अमेरिका की न्यायालय ने 1984 सिख दंगा मामले में एसएफजे द्वारा दायर मुकदमा खारिज किया-(30-APR-2013) C.A

| Wednesday, April 30, 2014
न्यूयार्क स्थित एक अमेरिकी न्यायालय ने वर्ष 1984 सिख दंगा मामले में, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा दायर मुकदमा 28 अप्रैल 2014 को खारिज कर दिया.
अमेरिकी सिख समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने यह मुकदमा वर्ष 1984 में भारत में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में दायर की थी.

अमेरिकी न्यायालय ने मुकदमा खारिज करते हुए कहा कि एसएफजे के पास ऐसा मुकदमा दायर करने को लेकर कोई कानूनी आधार नहीं है और जो मामले अमेरिका से जुड़े या उसकी चिंता का विषय नहीं हैं, उनकी सुनवाई अमेरिकी अदालत में नहीं होगी.
 
इस मामले से जुड़े अमेरिकी न्यायाधीश रोबर्ट स्वीट ने सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा दायर मुकदमा खारिज करने की कांग्रेस पार्टी की अपील स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि मानवाधिकार समूह एक वादी नहीं हो सकता और व्यक्तिगत वादी कानूनी प्रतिनिधि नहीं हैं.

विदित हो कि 31 अक्तूबर सन 1984 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की नेता एवं तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को उनके दो सिख सुरक्षा कर्मियों द्वारा गोली मार दी  गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई. जिसके विरोध में पूरे देश में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे. इन दंगों में 8000 से अधिक सिख मारे गए थे.


दुनिया के सबसे उम्रदराज पुरुष आर्टुरो लिकाटा का 111 वर्ष की उम्र में इटली में निधन-(30-APR-2013) C.A

|
गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स से सम्मानित दुनिया के सबसे उम्रदराज पुरुष आर्टुरो लिकाटा का 111 वर्ष की उम्र में 24 अप्रैल 2014 को इटली में निधन हो गया. उस समय उनकी उम्र 111 वर्ष 357 दिन थी.
आर्टुरो लिकाटा को 28 फरवरी 2014 को दुनिया के सबसे उम्रदराज पुरुष का गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड खिताब प्रदान किया गया था. गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर इन चीफ क्रैग ग्लेंडे के अनुसार आर्टुरो लिकाटा का जन्म राइट बंधुओं की पहली उड़ान से पूर्व 2 मई 1902 को दक्षिणी इटली के शहर एना में हुआ था. वे 111 वर्ष की उम्र से अधिक के महज चार जीवित लोगों में से एक थे. बाकी तीन महिलाएं हैं.

लिकाटा के घर में उनके सात बच्चे, आठ पोते-पोतियां और चार परपोते हैं. उनकी पत्नी रोजा की मौत वर्ष 1980 में 78 साल की उम्र में हो गई थी. गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड्स के अनुसार वर्तमान में जापान की 115 वर्ष की महिला मिसाओ ओकावादुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति हैं. उनका जन्म 5 मार्च 1899 को हुआ था.


यूरोपीय संघ ने भारतीय आम अलफांसो के आयात पर प्रतिबंध लगाया-(30-APR-2013) C.A

|
28 देशों के समूह वाले यूरोपीय संघ (ईयू) ने भारतीय आम अलफांसो और चार सब्जियों के आयात पर 28 अप्रैल 2014 को अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया. यह प्रतिबंध 1 मई 2014 से लागू होगा जो 20 माह तक लागू रहेगा.
भारतीय आम अलफांसो और चार सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध का फैसला यूरोपीय संघ (ईयू) की स्वास्थ संबंधी स्थायी समिति ने लिया. यूरोपीय संघ (ईयू) के इस प्रस्तावित प्रतिबंध के अंतर्गत अलफांसो आम, बैंगन, अरबी, ककड़ी और चिचिण्डा को शामिल किया गया है.

यूरोपीय संघ की स्वास्थ संबंधी स्थायी समिति ने वर्ष 2013 में भारत से आयातित फलों और सब्जियों की 207 खेपों में फ्रूट फ्लाइज (टोबेको व्हाइटफ्लाई) समेत अन्य कीट पाए जाने के आधार पर यह प्रतिबंध लगाया है. हालांकि, भारत से यूरोप में आयात होने वाले कुल फल और सब्जियों में इनका हिस्सा मात्र पांच प्रतिशत ही है.

इस प्रतिबंध का समर्थन करने वाली ब्रितानी संस्था डेफ्रा (डिपार्टमेंट फॉर एनवायरनमेंट, फ़ूड एंड रूरल अफ़ेयर्स) ने कहा है कि कीटनाशकों के कारण यह प्रतिबंध ज़रूरी था, क्योंकि यह देश के 32.1 करोड़ पौंड (3279.24 करोड़ रुपए) के सलाद उद्योग (खीरा, ककड़ी) के लिए ख़तरा हो सकते थे.

यूरोपीय संघ (ईयू) से संबंधित मुख्य तथ्य
यूरोपीय संघ (ईयू) यूरोप महादेश में स्थित 28 देशों का एक राजनैतिक एवं एवं आर्थिक संगठन है, जिनमें आपस में प्रशासकीय साझेदारी होती है तथा जो संघ के सभी राष्ट्रो पर लागू होती है. यूरोपीय संघ की स्थापना वर्ष 1957 में रोम की संधिद्वारा यूरोपिय आर्थिक परिषदके माध्यम से 6 यूरोपिय देशों की आर्थिक भागीदारी से हुआ.



मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड प्रमुख सहित 683 लोगों को मौत की सजा-(30-APR-2013) C.A

|
मिस्र की एक अदालत ने 28 अप्रैल 2014 को मुस्लिम ब्रदरहुड के शीर्ष नेता मुहम्मद बादी और उनके 682 समर्थकों को मौत की सजा सुनाई.विश्व के आधुनिक इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों को एकसाथ मौत की सजा सुनाई गई है.

