करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर मार्च 2015-एक पंक्ति में-(01-APR-2015) C.A

| Wednesday, April 1, 2015

यहां पर भारत एवं विश्व के विभिन्न देशों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई.
वह सम्मान जिससे भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को मार्च 2015 में सम्मानित किया गया-पद्म विभूषण

वह सुंदरी जिसने एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’ का खिताब जीता- अदिति आर्य

वह देश जिसने न्यूजीलैंड को पराजित कर आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2015 का खिताब जीता- ऑस्ट्रेलिया

वह राजनेता जिसे मार्च 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया- अटल बिहारी बाजपेयी एवं  महामना पंडित मदन मोहन मालवीय 

वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटचुना गया- मिशेल स्टार्क

वह खिलाड़ी जिसने इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियन 2015 के महिला एकल का खिताब जीता- साइना नेहवाल 

वह राज्य जहां पोलावरम एसपीवी की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपये मंजूर किए- आंध्र प्रदेश 

वह गणितज्ञ  जिसे वर्ष 2015 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया- जॉन एफ नैश जूनिअर और लुइस निरेनबर्ग

वह राजनेता जिसे जीएसटी पर राज्‍यों के वित्तमंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- केएम मणि

वह पूर्व आईएएस अधिकारी जिसे रेलवे बोर्ड के वर्तमान पीपीपी प्रकोष्ठ की समीक्षा के लिए गठित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- अजय शंकर

वह दवा कंपनी जिसने 'हेप्सविर' ब्रांड नाम से हैपेटाइटिस सी के इलाज के लिए जेनेरिक दवा सोफोसबुविर लांच की- सिप्ला लिमिटेड

वह न्यायालय जो वाणिज्यिक अदालतों की स्थापना करने वाला देश का पहला न्यायालय बना- दिल्ली उच्च न्यायालय

वह लेखक जिसकी पुस्तक फेसेस एंड प्लेसेसका  मार्च 2015 में विमोचन किया गया- प्रो. दीपक नायर

वह देश जिसके साथ भारत ने मार्च 2015 में  व्यापारिक और आर्थिक आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए.-क़तर 

वह बहुउद्देशीय और मल्टीमॉडल प्लेटफार्म जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च 2015 को किया- प्रगति (प्रो एक्टिव गवर्नेस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन) 

वह गीतकार और कवि जिसे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रथम राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान से सम्मानित किया गया-गोपालदास नीरज

लिकुड पार्टी का वह नेता जिसने इजरायल के आम चुनाव-2015 में जीत हासिल की-बेंजामिन नेतन्याहू 

वह स्थान जहां भारत और चीन के बीच सीमा मामले पर 18वें दौर की वार्ता संपन्न हुई-नई दिल्ली 

वह ग्रह जिसकी सतह पर नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के क्योरोसिटी रोवर ने नाइट्रोजन के साक्ष्य प्राप्त किए- मंगल

वह खिलाड़ी जो भारत की सबसे कम उम्र की तीरंदाज बनीं- डॉली शिवानी चेरुकुरी

वह हिंदी कवि जिसका चयन अंतरराष्ट्रीय पुश्किन सम्मान-2012 हेतु किया गया-दिनकर कुमार 

फ्रांस का वह सर्वोच्च सांस्कृतिक पुरस्कार जिससे भारतीय कलाकार भारती खेर को सम्मानित किया गया-'नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स'

भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक अखिल शर्मा का वह उपन्यास जिसका चयन फोलियो पुरस्कार हेतु किया गया-‘फैमली लाइफ

वह भारतीय अमेरिकी लेखक जिसका चयन मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2015 के लिए अंतिम 10 लेखकों में शामिल किया गया- अमिताव घोष

वह क्षेत्र जहां दुनिया के सबसे बड़े क्षुद्रग्रह प्रभाव क्षेत्र की खोज की गई- वरबर्टन बेसिन

वह फिल्म जिसे 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया-'क्वीन' 

आईटी क़ानून की वह धारा जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया-धारा 66 

वह राज्य जिसमें गुटखा बिक्री को गैर जमानती अपराध घोषित किया गया- महाराष्ट्र

वह अभिनेता जिसका चयन दादासाहब फाल्के पुरस्कार 2014 हेतु किया गया- शशि कपूर 

वह तिथि जिसे संपूर्ण विश्व में विश्व मौसम विज्ञान दिवस (WMD) के रूप में मनाया जाता है-23 मार्च 

श्रीलंका का वह भूतपूर्व सेनाध्यक्ष जिसे  देश के सर्वोच्च सैन्य पद फील्ड मार्शलके पद से सम्मानित किया गया- सरत फोनसेका 

वह तथ्य जिसे वर्ष 2015 के विश्व जल दिवस का विषय रखा गया-‘पानी और सतत विकास 

वह जल पुरुष जिसे जल संरक्षण के क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु स्टॉकहोम वाटर प्राइज-2015’ हेतु नामित किया गया- राजेंद्र सिंह 

वह गायिका जिसे लाडली वॉइस ऑफ द सेंचुरी पुरस्कारप्रदान किया गया- लता मंगेशकर 
वह देश जिसके प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू का निधन हो गया- सिंगापुर

वह राज्य जिसने ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2015’ का खिताब जीता- कर्नाटक  

वह देश जिसे फीफा ने फीफा महिला विश्व कप-2019’ की मेजबानी सौंपी- फ्रांस

वह उद्योगपति जिसकी अध्यक्षता में भारतीय रेल के नवाचार परिषद 'कायाकल्‍प' का गठन किया गया- रतन टाटा

वायु सेना का वह अधिकारी जिसे पाकिस्तान के वायुसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- एयर मार्शल सोहेल अमान

वह शहर जहां आपदा जोखिम में कमी लाने पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन (WCDRR) आयोजित किया गया- सेनडाई शहर, जापान

वह देश जो वर्ष 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR) की मेजबानी करेगा- भारत

वह संस्था जिसने अंतरराष्ट्रीय शस्त्र स्थानांतरण में रूझान 2014 रिपोर्ट जारी की-स्टॉकोहम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) 

एम वीरप्पा मोइली की वह कन्नड़ कविता जिसके लिए उन्हें वर्ष 2014 के सरस्वती सम्मान हेतु चुना गया- रामायण महान्वेषण

0 comments:

Post a Comment