पीयूष गोयल द्वारा ‘स्वच्छ कुकिंग एनर्जी एवं विद्युत् उपलब्धता - राज्य सर्वेक्षण रिपोर्ट’ जारी-(30-SEP-2015) C.A

| Wednesday, September 30, 2015
कोयला, विद्युत्, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री पीयूष गोयल (स्वतंत्र प्रभार) ने 29 सितंबर 2015 को ‘स्वच्छ कुकिंग एनर्जी एवं विद्युत् उपलब्धता – राज्य सर्वेक्षण रिपोर्ट’ जारी की.

यह सर्वेक्षण, ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) तथा कोलंबिया यूनिवर्सिटी एवं शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन के सहयोग द्वारा आयोजित कराया गया था.

रिपोर्ट में पहली बार भारत में ऊर्जा की उपलब्धता पर एक बहु-आयामी मूल्यांकन जारी किया गया है.
रिपोर्ट की विशेषताएं

इसमें बताया गया है कि भारत में 300 मिलियन लोग प्रकाश व्यवस्था के लिए केरोसिन पर निर्भर हैं जबकि 800 मिलियन से अधिक लोग पारंपरिक बायोमास का उपयोग करते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार ऊर्जा के आधुनिक रूपों का उपयोग अभी भी हमारे विकास में एक महत्वपूर्ण बाधा है.

इसमें यह सुझाव दिया गया कि विद्युतीकरण एवं एलपीजी कनेक्शन के आंकड़ों से अधिक उससे आगे की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही भारत में सभी के लिए उर्जा की उपलब्धता के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए.

इस अध्ययन में शामिल कुछ प्रश्न

क्या उर्जा केवल बाइनरी उपयोग है ?

ऊर्जा का उपयोग मापने के लिए सही मेट्रिक्स क्या हैं ?

क्या मौजूदा उर्जा उपलब्धता कार्यक्रम प्रभावी हैं ?

ग्रामीण जनसंख्या द्वारा उर्जा उपलब्धता हेतु किन नीतियों को महत्व दिया जाता है ?

यह रिपोर्ट भारत के सबसे बड़े उर्जा सर्वेक्षण का परिणाम है, इसमें उर्जा की दृष्टि से निम्नतम स्थिति पर मौजूद छह राज्यों के 51 जिलों में 8500 परिवारों को शामिल किया गया. इसमें शामिल राज्य हैं, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल.

खाद्य सुरक्षा अधिनियम उत्तरप्रदेश में तीन चरणों में लागू होगा-(30-SEP-2015) C.A

|
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में 29 सितम्बर 2015 को आयोजित हुई उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को राज्य में लागू करने पर सहमती व्यक्त की गई.
इसके तहत राज्य में तीन चरणों में खाद्य सुरक्षा अधिनिमय लागू किया जाएगा. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में राज्य के 24 जनपदों, दूसरे चरण में राज्य के 26 जनपदों और तीसरे चरण में राज्य के 25 जनपदों में इसे लागू किया जाएगा.
खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान के तहत अन्त्योदय और पत्र गृहस्थी परिवार की दो श्रेणियों का निर्माण किया जाएगा. इन्हें प्रत्येक माह सस्ते दर पर खाद्यान उपलब्ध कराया जाएगा. अधिनियम के तहत, अन्त्योदय श्रेणी के परिवार को हर महीने 35 किलो ग्राम खाद्यान तथा पात्र गृहस्थ श्रेणी के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो ग्राम खाद्यान प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाएगा.
योजना के तहत चावल 3 रुपए प्रति किलो, गेहूँ 2 रुपए प्रति किलो पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना से प्रदेश के 51 करोड़ 21 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्ची का जलावतरण-(30-SEP-2015) C.A

|
भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 30 सितम्बर 2015 को नौसैनिक डॉकयार्ड में नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्चि का जलावतरण किया. आईएनएस कोच्चि कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर्स में दूसरा युद्धपोत है.
इसे नौसेना के आंतरिक संगठन नौसैनिक डिजाइन निदेशालय ने डिजाइन किया है और मुंबई में मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड में इसका निर्माण किया गया है. बंदरगाह शहर कोच्चि के नाम पर इसका नामकरण किया गया है. यह युद्धपोत दिल्ली श्रेणी के जहाजों की तुलना में बेहतर है विदित हो दिल्ली श्रेणी के युद्धपोत एक दशक से अधिक समय पहले नौसेना में शामिल किये गये थे. इसके अतिरिक्त इस युद्धपोत के शस्त्र और सेंसर अधिक आधुनिक हैं और युद्धपोत में रडार की पहुंच में नहीं आने जैसी उन्नत अवधारणाओं को शामिल किया गया है.
विशालकाय जहाज 164 मीटर लंबा और 17 मीटर गहरा है जो चार गैस टर्बाइन से चलता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 30 नॉट तक की रफ्तार पकड़ सकता है. जहाज पर करीब 40 अधिकारी और चालक दल के 350 सदस्य सवार होंगे। कर्मचारियों की परिस्थिति और रहने की अनुकूल शैली के अनुरूप जहाज में रहने की व्यवस्था की गई है.
जहाज को इस तरह का ढांचा दिया गया है और रडार-पारदर्शी डेक फिटिंग का इस्तेमाल किया गया है कि इसकी रडार की पहुंच से दूरी रहने की विशेषता और उन्नत हुई है. जहाज को नेटवर्क ऑफ नेटवर्क्सप के तौर पर वर्गीकृत किया गया है, जो शिप डाटा नेटवर्क (एसडीएन), कांबट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस), ऑटोमैटिक पॉवर मैनेजमेंट सिस्टम (एपीएमएस) और ऑक्सिलरी कंट्रोल सिस्टम (एसीएस) से युक्त है.
इसमें लगा इजराइल निर्मित एमफ-स्टार रडार सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित टारगेट को पकड़ सकता है.
युद्धपोत की विशेषताएँ
• इस युद्धपोत को 30 नाट रफ्तार चार गैस टरबाइन से मिलेगी. 
• यह युद्धपोत 3300 समुद्री मील क्षेत्र की गश्त करने में सक्षम 
• इसके अतिरिक्त इस युद्धपोत में 40 अधिकारी और 350 नाविक सवार हो सकते हैं.
• ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, लंबी दूरी वाला समुद्र की सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम, 76 मिमी व 30 मिमी की गन और एंटी सब टारपीडो और राकेट जैसे हथियारों से लैस है.
कोलकाता श्रेणी का युद्धपोत
आईएनएस कोच्चि कोलकाता श्रेणी का दूसरा युद्धपोत है. इस श्रेणी का पहला पोत आईएनएस कोलकाता वर्ष 2014 के अगस्त माह में नौसेना को मिला था. जबकि तीसरा पोत आईएनएस चेन्नई 2016 के अंत तक सेना में शामिल होगा.

विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया गया-(30-SEP-2015) C.A

|
30 सितम्बर : अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस
विश्व स्तर पर 30 सितम्बर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया गया. वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का विषय “द चेंजिंग फेस ऑफ़ ट्रांसलेशन एंड इन्टरप्रेटिंग” निर्धारित किया गया है.
विदित हो विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष 30 सितम्बर को बाइबल के अनुवादक सेंट जीरोम की पुण्य तिथि के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है. 
इस दिवस का प्रवर्तन द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ ट्रांसलेटर्स(एफआईटी) द्वारा किया जाता है. यह महासंघ 1953 में स्थापित किया गया था. इस दिवस का उद्देश्य दुभाषियों, अनुवादकों और टर्मिनोलोजिस्टों को पहचान प्रदान करना है.
इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष इस महासंघ द्वारा दिवस के प्रचार प्रसार के लिए एक पोस्टर जारी किया जाता है.
इस पोस्टर का चयन एक प्रतियोगिता के माध्यम से होता है. वर्ष 2015 के लिए चुने गए पोस्टर की रचयिता लौरा लिनस्तेद हैं.

जयंत प्रसाद को रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान का महानिदेशक नियुक्त किया गया-(30-SEP-2015) C.A

|
नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत जयंत प्रसाद को 29 सितंबर 2015 को नई दिल्ली स्थित रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. 

आईडीएसए के महानिदेशक का पद अगस्त 2014 से रिक्त था. प्रसाद वर्ष 2015 में आईडीएसए के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर नियुक्त होंगे.  

उन्होंने दक्षिण एशियाई देशों के विशेषज्ञ के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी. वे वर्ष 2008- 2010 तक अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रहे तथा वर्ष 2011-2013 तक नेपाल में भारत के राजदूत रहे.   

इसके अतिरिक्त प्रसाद जिनेवा में निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, अल्जीरिया में राजदूत तथा ब्रूसेल्स में यूरोपीय संघ हेतु भारतीय मिशन में व्यापार के उपयोग और विकास के लिए परामर्शदाता भी रह चुके हैं.

रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए)

आईडीएसए की स्थापना 11 नवंबर 1965 को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रक्षा और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर ज्ञान के प्रसार हेतु की गयी. 