वर्ष 2013 में मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थक तत्कालीन राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी को सेना द्वारा अपदस्थ करने के बाद देश में भड़की हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए थे. जिसके बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई. सजा पाए इन 683 दोषियों को 14 अगस्त 2013 को दक्षिणी मिस्त्र के मिनया में भड़की हिंसा में कई पुलिसकर्मियों की हत्या के प्रयास में लिप्त पाया गया. 683 दोषियों में 50 हिरासत में हैं जबकि बाकी जमानत पर या फिर फरार चल रहे हैं. 70 वर्षीय मुहम्मद बादी ने वर्ष 2010 में मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी की अगुवाई करनी शुरू की थी. 

विदित हो कि मिस्र के सैन्य तानाशाह होस्नी मुबारक को वर्ष 2011 में भड़के जनविद्रोह के बाद पद से हटना पड़ा था. इसके बाद हुए चुनाव में मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी ने भारी जीत हासिल की थी.


भारतीय मूल के राजीव सूरी नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं अध्यक्ष नियुक्त-(30-APR-2013) C.A

|
फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया ने 29 अप्रैल 2014 को भारतीय मूल के राजीव सूरी को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं अध्यक्ष नियुक्त किया.

नोकिया के सीईओ एवं अध्यक्ष नियुक्त होने के पूर्व 46 वर्षीय राजीव सूरी नोकिया सॉल्यूशन एंड नेटवर्कके प्रमुख पद पर थे. राजीव ने स्टिफन एलोप की जगह ली है, जोकि वापस माइक्रोसॉफ्ट में कार्यकारी सह अध्यक्ष (डिवाइस ग्रुप) के पद पर लौट गए.

राजीव सूरी मंगलौर विश्वविद्यालय (कर्नाटक) से ग्रेजूएट हैं तथा राजीव सूरी ने किसी तरह का पीजी या एमबीए कोर्स नहीं किया है. भारत में सूरी ने आरपीजी ग्रुप एवं आइसीएल में काम काम किया था. 

विदित हो कि नोकिया ने अपना हैंडसेट मोबाइल कारोबार सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट को सितंबर 2013 में 7.2 अरब अमेरिकी डॉलर में बेच दिया था.


विश्व मलेरिया दिवस विश्वभर में मनाया गया-(30-APR-2013) C.A

|
25 अप्रैल : विश्व मलेरिया दिवस

विश्वभर में विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) 25 अप्रैल 2014 को मनाया गया. यह दिवस मलेरिया निवारण और नियंत्रण के लिए सतत निवेश और राजनीतिक प्रतिबद्धता की आवश्यकता रेखांकित करने के लिए मनाया गया.
वर्ष 2014 और 2015 के लिए इसका विषय भविष्य में निवेश करें; मलेरिया को हराएं’ (Invest in the future. Defeat malaria) रखा गया. 

इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने देशों को मलेरिया-उन्मूलन की ओर अग्रसर होने की तकनीक, परिचालनगत और वित्तीय व्यवहार्यता का आकलन करने में मदद करने के लिए एक मैन्युअल जारी किया. 

नई गाइड 'मलेरिया-नियंत्रण से मलेरिया- उन्मूलन की ओर : उन्मूलन परिदृश्य के लिए आयोजना' देशों को कार्यक्रम के विस्तार और निधिकरण की उपलब्धता के आधार पर उन्मूलन की दिशा में अग्रसर होने के लिए  विभिन्न परिदृश्यों और समयावधियों के मूल्यांकन के लिए एक रूपरेखा उपलब्ध कराएगी.

वर्ष 2000 से विश्वभर में मलेरिया से होने वाली मृत्यु-दर में 42 प्रतिशत और डब्ल्यूएचओ अफ्रीकी क्षेत्र में 49 प्रतिशत की कमी आई है.

विश्व मलेरिया दिवस 
विश्व मलेरिया दिवस वर्ष 2007 में विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राष्ट्रों द्वारा शुरू किया गया था. यह दिवस प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मलेरिया से सर्वाधिक प्रभावित शीर्ष पांच देश हैं : नाइजीरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणतंत्र, मोजाम्बिक, बर्किना फासो और सियरा लियोन. 

भारत द्वारा वर्ष 2015 तक मलेरिया के मामलों में 50 से 75 प्रतिशत तक कमी लाए जाने की आशा है.

मलेरिया क्या है?  
मलेरिया एक मच्छरजन्य प्लासमोडियम परजीवी से उत्पन्न रोग है, जो रक्त-कोशिकाओं को संक्रमित करता है. इसका इलाज और रोकथाम की जा सकती है. मलेरिया के लिए अभी तक कोई टीका नहीं बना है और इसकी प्रतिरोध-क्षमता बार-बार के संक्रमण से प्राकृतिक रूप से घटित होती है. इसके आम लक्षण हंं बुखार, ठंड लगना, उल्टी होना, मिचली, बदन-दर्द, सिर-दर्द, खाँसी और दस्त.


अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस के 17 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया-(30-APR-2013) C.A

|
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 28 अप्रैल 2014 को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के बेहद करीबी माने जाने वाले 7 रूसी अधिकारियों और 17 रूसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया.
अमेरिका ने इन प्रतिबंधित अधिकारियों और कंपनियों की संपत्तियां सीज कर दी तथा अधिकारियों के अमेरिकी वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया. 
अमेरिका द्वारा यह कदम यूक्रेन में रूस की ओर से लगातार हस्तक्षेप और उकसाने वाली कार्रवाई करने के कारण उठाया गया. रूस की पुतिन सरकार पर यूक्रेन की एकता और संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका ने चेतावनी दी कि इस कार्रवाई के बाद आगे भी रूस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 
अमेरिका के राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जे कार्नी के अनुसार, 'रूस की ओर से यूक्रेन में लगातार जारी गैरकानूनी हस्तक्षेप और वहां लोकतंत्र व उसकी शांति, सुरक्षा, स्थायित्व, संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने के लिए भड़काऊ कार्रवाइयां करने के कारण अमेरिका ने यह प्रतिबंध लगाए हैं.'

विदित हो कि रूस द्वारा यूक्रेन में की जा रही हस्तक्षेप एवं अतिक्रमणकी कार्यवाही का अमेरिका लगातार विरोध कर रहा है तथा इसी मुद्दे को लेकर अमेरिका एवं रूस में तनाव बना हुआ है.


