हिमाचल प्रदेश का पालमपुर विधानसभा क्षेत्र देश का पहला ई-विधानसभा बना-(28-NOV-2016) C.A

| Monday, November 28, 2016
कांगड़ा जिले का पालमपुर विधानसभा क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश देश में पहला ई-विधानसभा क्षेत्र बन गया. इस ई - प्रणाली का उद्घाटन पालमपुर में आयोजित समारोह में 22 नवंबर 2016 को राज्य विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुताइल ने किया.

इस प्रणाली से निर्वाचन क्षेत्र के निवासियों को कंप्यूटर पर एक क्लिक के माध्यम से प्रदेश सरकार की विकास परक नीतियों की जानकारी मिलेगी. 
निर्वाचन क्षेत्र के निवासी भी अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं हेतु धन के बारे में आवश्यकताओं को ऑनलाइन भेज सकते हैं.
इस प्रणाली को अगले छह महीनों में राज्य के अन्य 67 विधानसभा क्षेत्रों में भी सुचारू किया जाएगा.

टिप्पणी: पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र का ई- प्रणाली में रूपांतरण केंद्र सरकार के डिजिटल भारत मिशन हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.

नोट: हिमाचल प्रदेश की पालमपुर विधानसभा कागज रहित ई-विधान प्रणाली को अपनाने हेतु, भारत की पहली विधानसभा है.
इस ई-विधान प्रणाली के माध्यम से विधान सभा क्षेत्र में नित्य प्रति होने वाले  कामकाज बारे में जनता को स्वत: जानकारी मिल सकेगी.  
प्रणाली का निम्न उद्देश्यों के साथ आरम्भ किया गया-  

• इस प्रणाली के माध्यम से कागज के उपयोग को कम किया जा सकेगा.   
• इससे ऑनलाइन संचार बढ़ाने में मदद मिलेगी.
• ई- प्रणाली के माध्यम से पर्यावरण को अनुकूल बनाने में भी मदद मिलेगी.
• विभिन्न हितधारकों के बीच सूचना प्रवाह में देरी के लिए जिम्मेदार अनावश्यक प्रक्रियाओं का हटाए जाने में भी यह प्रणाली सहायक सिद्ध होगी.
• ई- प्रणाली के माध्यम से कार्य दक्षता में भी सुधार किया जा सकेगा.
• प्रश्न और रिपोर्ट का स्वाती: संकलन हो सकेगा.
• विधानसभा में सरकारी विभागों और अन्य की निगरानी करने में भी यह मददगार सिद्ध होगा.
• इस प्रणाली के शुरू होने से विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं एवं अन्य कार्यों का जायजा और समीक्षा इंटरनेट और मोबाइल फोन पर ही हो जाएगी
• इस प्रणाली के लागू होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी और आम आदमी तक जानकारी पहुंचने से पारदर्शिता भी आएगी
प्रदेश विधानसभा में ई-विधान प्रणाली लागू करने से हर वर्ष 15 करोड़ रुपये की बचत हो रही है.
• ई-विधान को लागू करने के लिए भारत सरकार ने तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय ई-विधान अकादमी बनाने पर सहमति प्रदान की है.
• अकादमी के स्थापित होने से देशभर से सांसद, विधायक तथा अधिकारी यहां ई-विधान का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.
• ई-विधान मोबाइल ऐप लांच करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना.