आईडीएसए का संचालन एक कार्यकारी परिषद द्वारा किया जाता है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्ट हस्तियों के लोग इसके सदस्य हैं. परिषद का नेतृत्व इसके अध्यक्ष द्वारा किया जाता है.

यह संस्थान भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है तथा स्वायत्त रूप से कार्य करता है.

गुजरात उच्च न्यायालय का फैसला बाल विवाह अधिनियम 2006 मुसलमानों पर भी लागू-(30-SEP-2015) C.A

|
गुजरात उच्च न्यायालय ने 25 सितंबर 2015 को स्पष्ट किया कि बाल विवाह अधिनियम (पीसीएमए) 2006 मुस्लिमों पर भी लागू होगा और अधिनियम मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कानूनों पर भी प्रभावी होगा. यह फैसला सत्तारूढ़ न्यायमूर्ति जेबी पर्दीवाला की पीठ ने किया.

बाल विवाह अधिनियम एक विशेष अधिनियम है, जो मुस्लिम पर्सनल लॉ, हिंदू विवाह अधिनियम या किसी भी पर्सनल लॉ के प्रावधान इसके अन्दर समाहित हैं. न्यायमूर्ति जेबी पर्दीवाला ने स्पष्ट किया कि सोलह साल की उम्र किसी भी लड़की की शादी की उम्र नहीं होती.
एक 17 वर्षीय मुस्लिम लड़की के मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने यह फैसला दिया, उसकी शादी उसकी उम्र से 12 साल बड़े युनुश शेख के साथ कर दी गयी थी. शेख भाग गया और उसने खुद को कानून से बचाने के लिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दलील दी. 
उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता की इस दलील को खारिज कर दिया और बाल विवाह अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले की जांच के लिए पुलिस को आदेश दिया.
शेख के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण के लिए सजा) (उसकी शादी के लिए मजबूर करने के लिए अपहरण, अपहरण या उत्प्रेरण औरत) की धारा 366 के तहत प्राथमिकी की गयी. दर्ज प्राथमिकी को निष्प्रभावी करने के लिए शेख द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 482 के तहत याचिका दायर की गयी. 

उस (शेख) पर धारा 18 के तहत यौन अपराध व बच्चे की रोकथाम अपराध अधिनियम, 2012 के तहत भी आरोप था.

बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006

बाल विवाह अधिनियम 2006 बाल विवाह निषेध, उससे जुड़े आनुषंगिक मामलों और इस तरह की घटनों को और अधिक प्रभावी बनाता है. यह जम्मू-कश्मीर राज्य को छोड़कर पूरे देश में लागू है.

यह अधिनियम बाल विवाह निरोधक अधिनियम, 1929 को निरस्त करते हुए उसका स्थान लेगा. अधिनियम के अनुसार, लड़कों के लिए शादी की उम्र 21 और लड़कियों के लिए 18 है. इससे कम उम्र में शादी बाल विवाह माना जाएगा, जो एक गैर-कानूनी अपराध है और कानून के तहत दंडनीय है.

गीता की समकालीन प्रासंगिकता पर यूनाइटेड किंगडम में सम्मेलन आयोजित किया-(30-SEP-2015) C.A

|
लन्दन यूनाइटेड किंगडम में गीता की समकालीन प्रासंगिकता पर पहला सम्मेलन 25 सितंबर 2015 को  आयोजित किया गया. सम्मेलन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) और भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित किया गया. 
यह ओरिएंटल स्कूल ऑफ़ धर्म अध्ययन विभाग और लंदन विश्वविद्यालय, अफ्रीकन स्टडीज (एसओएएस) के सहयोग से आयोजित किया गया. 

सम्मेलन का उद्देश्य गीता के माध्यम से अनगिनत अनुउत्तरित प्रश्नों का समाधान तलाशना और अद्वितीय सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग कर मानव जीवन शैली को सरल बनाना था.
इस दो दिवसीय सम्मलेन सत्र में भारत और ब्रिटेन के विशेषज्ञ और इतिहासकारों ने भगवद गीता और योग पर चर्चा करते हुए आधुनिक संस्कृत लेखन और आधुनिक परिद्रश्य में भगवत गीता के  अमूल्य  प्रभाव पर प्रकाश डाला.  
इस सम्मेलन में प्रतिनिधि मंडल को एक साथ लाने का नेतृत्व स्पेन में भारत के पूर्व भारतीय राजदूत सूर्यकान्त त्रिपाठी ने किया. 

गीता के बारे में
• गीता हिन्दुओं का पवित्र धार्मिक ग्रंथ है. इस ग्रंथ में पांडव राजकुमार अर्जुन और उनके सारथी भगवन श्री कृष्ण के बीच एक संवाद का वर्णन है.
• इस ग्रन्थ में 700 श्लोक हैं. यह धर्म, भक्ति, मोक्ष और राजयोग का एक संश्लेषण प्रस्तुत किया गया है.

करेंट अफेयर्स इंटरैकटिव क्विज: 30 सितम्बर 2015

|
iastyyari.blogspot.com अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इससे पाठकों को प्रतिदिन करेंट अफेयर से सम्बंधित प्रश्नों के विषय में समुचित जानकारी प्राप्त होगी.

प्रश्न- 1. किस व्यक्ति को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
a) एबी अग्रवाल 
b) एसके शर्मा 
c) राजेश मिश्रा
d) रंजन यादव

प्रश्न-2. नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपना पहला 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया?
a) पंजाब
b) गोवा
c) कर्नाटक
d) तमिलनाडु

प्रश्न-3. किस निशानेबाज ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुषों के 10मी एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ?
a) गगन नारंग
b) अभिनव बिंद्रा 
c) चैन सिंह
d) रंजीत सिंह

प्रश्न-4. भारत ने किस बैंक के साथ ‘पर्यटन हेतु बुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम’ के तहत 123.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
a) सिंगापुर बैंक
b) स्विस बैंक
c) एशियन डेवलपमेंट बैंक
d) बैंक ऑफ़ जर्मनी

प्रश्न-5. किसे डॉ सैयद अहमद खान के आकस्मिक निधन के बाद 28 सितंबर 2015 को मणिपुर के अतिरिक्त राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई गयी ?
a) आसिफ मोहम्मद खान
b) अजित डोभाल
c) रमेश विजयन
d) वी शणमुगननाथन

प्रश्न-6. भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 28 सितंबर 2015 को भारतीय रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी के प्रसार हेतु किस पोर्टल का आरंभ किया ?
a) भारतीय रेलवे बोर्ड पोर्टल
b) भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल
c) रेलवे पोर्टल ऑफ़ इंडिया
d) रेलवे नॉलेज सेंटर

प्रश्न-7. असम की किस नदी में 28 सितंबर 2015 को 200 लोगों के साथ जा रही नाव नदी में पलट गयी ?
a) तिरन्हा नदी
b) जामरूप नदी
c) कोहोली नदी 
d) रामेश्वरम नदी

प्रश्न-8. 
जापान ग्रैंड प्रिक्स-2015 का खिताब किसने जीता? 
a) लुईस हैमिल्टन 
b) सेबेस्टियन वेट्टल 
c) निको रोसबर्ग 
d) वाल्टेरी वोटास 

प्रश्न-9. भारत ने 28 सितम्बर 2015 को चीन के बीजिंग में आयोजित 16वें एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कुल कितने पदक जीते ?
a) पाँच 
b) सात
c) छह
d) आठ 

प्रश्न-10. किस भारतीय-ब्रिटिश वैन ड्राइवर को प्रिंस चा‌र्ल्स 'प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवार्ड' से सम्मानित करेंगे ?
a) एस पटेल 
b) डी पटेल
c) सुजीत रॉय 
d) एस किरण

प्रश्न-11. सूचना प्रद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी विप्रो ने 28 सितम्बर 2015 को डाओ जोन्स स्थिरता विश्व सूचकांक का सदस्य बनने की घोषणा की. कम्पनी इससे पहले कितनी बार इस सूचकांक में शामिल हो चुकी है ?
a) पाँच 
b) चार 
c) तीन 
d) दो 

प्रश्न-12. एप्प आधारित टैक्सी कंपनी ‘दीदी कुआइदी’ ने भारतीय एप्प आधारित टैक्सी कंपनी ‘ओला’ में सितंबर 2015 में निवेश किया. ‘दीदी कुआइदी’ निम्न में से किस देश की कंपनी है?
a) चीन
b) जापान
c) अमेरिका
d) ब्रिटेन

प्रश्न-13. एम.आर. पुवम्मा और बबीता कुमारी ने 29 सितंबर 2015 को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार निम्न में से किस वर्ष हेतु दिया गया?
a) वर्ष 2015
b) वर्ष 2014
c) वर्ष 2016
d) वर्ष 2013

प्रश्न-14. नासा द्वारा 28 सितंबर 2015 को किस ग्रह पर पानी की मौजूदगी के संकेतों की पुष्टि की गयी ?
a) मंगल
b) बृहस्पति
c) नेपच्यून
d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न-15- गीता की समकालीन प्रासंगिकता पर 25 सितंबर 2015 को कहाँ सम्मेलन आयोजित किया गया?
a) मेक्सिको 
b) यूनाइटेड किंगडम 
c) साउथ अफ्रीका में दिल्ली 
d) न्यू वाशिंगटन
उत्तर:
1- (b)     6 -(b)         11- (a)
2 – (d)    7 -(c)         12 – (a)
3 – (b)    8 -(a)         13 – (a)
4 – (c)    9 -(b)        14 – (a)
5- (d)    10 -(b)         15 – (b)

रिलायंस द्वारा रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के लिए ईडीआईसी के साथ सामरिक समझौते पर हस्ताक्षर-(30-SEP-2015) C.A

|
रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (आरडीएल) ने 28 सितंबर 2015 को संयुक्त अरब अमीरात की डिफेंस इंडस्ट्रीज कंपनी (ईडीआईसी) के साथ रखरखाव, मरम्मत और विनिर्माण संबंधी कार्यों के लिए समझौता किया है.