एनआर नारायणमूर्ति ‘कनाडा इंडिया फाउंडेशन चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवार्ड 2014’ से सम्मानित-(30-APR-2013) C.A

|
इंफोसिस के कार्यकारी अध्यक्ष (Infosys Executive Chairman) एनआर नारायणमूर्ति (N R Narayana Murthy) को वर्ष 2014 के कनाडा इंडिया फाउंडेशन चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवार्ड’ (Canada India Foundation Chanchalani Global Indian Award2014) से टोरंटो में 29 अप्रैल 2014 को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए दिया गया.
यह पुरस्कार कनाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है. कनाडा के वित्त मंत्री जो ओलिवर ने सम्मान स्वरूप एनआर नारायणमूर्ति को एक ट्रॉफी और 50000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की. 

इस अवसर पर कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त निर्मल वर्मा उपस्थिति थे.


लेखक रस्किन बांड पद्म भूषण से सम्मानित-(29-APR-2013) C.A

| Tuesday, April 29, 2014
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 अप्रैल 2014 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लेखक रस्किन बांड, अभिनेता परेश रावल, टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस समेत 56 गणमान्य व्यक्तियों को पद्म सम्मान से सम्मानित किया.
योग का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार करने के लिए जाने-माने योग गुरु बेल्लूर कृष्णामाचार सुंदराजा अइयंगर को पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया. वहीं क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह, लेखिका अनीता देसाई और चित्रकार सुनील दास पद्म सम्मान पुरस्कार समारोह में नहीं पहुंच सके. 
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार राष्ट्रपति ने 1 पद्म विभूषण, 11 पद्म भूषण और 44 पद्मश्री सम्मान प्रदान किये. जिनमें जाने-माने वैज्ञानिक पी. बलराम, टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, लेखक रस्किन बांड, जस्टिस दलवीर भंडारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव तिरुमलचारी रामासामी को पद्म भूषण सम्मान दिया गया. इनके साथ ही साथ मैनेजमेंट गुरु मृत्युंजय बी. अथरैया, कृषि वैज्ञानिक मडप्पा महादेवप्पा, इसरो के चेयरमैन के. राधाकृष्णन, आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर विनोद प्रकाश शर्मा, लेखक व शिक्षाशास्त्री गुल मोहम्मद शेख को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. गुजराती विश्वकोष के संस्थापक दिवंगत धीरूभाई प्रेमशंकर ठाकेर को भी पद्म भूषण से नवाजा गया.
विदित हो कि वर्ष 2014 के पद्म सम्मान के लिए कुल 127 व्यक्तियों के नाम की घोषणा हुई थी. जिनमें 66 लोगों को 31 मार्च 2014 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया.


न्यायमूर्ति आरएम लोढा ने सर्वोच्च न्यायालय के 41वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया-(29-APR-2013) C.A

|
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र मल लोढा (आरएम लोढा) ने सर्वोच्च न्यायालय के 41वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में 27 अप्रैल 2014 को शपथ लिया. न्यायमूर्ति लोढा को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. 
न्यायमूर्ति आरएम लोढा ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सतशिवम का स्थान लिया. जिनका कार्यकाल 26 अप्रैल 2014 को समाप्त हो गया. न्यायमूर्ति लोढ़ा पांच महीने तक सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रहेंगे. उनका कार्यकाल 27 सितंबर 2014 तक रहेगा.

न्यायमूर्ति आरएम लोढा से संबंधित मुख्य तथ्य 

न्यायमूर्ति लोढ़ा ने अपनी विधि की डिग्री जोधपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की तथा उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत की. उन्होंने केंद्र व राजस्थान सरकार के वकील के रूप में भी अपनी सेवा दी.

न्यायमूर्ति लोढ़ा को 31 जनवरी 1994 को राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थाई न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया. उन्हें 16 फरवरी सन 1994 को बम्बई उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया, जहां 13 साल तक वे रहे. 2 फरवरी 2007 को राजस्थान उच्च न्यायालय में उनका पुनः स्थानांतरण  हुआ. 13 मई 2008 को न्यायमूर्ति लोढ़ा पटना उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश नियुक्त हुए तथा 17 दिसंबर 2008 को वह पदोन्नत होकर सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे. वह जोधपुर स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से भी इसके कार्यकारी सदस्य के रूप में जुड़े रहे. 

न्यायमूर्ति लोढ़ा ने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की, जिनमें कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता से संबंधित मुकदमे भी शामिल हैं. इस मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआईको मालिक की भाषा बोलने वाला पिंजड़े में बंद तोता' कहा था.
 
विदित हो कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.


दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ने एक यात्री जहाज की दुर्घटना के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया-(29-APR-2013) C.A

|
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री, चुंग हॉन्ग वॉन (Chung Hong-won), ने एक यात्री जहाज की दुर्घटना के बाद नैतिकता के आधार पर 27 अप्रैल 2014 को अपने पद इस्तीफा दिया. प्रधानमंत्री के इस्तीफे को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गेयून हाई (Park Geun-hye) ने स्वीकार कर लिया.
क्यों दिया इस्तीफा?
सेवोल (Sewol) नामक एक यात्री जहाज 16 अप्रैल 2014 को दक्षिण कोरिया के दक्षिणी-पश्चिमी तट के पास समुद्र में डूब गया था. यह जहाज पश्चिमी सोल के इंचन बंदरगाह से जेजू द्वीप के लिए रवाना हुआ था. इस जहाज पर कुल 476 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर स्कूल के छात्र व शिक्षक थे.
इस घटना के बाद, सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे राहत कार्यों को लेकर काफी आलोचना की जा रही थी, जिसके प्रतिउत्तर में प्रधानमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस तरह की घटना को रोकन एवं घटना के पश्चात राहत कार्यों की उचित व्यवस्था के नाकाम होने की स्थिति में वे इस्तीफा दे रहे हैं.


