया. फाइनल मुकाबले में साइना ने पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ खेलते हुए लगातार 4 अंक लेकर बढ़त बनाई. लेकिन चोचुवोंग द्वारा र वापसी करते हुए मैच को 20-20 से बराबरी पर ला दिया गया. इसके बाद साइना ने लगातार दो अंक अर्जित करके खिताब जीता.

साइना नेहवाल


•    साइना नेहवाल का जन्म 17 मार्च 1990 को हुआ. वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

•    साइना को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

•    वह दुनिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाडी हैं. इस मुकाम तक पहुँचने वाली वे प्रथम भारतीय महिला हैं.

•    एक महीने में तीसरी बार प्रथम वरीयता पाने वाली भी वो अकेली महिला खिलाडी हैं.

•    लंदन ओलंपिक 2012 मे साइना ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.

•    बैडमिंटन मे यह लक्ष्य हासिल करने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं.

•    2008 में बीजिंग में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों मे भी वे क्वार्टर फाइनल तक पहुँची.

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 हेतु 25 बच्चों का चयन-(21-JAN-2017) C.A

| Saturday, January 21, 2017
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 हेतु 25 बच्चों का चयन किया गया है. इनमें से चार बच्चों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है. सम्मानित बालकों में एक बालिका जम्मू-कश्मीर से है और दिल्ली के तीन बच्चों को वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. 

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 हेतु चयनित बालकों के नाम की घोषणा भारतीय बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष गीता सिद्धार्थ ने संवाददाता सम्मेलन में की. 23 जनवरी 2017 को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. देश में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार का शुभारम्भ भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से 1957 में किया गया.

कुल चयनित बालकों में 13 लड़के और 12 लड़कियां सम्मिलित हैं. सभी चयनित वीर बच्चे गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में भी भाग लेंगे. देश में अब तक 945 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार सम्मान प्रदान किया जा चुका है. इन सम्मानित बच्चों में 669 लड़के और 276 लड़कियां शामिल हैं. 

जम्मू कश्मीर की बालिका 12 वर्षीय पायल देवी को मरणोपरान्त यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है. केरल की रहने वाली बदरूनिसा के.पी. को अपनी मां और एक अन्य लड़की को पानी में डूबने से बचाने हेतु यह सम्मान दिया जा रहा है. 

वीरता पुरस्कार हेतु चयनित बालकों के बारे मे-
भारत अवॉर्ड -
  • अरुणाचल प्रदेश निवासी आठ वर्षीय तार पीजू ने दो सहेलियों को डूबने से बचा लिया, किन्तुर खुद नदी की तेज धारा में बह गई. बालिका को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
गीता चोपड़ा अवॉर्ड-
  • पश्चिम बंगाल निवासी सत्रह वर्षीय तेजस्विता प्रधान और सोलह वर्षीय शिवानी गोंद स्टूडेंट्स अगेंस्ट ट्रैफिकिंग क्लब की मेंबर हैं और इनकी मदद से अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया.
संजय चोपड़ा अवॉर्ड-
  • उत्तराखंड निवासी पंद्रह वर्षीय सुमित ममगाई ने गुलदार के हमले से अपने मित्र का जीवन बचाया. सुमित ने गुलदार की पूंछ पकड़कर उस पर दरांती से वार किया तो गुलदार भाग गया.
बापू गैधानी अवॉर्ड-
  • मिजोरम निवासी तेरह वर्षीय रोलुआपुई ने नदी में गिर गई सहपाठी को निकाला, किन्तु खुद भंवर में फंस गई. मरणोपरांत वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
  • छत्तीसगढ़ के तुषार वर्मा (15) को पशुशाला में लगी आग से पशुओं को बचाने हेतु पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
नहर में कूद बच्चे को बचाया-
  • सुल्तान फिल्म में रेफरी की भूमिका निभाने वाले दिल्ली निवासी शमशेर के बेटे नमन ने अपने मामा के यहाँ सोनीपत में बवाना नहर में डूबते बच्चे विशाल (7) को बचाया. बच्चा अपनी चप्पल निकालने की चाह में नहर की धार में फंस गया था.
  • नमन ने 12 फुट गहरी नहर में छलांग लगाकर विशाल के कपड़े पकड़ कर नमन को  बाहर निकाल लिया. नमन को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
अन्य विजेता-
  • तेरह वर्षीय बालिका एच लालरियातपुई ढलान से लुढ़कती कार से छोटे भाई को बचाने की कोशिश में खुद कार के नीचे आ गई. मरणोपरांत वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
  • राजस्थान के नौ वर्षीय सोनू माली ने नाग (सांप) के हमले से सहपाठी को बचाया.
  • हिमाचल प्रदेश निवासी प्रफुल्ल शर्मा (11) ने पहाड़ी में लुढ़कती बस में ब्रेक लगाकर बस रोक दी.
  • कर्नाटक की दस वर्षीय सिया ने अपने भाई को, मणिपुर के एम. सदानंदा सिंह ने मां को करंट की चपेट में आने से बचाया.
  • महाराष्ट्र के जलगांव निवासी सोलह वर्षीय निशा दिलीप पाटिल (16) ने आग की चपेट में आने से बच्चे को बचाया.
  • केरल की पंद्रह वर्षीय बदरुनिसा के.पी., सोलह वर्षीय अखिल के. शिबु, चौदह वर्षीय आदित्यन एमपी पिल्लई, और बिनिल मंजली (15), असम के टंकेश्वर पीगू (16), छत्तीसगढ़ की कुमारी नीलम ध्रुव, उड़ीसा के मोहन सेठी (11), नागालैंड के थंगिलमंग लंकिम (10), जम्मू-कश्मीर निवासी पायल देवी (12) ने पानी में डूबते लोगों को बचाया. पायल को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