इस समझौते के अनुसार, दोनों कम्पनियां रक्षा वाहनों में विनिर्माण और निर्माण क्षमताओं के लिए संभावनाओं की खोज करेंगी. 

दोनों कंपनियां रक्षा वाहनों, विमानन, रक्षा उपकरण, आयुध निर्माण, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, वाणिज्यिक और नौसेनिक जहाजों के विनिर्माण और निर्माण क्षमताओं के लिए संभावनाओं की खोज करेंगी.

इस समझौते का उद्देश्य एक दूसरे की क्षमताओं पहचानकर लागत कम करने तथा लाभ अर्जित करने हेतु तालमेल बनाना है.

आरडीएल

रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरआईएल) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था. आरडीएल के क्षेत्र में 11 सहायक कम्पनियां हैं.

ईडीआईसी

अमीरात डिफेंस इंडस्ट्रीज कंपनी संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख एकीकृत राष्ट्रीय रक्षा सेवा एवं विनिर्माण संबंधी विशालतम कंपनी है. इस कंपनी का उद्देश्य विश्व-स्तरीय सुविधाएं, प्रौद्योगिकी और सेवाएं प्रदान करना है.

संविधान के अनुछेद 370 को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय सुनवाई करेगी-(30-SEP-2015) C.A

|
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 28 सितंबर 2015 को संविधान के अनुच्छेद 370 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को सुनने के लिए स्वीकृति प्रदान की है. विदित हो संविधान का अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता है.

यह जनहित याचिका 22 वर्षीय महिला कुमारी विजयलक्ष्मी झा द्वारा दायर की गई थी. यह याचिका मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी व न्यायमूर्ति जयंत नाथ की खंडपीठ द्वारा स्वीकृत कर ली गई है. 
इस याचिका की सुनवाई 19 अक्टूबर 2015 को दिल्ली उच्च न्यायालय में की जाएगी .
कुमारी विजयलक्ष्मी झा के वकील का कहना है की जम्मू कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा देने के लिए अनुच्छेद 370 का अस्थाई रूप से प्रावधान किया गया था. इसका उद्देश्य जम्मू कश्मीर में विधान सभा के निर्माण तक था. वर्ष 1957 में जम्मू कश्मीर में विधान सभा का निर्माण हो गया और इस तरह से अनुच्छेद 370 के तहत किया गया प्रावधान स्वयं ही खत्म हो जाता है. 

याचिकाकर्ता के अनुसार जम्मू-कश्मीर के संविधान को भारत की संसद या राष्ट्रपति की स्वीकृति या अनुमोदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. 

वर्ष 2015 के जुलाई माह में संविधान के अनुच्छेद 370 पर जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का यह निर्णय आया था की इसमें परिवर्तन नहीं किया जा सकता. इसके अतिरिक्त वर्ष 2014 के जुलाई माह में सर्वोच्च न्यायालय ने इस अनुच्छेद कोप चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कार दिया था और सम्बंधित याचिका को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में लाने का निर्देश दिया था.

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल 2015 जारी की-(30-SEP-2015) C.A

|
22 सितंबर 2015 को केंद्रयी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने केंद्रयी स्वास्थ्य अन्वेषण ब्यूरो द्वारा तैयार राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल (एनएचपी) 2015 जारी किया. पहली बार एनएचपी का ई–बुक (डिजिटल संस्करण) भी जारी किया गया. यह एनएचपी का 11 वां संस्करण है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल में स्वास्थ्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और मानव संसाधनों पर विस्तृत जानकारी समेत जनसांख्यिकीय, सामाजिक– आर्थिक, स्वास्थ्य की स्थिति और स्वास्थय वित्त संकेतकों को शामिल किया गया है.

पहली बार एनएचपी 2015 में ईएसआईसी और रेलवे से लिए गए स्वास्थ्य आंकड़ों को भी शामिल किया गया है. 

एनएचपी 2015 के अनुसार देश में विभिन्न स्वास्थ्य परिणामों में महत्वपूर्ण प्रगति का संकेत देता है जो उत्साहवर्धक है. 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल 2015 की मुख्य विशेषताएं
• भारत में प्रत्येक सरकारी अस्पताल 1833 लोगों के लिए एक बिस्तर (बेड) के साथ अनुमानतः 61000 लोगों के लिए कार्य करता है. 
• अविभाजित आंध्र प्रदेश में, प्रत्येक सरकारी अस्पताल 3 लाख से अधिक मरीजों का इलाज करता है जबकि बिहार में प्रत्येक 8800 लोगों के लिए सिर्फ एक बिस्तर (बेड) उपलब्ध है. 
• प्रत्येक सरकारी एलोपैथि डॉक्टर 11000 से अधिक लोगों का इलाज करता है. बिहार और महाराष्ट्र में अनुपात सबसे खराब है. 
• भारत में एलोपैथी के कुल 9.4 डॉक्टर, 1.54 लाख दंत चिकित्सक और 7.37 आयुष डॉक्टर है. आयुष डॉक्टरों में से आधे से अधिक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं.
• भारत के 400 मेडिकल कॉलेज एक अनुमान के अनुसार सालाना 47000 छात्रों का दाखिला करते हैं. 

कैंसर डाटा 
• एनएचपी 2015 के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 तक पुरुषों के बीच कैंसर में 19 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. इसमें मुंह का कैंसर सबसे तेजी से बढ़ेगा और महिलाओं में 23 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और उनमें सबसे तेजी से गॉल ब्लैडर कैंसर बढ़ेगा. 
• साल 2020 तक पुरुषों में कैंसर वर्तमान के 522164 से बढ़कर 622203 हो जाएगा. 
• गुटका पर देशव्यापी प्रतिबंध के बावजूद मुंह के कैंसर में 51 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 
• प्रोस्टेट कैंसर में 48 फीसदी, लीवर के कैंसर में 31 फीसदी और फेफड़ों के कैंसर में 22 फीसदी की वृद्धि हुई है. 

एनएचपी 2015 के अनुसार भारत में संचारी रोगों का प्रसार 
• भारत में ज्यादातर संचारी रोगों से होने वाली मौतों में तेजी से गिरावट आ रही है. दस लाख मामलों के दर्ज किए जाने के बावजूद मलेरिया से होने वाली मौतों की आधिकारिक संख्या घटकर 500 सालाना रह गई है. 
• साल 2014 में मलेरिया का हर तीसरा मरीज ओडीशा का था. 
• साल 2010 के बाद से चिकनगुनिया के मामलों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है, लेकिन सभी मामलों का आधा महाराष्ट्र में पाया गया. 
• साल 2014 में डेंगु के सिर्फ 40000 से कुछ अधिक मामलों और 131 मौतों की आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट की गई.
• जबकि तीव्र अतिसारीय रोग की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है. साल 2014 में यह 1.16 करोड़ थी, इस रोग से होने वाली मौतों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. 
• हालांकि, 2014 में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामलों और उससे होने वाली मौतों में बहुत अधिक बढ़ोतरी देखी गई. यह बीमारी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में फैली थी. 
• पिछले वर्ष जापानी इंसेफेलाइटिस का प्रकोप असम और उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से रहा.
• फेफड़ों का क्षयरोग भारत का सबसे बड़ा संचारी रोग बना हुआ है और 2014 में इस बीमारी से 63000 से भी अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई. 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल के बारे में
• साल 2005 में शुरु होने के बाद से सीबीएचआई द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल जारी किया जाता है. 
• यह हमारे लक्ष्यों, खूबियों और खामियों को समझने में मदद करता है और यह रणनीति बनाने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. अच्छा संकलित आंकड़ा नीतिनिर्माताओं को सबूत– आधारित नीतियां बनाने में सक्षम बनाता है. 
• आंकड़े देश के स्वास्थ्य संकेतकों को समझने के लिए ही सिर्फ महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि ये स्थिति की निगरानी का अवसर भी मुहैया कराते हैं. 
• यह 6 संकेतकों – जनसांख्यिकीय, सामाजिक– आर्थिक, स्वास्थ्य वित्त और स्वास्थ्य स्थिति संकेतकों, स्वास्थ्य संरचनात्मक ढांचे पर व्यापक सूचना और भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में मानव संसाधन , के तहत पर्याप्त स्वास्थ्य जानकारी पर प्रकाश डालता है.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने हरित राजमार्ग नीति 2015 जारी की-(30-SEP-2015) C.A