वैज्ञानिकों ने पुटनिसाइट नामक खनिज की खोज की-(28-APR-2013) C.A

| Monday, April 28, 2014
वैज्ञानिकों ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक खनिज पुटनिसाइट की खोज करने में सफलता पाई. पुटनिसाइट की खोज संबंधी जानकारी फरवरी 2014 के मिनरलोजिकल मैगज़ीन, भाग 78 (Mineralogical Magazine, Volume 78) में प्रकाशित हुई. खनिज का नाम ऑस्ट्रेलियाई खनिज विज्ञानी एंड्र्यू और क्रिस्टीन पुटनिस के नाम पर रखा गया.
खनिज की खोज पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में खनन कंपनी के सर्वेक्षण के दौरान हुई. इसे आरंभिक शोध के लिए राष्ट्रकुल वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (सीएसआईआरओ) औऱ फिर विस्तृत विशलेषण के लिए इल्लिओट्ट् को सौंप दिया. नया खनिज संरचना और संय़ोजन में दुनिया में अब तक ज्ञात 4000 खनिजों से बिल्कुल अलग है. इसमें स्ट्रॉन्टियम, कैल्शियम, क्रोमियम, सल्फर, कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का बेहद असामान्य संयोजन है. 

पुटनिसाइट खनिज पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के नॉर्समैन के उत्तर में लेक कोवान की सतह पर उपर उभरे चट्टान पर पाया गया है. यह 0.5 मिलीमीटर के व्यास वाले छोटे क्रिस्टिल के रूप में ज्वालामुखी चट्टान पर पाया गया. 

गहरे हरे और सफेद चट्टान पर गहरे गुलाबी धब्बे के रूप में दिखाई देने वाला यह खनिज माइक्रोस्कोप में देखने पर एक चौकोर, घन की तरह क्रिस्टल जैसा दिखता है.


भारत ने मिसाइल रोधी पृथ्वी डिफेंस वीइकल (पीडीवी) का सफल परीक्षण किया-(28-APR-2013) C.A

|
भारत ने 27 अप्रैल 2014 को अधिक ऊंचाई से अपनी ओर दागी गयी लम्बी दूरी की मिसाइल को नष्ट करने करने में सक्षम मिसाइल रोधी पृथ्वी डिफेंस वीइकल (पीडीवी) का ओडिशा के व्हिलर द्वीप तट से सफल परीक्षण किया.
मिसाइल रोधी पृथ्वी डिफेंस वीइकल (पीडीवी) को व्हिलर द्वीप के समन्वित परीक्षण स्थल स्थित प्रेक्षपण पैड संख्या 4 से पहली बार अपने लक्ष्य पर निशाना लगाने के लिए प्रक्षेपित किया गया. जो पूरी तरह सफल रहा.
विदित हो कि यह नई मिसाइल रोधी (इंटरसेप्टर) पृथ्वी डिफेंस वीइकल (पीडीवी) दुश्मन की ओर से अधिक ऊंचाई से आने वाली मिसाइल के खिलाफ एक सुरक्षा ढाल के रूप में विकसित की गई है. जो पृथ्वी मिसाइल का ही एक संशोधित संस्करण है.


बिहार महोत्सव दिल्ली में मनाया गया-(28-APR-2013) C.A

|
दिल्ली के रवींद्र भवन परिसर में बिहार महोत्सव 26 अप्रैल 2014 को प्रारंभ हुआ. यह महोत्सव तीन दिनों तक चला जिसका समापन 28 अप्रैल 2014 को हुआ.

कला-संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार, संगीत नाटक अकादमी और बिहार ललित कला अकादमी की ओर से संयुक्त तौर पर आयोजित महोत्सव बिहार राज्यगीत के साथ आरंभ हुआ. इसके बाद बिहार गौरव गान हुआ. इसके साथ ही साथ ठुमरी, रंगारंग लोक-कला प्रदर्शन और पारंपरिक व्यंजनों को भी महोत्सव में शामिल किया गया है.
विश्व प्रसिद्ध याक्षी के बड़े कट-आउट के साथ मधुबनी पेंटिंग, सिक्की आर्ट और गोलघर, मनेर शरीफ जैसे बिहार के मशहूर स्थलों की तस्वीरें महोत्सव में प्रदर्शित की गई. इसके साथ ही बिहार में प्रसिद्ध खाद्य पदार्थ चूड़ा-दही, सत्तू, लिट्टी चोखा का आनंद उठाने का मौका भी महोत्सव में आने वालों के लिए उपलब्द था. मंचकला प्रदर्शन में बिहार का लोकनृत्य प्रदर्शित किया गया. वहीं बनारस घराना और गया घराने की ठुमरी ने महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज की.

विदित हो कि बिहार के सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित करने हेतु आयोजित बिहार महोत्सव का प्रारंभ वर्ष 2009 में कोलकाता से हुआ. जिसके बाद क्रमशः यह इलाहाबाद, जयपुर और गुवाहाटी में आयोजित किया जा चुका है.


आईफा अवॉर्ड्स में जॉन ट्रावोल्टा को मोस्ट पॉपुलर ऑल टाइम इंटरनेशनल स्टार इन इंडिया का पुरस्कार-(28-APR-2013) C.A

|
हॉलीवुड के अभिनेता जॉन ट्रावोल्टा को 15वें आईफा अवॉर्ड्स में मोस्ट पॉपुलर ऑल टाइम इंटरनेशनल स्टार इन इंडिया का पुरस्कार प्रदान किया गया. 15वें आईफा अवॉर्ड्स (International Indian Film Academy, IIFA) समारोह का आयोजन फ्लोरिडा (अमेरिका) के टैम्पा बे में 23 से 26 अप्रैल 2014 के मध्य आयोजित किया गया था.
जॉन ट्रावोल्टा का हॉलीवुड में एक अभिनेता, गायक तथा नृत्यकर्ता के रूप काफी सफल कैरियर रहा है. उनकी लोकप्रिय फिल्में सैटरडे नाइट फीवर, पल्प फिक्शन, ग्रीस, स्वोर्डफिश, फेस ऑफ, ब्रोकेन तथा लैडर99 हैं.
जॉन ट्रावोल्टा का दो बार एकेडेमी अवार्ड के लिए दो बार तथा गोल्डेन ग्लोब्स के लिए सात बार नामांकन किया जा चुका है. उन्हें गोल्डेन ग्लोब का पुरस्कार दो बार दिया जा चुका है जिनमें एक उनकी फिल्म गेट शॉर्टली के लिए दिया गया है.
आईफा अवॉर्ड्स के बारे में
आईफा अवॉर्ड्स का आरंभ वर्ष 2000 लंदन में किया गया था. यह इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी द्वारा हर वर्ष बॉलीवुड में कलात्मक व तकनीक कौशल की उत्कृष्ता हेतु प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार में कई श्रेणियां हैं, जैसे लोकप्रिय पुरस्कार, तकनीक पुरस्कार और विशेष पुरस्कार. वर्ष 2013 में आईफा अवार्ड्स का वितरण मकाउ में किया गया था.