21 नवंबर 2016 से 26 नवंबर 2016 तक साप्ताहिक

|
iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•  केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के बेड़े में विस्तार हेतु जितने करोड़ की नौ संविदाओं पर हस्ताक्षर किए: 90,720 करोड़
•  जॉर्ज यो ने हाल ही में जिस विश्वविद्यालय के कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया: नालंदा विश्वविद्यालय
•  केंद्र सरकार ने जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया चेयरमैन नियुक्त किया: युद्धवीर सिंह मलिक
•    गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह का मुख्य अतिथि जिसे बनाया गया: निर्देशक एस.एस. राजमौलि
•    10वें ‘एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स’ में जिस भारतीय अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया: मनोज बाजपेयी
•    भारतीय रिज़र्व बैंक ने डिज़िटल लेने-देन पर जोर देने के उद्देश्य से प्रीपेड पेमेण्ट्स इंस्ट्रूमेण्ट्स में पैसे रखने की अधिकतम सीमा को नवम्बर 2016 को बढ़ाकर जितना कर दिया: 20,000 रुपए
•    24 नवंबर की मध्यरात्रि से अब बैंकों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बदले नहीं जाएंगे. केंद्र सरकार ने यह सुविधा जिस स्थान पर उपलब्ध करायी है: आरबीआई
•    कोलम्बिया सरकार ने देश के सबसे बड़े विद्रोही गुट रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज़ आफ कोलम्बिया के साथ जिस समझौते पर हस्ताक्षर किए: संशोधित शांति समझौता
•    बठिंडा-डबवाली मार्ग पर 177 एकड़ में 925 करोड़ रूपए की लागत से 750 बिस्तर का एम्स चिकित्सालय बनया जाएगा, इसकी आधारशिला जिसने रखी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
•    भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 47वां संस्करण में पहली बार जिस तकनीक का प्रयोग किया गया: बार्को लेजर प्रोजेक्शन तकनीक
•    वर्षों तक अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार का 72 वर्ष की अवस्था में पुणे में निधन हो गया है. उनका जो नाम है: दिलीप पडगांवकर
•    हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने लगातार दूसरी बार भारतीय संस्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय सर्वे में शीर्ष पर रहा: आईआईटी खड़गपुर
•    क्रेडिट सुइस द्वारा नवम्बर 2016 के दौरान जारी किए गए वैश्विक सम्पत्ति से सम्बन्धित आंकड़ों के अनुसार भारत के सबसे धनी 1% लोगों के पास देश की कुल सम्पत्ति में जीतनी हिस्सेदारी है: 58.4%
•    चीन ने भारत से जिस कृषि उत्पाद के आयात करने की अनुमति नवम्बर 2016 के दौरान प्रदान कर दी ताकि भारतीय उत्पादों को उसके बाजार में उपयुक्त प्रतिनिधित्व मिल सके: चावल
•    केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से नकदी संकट से जूझ रहे किसानों को जितने करोड़ रुपये वितरित करने की अनुमति दी: 21,000 करोड़ रुपए
•    रिलायंस कैपिटल ने अपने रेडियो व्यवसाय में 49% हिस्सेदारी तथा अपना सम्पूर्ण टीवी व्यवसाय जिस समूह को बेचने से सम्बन्धित समझौता किया है: ज़ी समूह
•    केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने नए जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी: 62
•    जिस देश में 13वें विश्व रोबोट ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा: भारत
•    चीनी प्रोद्यौगिकी कंपनी लेनोवो ने नकदरहित लेनदेन के लिये जिसके साथ साझेदारी की: पेटीएम
•    भारत, टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अक्षय मुकुल को उनकी पुस्तक गीता प्रेस एंड द मेकिंग ऑफ हिंदू इंडिया के लिए जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया: शक्ति भट्ट पुरस्कार
•    वह उपक्रम जो भारत में पेमेण्ट्स बैंक का संचालन शुरू करने वाला पहला उपक्रम नवम्बर 2016 को बना: एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक लिमिटेड
•    अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्डट ट्रंप ने जिसे संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया: निक्की हेली
•    भारत की पहली महिला मर्चेन्ट नेवी कैप्टन जिसने नवम्बर 2016 में अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय संगठन के द्वारा बहादुरी पुरस्कार प्राप्त करने वाली विश्व की पहली महिला बनी हैं: राधिका मेनन