|
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा शिपिंग मंत्री नीतिन गडकरी ने 29 सितंबर 2015 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में हरित राजमार्ग (वृक्षारोपण, पौधारोपण, सौदर्यकरण और प्रबंधन) नीति 2015 जारी की.
राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और देश में हरित राजमार्ग के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे. इस सम्मेलन में हरित पट्टी की डिजाइन, रणनीतिक रूख, राष्ट्रीरय राजमार्ग के दोनों ओर सफल वृक्षारोपण के लिए कदम और पौधारोपण के जरिये वृक्षों को बचाना जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
हरित राजमार्ग नीति का उद्देश्य समुदाय, किसानों, निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठन और सरकारी संस्थानों की भागीदारी से राजमार्ग गलियारे की हरियाली को बढ़ाना है. 
इस नीति के लागू होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उद्यमिता विकास के रूप में समुदाय को लाभ पहुंचेगा. इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा. इसका देश के आर्थिक विकास में भी योगदान होगा.
मुख्य आकर्षण
  • हरित राजमार्ग नीति के अनुसार राजमार्ग परियोजना की कुल लागत का 1 प्रतिशत राजमार्गों के सौदर्यकरण के लिए रखा जाएगा.
  • इन राजमार्गों का विकास समुदाय, किसान, एनजीओ, निजी क्षेत्र, सरकारी एजेंसियों और वन विभाग की भागीदारी से किया जाएगा.
  • हरित राजमार्ग नीति के अनुसार, सरकार की एक वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर काम करने की योजना है और इसका 1 प्रतिशत (करीब 1000 करोड़ रुपये) राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ पौधारोपण पर खर्च किए जाने का प्रस्ताव है.
  • इस योजना के कार्यान्वित होने से रोजगार के अवसर और उद्यमिता विकास करने में मदद मिलेगी.
  • इस परियोजना का उद्देश्य वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करना है.

भारत में सड़कों की स्थिति
भारत में कुल करीब 48.65 लाख किलोमीटर सड़कें हैं, जिनमें से 92851 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं. कुल सड़कों में राजमार्गो की हिस्सेदारी करीब 1.9 प्रतिशत है.

भारत ने एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ 123.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया-(30-SEP-2015) C.A

|
भारत ने 28 सितंबर 2015 को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के साथ 123.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस ऋण समझौते का उद्देश्य पंजाब, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश में आधारभूत ढांचे का विकास करना है.

इस समझौते पर एडीबी के भारत में कंट्री डायरेक्टर एम टेरेसा खो, तथा वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग (बहुपक्षीय संस्था) में संयुक्त सचिव राज कुमार ने हस्ताक्षर किये.

यह ऋण इन राज्यों में मौजूद पर्यटक स्थलों के संरक्षण में उपयोग किया जायेगा. इसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब की बुनियादी पर्यटन सुविधाओं में सुधार करने के लिए तथा क्षेत्र की एजेंसियों व स्थानीय समुदायों की क्षमता में सुधार करने के लिए उपयोग किया जायेगा.

इसके अतिरिक्त इसका उपयोग सदियों पुराने ढांचों एवं विरासत संरचनाओं के संरक्षण का समर्थन करने में भी उपयोग किया जायेगा तथा तीनों राज्यों में शिल्प एवं कला केन्द्रों का भी विकास किया जायेगा. इको-पार्क और पारिस्थितिकी पर्यटन को भी अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकसित किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त, स्थानीय समुदायों के आय स्रोत बढ़ाने के लिए 4,000 समुदाय सदस्यों को पर्यटन संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें गाइड, शिल्प कला तथा अन्य मनोरंजन गतिविधियां शामिल होंगी. संरक्षण संबंधित कार्यों में लगभग 30 सामुदायिक सोसाइटी शामिल होंगी.

यह 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर समझौता है जिसे एडीबी द्वारा वर्ष 2010 में ‘पर्यटन हेतु बुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम’ के नाम से अनुमोदित किया गया था.

रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल आरंभ किया-(30-SEP-2015) C.A

|
भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 28 सितंबर 2015 को भारतीय रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी के प्रसार हेतु भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल का शुभारम्भ किया.

यह भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी (एनएआईआर) द्वारा आरंभ की गयी पहल है जिसमें वेबसाइटों, दस्तावेजों और अन्य उपलब्ध लिंक्स की सहायता से भारतीय रेल के बारे में एक ही स्थान पर बहुत सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

पोर्टल वडोदरा में रेल मंत्रालय, रेल भवन और एनएआईआर मुख्यालय के बीच स्थापित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किया गया.

इस पोर्टल के माध्यम से उपयोगकर्ता भारतीय रेलवे, रेलवे अनुसंधान और विकास, रेलवे में आईसीटी का उपयोग, अंतरराष्ट्रीय रेलवे पत्रिकाएं, मौजूदा भारतीय एवं विश्व रेलवे लाइब्रेरी आदि की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त की जा सकती है.

भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल रेलवे के विभिन्न पुस्तकालयों के लिए ई-एक्सेस प्रदान करता है. राष्ट्रीय सूचना केंद्र ने सभी पुस्तकालयों को ई-ग्रंथालय के नाम से एक ही स्थान पर ला दिया है. इनके अतिरिक्त, फैन क्लब, रेलवे विरासत एवं विश्व भर में मौजूद संग्रहालयों की जानकारी इस पोर्टल द्वारा प्राप्त की जा सकती है.

एडीबी ने 2016 के लिए भारत की विकास दर अनुमान को 7.8% से 7.4% किया-(30-SEP-2015) C.A

|
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 22 सितंबर 2015 को वित्त वर्ष 2016 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर अनुमानों को कम कर दिया है. मार्च 2015 के आउटलुक में इसके 7.8% होने का अनुमान था जो अब 7.4% हो गया है. 

वित्त वर्ष 2015 के लिए, भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.8 फीसदी की दर से विकास करने का अनुमान लगाया गया है जो कि 8.2 फीसदी के पिछले अनुमान से कम है.
विकास अनुमानों में कमी की वजह औद्योगिक देशों में आर्थिक मंदी, कमजोर मानसून और कुछ महत्वपूर्ण संरचनात्मक सुधारों में ठहराव है. 

हालांकि, कुछ सकारात्मक बातें भी हैं जिससे अर्थव्यवस्था में उछाल आ सकती है और वे हैं– 
मुद्रास्फीति का कम होनाः रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2015 में मुद्रास्फीति के औसत 5 फीसदी पर रहने का अनुमान था, जो वित्त वर्ष 2016 में सुधरे हुए विकास और कमोडिटी मूल्यों में इजाफे से 5.5 फीसदी तक बढ़ेगा. लगातार न्यून उपभोक्ता मूल्य भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को वित्त वर्ष 2015 के दूसरी छमाही में ब्याज दरों को कम करने में मदद करेगा. वास्तविक अर्थव्यवस्था पर मौद्रिक सहजता के सकारात्मक प्रभाव आर्थिक सुधारों पर प्रगति के साथ मजबूत बनेगा. 

कर राजस्वः आम संपत्ति बिक्री की तुलना में अधिक के साथ कर राजस्व में अच्छा विकास, सरकार को पूंजीगत खर्च को 39% बढ़ाने की इजाजत देगा. 

शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाहः वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह 10.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का स्तर पर पहुंच गया, साल– दर– साल बढ़ोतरी 29 फीसदी की रही, शुद्ध पोर्टफोलियो अंतःप्रवाह नकारात्मक रहा. 

चालू खाते का घाटाः वित्त वर्ष 2015 में, इसके जीडीपी का, हाल के वर्षों के काफी नीचे, 1.1 % रहने  का अनुमान है. ऐसा औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओँ में धीमे विकास और भारत के कुछ प्रमुख व्यापार भागीदारों की मुद्राओं के कमजोर होने से हुआ है. वित्त वर्ष 2016 में तेल की कीमतों में सुधार और उद्योग एवं निवेश मांगों में सुधार की वजह से, जीडीपी के 1.5% से थोड़ा अधिक चालू खाता घाटे के साथ आयात और निर्यात दोनों ही में सुधार होगा.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 
एडीबी, मनीला में स्थिति है, ने समावेशी आर्थिक विकास, पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ विकास और क्षेत्रीय एकीकरण के माध्यम से एशिया और प्रशांत क्षेत्र में गरीबी को कम करने के लिए समर्पित है. इसकी स्थापना 1966 में हुई थी. इसका स्वामित्व 67 सदस्यों के पास है– जिसमें से 48 इलाके के हैं. साल 2014 में, एडीबी ने 9.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सह– वित्तपोषण के साथ कुल 22.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता दी.