टाइम पत्रिका ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की-(27-APR-2013) C.A

| Sunday, April 27, 2014
अमेरिका की टाइम पत्रिका ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची 24 अप्रैल 2014 को जारी की. पत्रिका ने यह सूची बिना किसी रैंकिंग के जारी की है और इसमें चार भारतीय शामिल हैं.
 
इस वार्षिक सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन के राष्ट्रपति जी झिंगपिंग, ग्रैमी पुरस्कार विजेता कलाकार बियॉन्से, अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, हिलेरी क्लिंटन, पोप फ्रांसिस, रूसी राष्ट्रपति वाल्दिमिर पुतिन, एडवर्ड स्नोडेन, जापान के प्रधानमंत्री शींजो एबे और पाकिस्तान की शैक्षिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई भी शामिल हैं.
सूची में शामिल चार भारतीय हैं 
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी. 
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल
लेखिका अरुंधती राय. 
कोयंबटूर की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगननाथम.
 
टाइम ने मोदी को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने को तैयार फूट डालने वाला राजनेता कहा है. अरविंद केजरीवाल को भारतीय राजनीति में एक शक्तिशाली बाहरी व्यक्ति के रूप में वर्णित किया है जो आधुनिक भारतीय राजनीतिज्ञों के विपरीत है.
 
अरुणाचलम मुरुगननाथम को अद्वितीय स्वास्थ्य संशोधक बताया है जिसने अपनी पत्नी की मदद करने के लिए कम लागत वाली सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन के आविष्कार को जन्म दिया. 

अरुंधति रॉय उपन्यासकार हैं जिन्हें भारत की आत्मा के तौर पर बताया गया है.
 
सूची में कुछ सितारों के भी नाम शामिल हैं. यथा-ऑस्कर पुरस्कार विजेता कलाकार मैथ्यू मैक्कोनॉघे, हाउस ऑफ कार्ड्स के स्टार रॉबिन राइट, और पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखन डोन्ना टार्ट्ट, अभिनेता और फिल्म निर्माता रॉबर्ट रेडफोर्ड, ग्रैविटी के निदेशक अल्फांसो काउरॉन और 12 ईयर्स ए स्लेव के निर्देशक स्टीव मैक्क्वीन.


अमेरिका और जापान ने भारत के साथ मजबूत त्रिपक्षीय संबंध पर जोर देने के लिए संयुक्त वक्तव्य जारी किया-(27-APR-2013) C.A

|
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जापान के प्रधानमंत्री शींजो एबे ने जापान के टोक्यो में एक संयुक्त वक्तव्य 25 अप्रैल 2014 को जारी किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा फिलहाल एशिया के चार देशों के दौरे पर हैं. इस तरह की यात्रा करने वाले वह अमेरिका के पाचवें राष्ट्रपति हैं.
   
इस संयुक्त वक्तव्य में अमेरिका और जापान भारत के साथ क्षेत्रीय से लेकर वैश्विक मुद्दों पर त्रिपक्षीय वार्ता को मजबूत बनाने की जरूरत पर जोर दिया. भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया औऱ दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता को मजबूत बनाने का उद्देश्य एशियाप्रशांत क्षेत्र में शांति और आर्थिक संपन्नता लाना था.
दोनों देश निम्नलिखित क्षेत्रों में त्रिपक्षीय वार्ता को मजबूत बनाने को सहमत हुए हैं 
हिंद महासागर और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा. 
भारतप्रशांत आर्थिक संपर्क गलियारे का इस क्षेत्र में आने वाले देशों के साथ विकास ताकि क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत बनाया जा सके. 
मानवीय सहायत और आपदा राहत.
 
संयुक्त वक्तव्य की मुख्य बातें 
एशिया और विश्व भर में लंबे समय से और उभरती चुनौतियों के प्रबंध के लिए अमेरिकी जापान सहयोग आवश्यक है. 
इसमें महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने और विश्व में उनके सशक्तिकरण के लिए सक्रिए रुप से काम करने पर भी प्रकाश डाला गया. अमेरिका और जापान नई दिल्ली में यूएन विमेन सेफ सिटीज प्रोग्राम (UN Women Safe Cities Programme) का समर्थन कर रहे हैं. 
दिल्ली की पहल यूएन वूमेंस सेफ सिटीज फ्री ऑफ वायलेंस अगेंस्ट वुमन ग्लोबल प्रोग्राम (UN Women's Safe Cities Free of Violence against Women global programme) का हिस्सा है. इसका उद्देश्य समुदायों, सेवा प्रदाताओं और सुरक्षा अधिकारियों के साथ रणनीतिक गठजोड़ के जरिए शहरी सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ के साथ होने वाले यौन हिंसा पर रोक लगाना है. 
अमेरिका और जापान ईरान के परमाणु मुद्दे को सुलझाने, मध्य पूर्व में शांति प्रयासों का समर्थन, अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में योगदान और सीरिया में स्थिति को सुधारने के लिए मिलकर काम करेंगें. इसमें इनके रासायनिक संचित भंडार को खत्म करना भी शामिल है. 
अमेरिका और जापान ने माना कि चीन इन मुद्दों से निपटने में अहम भूमिका निभा सकता है और दोनों ही देशों ने चीन के साथ उत्पादक और रचनात्मक संबंध बनाने के बारे में अपनी बात की पुनः पुष्टि की.


भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल को दातो एलेक्स ली पुरस्कार 2013 मिला-(27-APR-2013) C.A

|
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल ने 24 अप्रैल 2014 को दातो एलेक्स ली पुरस्कार 2013’ (Dato Alex Lee Award 2013) जीता. उनका चयन एशियाई स्क्वैश महासंघ (Asian Squash Federation, एएसएफ) ने वर्ष 2013 में सबसे अच्छे एशियाई पुरुष खिलाड़ी के लिए किया.
इसके अलावा भारतीय पुरुष टीम को आउटस्टैंडिंग टीम ऑफ द इयर 2013 का एएसएफ अवॉर्ड’ (ASF Award for being the Outstanding Men’s Team of The Year 2013) भी दिया गया. भारतीय पुरुष टीम में घोषाल, हरिन्दरपाल संधू, रमित टंडन, महेश मानगांवकर के साथ कोच साइरस पोचा और गौतम दास थे.
 
पुरस्कार समारोह 15 जून 2014 को हांगकांग में आयोजित किया जाएगा. 

सौरभ घोषाल को विश्व चैंपियनशिप 2013 में भारतीय टीम का नं. 1 रैंक का खिलाड़ी चुना गया था. वर्ल्ड ओपन में वह क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे. 15वीं रैंक के साथ वह एशियाई पुरुषों में सबसे उच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं. इससे पहले भारतीय टीम फ्रांस में हुई विश्व चैंपियनशिप में अब तक का सबसे अच्छा स्थान, सातवां स्थान हासिल किया था.


आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद नई राजधानी के गठन के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन-(27-APR-2013) C.A

|
भारत सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी केसी सिवा रामकृष्णन की  अध्यक्षता में आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद नई राजधानी बनाने के संबंध में एक विशेषज्ञ समिति का गठन 25 अप्रैल 2014 को किया. समिति आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 की धारा 6 के प्रकाश में समुचित सिफारिशें देगी.
समिति के सदस्य इस प्रकार हैं-
के.सी.सिवा रामकृष्णन, आईएएस (सेवानिवृत्त), अनुसंधान प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, गवर्निंग बोर्ड, सीपीआर - अध्यक्ष
डॉ. रथिन राय, निदेशक, राष्ट्रीय लोकवित्त एवं नीति संस्थान, नई दिल्ली.
अरोमार रेवी, निदेशक, भारतीय मानव पुनर्वास संस्थान, बेंगलूरू.
प्रो. जगन शाह, निदेशक राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान, नई दिल्ली.
प्रो. केटी रविन्द्रन, पूर्व डीन, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली.


भारत ने बेरोजगार दक्षिण अफ्रीकी युवाओं के लिए एजुकेशनल आउटरिच प्रोग्राम शुरु किया-(26-APR-2013) C.A

| Saturday, April 26, 2014
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में एजुकेशनल आउरिच प्रोग्राम (educational outreach programme) की शुरुआत 25 अप्रैल 2014 को की. इसके तहत दक्षिण अफ्रीका के बेरोजगार युवा भारत में आकर इंटर्नशिप कर सकेंगे. एजुकेशनल आउरिच प्रोग्राम को भारतीय उच्चायुक्त वीरेंद्र गुप्ता ने लांच किया.

यह दोनों देशों के बीच एक अकादमिक ब्रिज स्थापित करेगा. यह शिवा शिवानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, हैदराबाद औऱ यूबुनटू इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ अफ्रीका के बीच साझेदारी के तहत शुरु की गई.
 
इस योजना के प्रारंभिक बिंदु 
आईसीआरआईएसएटी के द्वारा कृषि क्षेत्रों में.
भारत के ताज समूह के द्वारा आतिथ्य क्षेत्र में.

इस प्रोग्राम को भारतीय कॉरपोरेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका में विस्तार किया जाएगा. इस पहल से दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को बढाने में मदद मिलेगी. समग्र रूप से इसमें महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला दोनों के दृष्टिकोण और योगदान को सम्मलिति किया जाएगा.  

अर्ध शुष्क उष्णकटिबंध के लिए अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) 
शुष्क उष्णकटिबंध के लिए अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) एक गैर लाभकार, गैरराजनीतिक संगठन है. यह संस्थान एशिया और उप सहारा अफ्रीका में दुनिया भर के भागीदारों की विस्तृत श्रृंखला के साथ कृषि अनुसंधान आयोजित करती है.
 
इसका मुख्यालय आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में है. इसके दो क्षेत्रीय हब और उपसहारा अफ्रीका में चार कार्यालय हैं. यह खाद्य सुरक्षित भविष्य के लिए वैश्विक कृषि अनुसंधान भागीदार सीजीआईएआर कंसोर्टियम का एक सदस्य है.


विक गंडोत्रा ने गूगल+ के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया-(26-APR-2013) C.A

|
इंटरनेट कंपनी गूगल+ से विक गंडोत्रा ने 24 अप्रैल 2014 को इस्तीफा दे दिया. वह गूगल+ के प्रमुख के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह कंपनी में वर्ष 2007 से कार्यरत थे. गूगल+ वर्ष 2011 में शुरु हुई एक  सोशल नेटवर्क साइट है.
विक गंडोत्रा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के पूर्व छात्र हैं. इससे पहले विक गंडोत्रा माइक्रोसॉफ्ट मंर कंपनी के लिए डेवलपर्स के संबंधों को संभालने का काम करते थे. 

गूगल+ की शुरुआत करने के अलावा गंडोत्रा ने कंपनी में डेवलपर्स के वार्षिक सम्मेलन गूगल आई/ओ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. पहला गूगल आईओ 2008 में आयोजित किया गया था. हालांकि गूगल+ के पास 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं लेकिन अभी भी यह फेसबुक की तरह यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए संघर्ष कर रहा है.

गूगल+ से संबंधित मुख्य तथ्य 
गूगल+ एक सोशल नेटवर्किंग और पहचान सेवा है जिसका स्वामित्व और संचालन अधिकार गूगल इंक के पास है. फेसबुक के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्किंग साइट है. 540 मिलियन सक्रिए यूजर्स इस आईडेंटिटी सर्विस साइट का हिस्सा हैं और गूगल+ के जीमेल, +1 बटन और यूट्यूब कमेंट के जरिए सामाजिक रूप से एक दूसरे से बातचीत करते हैं.


