एमएसके प्रसाद क्रिकेट टीम इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त-(22-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 22, 2016
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मन्नावा श्रीकांत प्रसाद यानि एमएसके प्रसाद को टीम इंडिया की चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह संदीप पाटिल की जगह लेंगे. 21 सितम्बर 2016 को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की 87वीं वार्षिक आम बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई.
इसके अलावा अजय शिर्के को फिर से बीसीसीआई का सचिव बनाया गया है. समिति के चुनाव में बीसीसीआई ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर ध्यान नहीं दिया. जून 2008 में उन्होंने रिटायरमेंट लिया.  
चयन समित-
एमएसके प्रसाद के अलावा चयन समिति में चार और सदस्य जतिन परांजपे, देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और गगन खोड़ा को नामित किया गया है. 
प्रसाद के साथ ही गगन खोड़ा पिछले एक साल से सीनियर चयन समित के सदस्य थे. खोड़ा राजस्थान से हैं.
  • 41 वर्षीय एमएसके प्रसाद 8 वर्ष पूर्व क्रिकेट छोड़ चुके हैं.
  • मीटिंग में अजय शिर्के निर्विवाद रूप से दोबारा बीसीसीआई के सचिव चुने गए.
  • उन्हें जुलाई 2016 में अनुराग ठाकुर की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया था.
  • शशांक मनोहर के स्थान पर अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बनाए गए थे.
एमएसके प्रसाद के बारे में-  
  • 24 अप्रैल 1975 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्में एमएसके प्रसाद को 1999 वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपर नयन मोंगिया के चोटिल होने के बाद पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
  • एमएसके प्रसाद ने 6 टेस्ट में सिर्फ 11.77 की एवरेज से 106 रन बनाए हैं.
  • टेस्ट मैच में कोई शतक या अर्ध शतक उनके नाम नहीं है.
  • प्रसाद ने कुल 17 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 14.55 की एवरेज से 131 रन बनाए. एक अर्ध शतक (63) उनके नाम दर्ज है. विकेट के पीछे उन्होंने 21 खिलाडियों को स्टंप किया.
  • उन्होंने यह अर्ध शतक अक्टूबर 1999 में अजय जडेजा की कप्तानी में केन्या में खेले गए एलजी कप के फाइनल में स्कोर किया.
  • 10 अक्टूबर 1999 को उन्होंने डेब्यू किया था. जनवरी 2000 में उन्होंने आखिरी टेस्ट खेला.
  • एमएसके प्रसाद का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर रिकॉर्ड मात्र दो साल है.
 चयन समिति के बारे में-
  • चयन समिति के दो सदस्यों का टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड नहीं है.
  • जतिन परांजपे ने 4 जबकि राजस्थान से आने वाले गगन खोड़ा ने सिर्फ 2 वनडे खेले हैं.
  • नव नियुक्त चयन समिति के सभी सदस्यों ने कुल मिलाकर 13 टेस्ट खेले हैं.
  • चयन समिति के सभी सदस्यों का सम्मिलित कुल वनडे एक्सपीरिएंस 31 मैचों का है.
  • सीनियर, जूनियर और वुमंस टीम हेतु नेशनल चयन समिति बनाने के लिए बोर्ड ने दो दिन में 90 प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया.
चयन समिति नए सदस्य -
सरनदीप सिंह:
  • दिल्ली के इस ऑफ स्पिनर ने 34.00 के औसत से 3 टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं.
  • 136 रन पर 4 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड रहा.
  • वनडे में 5 मैचों में उन्होंने 60 के औसत से 3 विकेट लिए.
जतिन परांजपे:
  • मुंबई के लेफ्ट हैंडर बैट्समैन जतिन परांजपे ने 4 वनडे में 18 के औसत से 54 रन बनाए हैं.
  • टेस्ट मैच खेलने का उनका रिकॉर्ड नहीं है.
देवांग गांधी:
  • 45 वर्षीय देवांग गुजरात से आते हैं. 4 टेस्ट में उनका 34 के औसत से 204 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उनका सर्वाधिक स्कोर 88 रन है.
  • 3 वनडे में 16.33 की एवरेज से 49 रन बनाए है. जिसमे 30 रन उच्चतम स्कोर है.
चयन समिति हेतु बीसीसीआई के नियम-
  • बीसीसीआई के अनुसार टीम इण्डिया का चयन कर्ता होने के लिए आवेदक की की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक को क्रिकेट छोड़े हुए पांच साल या ज्यादा वक्त हो गया हो.
  • आवेदक का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक आईपीएल टीम, कोचिंग एकेडमी या मीडिया हाउस से सम्बन्ध न रखता हो.

0 comments:

Post a Comment