एनएसएसओ ने भारत में शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण की स्थिति पर 68वें दौर के आंकड़े जारी किए-(30-SEP-2015) C.A

|
22 सितंबर 2015 को राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) ने भारत में शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण की स्थिति पर 68वें दौर के आंकड़े जारी किए. यह रिपोर्ट जुलाई 2011 से जून 2012 के बीच एनएसएस के 68वें दौर द्वारा आयोजित रोजगार एवं बेरोजगार सर्वेक्षण पर आधारित है.
सर्वेक्षण 12737 एफएसयू ( 7469 गांवों और 5268 शहरी प्रखंडों) में किया गया था जिसमें 101724 परिवारों ( गांवों के 59700 और शहर के 42024) को शामिल किया गया और 456999 लोगों ( गांवों के 280763 और शहर के 176236) को इसके बारे में बताया गया.

सामान्य साक्षरता दर 
• 15 वर्ष और उससे अधिक के आयु वर्ग में ग्रामीण इलाकों के 18.2 फीसदी और शहरी इलाकों के 5.9 फीसदी घरों में एक भी साक्षर सदस्य नहीं था जो एक साधारण संदेश को भी समझ के साथ पढ़ और लिख सकता हो. 
• साल 2011–12 में 7 वर्ष औऱ उससे अधिक के व्यक्तियों के बीच साक्षरता दर 74.7 फीसदी थी जिसमें ग्रामीण इलाकों में 70 फीसदी और शहरी इलाकों में 86 फीसदी थे. 
• ग्रामीण इलाकों में पुरुषों और महिलाओं की साक्षरता दर क्रमशः 79.1 फीसदी और 60.6 फीसदी थी. शहरी इलाकों में, साक्षरता दर पुरुषों के लिए 91.1 फीसदी और महिलाओँ के लिए 80.3 फीसदी थी. 
• 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले लोगों के बीच सिर्फ 2.4 फीसदी लोगों के पास ही तकनीकी डिग्री या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट थे. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका अनुपात 1.1 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 5.5 फीसदी था. 

5–29 वर्ष के उम्र के व्यक्तियों का शैक्षणिक संस्थानों में उपस्थिति 
• 5–29 वर्ष के आयु वर्ग में करीब 57.7 फीसदी लोगों के शिक्षण संस्थानों में होने का अनुमान लगाया गया था. 
• 5–29 वर्ष के आयु वर्ग में ग्रामीण इलाकों में शहरी क्षेत्र के 58.5 फीसदी की तुलना में 57.4 फीसदी लोग शैक्षणिक संस्थानों में भाग ले रहे हैं. 
• 5–29 वर्ष के आयु वर्ग में करीब 64.5 फीसदी लोग सरकारी और स्थानीय निकाय के शिक्षण संस्थानों में हैं, 22.5 फीसदी निजी गैरवित्तपोषित संस्थानों में और 12.3 फीसदी निजी वित्त पोषित संस्थानों में हैं. 
• फिलहाल किसी भी शिक्षण संस्थान से नहीं जुड़ने वाले 70 फीसदी से भी अधिक पुरुष के लिए मुख्य वजह थी– 'घर की आमदनी में सहयोग' करना. 
• आधी से अधिक महिलाओं के किसी भी शिक्षण संस्थान न जाने की एक मात्र वजह ' घरेलू कामकाज करना' थी. 
• रिपोर्ट के अनुसार 'शिक्षा को अनिवार्य नहीं मानने' की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के करीब 27 फीसदी और शहरी क्षेत्रों के करीब 26.4 फीसदी लोग कभी भी शिक्षण संस्थान का हिस्सा नहीं बने. 
• रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के 3.6 फीसदी और शहरी क्षेत्र के 3.4 फीसदी ने स्कूल बहुत दूर होने की वजह से कभी किसी शिक्षण संस्थान नहीं गए. 
• ग्रामीण इलाकों में 24.7 फीसदी पुरुष और 28.4 फीसदी महिलाएं और शहरी क्षेत्र में 22.9 फीसदी पुरुष और 29 फीसदी महिलाओं ने कभी शिक्षण संस्थान न जाने की वजह, 'शिक्षा को अनिवार्य नहीं समझना' बताया. 
• पुरुषों में, ग्रामीण इलाकों के करीब 25 फीसदी और शहरी इलाकों के करीब 33.2 फीसदी ने 'घर की आमदनी में सहयोग' को वजह बताया. 
• महिलाओं में, ग्रामीण इलाकों में करीब 29.3 फीसदी और शहरी इलाकों में करीब 28.1 फीसदी ने कभी भी शिक्षण संस्थान न जाने की वजह ' घरेलू कामकाज ' बताया. 

15–59 साल के व्यक्तियों में व्यावसायिक प्रशिक्षण 
• 15–59 आयु वर्ग के व्यक्तियों के बीच, करीब 2.2 फीसदी लोगों के औपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण और 8.6 फीसदी लोगों के गैर– औपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने की सूचना मिली है. 
• ग्रामीण इलाकों में, करीब 0.9 फीसदी महिलाओं की तुलना में 1.6 फीसदी पुरुष और शहरी इलाकों में 3.3 फीसदी महिलाओं की तुलना में 5 फीसदी पुरुषों के औपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने की सूचना है. 
• ग्रामीण इलाकों में, करीब 5.5 फीसदी महिलाओं की तुलना में 11.1 फीसदी पुरुष और शहरी इलाकों में 4.3 फीसदी महिलाओं की तुलना में 13.7 फीसदी पुरुषों के गैर औपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने की सूचना है. 
• ग्रामीण पुरुषों में जिन्होंने व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है/ कर रहे हैं में 'ड्राइविंग और मोटर मकैनिक काम' के क्षेत्र में प्रशिक्षण पाने वालों का प्रतिशत सबसे अधिक ( 22.3 फीसदी) था जबकि शहरी पुरुषों में ' कंप्यूटर ट्रेड्स ' ( 26.3 फीसदी) में.  
• ग्रामीण महिलाओं में जिन्होंने व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है/ कर रही हैं, में ' कपड़ा संबंधित काम' के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने वालियों का प्रतिशत सबसे अधिक ( 32.2 फीसदी) था जबकि शहरी महिलाओँ में ' कंप्यूटर ट्रेड्स ' ( 30.4 फीसदी) में. 

टिप्पणी 
व्यावसायिक शिक्षा पर आंकड़े वाकई चिंताजनक है क्योंकि व्यावसायिक शिक्षा की दर में 2004– 05 और 2011–12, जब पिछली बार आंकड़े एकत्र किए गए थे, में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. 

मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली भूतपूर्व यूपीए सरकार द्वारा 2009 में घोषित महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कौशल नीति  और उससे पहले राष्ट्रीय कौशल विकास समन्वय बोर्ड के गठन के बावजूद इस क्षेत्र की स्थिति में कोई खास फर्क नहीं आया है. 

ये आंकड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत एनडीए सरकार के स्किल इंडिया मिशन के लिए गंभीर चुनौती है जिसका उद्देश्य करीब 2022 तक 40 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करना है.

मनु अत्री-सुमित की जोड़ी फोर्जा प्राग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रही-(30-SEP-2015) C.A

|
भारत के मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी फोर्जा प्राग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रही.
पोलैंड के एडम क्वालिना और पी. वाचा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को 19-21, 22-20, 21-14 से हराकर फोर्जा प्राग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब 28 सितम्बर 2015 को जीता.
भारतीय जोड़ी को पहले दौर में बाय मिला था. दूसरे दौर में उन्होंने स्वीडन के रिचर्ड एडेलस्टेड-एंडी होर्टोनो को हराया. इसके बाद फ्रांस के बेस्टियन केरसौही और गेटन मिठेसर को पराजित करने के बाद उन्होंने सेमीफाइनल में पोलैंड के मिलोज बोचाट और लुकास मोरेन की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
मनु और सुमित की जोड़ी यूएस ओपन में भी उपविजेता रही थी. उन्होंने लागोस ओपन खिताब जीतकर दुनिया की टॉप 20 जोड़ियों में जगह बनाई थी. दुनिया की 19वें क्रम की इस जोड़ी ने बेल्जियम इंटरनेशनल खिताब जीता था.