इस वर्ष केरल से चार बालक, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ से दो-दो बच्चे, दिल्ली से तीन, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, उड़ीसा, कर्नाटक, नगालैंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर से एक-एक बच्चे को वीरता पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.

रायसीना डायलॉग कार्यक्रम आयोजित-(21-JAN-2017) C.A

|
Raisinadialoguविदेश मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम रायसीना डॉयलॉग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2017 को उद्घाटन किया. इस वर्ष का विषय था, “नवीन सामान्य: एक बहुध्रुवीय विश्व में बहुपक्षवाद”.  इस भौगोलिक-राजनैतिक सम्मेलन में 65 देशों के 250 प्रतिनिधि भाग लिया.  

विदेश सचिव के संबोधन के मुख्य बिंदु
•    विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि सार्क देशों के गठबंधन में एक देश के कारण पूरा गठबंधन असुरक्षित महसूस करता है.

•    उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में भारत और रूस के मध्य संबंध पहले की अपेक्षा और मजबूत हुए हैं.

•    विदेश सचिव ने कहा कि वे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एवं उनकी टीम से लगातार संपर्क में हैं तथा बेहतर संबंधों की कल्पना करते हैं.

•    वर्ष 2008 से अब तक भारत ने अमेरिका में तकनीक और व्यापार के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरीके से निवेश किया है. 

•    विदेश सचिव एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान के मध्य बनाए जा रहे इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि भारत को इस परियोजना पर ऐतराज है. गौरतलब है कि सीपीईसी  पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है.


रायसीना डायलॉग

रायसीना डायलॉग का पहला कार्यक्रम 1 मार्च से 3 मार्च 2016 के मध्य आयोजित किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में 35 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे थे. यह कार्यक्रम विदेश मंत्रालय और आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) सयुंक्त रूप से कराया जाता है. कार्यक्रम में भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र के मुद्दों पर चर्चा होती है.

प्रख्यात वैज्ञानिक सी.वी.विश्वेश्वरैया का निधन-(21-JAN-2017) C.A

|
vishveshwara
ब्लैक होल के क्षेत्र में अमूल्य अनुसंधान करने वाले प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी.वी. विश्वेश्वरैया का 17 जनवरी 2017 को निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे.

