इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रैम हिक ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त-(16-SEP-2016) C.A

| Friday, September 16, 2016
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम हिक को सितम्बर 2016 के दुसरे सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है.
उन्हें अगले चार सत्रों के लिए नियुक्त किया गया है. वे माइकल डी वेनुटो की जगह लेंगे.
ग्रैम हिक:
•    ग्रैम हिक का जन्म 23 मई 1966 को हुआ था.
•    वे इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट और 120 वनडे मैचों में खेले है.
•    हिक को साल 2013 में टीम का हाई परफार्मेंस कोच बनाया गया था.
•    ग्रैम हिक ने टेस्ट मैचों में 31.32 की औसत से 3383 रन बनाए, जिनमें 6 शतक भी शामिल है.
•    हिक को साल 1987 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था.
•    उन्होंने वन-डे में 37.33 की औसत से 3846 रन बनाए.
•    हिक ने 526 प्रथम श्रेणी मैचों में 52.23 की औसत से 41112 रन बनाए.
•    उन्होंने इसी दौरान 136 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया.  
•    उन्हें सभी हालात में क्रिकेट खेलने का काफी अच्छा अनुभव है.

0 comments:

Post a Comment