एम.आर. पुवम्मा और बबीता कुमारी ने अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया-(30-SEP-2015) C.A

|
भारतीय एथलेटिक्स खिलाड़ी एम.आर. पुवम्मा और कुश्ती खिलाड़ी बबीता कुमारी ने 29 सितंबर 2015 को वर्ष 2015 हेतु अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया.
युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्बानंद सोनोवाल ने दोनों को पुरस्कार प्रदान किए. दोनों पुरस्कार विजेताओं को प्रतिमा, प्रमाण पत्र और पांच-पांच लाख रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की गई.
अर्जुन पुरस्कार भारत में खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक महत्वपूर्ण पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ वर्ष 1961 में हुआ था. पुरस्कार स्वरूप पाँच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

भारत ने एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप में सात पदक जीते-(30-SEP-2015) C.A

|
भारत ने 28 सितम्बर 2015 को चीन के बीजिंग में आयोजित 16वें एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीते. इन पदकों में पाँच रजत और दो कांस्य पदक शामिल है.
इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से पुरुषों की फोर्स टीम में कपिल शर्मा, जसविंदर सिंह, राजेश वर्मा और मोहम्मद अजाद शामिल थे. इस टीम ने छह मिनट 3.25 सेकेंड समय के साथ रजत जीता. इसके अतिरिक्त दत्तू बब्बन भोकानाल ने पुरुषों की स्कल्स स्पर्धा में सात मिनट 18 सेकेंड समय के साथ रजत जीता, पुरुष एट्स टीम में शामिल देवेंद्र सिंह, नवीन कुमार भौरिया, सच्चा सिह तोमर, गुरदिर सिंह, कपिल शर्मा, जसविंदर सिंह, राजेश वर्मा और मोहम्मद आजाद ने भी रजत जीता.
 इसके अलावा विक्रम सिंह और शोकेंद्र तोमर (पुरुषों की लाइट वेट डबल्स स्कल्स) तथा रूपेंद्र सिंह और सोनी लक्ष्मी नरेन (पुरुष डबल स्कल्स) ने भी रजत जीता. 
 देवेंद्र सिंह और नवीन कुमार ने पुरुषों की पेयर्स स्पर्धा में कांस्य जीता जबकि दुष्यंत ने पुरुषों की लाइटवेट सिंगल स्कल्स में तीसरा स्थान हासिल किया.

मंगल ग्रह पर पानी के ठोस सबूत मौजूद: नासा-(30-SEP-2015) C.A

|
नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने मंगल ग्रह पर पानी की मौजूदगी की घोषणा की. नासा के मार्स रिकानाससेंस ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट को मंगल ग्रह पर तरल अवस्था में सॉल्ट पेरोक्लोट होने के सबूत मिले हैं. इस शोध की जानकारी नेचर जिओसाइंस पत्रिका में 28 सितंबर 2015 को प्रकाशित हुई.  

सैटेलाइट से मिले आंकड़ों से पता चला कि चोटियों पर दिखने वाली गहरे रंग की लकीरें पानी और नमक के कारण बनी हैं. नासा के अनुसार सॉल्ट पेरोक्लोरेट मंगल पर तरल अवस्था में मौजूद है जिसके कारण मंगल ग्रह की सतह और ढलानों पर लकीरें बनी हुई हैं. सॉल्ट पेरोक्लोरेट नाम का यह नमक -70 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी पानी को जमने से बचाता है.

मंगल पर गरनी क्रेटर

मंगल ग्रह पर मौजूद गहरी लकीरें मौजूद हैं जिन्हें रेकरिंग स्लोप लाइंस कहा जाता है. यह सैंकड़ों मीटर लम्बी लकीरें हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह लकीरें तरल पदार्थ के बहने से बनी हैं.

इसका अर्थ है कि इनके बनने में यहां पानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. स्पेक्ट्रोमीटर के अनुसार हाइड्रेटेड लवण की मौजूदगी के कारण बनी लकीरों को बहुत से आरएसएल स्थानों पर देखा गया है. एमआरओ की हाई रेसोल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट के अनुसार मंगल ग्रह पर इस तरह की विभिन्न आरएसएल लोकेशन्स का पता चला है.

पेरोक्लोरेट में मैग्नीशियम परक्लोरेट, मैग्नीशियम एवं सोडियम परक्लोरेट का मिश्रण मौजूद है. परक्लोरेट की पहले भी मंगल पर मौजूदगी दर्ज की जा चुकी है.

निष्कर्ष

मंगल ग्रह पर तरल पानी की मौजूदगी बताती है कि यह ग्रह अभी भी भौगोलिक रूप से सक्रिय है. यह इस धारणा को भी बल प्रदान करती है कि रेकरिंग स्लोप पर लाइनों की मौजूदगी पानी का संकेत हैं.

मंगल ग्रह

मंगल ग्रह हमारे सौर मंडल का चौथा ग्रह है अर्थात सूर्य की परिक्रमा चौथे नंबर पर करता है. इसका नाम रोम के युद्ध देवता के नाम पर रखा गया है. मंगल की सतह पर मौजूद पर्वतों में लौह की मात्रा अधिक होने एवं धूल भरे वातावरण के कारण यह लाल दिखाई देता है. मंगल ग्रह पर पृथ्वी की तुलना में एक-तिहाई गुरुत्वा बल है. सितंबर 2014 तक विश्व भर से 40 से अधिक मिशन मंगल ग्रह के लिए शुरू किए गए थे.

एसके शर्मा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अध्यक्ष नियुक्त-(29-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 29, 2015
एसके शर्मा को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) का अध्यक्ष 25 सितंबर 2015 को नियुक्त किया गया. शर्मा पांच साल तक अध्यक्ष रहे एबी अग्रवाल का स्थान लेंगे.
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक, शर्मा उप प्रभागीय अधिकारी के रूप में वर्ष 1980 में हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग में शामिल हुए थे.
हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग में काम करने के दौरान एसके शर्मा ने जलीय संरचनाओं, पंप हाउस, नहर और जल निकासी नेटवर्क, नाबार्ड आदि से संबंधित विभिन्न नहर परियोजनाओं का संचालन किया. वह यमुना नदी पर प्रशिक्षण कार्य भी संभाल चुके है.
ब्यास सतलुज लिंक (बीएसएल) परियोजना के मुख्य अभियंता के रूप में काम के दौरान उन्होंने सफलतापूर्वक संचालित बीएसएल जल कंडक्टर प्रणाली के रखरखाव के अलावा ड्रेजर और अन्य संबद्ध कार्यों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

मेघालय के राज्यपाल वी शणमुगननाथन को मणिपुर का अतिरिक्त पदभार दिया गया-(29-SEP-2015) C.A

|
मेघालय के राज्यपाल वी शणमुगननाथन को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 28 सितंबर 2015 को मणिपुर के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया. उन्हें मणिपुर के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद खान के आकस्मिक निधन के कारण अतिरिक्त पदभार सौंपा गया.

वे राज्यपाल पद की नियमित व्यवस्था हो जाने तक मणिपुर के राज्यपाल पद पर बने रहेंगे.

64 वर्षीय शणमुगननाथन ने 20 मई 2015 को मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की थी. वे वर्ष 2003 में भाजपा से जुड़े थे.

महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस नेता डॉ अहमद ने 16 मई 2015 को मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की थी. यूपीए सरकार के दौर में उनका उत्तर-पूर्वी राज्य झारखण्ड से मणिपुर में तबादला किया गया था, जहां वे अगस्त 2011 से राज्यपाल के रूप में कार्यरत रहे.  

अनुच्छेद 153 के अनुसार, प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल का प्रावधान दिया गया है जबकि सातवें संविधान संशोधन एक्ट-1956 के अनुसार एक राज्यपाल को दो या दो से अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है.

हिंदी कवि वीरेन डंगवाल का निधन-(29-SEP-2015) C.A

|
हिंदी कवि और वरिष्ठ पत्रकार वीरेन डंगवाल का 28 सितंबर 2015 को बरेली में निधन हो गया. वे 68 साल के थे.
5 अगस्त 1947 को टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर में जन्मे वीरेन डंगवाल को वर्ष 2002 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था. वीरेन डंगवाल अमर उजाला, कानपुर के संपादक भी रहे.
विदित हो कि उनके पहले कविता संकलन 'इसी दुनिया में' को रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार तथा श्रीकान्त वर्मा स्मृति पुरस्कार मिला. वर्ष 2002 में आए उनके दूसरे कविता संग्रह 'दुष्चक्र में सृष्टा' को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया.

झारखंड सरकार ने महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड राज्य पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया-(29-SEP-2015) C.A

|
झारखंड सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 27 सितंबर 2015 को झारखंड राज्य पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के अवसर पर इसकी घोषणा की.
विदित हो कि उपरोक्त के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपोलो अस्पताल को प्रतीकात्मक एक रुपये में जमीन देने की घोषणा की.

गणितज्ञ जैकब शिमरमैन वर्ष 2015 के शस्त्र रामानुजन पुरस्कार के लिए चयनित-(29-SEP-2015) C.A

|
टोरंटो विश्वविद्यालय के गणितज्ञ जैकब शिमरमैन को वर्ष 2015 के सस्त्र रामानुजन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
शिमरमैन वर्तमान में टोरंटो विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है. वह मुख्य रूप से सिद्धांत की संख्या सिद्धांत (Number Theory) में अनुसंधान कर रहे है.
कुंभकोणम, तमिलनाडु में स्थित सस्त्र विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान शिमरमैन को संख्या सिद्धांत के उनके अनुसंधान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
सस्त्र रामानुजन पुरस्कार के बारे में 
सस्त्र रामानुजन पुरस्कार सनमुघा कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान अकादमी (सस्त्र) विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिभाशाली गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के नाम पर वर्ष 2005 में स्थापित किया गया.
सस्त्र रामानुजन पुरस्कार एक वार्षिक पुरस्कार है, जो प्रत्येक वर्ष एक युवा गणितज्ञ को प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार के फलस्वरुप विजेता को 10000 अमेरीकी डॉलर की राशि प्रदान की जाती है.