वे गुरुत्वीय तरंगों पर अनुसंधान करने वाली अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की सामूहिक संस्था लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी (एलआईजीओ) साइंटिफिक कोलैबोरेशन से जुड़े हुए थे.
सी.वी.विश्वेश्वरैया के बारे में:
•    वे भारत में 'ब्लैक होल मैन' के रूप में मशहूर थे.
•    विश्वेश्वरैया ने मेरीलैंड विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र के तौर पर 60 के दशक के आखिर में तीन शोध-पत्र प्रकाशित करवाए थे, जिन्होंने ब्लैक होल को समझने का आधार तैयार किया.
•    रोजर पेनरोज, स्टीफेन हॉकिंग जैसे वैज्ञानिक काफी बाद में ब्लैक होल से जुड़े अपने काम के साथ विश्व के सामने आए.
•    विश्वेश्वरैया ने बहुत ही अहम गणना पद्धति तैयार की, जिसका उपयोग कर एलआईजीओ ने वर्ष 2015 में ब्लैक होल के संलयन से उठने वाली गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाया था.
•    विशू के नाम से पुकारे जाने वाले विश्वेश्वरैया का ब्लैक होल सिद्धांत में योगदान इतना पुराना है, जब वैज्ञानिकों ने ब्लैक होल नाम भी ईजाद नहीं किया था.
ब्लैक होल के बारे में:
•    ब्लैक होल ऐसी खगोलीय वस्तु है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना शक्तिशाली होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं सकता है.
•    ब्लैक होल में हालांकि एक-तरफी सतह होती है जिसे घटना क्षितिज कहा जाता है, जिसमें वस्तुएं गिर तो सकती हैं परन्तु बाहर कुछ भी नहीं आ सकता.
•    इसे ब्लैक होल इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को अवशोषित कर लेता है एवं कुछ भी प्रतिबिंबित नहीं करता.
•    ब्लैक होल का क्वांटम विश्लेषण यह दर्शाता है कि उनमें तापमान एवं हॉकिंग विकिरण होता है.
•    ब्लैक होल के चारों ओर एक प्रकार का गुरुत्वीय लैंस होता है जिस वजह से यदि कोई तारा मण्डल उसके पीछे से गुज़रता है तो उसकी छवि विकृत हो जाती है.

दसवें जयपुर साहित्य उत्सव का शुभारंभ-(21-JAN-2017) C.A

|
दसवें जयपुर साहित्य उत्सव (जेएलएफ) की शुरूआत जयपुर के डिग्गी पैलेस में जानेमाने गीतकार गुलजार की कविता से हुई.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अमेरिकी कवि एन्ने वाल्डमैन, गुलजार तथा आध्यात्मिक लेखक साधगुरू की मौजूदगी में पांच दिनों तक चलने वाले समारोह की शुरूआत की.
इस समारोह की मुख्य विषय है- द फ्रीडम टू ड्रीम इंडिया एट 70. वसुंधरा राजे ने कहा कि जयपुर साहित्य उत्सव की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है तथा इसकी नकल में दूसरे उत्सव भी शुरू हुए हैं जो एक अच्छी बात है.
मुख्यमंत्री ने डिजिटलीकरण की कई योजनाओं को भी सूचीबद्ध किया है जिसमें स्वास्थ्य बीमा और जल संरक्षण, बच्चियों के लिए शिक्षा इत्यादि शामिल है.
साहित्य उत्सव में 250 विचारक, लेखक,  नेता एवं लोकप्रिय सांस्कतिक हस्तियों के शामिल होने का कार्यक्रम है. इन पांच दिनों में साहित्य के साथ-साथ अर्थशास्त्र, सियासत, भाषा, अनुवाद, संस्कृति, सिनेमा, कला तथा प्रत्येक उस क्षेत्र पर बात होगी जो जीवन को प्रभावित करते है.
डिग्गी पैलेस खुद अपनी वास्तु शैली से शिल्प की कविता कहता सा नजर आता है.
जयपुर साहित्य उत्सव में न केवल पूर्व पश्चिम के साहित्य का समागम है बल्कि दक्षिण एशिया के देशों को जोड़ने का भी काम करता है. यह पिछले कई सालों से अदब के जरिये हिन्द-ओ-पाक के मिलन का मंच बनकर भी उभरा है.
जयपुर साहित्य उत्सव के बारे में:
•    जयपुर साहित्य उत्सव वार्षिक उत्सव है.
•    यह उत्सव जयपुर में प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है.
•    इसका आयोजन प्रतिवर्ष 21 से 25 जनवरी को होता हैं.
•    जयपुर साहित्य उत्सव की शुरुआत पहली बार वर्ष 2006 में डिग्गी पैलेस में हुई थी.
•    पहली बार इस उत्सव में 18 साहित्यकारों ने शिरकत की. लेकिन धीरे-धीरे साहित्य उत्सव ने पंख फैलाये तो 18 एकड़ में फैला रियासती दौर का डिग्गी पैलेस छोटा नजर आने लगा.
•    साहित्य उत्सव के बढ़ते दायरे को देख कर समय के साथ आयोजन स्थल में जगह के लिए कुछ बदलाव किए गए और जरूरतों के मुताबिक ढाला गया.
•    यह विश्व का सबसे बड़ा इस तरह का साहित्य उत्सव है.
•    डिग्गी पैलेस का यह आयोजन अब तक 1300 वक्ताओं एवं लगभग 12 लाख लोगों की मेजबानी कर चुका है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला को राज्य की दूसरी राजधानी घोषित किया-(21-JAN-2017) C.A

