ताइवान में वर्ष 2016 के सबसे शक्तिशाली सुपर तूफान मेरेंटाई ने तबाही मचाई-(17-SEP-2016) C.A

| Saturday, September 17, 2016
दक्षिणी ताइवान में 14 सितम्बर 2016 को वर्ष-2016 के सबसे शक्तिशाली सुपर तूफान ‘मेरेंटाई’ ने तबाही मचाई.
इस तूफान के कारण ताइवान में पांच लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. तूफान के कारण 1,80,000 से अधिक घरों की बिजली चली गयी, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया.
लोगों को बचाने के लिए चार हजार सैनिकों को काम पर लगाया गया है.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
•    ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो के अनुसार हेनगचुन की वेधशाला ने इससे पहले 14 सितम्बर 2016 को पिछले 120 साल के इतिहास में सबसे तेज हवाएं दर्ज कीं गयी हैं.
•    पूरी विश्व में इस वर्ष आए तूफानों में ये अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान है. यह तूफान 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चीन की ओर बढ़ रहा है.
•    ताइवान ने दो महीने पहले ही नेपार्टक तूफान का दर्द झेला था. और अब उससे भी ताकतवर तूफान ‘मेरेंटाई’ ने हमला कर दिया है. इससे पहले वर्ष 2009 में ‘मोराकोट’ तूफान ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें लगभग 700 लोग मारे गए थे.
•    मौसम विभाग के अनुसार प्रत्येक वर्ष इस समय तूफान आते हैं. जब ये तूफान प्रशांत महासागर में गर्म लहरों से पास होते हैं तो इनकी ताकत कई गुना बढ़ जाती है. फिर जमीन पर आते ही ये तेज हवाओं के साथ भारी बारिश करने लगते है.

0 comments:

Post a Comment