मेघालय में सबसे लम्बे समय तक विधायक रहे होपिंग स्टोन लिंग्दोह का निधन-(29-SEP-2015) C.A

|
मेघालय में सबसे लंबे समय तक विधायक रहे होपिंग स्टोन लिंग्दोह का 26 सितंबर 2015 को शिलांग के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. 

वे नार्थ-ईस्ट इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ (एनआईजीआरआईएमएचएस) में भर्ती थे. पूर्वोत्तर क्षेत्र के इस इकलौते सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में उन्हें 20 सितंबर 2015 को छाती में परेशानी होने के कारण भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती गई. उनका निधन न्यूमोनिया और सेप्टिसीमिया के कारण हुआ.
उन्होंने मेघालय में यूरेनियम खनन के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

लिंग्दोह, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष थे. उन्होंने यूरेनियम खनन के अतिरिक्त खासी-जैंतिया जनजातियों के लिए अलग राज्य की लड़ाई भी लड़ी. वे वर्ष 1972 से 2015 तक लगातार विधायक पद पर रहे तथा कोई चुनाव नहीं हारे. वे वर्ष 1977 में अल्पावधि के लिए सांसद भी रहे.

नेपाल में ईंधन की कमी के कारण वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया-(29-SEP-2015) C.A

|
नेपाल ने 27 सितंबर 2015 को सम और विषम संख्या की नंबर प्लेट के आधार पर वाहनों को चलाये जाने का नया नियम जारी किया है.

इस नये नियम के अनुसार सम नंबर वाले वाहन सम तिथि को और विषम संख्या वाले वाहन विषम तिथि को चलाए जा सकेंगे. 

यह कदम देश में ईंधन की भारी कमी के कारण उठाया गया है. यह कमी मधेसी समुदाय द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर किये जा रहे प्रदर्शनों के कारण अवरुद्ध हुए मार्ग से उत्पन्न हुई है. यह मार्ग 24 सितंबर 2015 मध्यरात्रि से अवरुद्ध है.

प्रदर्शनकारी नेपाल द्वारा 20 सितंबर 2015 को अपनाए गये नए संविधान में संशोधन की मांग कर रहे हैं.

सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संविधान में संशोधन की मांग करते हुए, काठमांडू से 90 किलोमीटर दक्षिण में बीरगंज स्थित उस पुल को अवरुद्ध कर दिया जिससे भारत से आने वाले ईंधन एवं खाद्य उत्पादों की नेपाल में आपूर्ति की जाती है.
नेपाल में मधेसियों का प्रदर्शन

मधेसी समुदाय नए संविधान में देश को सात संघीय प्रांतों में विभाजित किये जाने की योजना में संशोधन की मांग कर रहे हैं. उनका मानना है कि तराई क्षेत्र में 70 प्रतिशत आबादी मधेसी एवं थरुस समुदाय की लोगों की है तथा नये संविधान के नियम उनके हक में नहीं हैं.

नेपाल के नए संविधान के अनुसार, पूर्व नेपाल के सप्तरी से लेकर पश्चिम के परसा तक, तराई के केवल आठ जिलों को ही प्रांत की मान्यता दी गयी है. बाकी 14 जिलों को पहाड़ी जिले घोषित किया गया है ताकि यहां की जनसंख्या को अल्पसंख्यकों में लाया जा सके.

अभिनव बिंद्रा ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता-(29-SEP-2015) C.A

|
भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने नई दिल्ली में आयोजित 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुषों के 10मी एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया.
भारत के लिए स्वर्ण ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 208.3 अंक के साथ स्वर्ण जीता. कजाखस्तान के युरिय युर्कोव (206.6)  ने रजत और दक्षिण कोरिया के जैचुल यु (185.3) ने कांस्य पदक जीता.
इसके अलावा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने 164.5 अंक और चैन सिंह ने 122.5 अंक हासिल किये. इसके बदौलत भारतीय शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में टीम का स्वर्ण पदक हासिल किया. दक्षिण कोरिया ने रजत और सऊदी अरब ने कांस्य पदक जीता.
दूसरी ओर, 15 वर्षीय सत्यजीत खंडोल ने 10मी यूथ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. सत्यजीत खंडोल के लिए ये पहला विश्व स्तरीय टूर्नामेंट था.
बिंद्रा, नारंग और सिंह वर्ष 2016 के रिओ ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. गौरतलब है कि भारत में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के बाद पहली बार निशानेबाजी की कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई.

पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2015 खिताब जीता-(29-SEP-2015) C.A

|
पंकज आडवाणी ने 27 सितंबर 2015 को विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में आयोजित फाइनल में उन्होंने 1168 अंक से सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को पराजित किया. यह पंकज आडवाणी का 14वां विश्व विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप ख़िताब है.
इसके साथ ही पंकज ने टाइम फॉर्मेट के अपने खिताब का बचाव किया. इससे पहले  सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में आयोजित फाइनल मैच में आडवाणी सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट से प्वाइंट फॉर्मेट चैंपियनशिप में हार गए थे. आडवाणी ने 2014 में टाइम और प्वाइंट दोनों फॉर्मेट के विश्व खिताब जीते थे.
पंकज ने इससे पहले अपना 13वां ख़िताब अगस्त 2015 में कराची में आयोजित विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीता था. उन्होंने फाइनल मुक़ाबले में चीन के यानि बिंगाताओ को 6-2 से हराया था.

मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीता-(29-SEP-2015) C.A

|
Lewis Hamiltonब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 7 सितंबर 2015 को जापान के सुजुका सर्किट में आयोजित जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीत लिया.
मर्सिडीज टीम के ड्राइवर निको रोजबर्ग ने दूसरा और फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग (जर्मनी) और सर्जियो परेज (मैक्सिको) क्रमश: छठे और 12वें स्थान पर रहे. विलियम्स के वालेटेरी बोटास पांचवें, लोटस के रोमेन ग्रॉसज्यां और पोस्टर क्रमशः सातवें व आठवें जबकि रोसो रेनां के मैक्स और कार्लोस सानेज क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर रहे.
वर्ष 2015 के फार्मूला वन सत्र में ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन का यह आठवां खिताब था. इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया, चीन, बहरीन, कनाडा, ब्रिटेन, बेल्जियम और इटली में खिताब जीत चुके हैं.
इसके साथ ही हैमिल्टन ने आयर्टन सेना (ब्राजील) के 41 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. वर्तमान में हैमिल्टन सबसे अधिक फार्मूला वन का खिताब जीतने वाले व्यक्तियों की सूचीं में पांचवें स्थान पर पहुंच गए.

सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस ने ग्वांगजू महिला युगल ख़िताब जीता-(29-SEP-2015) C.A

|
सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस ने 26 सितंबर 2015 को ग्वांगजू ओपन टेनिस ख़िताब जीता. भारत और स्विट्ज़रलैंड की इस जोड़ी ने चीन की ज़ू शिलिन एवं यू ज़िओदी को 6-3,6-1 से चीन स्थित ग्वांगजू में हराया.

वर्ष 2015 में यह सानिया का सातवां एवं हिंगिस के साथ छठा ख़िताब है. इससे पहले उन्होंने सिडनी स्थित बेथेनी-मैटेक की जोड़ी को हराकर ख़िताब प्राप्त किया था.

सानिया एवं हिंगिस की जोड़ी ने मार्च 2015 से अब तक खेले गये 13 मैचों में छह जीते हैं. जीते गये ख़िताब हैं, इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विंबलडन, यूएस ओपन तथा ग्वांगजू.

सहस्राब्दि विकास लक्ष्यः दिल्ली राज्य ने रिपोर्ट 2014 जारी की-(26-SEP-2015) C.A

| Saturday, September 26, 2015
मानव विकास संस्थान (आईएचडी) ने 22 सितंबर 2015 को सहस्राब्दि विकास लक्ष्यः ‘दिल्ली राज्य रिपोर्ट 2014’ नाम से रिपोर्ट जारी की. 
इसे आईएचडी ने दिल्ली योजना बोर्ड (डीपीबी) के साथ मिलकर तैयार किया है.
रिपोर्ट की विशेषताएं
एमडीजी के लिए आधार वर्ष 1993–94 के 15.7 फीसदी की तुलना में 2011–12 तक दिल्ली के निवासियों में गरीबी रेखा के नीचे बसर कर रहे लोगों का अनुमानित अनुपात 9.9 फीसदी है.
साल 1992 में जहां 5– वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर के आंकड़े 83.1 थे, जो 2012 में गिर कर 28 रह गए.
शिशु मृत्यु दर जो 1998 में 36 दर्ज की गयी थी, वह 2012 में 25 के आंकड़े तक कम हुई.
में कम वजन वाले बच्चों (3 वर्ष से कम वाले) का प्रतिशत 36.2 था जो 2005–06 में कम होकर 24.9 प्रतिशत पर आ गया.