|
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 19 जनवरी 2017 को धर्मशाला को राज्य की दूसरी राजधानी घोषित किया. धर्मशाला हिमाचल प्रदेश राज्य की दूसरी राजधानी होगी.

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अनुसार धर्मशाला शहर का अपना इतिहास और महत्व महत्व है. यह शहर राज्य की दूसरी राजधानी बनने का हकदार भी है. धर्मशाला को राज्य की दूसरी राजधानी बनाने से राज्य के निचले इलाकों जैसे कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और ऊना जिले का समुचित विकास हो सकेगा. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सर्दियों में प्रवास पर धर्मशाला में थे.

मुख्य तथ्य-
  • इस क्षेत्र के लोगों को विशेष दर्जे का लाभ मिलेगा और उन्हें सरकारी काम के लिए शिमला नहीं जाना पड़ेगा.
  • धर्मशाला धौलाधार पर्वत श्रंखला पर स्थित है.
  • 1960 में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने इस शहर को अपना मुख्यालय बनाया था, तभी से वह यहां से तिब्बत की निर्वासित सरकार चला रहे हैं.
  • धर्मशाला को धार्मिक और अडवेंचर टूरिज्म के महत्व के कारण केवल भारत ही नहीं अपितु दुनिया के नक्शे पर भी अहम स्थान प्राप्त है.
  • धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के कारण प्रतिष्ठित लोग अक्सर यहां आते जाते रहते है.
  • तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के कारण ही पूरी दुनिया से अनेक लोग इस क्षेत्र के दौरे पर आते हैं.
  • पूर्व में पहली बार 2005 में विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शिमला से बाहर आयोजन किया गया.
  • धर्मशाला स्थित तपोवन में पूर्व से ही एक विधानसभा भवन निर्मित है. इसकी नींव 2006 में वीरभद्र सिंह के ही समय में रखी गई.
  • धर्मशाला स्थित तपोवन में विधानसभा के 12 शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जा चुका है.
अन्य तथ्य-
  • भारत में जम्मू- कश्मीर प्रदेश की दो राजधानियां श्रीनगर और जम्मू हैं. श्रीनगर जम्मू -कश्मीर की ग्रीष्म कालीन और जम्मू शीत कालीन राजधानी है.
  • देश में चंडीगढ़ ऐसा शहर है जो केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यालय होने के बावजूद पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है.

राष्ट्रपति ने आम बजट में रेल बजट के विलय के लिए नियम में बदलाव हेतु मंजूरी दी-(21-JAN-2017) C.A

|
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आम बजट में रेल बजट के विलय के लिए नियम में बदलाव हेतु मंजूरी दी. हाल ही में 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2017 में इस बार रेल बजट का भी विलय हो चुका होगा.
यह 97 सालों के इतिहास में पहली बार होगा जब रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा बल्कि वह आम बजट का ही हिस्सा हो जाएगा.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेल बजट को केंद्रीय बजट में विलय करने के लिए सरकारी काम काज के नियमों में बदलाव की अपनी मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आर्थिक मामलों के विभाग को आम बजट (रेल बजट को) तैयार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले तक विभाग रेलवे बजट को छोड़कर अन्य बजट का कामकाज निपटाता था.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत सरकार (कामकाज का आवंटन) नियम, 1961 में संशोधन को मंजूरी दे दी है. अब आर्थिक मामलों का विभाग दोनों बजट तैयार करेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सितंबर 2016 में वित्त वर्ष 2017-18 से रेल बजट को आम बजट में मिलाने के लिए कुछ ऐतिहासिक बजटीय सुधारों को मंजूरी दी थी.
रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा वर्ष 1924 से शुरू हुई थी. आजादी के बाद भी यह परंपरा चलती रही जबकि अलग रेल बजट की कोई संवैधानिक विवशता नहीं है.
इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्रिमंडल बजट को फरवरी महीने की आखिरी तारीख के बजाय पहले पेश करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे चुका है.
केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट एक फरवरी को पेश करेगी

