अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ ने कबड्डी विश्व कप 2016 के लोगो का अनावरण किया-(17-SEP-2016) C.A

| Saturday, September 17, 2016
2016 Kabaddi World Cup
अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने कबड्डी विश्व कप-2016 के लोगो का अनावरण किया. युवा मामले एवं खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल की मौजूदगी मेंअगले ही महीने भारत की मेजबानी में होने वाले कबड्डी विश्व कप-2016 के कार्यक्रम की घोषणा भी की गई.  

कबड्डी विश्व कप 2016 के बारे में-
  • भारत लगातार आठवीं बार कबड्डी विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.
  • भारत के अलावा अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, थाईलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, अर्जेटीना एवं केन्या की टीमें कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा लेंगी.
  • प्रतिभागी देशों को छह-छह के दो समूह में बांटा जाएगा.
  • विश्व कप के सभी मैच अहमदाबाद के नए अत्याधुनिक स्टेडियम, द एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जाएंगे.
  • विश्व कप का शुभारम्भ सात अक्टूबर से होगी जिसका फाइनल मैच 22 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.
  • 15 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट का प्रारूप राउंड रॉबिन लीग में होगा.
  • विश्व कप के सभी मैच केवल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्टार के डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर प्रसारित किए जाएंगे.
कबड्डी विश्व कप 2016 के लोगो के बारे में-
  • कबड्डी विश्व कप 2016 का लोगो गुजरात में बड़ी संख्या में पाए जाने वाले एशियाई शेर से लिया गया है.
  • विश्व कप का लोगो कबड्डी डिफेंडर्स की उग्रता एवं रेडर की फुर्ती प्रदर्शित करता है.
  • लोगो में शामिल किए गए शेर का चित्र गुजरात के गिर अभयारण्य के शेरों को समर्पित है

0 comments:

Post a Comment