केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने पं. दीन दयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार का शुभारम्भ किया-(28-SEP-2016) C.A

| Wednesday, September 28, 2016
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रति वर्ष पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की जन्म तिथि 25 सितम्बर को राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर किसानों को पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है. पं. दीन दयाल उपाध्‍याय ने अपना सम्‍पूर्ण जीवन राष्‍ट्र निर्माण और निर्धनतम लोगों के जीवन स्‍तर में सुधार हेतु समर्पित कर दिया. उनके योगदान के सम्‍मान में पूरे राष्‍ट्र में शताब्‍दी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. 

कालीकट, केरल में आयोजित समारोह में एक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार और 10 जोनल पुरस्‍कार विजेताओं को सम्‍मानित किया गया. पुरस्‍कार विजेता देश के विभिन्न क्षेत्रों से थे और कृषि सम्बन्धी उनकी विभिन्न उपलब्धियों हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया. 

पुरस्कारके बारे में-
  • पुरस्कार भारत सरकार के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने इस वर्ष (2016) से पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार (राष्‍ट्रीय और जोनल) आरंभ किया है.
  • पुरस्कार के तहत राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक लाख रूपये का एक पुरस्‍कार और प्रत्‍येक 50 हजार रूपये के 11 जोनल पुरस्‍कार तथा प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण-पत्र प्रति वर्ष प्रदान किए जाएंगे.
राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता-
  • वर्ष 2016 की राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता दिनपुर नजफगढ़ से एक अ‍त्‍यधिक उद्यमशील महिला किसान कृष्‍णा यादव रहीं.
  • उन्‍हें यह पुरस्‍कार उनकी खाद्य पदार्थों विशेषरूप से फलों और सब्जियों के प्रसंस्‍करण एवं मूल्‍य संवर्धन में उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया.
जोनल पुरस्‍कार विजेता-
  • जिन्दर सिंह, रूपनगर, पंजाब
  • श्रीमती पूजा शर्मा, हरियाणा
  • मोती, सैदासोंख गांव, मथुरा
  • दीपक कुमार सिंह, बिसनपुर बांका, बिहार
  • अशोक कुमार नींबूडेरा गांव, अंडमान ओर निकोबार द्वीपसमूह  
  • श्रीमती अनुराधा छेत्री पैकयोंग, पूर्वी सिक्किम  
  • विश्‍वजीत मजूमदार गांव सबरूम, त्रिपुरा
  • हसमभाई जुमाभाई मुसनगारा सोमनाथ, गुजरात
  • बलराम पाटिदार सारंगी झबुआ, मध्‍य प्रदेश
  • अलूरी सूर्यनारायण मूर्ति पूर्वी गोदावरी आंध्र प्रदेश
  • ए.बाबूराज कोच्चिकोड, केरल
सभी पुरस्कृत किसान अपनी सोच को सफल बनाकर अन्य अनेकों लोगो हेतु प्रेरणाश्रोत बने.

पुरस्कार का उद्देश्य-
  • पं. दीन दयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार का मुख्‍य उद्देश्‍य कृषि, बागवानी, पशुपालन, मछलीपालन आदि क्षेत्रों में एकीकृत तथा टिकाऊ मॉडलों को विकसित करने हेतु सीमांत, छोटे और भूमिहीन किसानों के योगदान को मान्‍यता प्रदान करना है.
  • पुरस्कार हेतु किसानों के चयन के लिए देश को चार जोनों में विभक्त किया गया है.

0 comments:

Post a Comment