•    भौतिक शास्त्री प्रोफेसर एमजीके मेनन का निधन हो गया. उन्हें देश के जिस प्रसिद्ध भौतिकी अनुसंधान संस्था के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फण्डामेण्टल रिसर्च
•    नवम्बर 2016 के दौरान जिसे प्रमुख औद्यौगिक संगठन फिक्की के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया: पंकज पटेल
•    हाल ही में समीर दासगुप्ता का निधन हो गया. वे जिस क्रिकेट समुदाय के सबसे लंबे समय तक मैनेजर रहे: बंगाल
•    जिस भारतीय पेशेवर मुक्केबाज ने विश्व मुक्केबाजी परिषद रैंकिंग में जगह बना ली है: नीरज गोयत
•    जूनियर विश्व कप में भारतीय पुरूष हाकी टीम के कप्तान जिसे नियुक्त किया गया है: हरजीत सिंह
•    जिस देश ने वैश्विक नेटवर्क संचालन हासिल करने के लिए सफलतापूर्वक अपना चौथा डेटा उपग्रह प्रक्षेपित किया: चीन
•    बराक ओबामा ने जितने लोगों को प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया: 21
•    एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिसे नियुक्त किया गया: समीर साहनी
•    लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में कांग्रेस के जिस उपनेता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया: अमरिंदर सिंह
•    भारत और जिस देश के बीच नवम्बर 2016 में स्वत: सूचना आदान-प्रदान के क्रियान्वयन संबंधी संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए: स्विटजरलैंड
•    जिस भौतिक शास्त्री प्रोफेसर का नवम्बर 2016 में नयी दिल्ली में निधन हो गया: एमजीके मेनन
•    भारतीय मूल की राहीला अहमद ने जिस देश में स्थानीय चुनाव जीता: अमेरिका
•    शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान को नवम्बर 2016 में जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया: मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
•    जिस देश की राजकुमारी महा चक्री सिरिनधर को पहले विश्व संस्कृत पुरस्कार से सम्मानित किया गया: थाईलैंड
•    जिस देश में 22 नवम्बर 2016 को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई: जापान
•    केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों के लिए जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत जितने वर्षों में सबसे अधिक आवास निर्माण को मंजूरी दी: 10   
•    भारत ने दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु तथा भौतिकीय कण प्रयोगशाला संचालित वाली जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के सहयोगी सदस्य बनने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए: यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन
•    एम. बालमुरली कृष्ण का 22 नवम्बर 2016 को निधन हो गया. वे जिस क्षेत्र से जुड़ी प्रसिद्ध हस्ती थे: कर्नाटक संगीत
•    हाल ही में जिस देश ने एक अरब डॉलर की एक्सप्रेसवे परियोजना रद्द की: नेपाल
•    जिस राज्य सरकार ने आईडीएफसी बैंक से नकद रहित लेन देन के लिये एक समझौता किया: तेलंगाना
•    जिसे वर्ष 2017 के लिए फिक्की के अध्यक्ष निर्वाचित किया गया: पंकज पटेल
•    जिस देश ने विश्व की सबसे लम्बी सुपर सुरक्षित क्वांटम संचार लाइन की शुभारंभ की: चीन
•    जिस देश के प्रधानमंत्री 14वें प्रवासी भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि थे: पुर्तगाल
•    अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को जिस पुरस्कारों से सम्मानित किया गया: प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार
•    विश्व के ज्ञात सबसे पहले जितने धर्मादेशों के पत्थर के शिलालेखों को नवंबर 2016 में बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया में हुई एक निलामी में 850000 अमेरिकी डॉलर में बेचा गया: दस
•    विमुद्रीकरण के कारण देश भर में व्याप्त नकदी संकट के चलते भारतीय रिज़र्व बैंक ने नवम्बर 2016 को छोटे ऋणों की अदायगी के लिए समयसीमा को जितने दिन बढ़ाने की घोषणा कर दी: 60 दिन
•    विश्व का पहला बॉलीवुड थीम पार्क जिस देश में खोला गया: दुबई
•    जिस क्रिकेटर ने दो क्रमागत वर्षों में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने: आर आश्विन
