भारतीय मूल के अजेई गोपाल को एएनएसवाईएस का सीईओ नियुक्त किया गया-(02-SEP-2016) C.A

| Friday, September 2, 2016
ASYS
सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के जानकार अजेई गोपाल को 30 अगस्त 2016 को अमेरिकी कंपनी एएसएसवाईएस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया.  

गोपाल पेन्सिल्वेनिया आधारित कम्पनी का 1 जनवरी 2017 से अधिभार ग्रहण करेंगे.

जेम्स कैशमैन वर्ष 2000 से एएनएसवाईएस के सीईओ हैं, वे जनवरी 2017 से बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स का पदभार ग्रहण करेंगे.

अजेई गोपाल

•    गोपाल ने अपना करियर बेल कम्युनिकेशन्स रिसर्च के साथ आरंभ किया.

•    वे वर्ष 2011 से एएनएसवाईएस के सदस्य हैं.

•    इससे पहले वे कैलिफ़ोर्निया आधारित कम्पनी सीमैंटेक में सीओओ पद पर कार्यरत थे.

•    उन्होंने हेवलेट-पैकार्ड में बतौर जनरल मैनेजर भी कार्य किया.

•    वे वर्ष 1991 से 2000 तक आईबीएम में कार्यरत थे.

•    उनके नाम 23 अमेरिकी पेटेंट दर्ज हैं.

•    उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट उपाधि हासिल की. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुम्बई से स्नातक डिग्री प्राप्त की.

एएनएसवाईएस

•    एएनएसवाईएस प्रोडक्ट डिज़ाइन हेतु इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर प्रदान करते हैं, उनकी यह सेवाएं रॉकेट एवं संबंधित तकनीक में उपयोग की जाती हैं. 

•    कंपनी की स्थापना 1970 में जॉन ए स्वेनसन द्वारा की गयी थी. उस समय इसका नाम स्वेनसन एनालिसिस सिस्टम्स इंक था.

•    स्वेनसन एनालिसिस सिस्टम्स ने कंप्यूटर तकनीक एवं इंजीनियरिंग आवश्यकताओं के लिए सामानांतर तकनीक विकसित की है.

•    वर्ष 1994 में स्वेनसन एनालिसिस सिस्टम्स का टीए एसोसिएट्स द्वारा अधिग्रहण किया गया.

•    इस नए स्वामित्व के बाद एएनएसवाईएस को फ्लैगशिप उत्पाद के रूप में प्रस्तुत किया गया.

0 comments:

Post a Comment