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तीन भारतीय-अमेरिकयों को एएपीआई के लिए नामांकित किया-(26-APR-2013) C.A

|
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तीन भारतीय-अमेरिकियों को एशियाई अमेरिकयों और प्रशांत द्वीप निवासियों (Asian Americans and Pacific Islanders, एएपीआई) पर गठित 14-सदस्यीय सलाहकार आयोग के लिए नामांकित किया. यह नामांकन 24 अप्रैल 2014 को किया गया.
इन भारतीय-अमेरिकियों में शामिल हैं: 
अमेरिकी वायुसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रवि चौधरी 
प्रमुख सामाजिक नेता शेखर नरसिम्हन  
लोकप्रिय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता मौलिक पंचोली

रवि चौधरी एक वायुसेना अधिकारी हैं और वर्तमान में कार्यपालक अधिकारी, कमांडर, वायुसेना जिला वाशिंगटन, जॉइंट बेस एंड्रयूज, मेरीलैंड के रूप में कार्यरत हैं. 
 
नरसिम्हन बेंगलुरु में इमर्जेंट इंस्टिट्यूट (Emergent Institute) के सह-संस्थापक हैं, जो सामाजिक उपक्रम निर्मित करने के लिए उद्यमियों को प्रशिक्षण देने वाला एक लाभेतर संसथान है.

रंगमंच-अभिनेता पंचोली एनबीसी की पुरस्कार-विजेता सीरीज 30 रॉक में छह सीजंस के लिए जोनाथन की भूमिका निभाने के लिए व्यापक रूप से जाने जाते हैं. पंचोली अनेक लाभेतर और सामाजिक नीति संगठनों के साथ सक्रिय हैं, जैसे कि एशियन-अमेरिकन एडवांसिंग जस्टिस और इंटरनेशनल गे एंड लेस्बियन ह्यूमन राइट्स कमीशन. 

एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप निवासी (एएपीआई) 

एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप निवासी (एएपीआई) पहल वर्ष 2009 में राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा हस्ताक्षरित एक कार्यकारी आदेश था. यह पहल एशियाई अमेरिकयों और प्रशांत द्वीप निवासियों को उन संघीय कार्यक्रमों में, जिनसे वे वंचित बने हुए हैं, अधिक पहुँच और सहभागिता उपलब्ध करवाकर उनके जीवन और अवसरों की गुणवत्ता सुधरने के लिए कार्यरत है.


भारत के केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने चीन में भारत महोत्सव का लोगो लांच किया-(26-APR-2013) C.A

|
भारत के केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने चीन में भारत महोत्सव का लोगो, पोस्टर और वेबपेज 24 अप्रैल 2014 को लांच किया. यह महोत्सव वर्ष 2014 को भारत-चीन मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान वर्ष घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. महोत्सव चीन के 12 शहरों में 4 सर्किटों में मई 2014 से 2015 तक आयोजित किया जाएगा.
रंगबिरंगा लोगो एक कथकली नर्तक (बाईं ओर) और एक बीजिंग ओपेरा मास्क (दाईं ओर) को एक-साथ रखकर बनाया गया है तथा यह भारत महोत्सव की झांकियों में निहित सहयोग और सौहार्द को प्रस्तुत करता है. 
 
एक पोस्टर चीन में भारत महोत्सव के लिए और दो पोस्टर सर्किट 1 और सर्किट 2 के लिए जारी किए गए. महोत्सव के लिए वेबपेज भी बनाया गया है, जिसमें कार्यक्रमों की समय-सारणी, अद्यतन जानकारी और फोटोग्राफ तथा वीडियो-लिंक्स दिए गए हैं. 
    
चीन में भारत महोत्सव कार्यक्रमों की व्यापक श्रृंखला कवर करता है, जैसे कि मॉडर्न आर्ट की प्रदर्शनियाँ, विजुअल, फिल्मोत्सव, योग-उत्सव, खाद्य उत्सव, कारोबार और पर्यटन संवर्धन कार्यक्रमों के साथ-साथ भारतीय और चीनी विद्वानों तथा लेखकों से संबंधित कार्यक्रम.
    
संस्कृति मंत्रालय के संस्थान, जैसे कि कलाक्षेत्र फाउंडेशन, नव नालंदा महाविहार, संगीत नाटक अकादमी, कत्थक केंद्र, मॉडर्न आर्ट की राष्ट्रीय गैलरी, साहित्य अकादमी आदि महोत्सव के कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे.


एनपीए संबंधी दिशा-निर्देशों के नियम भारतीय रिज़र्व बैंक तय करेगा : गुजरात उच्च न्यायालय-(26-APR-2013) C.A

|
गुजरात उच्च न्यायालय ने वह अवधि निश्चित करने की भारतीय रिज़र्व बैंक की शक्ति 2 अप्रैल 2014 को बहाल कर दी, जिसके बाद अशोध्य ऋण (bad loan) को गैर निष्पादित संपत्ति (Non-performing Asset/(NPA) कहा जा सकता है. मुख्य न्यायाधीश भास्कर भट्टाचार्य और न्यायाधीश जेबी पारदीवाला की पीठ ने वित्तीय परिसंपत्तियों का प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण एवं प्रतिभूति ब्याज का प्रवर्तन अधिनियम, 2002 (Securitization and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Security Interest/SARFAESI) की धारा 2(1)(ओ) को असंवैधानिक ठहराया.
गुजरात उच्च न्यायालय ने संसद द्वारा गैर निष्पादित संपत्ति (Non-performing Asset/(NPA) दिशा-निर्देश निश्चित करने की शक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक से ले लेने को गलत बताया. वर्ष 2004 में अधिनियम में संशोधन होने तक भारतीय रिज़र्व बैंक बैंकिंग, गैर-बैंकिंग संस्थाओं और प्रतिभूतिकरण एजेंसियों के लिए वह अवधि निश्चित करने वाला विनियामक था, जिसके बाद ऋण गैर निष्पादित संपत्ति (Non-performing Asset/(NPA)कहा जा सकता है. संशोधन के बाद वित्तीय संस्थाएँ एनपीए के लिए अपने स्वयं के विनियम तय करने के लिए स्वतंत्र हो गईं, जो हर फर्म के लिए अलग से तय किया जाता था.
   