•    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जितने एथलीटों से उनका ओलंपिक मेडल वापस लिए: 10
•    सीबीआई ने मुंबई की एक वि‍शेष अदालत से जिसके खिलाफ गैर जमानती वारंट और प्रत्यर्पण अनुरोध हासिल किया: विजय माल्या
•    केन्द्र ने 500 और एक हजार के नोट बंद करने के हाल के फैसले पर अमल की स्थिति का पता लगाने हेतु समिति का गठन किया है. समिति का सदस्य जिसे नामित किया गया: अपर सचिव, संयुक्त सचिव और निदेशक
•    उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याहयमूर्ति आर.एम. लोढ़ा समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्यों व अधिकारियों कोके मामले में जो आदेश किए: सभी पदाधिकारियों को उनके पदों से हटाने
•    सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ मनाने और फिल्मों के माध्यम से अभिव्यक्त हेतु मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इसका विषय यह है: आज़ादी 70 साल: याद करो कुर्बानी
•    गोआ के पणजी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में 47वां अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव 2016 का शुभारम्भ किया गया. समारोह का उद्घाटन जिस फिल्म निर्माता ने किया: रमेश सिप्पी
•    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके वह राजनेता जिनका हाल ही में निधन हो गया: रामनरेश यादव
•    जिस खिलाड़ी ने बैंक बीआरआई जेसीबी इंडोनेशिया ओपन खिताब जीता: गगनजीत भुल्लर
•    शत्रुघ्न सिंह ने जिस राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ली: उत्तराखंड
•    जिस देश में पटेल सबसे कॉमन भारतीय सरनेम हैं: ब्रिटेन
•    वह देश जिसने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय संधि से बाहर हुआ: रूस
•    भारत और जिस देश के बीच तीन द्विपक्षीय अग्रिम मूल्यनिर्धारण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए: ब्रिटेन
•    यूपी में देश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस वे 'लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन जिसने किया: अखिलेश यादव
•    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नवम्बर 2016 में जिस नए राज्यव्यापी केन्द्रीयकृत आपातकालीन रिस्पांस सिस्टम का उद्घाटन किया: यूपी-100
•    आयकर विभाग ने अपनी अघोषित राशि दूसरों के बैंक खातों में जमा करवाने वालों को जो चेतावनी दी: जुर्माना व सात साल की कैद
•    भारत ने ओडिशा में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम जिस मिसाइल का सफल टेस्ट किया: पृथ्वी-II
•    रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने निर्देशित मिसाइल विध्वंसक जिस स्वदेशी पोत का जलावतरण किया: आईएनएस चेन्नई
•    संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन-जायद-अल-नाहयान का जिस पुरस्कार हेतु चयन किया गया: मदर टेरेसा अंतर्राष्ट्रीय
•    वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने डिजिटल इंडिया आउटरीच अभियान शुरू किया: अरुणाचल प्रदेश
•    दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन पुरूष वर्ग की दौड़ में जिसने जीत अर्जित की: एलियद किप चोगे
•    राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने मुंबई में जिस धर्मगुरू के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया: जाकिर नाइक
•    जिस देश की ओर से भारत में अक्टूबर 2016 में सर्वाधिक पर्यटकों का आगमन हुआ: बांग्लादेश
•    भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आँध्रप्रदेश के अपने गोद लिए गाँव पुत्ताम्राजुवारी में जितने करोड़ के परियोजना का उदघाटन किया: करोड़
•    कानपुर, पुखरायाँ के पास 20 नवम्बर 2016 को जिस एक्सप्रेस रेलगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण लगभग 120 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 200 से अधिक घायल हो गए: इंदौर पटना एक्सप्रेस
•    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का नया कार्यकारी अध्यक्ष नवम्बर 2016 में जिसे नियुक्त किया गया: न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर
•    भारत और जिस देश के बीच संशोधित डीटीएए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए: साइप्रस