साल 2004 में क्षय रोग प्रसार दर प्रति एक लाख आबादी पर 284.5 दर्ज की गई थी जो 2010 में कम होकर 67.7 रह गई.
साल 2001 में झुग्गियों में रहने वाले परिवारों का प्रतिशत 16.3 था, 2011 में यह 11.3 प्रतिशत रह गया.
साल 2004 में 41.8 वाला दूरसंचार घनत्व (प्रति 100 व्यक्ति कनेक्शन की संख्या) 2011 में बढ़कर 218.9 हो गया.
करीब 29.1 प्रतिशत परिवारों के पास पर्सनल कंप्यूटर है सिर्फ 17.6 प्रतिशत परिवारों के पास इंटरनेट की कनेक्टिविटी पाई गई.
प्राथमिक शिक्षा में शुद्ध नामांकन अनुपात 2012–13 के दौरान में 97.6 प्रतिशत था और 2011 में इसे पूरा करने वाले विद्यार्थियों का अनुपात 99.7 प्रतिशत रहा, जबकि एमडीजी ने शत प्रतिशत लक्ष्य की कल्पना की थी.
साल 2011–12 के दौरान 15 और 24 वर्ष वाले युवाओं के बीच युवा साक्षरता दर 96.46 प्रतिशत था.
गैर– कृषि क्षेत्र वाले रोजगार में महिलाओं का हिस्सा साल 2011–12 के दौरान 17.1 प्रतिशत था.
राज्य विधानसभा में महिलाओं के सीटों का अनुपात 2013 में 4.3 प्रतिशत था जो 2015 में बढ़कर 8.6 प्रतिशत हो गया.

शिविंदर मोहन सिंह का फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा-(26-SEP-2015) C.A

|
शिविंदर मोहन सिंह ने फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद से 23 सितंबर 2015 को इस्तीफा दे दिया. फोर्टिस नई दिल्ली स्थित अस्पतालों की एक श्रृंखला है.
शिविंदर मोहन सिंह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ने के कारण फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया. वे आध्यात्मिक व धार्मिक संगठन राधा स्वामी सत्संग ब्यास में पूर्ण रुप से जुड़ेंगे. इसका मुख्यालय अमृतसर के नजदीक है.
राधा स्वामी सत्संग ब्यास दुनिया के 90 देशों में सक्रिय है, जिनमें यूएसए, स्पेन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका और कई नाम शामिल हैं. कंपनी के एक बयान के अनुसार फोर्टिस के सह संस्थापक शिविंदर मोहन सिंह 1 जनवरी 2016 से गैर-कार्यकारी उपाध्यक्ष बन जाएंगे.
शिविंदर अपने बड़े भाई मालविंदर मोहन सिंह के साथ पूरे भारत में फोर्टिस ब्रांड के तहत 55 अस्पतालों का संचालन करते हैं. विदित हो कि मालविंदर और शिविंदर ने 1996 में फोर्टिस हेल्थकेयर की स्थापना की. दोनों भाइयों ने रैनबेक्सी में अपनी हिस्सेदारी वर्ष 2008 में जापानी दवा कंपनी दाइची सांक्यो को 1300 रुपये में बेच दी.
इसके अलावा सिंह रेलीगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड, सुपर रेलीगेयर लेबोरेटरीज व रेलीगेयर टेक्नालाजीज के प्रधान प्रवर्तकों में से एक हैं. सिंह ने डयूक यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल अमेरिका से एमबीए किया. वह दून स्कूल व स्टीफंस कालेज के छात्र रहे हैं.

देश के सबसे बड़े हेल्थकेयर चेन फोर्टिस हॉस्पिटल देश के करीब 15 शहरों के अलावा दुबई, मॉरि‍शस और श्रीलंका समेत 10 देशों में 54 हेल्थेकेयर सुविधा, 10000 बेड और 260 डायग्नोसस्टि ‍सेंटर हैं.

विश्व अल्जाइमर दिवस दुनियाभर में मनाया गया-(26-SEP-2015) C.A

|
21 सितंबर: विश्व अल्जाइमर दिवस
विश्व अल्जाइमर दिवस 21 सितंबर 2015 को दुनियाभर में मनाया गया. इसका उद्देश्य विश्व भर में लोगों को अल्जाइमर रोग के बारे में जागरूक करना है.
स्मरणशक्ति खो देना, शब्दों को बोलने में कठिनाई होना, समय व स्थान का ध्यान न रख पाना या निर्णय ले पाने में सक्षम न होना इस बीमारी के लक्षण हैं. इन लक्षणों के आधार पर वर्ष 1906 में जर्मन न्यूरोलॉजिस्ट एलोइस अल्जाइमर ने इसे एक बीमारी का नाम दिया. एलोइस अल्जाइमर के नाम पर इस बीमारी को अल्जाइमर कहा गया.
अल्जाइमर के बारे में
अल्जाइमर एक तरह की भूलने की बीमारी है, जो सामान्यत: बुजुर्गो में होती है. इस बीमारी से पीड़ित मरीज सामान रखकर भूल जाते हैं. यही नहीं, वह लोगों के नाम, पता या नंबर, खाना, अपना ही घर, दैनिक कार्य, बैंक संबंधी कार्य, नित्य क्रिया तक भूलने लगता है.
अल्जाइमर बीमारी, डिमेंशिया रोग का एक प्रमुख प्रकार है. डिमेंशिया के अनेक प्रकार होते हैं. इसलिए इसे अल्जाइमर डिमेंशिया भी कहा जाता है. अल्जाइमर डिमेंशिया प्रौढ़ावस्था और वृद्धावस्था में होने वाला एक ऐसा रोग है, जिसमें मरीज की स्मरण शक्ति कमजोर होती जाती है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे यह रोग भी बढ़ता जाता है. याददाश्त क्षीण होने के अलावा रोगी की सोच-समझ, भाषा और व्यवहार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. मरीज चिड़चिड़ा, शक्की, अचानक रोने लगना, भाषा व बातचीत प्रभावित होना आदि में परिवर्तन आ जाता है.
इलाज: अभी तक तमाम प्रयासों और परीक्षणों के बावजूद इस बीमारी की कोई दवा ईजाद नहीं हुई है.

विदित हो कि हाल ही में किए गए सर्वे के अनुसार विश्व के 18 मिलियन लोगों को अल्जाइमर है. सर्वे में वर्ष 2025 तक इसकी संख्या दोगुनी हो जाने की संभावना व्यक्त की गई है. भारत में इस रोग के मरीज विश्व की कुल संख्या के चौथाई प्रतिशत हैं.

भारतीय फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' टोरंटो फिल्म महोत्सव में प्रथम उपविजेता चयनित-(26-SEP-2015) C.A

|
पाल नलिन द्वारा निर्देशित भारतीय फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' को 20 सितंबर 2015 को संपन्न हुए 40वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में ग्रॉलस्क पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड में प्रथम उपविजेता चुना गया.

लेनी अब्राहमसन के निर्देशन में बनीं अंग्रजी फिल्म रुम ने पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरी ओर द्वितीय उपविजेता के रूप में टॉम मैककैर्थी की 'स्पॉ‍टलाइट' चुनी गई.
40वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 10 सितम्बर से 20 सितम्बर 2015 के बीच आयोजित किया गया.
'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' में समकालीन भारतीय समाज में महिलाओं की क्षमता और सशक्तिकरण का एक शक्तिशाली चित्रण किया गया है. इस फिल्म में संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, सराह जेन डियास, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघीरा, राजश्री देशपांडे और पवलीन गुजराल ने मुख्यग भूमिकाएं निभाईं हैॆॆं.
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (टीआईएफ़एफ़) (Toronto International Film Festival) एक सार्वजनिक फ़िल्म समारोह है जो प्रत्येक वर्ष के सितंबर में टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में आयोजित किया जाता है.

मराठी फिल्म ‘कोर्ट' 88वें ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चयनित-(26-SEP-2015) C.A

|
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म ‘कोर्ट' 88वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चयनित की गई.
चैतन्य तमहाने द्वार निर्देशित यह फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
3.5 करोड़ रुपये के बजट में बनीं यह फिल्म एक उम्रदराज लोक गायक की कहानी बयां करती है, जिसमें अदालतों और उनके स्तंभ अधिवक्ताओं-न्यायाधीशों की कार्यप्रद्धति तथा उनके जीवन के विविध पक्षों को दर्शाया गया है.
मराठी फिल्म ‘कोर्ट'
मराठी फिल्म ‘कोर्ट' पहले ही भारत और विदेशों में कई पुरस्कार जीत चुकी है. फिल्म ‘कोर्ट’ को मार्च 2015 में 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. वर्ष 2014 के वेनिस फिल्मोत्सव में ‘कोर्ट' ने 17 अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किए.
मोसेक अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई फिल्म समारोह में मराठी फिल्म ‘कोर्ट' को सर्वश्रेष्ठ फिक्शन फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ छायांकन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस फिल्म ने भारतीय फिल्म महोत्सव, स्टटगार्ट में भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था.
प्रत्येक वर्ष भारतीय फिल्म फेडरेशन (एफएफआई) के तहत एक जूरी सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) के लिए भारतीय आधिकारिक प्रविष्टि का चयन करता है. एफएफआई भारतीय फिल्म निर्माताओं, वितरकों, प्रदर्शकों और स्टूडियो मालिकों का एक शीर्ष निकाय है. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.