स्टेनिस्लास वावरिंका ने अमरीकी पुरुष ओपन खिताब जीता-(13-SEP-2016) C.A

| Tuesday, September 13, 2016
यूएस ओपन टेनिस 2016 में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्टेनिस्लास वावरिंका ने विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर अमरीकी पुरुष ओपन का खिताब जीत लिया.

स्विटजरलैंड के वावरिंका ने फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-7, 6-4, 7-5, 6-3 से से जीत दर्ज कर पहली बार यूएस ओपन टेनिस 2016 का खिताब अपने नाम किया.
वावरिंका के बारे में-
  • स्टेनिस्लास ने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हरा दिया.
  • वावरिंका ने पहली बार यूएस ग्रैंड स्लैम जीता है.
  • यह उनके करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम है.
  • इससे पहले, वावरिंका ने छठी वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 7-5, 6-4, 6-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी.
  • निशिकोरी ने इससे पहले एक बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और दोबार के ओलिंपिक चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया था.
  • वह सेमीफाइनल में वावरिंका से नहीं जीत सके.
  • वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.
ओपन टेनिस के बारे में -
  • टेनिस खेल की शुरूआत फ्रांस में मध्य काल में मानी जाती है.
  • इस खेल में चार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताएं होती हैं.
  • ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता की शुरूआत सबसे पहले 1877 में विंबलडन से शुरू हुई.
  • उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू किया गया.

0 comments:

Post a Comment