आईआईटी खड़गपुर ग्लोबल रैंकिग में शीर्ष पर-(28-NOV-2016) C.A

|
आईआईटी खड़गपुर को हालिया क्यूएस रोजगार रैंकिंग में टॉप 100 संस्थानों में जगह मिली है. आईआईटी खड़गपुर को लगातार दूसरे साल टॉप 100 में जगह मिली है. टॉप 100 की रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर के बाद आईआईटी बॉम्बे का स्थान रहा है.
आईआईटी-खड़गपुर को विश्व भर के 200 विश्वविद्यालयों के बीच 81-90 श्रेणी में जगह मिली है. आईआईटी खड़गपुर प्रत्येक वर्ष करीब 2,500 विद्यार्थी ग्रैजुएशन की डिग्री लेते हैं. इसने अपने संस्थान में ग्रैजुएशन के लिए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के प्लेसमेंट का सफल रिकॉर्ड कायम किया है. दूसरे भारतीय विश्वविद्यालय जो 200 की रैंकिंग में रहे, उनमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर और दिल्ली विश्वविद्यालय शामिल हैं.
इस सर्वे में विश्व स्तर पर टॉप तीन विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर अमेरिका का स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, दूसरे स्थान पर मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) तथा तीसरे स्थान पर चीन का शिन्हवा विश्वविद्यालय है.
आईआईटी खड़गपुर के बारे में:
•    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर भारत सरकार द्वारा वर्ष 1951 में स्थापित किया गया था.
•    आईआईटी खड़गपुर की गणना भारत के सर्वोत्तम इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है.
•    आईआईटी खड़गपुर को विभिन्न इंजीनियरिंग शिक्षा सर्वेक्षणों जैसे कि इंडिया टुडे और आउटलुक में सर्वोच्च इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक का स्थान दिया गया है.
•    आई आई टी खड़गपुर के छात्रों को अनौपचारिक तौर पर केजीपिअन् (KGPians) कहा जाता है.
•    आई आई टी खड़गपुर, इल्लुमिनेशन, रंगोली, क्षितिज और स्प्रिन्ग्फेस्ट जैसे अपने वार्षिक उत्सवों के कारण जाना जाता है.

युद्धवीर सिंह मलिक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन नियुक्त-(28-NOV-2016) C.A

|
केंद्र सरकार ने युद्धवीर सिंह मलिक को नवंबर 2016 के तीसरे सप्ताह में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया. युद्धवीर सिंह मलिक निवर्तमान चेयरमैन राघव चन्द्र का स्थान ग्रहण किया. राघव चन्द्र अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में सचिव का पदभार संभालेंगे.
युद्धवीर सिंह मलिक के बारे में:
•    युद्धवीर सिंह मलिक 1983 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
•    इससे पहले वे नीति आयोग में विशेष सचिव थे.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण:
•    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन काम करता है.
•    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का गठन संसद के एक अधिनियम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिनियम, 1988 के द्वारा किया गया था.
•    प्राधिकरण ने फरवरी 1995 में पूर्णकालिक अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति के साथ कार्य करना शुरू किया.
•    इसका कार्य इसे सौंपे गए राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास, रखरखाव और प्रबन्धन करना और इससे जुड़े हुए अथवा आनुषंगिक मामलों को देखना है.