वर्ष 2004 में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) हेतु तय की गई अवधि 
बैंकों के लिए – 90 दिन  
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए – 180 दिन
  
गुजरात उच्च न्यायालय का यह निर्णय बैंकों और एनबीएफसी के विभिन्न चूककर्ताओं द्वारा हर संस्था द्वारा अपनी स्वयं की एनपीए अवधि तय करने को चुनौती देते हुए दायर की गई याचिकाओं पर आया. उन्होंने इससे समानता के अधिकार का उल्लंघन होने का दावा किया.   

वित्तीय परिसंपत्तियों का प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण एवं प्रतिभूति ब्याज का प्रवर्तन अधिनियम, 2002 बैंकों को जब्त करने और छोड़ देने की शक्तियाँ देता है, जिनके अंतर्गत बैंकों को चूककर्ता ऋणियों को अपनी देनदारियाँ 60 दिन में पूरी करने का लिखित नोटिस देना होता है. यदि ऋणी नोटिस का पालन करने में असफल रहते हैं, तो बैंक निम्नलिखित में से एक या अधिक उपायों का सहारा ले सकता है:    
ऋण की प्रतिभूति का कब्जा लेना 
प्रतिभूति के अधिकार को बेचना, पट्टे पर देना या समनुदेशित करना  
उसका प्रबंधन करना या उसके प्रबंधन के लिए किसी को नियुक्त करना


सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे 72वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित-(26-APR-2013) C.A

|
मुंबई में 24 अप्रैल 2014 को आयोजित एक समारोह में सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे  को ‘72वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारसे सम्मानित किया गया. भारत रत्न प्राप्तकर्ता सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अन्ना हजारे को पुरस्कार प्रदान किया.
सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे के साथ ही साथ कई अन्य लोगों को भी ‘72वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारसे सम्मानित किया जिसमें संगीतज्ञ जाकिर हुसैन,फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर शामिल है.
 
विदित हो कि 72वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह का यह आयोजन इसका रजत जयंतीआयोजन वर्ष था.

विजेताओं की विस्तृत सूची एवं वर्ग  

संगीत के क्षेत्र में- तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन और पंढरीनाथ कोल्हापुरे
रंगमंच (थिएटर) और सिनेमा श्रेणी के लिए- ऋषि कपूर
सामाजिक जागरूकता के लिए - अन्ना हजारे 
वर्ष का सर्वश्रेष्ट ड्रामा (बेस्ट ड्रामा ऑफ द ईयर) - छपा काटा
रंगमंच व्यक्तित्व श्रेणी के लिए- अनामिका और रसिका संस्था के संस्थापक दिनेश पेडानेकर और मुक्ता बर्वे 
मराठी सिनेमा और रंगमंच श्रेणी के लिए- शिवाजी सतम
समाज सेवा श्रेणी के लिए -मिराज विद्यार्थी सिंह
साहित्य श्रेणी के लिए-आनंद यादव
मीडिया वर्ग के लिए- अनंत दीक्षित और प्रकाश बाल
 
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारसे संबंधित मुख्य तथ्य 

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारसंगीत और फिल्मों में अतुलनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने हेतु लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में वर्ष 1999 में शुरू किया गया था. इस पुरस्कार के तहत विजेता को 101001 रुपये की नगद राशि, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. 
यह पुरस्कार समारोह प्रतिवर्ष 24 अप्रैल (दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि) को आयोजित की जाती है.


विश्व आर्थिक मंच ने वैश्विक सूचना तकनीकी रिपोर्ट 2014 जारी की-(26-APR-2013) C.A

|
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने 'वैश्विक सूचना तकनीकी (ग्लोबल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) रिपोर्ट -2014' का 13वां संस्करण 14 अप्रैल 2014 को जारी किया. सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के विकास और बेहतरी के संदर्भ में 148 देशों में से भारत को 83वां स्थान मिला.
रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक नेटवर्क वाली अर्थव्यवस्थाओँ और बाकी की दुनिया के बीच खाई को पाटने के लिए बहुत कम काम किया गया. कई बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में अपनी पूर्ण डिजिटल क्षमता का एहसास करने के लिए लगातार संघर्ष जारी है और उन्हें सूची में नीचे जगह मिली, जबकि विकसित अर्थव्यवस्थाओँ को सूची में ऊपर जगह प्राप्त हुई.
 
सूची में शीर्ष दस स्थान प्राप्त करने वाले देश
1. फिनलैंड 
2. सिंगापुर
3. स्वीडन 
4. नीदरलैंड्स 
5. नॉर्वे 
6. स्विट्जरलैंड 
7. अमेरिका 
8. हांग कांग एसएआर 
9. यूनाइटेड किंग्डम 
10. रिपब्लिक ऑफ कोरिया 

उभरती हुई बाजार अर्थव्यवस्थाओँ में चीन 62वें स्थान पर, ब्राजील 69वें स्थान पर, मैक्सिको 79वें स्थान पर और भारत 83वें स्थान पर है.
 
भारत बीआरआईसीएस अर्थव्यवस्थाओं में सबसे कम प्रदर्शन करने वाला देश है और यह 68वें स्थान से नीचे गिरकर 83वें स्थान पर पहुंच गया. श्रीलंका 69 वें स्थान पर, बांग्लादेश 114वें स्थान पर, नेपाल 126 वें स्थान पर और पाकिस्तान 105 वें स्थान पर हैं.
 
भारत की रैंकिंग में गिरावट का पता मुख्य रूप से ऐतिहासिक सीमाओं में सुधार लाने और अन्य आयामों में उभरने में आने वाली कठिनाइयों से चल सकता है. राजनीतिक, नियामक, व्यापारिक माहौल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में कमी ने भारत के नेटवर्क प्रोफाइल में बाधा पहुंचाई है. 

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है जो पब्लिक प्राइवेट सहयोग के द्वारा विश्व की स्थित सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है. इसकी स्थापना 1971 में हुई थी.  डब्ल्यूईएफ वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट, ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट और ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट (Global Gender Gap Report) जैसी रिपोर्ट प्रकाशित करता है. इसके अलावा यह पर्यावरण, शिक्षा, व्यक्तिगत उद्योग और प्रौद्योगिकियों से संबंधित लैंडमार्क भी प्रदान करता है.