ईसाई पर्सनल लॉ के तहत चर्च कोर्ट में तलाक कानूनी तौर पर मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट-(21-JAN-2017) C.A

|
ईसाई पर्सनल लॉ के तहत चर्च संबंधी ट्रिब्यूनल से लिया गया तलाक को कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त नहीं है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने 19 जनवरी 2017 को दिया. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार ऐसे तलाक धार्मिक या चर्च हेतु महत्वपूर्ण हो सकता है, किन्तु यह कानून से ऊपर नहीं है. ईसाई दंपतियों द्वारा कानूनी रूप से तलाक तभी मान्य होगा, जब दम्पति ने इंडियन डाइवोर्स एक्ट के तहत तलाक लिया हो.

यह निर्णय चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने दिया. पीठ ने ऐसे ही मामले में कर्नाटक कैथलिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सी पाइस की याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया.  
याचिका में पाइस ने चर्च कोर्ट के तलाक को कानूनी रूप से मान्यता प्रदान करने की मांग की थी. न्यायलय ने स्पष्ट किया कि 1996 में मॉली जोसेफ बनाम जॉर्ज सेबेस्टियन केस में पूर्व में ही निर्णय दिया जा चुका है.
याचिका में मुस्लिम पर्सनल लॉ को बनाया आधार-
  • याचिका कर्ता सी पाइस की ओर से प्रस्तुत की गयी याचिका में वरिष्ठ एडवोकेट सोली सोराबजी ने तर्क दिया कि जब मौखिक तीन तलाक को कानूनी मान्यता मिली है तो कैनन लॉ (ईसाइयों का पर्सनल लॉ) के तहत दिए तलाक को क्यों नहीं मिलनी चाहिए?
  • याचिकाकर्ता ने यह भी मांग की कि जब भी क्रिमिनल कोर्ट में बाइगेमी के मामले में सुनवाई हो तो कैथलिक पर्सनल लॉ को ध्यान में रखा जाना चाहिए.
केंद्र सरकार- तलाक का अधिकार सिर्फ न्यायालय के पास-
  • केंद्र सरकार ने वरिष्ठ एडवोकेट सोली सोराबजी ने तर्क का विरोध किया. केंद्र सरकार के अनुसार कैनन लॉ, इंडियन क्रिश्चियन (ईसाई) मैरिज एक्ट 1872 और डाइवोर्स (तलाक) अधिनियम 1869 पर प्रभावी नहीं हो सकता.
  • शादी खत्म करने का आदेश यानि तलाक का अधिकार सिर्फ न्यायालय का अधिकार क्षेत्र है.
  • न्यायालय पूर्व में ही स्पष्ट कर चुका है कि चर्च संबंधी ट्रिब्यूनल का आदेश कोर्ट के लिए बाध्यकारी नहीं है.
  • कर्नाटक कैथलिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सी पाइस की यह याचिका सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 1996 के फैसले के दृष्टिगत खारिज कर दी.
आदेश-
सुप्रीम कोर्ट ने 1996 के फैसले के दृष्टिगत यह स्पष्ट किया कि वर्ष 1996 के फैसले में ईसाइयों में शादी और तलाक का प्रावधान साफ किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार यदि संसद ने कोई कानून बना दिया है तो वही प्रभावी माना जाएगा, न कि पर्सनल लॉ या कोई अन्य परम्परा. चर्च कोर्ट को ऐसा कोई भी आदेश पारित करने का अधिकार नहीं है, जिसमे दम्पतियों के मध्य तलाक माँगा गया हो. तलाक देने का अधिकार सिर्फ कोर्ट को ही है.