नालंदा विश्व विद्यालय के कुलपति जॉर्ज यो ने इस्तीफा दिया-(28-NOV-2016) C.A

|
नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति जॉर्ज यो ने 25 नवम्बर 2016 को इस्तीफा दिया. उनका कहना है की विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को प्रभावित किया जा रहा है तथा उन्हें संस्थान में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर नोटिस तक नहीं दिया गया. कुलपति जॉर्ज यो ने सिंगापुर से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा भेजा है. यो सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री हैं.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
नालंदा विश्वविद्यालय कानून 2010 के प्रावधानों के अनुरूप संचालन बोर्ड के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यूनिवर्सिटी विजिटर की शक्तियों का प्रयोग करते हुए नई कमेटी बनाई थी.
भारत समेत 5 देशों के प्रतिनिधि रखे गए हैं. वर्ष 2015 में विवि को सबसे अधिक सहायता देने वाले देशों को वरीयता दी गई है. इसके चलते जापान को हटा दिया गया है. भारत के प्रतिनिधि पूर्व ब्यूरोक्रेट व भाजपा नेता एनके सिंह हैं. चीन, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड व लाओस के प्रतिनिधि भी हैं.
वर्ष 2007 में ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय के पुनरुद्धार की योजना बनी थी. नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम 2010 संसद के पास हुआ और फिर 25 नवंबर 2010 को विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी. इसके लिए पटना में कई बार गवर्निंग बॉडी की मिटिंग भी हुई थी.
प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में:
गुप्त नरेश शक्रादित्य के शासनकाल में 427 ईस्वी में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय स्थापित किया गया. कुतुब-उद-दीन ऐबक की सेना के तुर्की सैन्य जनरल बख्तियार खिलजी द्वारा इसे 1193 ईस्वी में नष्ट कर दिया गया.

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो का निधन-(28-NOV-2016) C.A

|
क्यूबा के क्रांतिकारी नेता और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 26 नवम्बर 2016 को निधन हो गया. वे 90 साल के थे. आधी शताब्दी तक क्यूबा पर राज करने वाले फिदेल कास्त्रो को सबसे बड़े कम्युनिस्ट नेताओं में शामिल किया जाता था. शीतयुद्ध के दौरान सोवियत सेना को अमेरिका के खिलाफ अपनी सीमा में मिसाइल तैनात करने की मंजूरी देकर फिदेल कास्त्रो विश्व भर में चर्चा का विषय बन गए थे. फिदेल कास्त्रो विश्व के तीसरे ऐसे नेता थे, जिन्होंने किसी देश पर लंबे समय तक राज किया हो.
फिदेल कास्त्रो के बारे में:
•    फिदेल कास्त्रो का जन्म 13 अगस्त 1926 को क्यूबा में हुआ था.
•    कास्त्रो वर्ष 1959 से वर्ष 2008 तक सत्ता में रहे थे.
•    फिदेल कास्त्रो क्यूबा क्रांति के प्रमुख नेता माने जाते हैं.
•    फिदेल वर्ष 1959 से दिसंबर 1976 तक क्यूबा के प्रधानमंत्री रहे थे.
•    वे वर्ष 1976 से फरवरी 2008 तक क्यूबा के राष्ट्रपति रहे.
•    उन्होंने वर्ष 2006 में ही अपने भाई को सत्ता हस्तांतरण कर दिया था.
•    फिदेल कास्त्रो क्यूबा की क्रांति के जरिए ही फुल्गेंकियो बतिस्ता की तानाशाही को उखाड़ फेंक सत्ता में आए थे.
•    वर्ष 1959 से वर्ष 2008 तक क्यूबा की सत्ता पर काबिज रहे फिदेल कास्त्रो को लेकर कहा जाता है कि अमेरिका ने उन्हें 638 बार मारने की कोशिश की थी.
•   कास्त्रो ने संयुक्त राष्ट्र में सबसे लंबा भाषण देने का गिनेस रेकॉर्ड दर्ज किया. उन्होंने 29 सितंबर 1960 को संयुक्त राष्ट्र में 4 घंटे 29 मिनट का भाषण दिया था.
•    उन्होंने क्यूबा में वर्ष 1986 में 7 घंटे 10 मिनट का भाषण दिया था.

विमुद्रीकरण का सकारात्मक प्रभाव-(28-NOV-2016) C.A

|
Impacts of note banविमुद्रीकरण को भारत में हुए अब तक के हुए सभी वित्तीय सुधारों में श्रेष्ठ माना जा रहा है, जिसने बहुत कम समय में ही अपना सकारात्मक प्रभाव दिखाना शुरु कर दिया है। 8 नवम्बर को विमुद्रीकरण के घोषणा के बाद भारत में 500 और 1000 रुपये के नोट वैध नहीं रह गए। बेशक, इस सुधारात्मक कार्रवाई ने आम जनता के लिए कुछ परेशानी पैदा कर दी है, पर ऐसा लग रहा है कि परेशानी का यह दौर जल्द ही बीत जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा निजी तौर पर किये गए एक सर्वे से ये भी पता चला है की 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग इस फैसले से बहुत खुश हैं और होने वाली परेशानी को झेलने के लिए तैयार भी। और यही तो लोकतंत्र की सुन्दरता है, जहां नागरिक राष्ट्र निर्माण और नीति निर्मण में हिस्सा स्वतः रूप से लेते है।
यहां हम देखेंगे कि विमुद्रीकरण ने देश और समाज पर किस प्रकार प्रभाव डाला हैः
काला धन 
किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए काले धन को कैंसर माना जाता है। यह समानांतर अर्थव्यवस्था होती है जो किसी भी देश की नींव को कमजोर कर देती है। अनुमान है कि भारत में 3 लाख करोड़ रुपयों का काला धन है। यदि हम देखें कि कुल परिचालन में सिर्फ 17 लाख करोड़ रुपये हैं तो काले धन की यह मात्रा काफी बड़ी है। विमुद्रीकरण के एक अकेले मास्टर स्ट्रोक से पूरा काला धन या तो खातों में आ जाएगा या बर्बाद हो जाएगा।
जाली नोट 
आईएसआई (भारतीय सांख्यिकी संस्थान) के अनुसार भारत में हमेशा 400 करोड़ रु. के जाली नोटों का परिचालन होता रहता है। इस बात का भी अनुमान लगाया गया है कि हर साल भारत में करीब 70 करोड़ रु. के जाली नोट भेजे जाते हैं। 
बैंक जमा
यह सभी जानते हैं कि भारत में परिचालन में चलने वाले करीब 86 फीसदी नोट 500 और 1000 रु. के करेंसी नोट हैं और इन नोटों के विमुद्रीकरण ने लोगों को उनका पैसा (500 और 1000 रु. के नोट )बैंक में जमा कराने पर मजबूर कर दिया। आरबीआई ने घोषणा कर बताया कि 18 नवंबर तक बैंकों में 5.12 ट्रिलियन (एक करोड़ खरब) रु. आए। यह पैसा भारतीय जीडीपी की गति को 0.5 से 1.5 फीसदी तक बढ़ा सकता है। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि उसे 1.27 ट्रिलियन रु. मूल्य का नकद जमा प्राप्त हुआ है। 
ऋण दर
नकद जमा के इस बड़े आधार पर बैंक ऋण की दरों को कम करने में सक्षम होंगे क्योंकि उच्च जमा उधार की उच्च लागत का स्थान लेगी और कोष के कुल लागत को कम करेगी। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले छह महीनों में बैंक ~125 बीपीएस तक जमा दरों को कम कर सकती है। एमसीएलआर (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) के लिए नए दिशानिर्देश तत्काल कम हो जाएगा। यह ऋण दरों में कमी का रास्ता बनाएगा  जिससे मध्यम अवधि में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। 
रीयल एस्टेट की सफाई 
अक्सर कहा जाता है कि रीयल एस्टेट उद्योग काले धन पर ही चलता है। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काले धन का इस्तेमाल किया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली– एनसीआर में रीयल एस्टेट का कम–से–कम 40 फीसदी कारोबार काले धन में ही होता है। विमुद्रीकरण की वजह से रीयल एस्टेट क्षेत्र में काले धन के इस्तेमाल पर लगाम लगेगी। 
हवाला लेनदेन 
विमुद्रीकरण ने हवाला रैकेट को बुरी तरह से प्रभावित किया है। हवाला पैसे के वास्तिवक लेन– देन के बिना पैसे के होने वाले हस्तांतरण का तरीका है। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार हवाला का रास्ता मुख्य रूप से काले धन को वैध बनाने (मनी लॉन्ड्रिंग) और आतंकवादियों को पैसा देने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। काले धन का अचानक से बाजार से हट जाने से हवाला का काम ठप्प हो गया है। 
वित्तीय समावेशन
बैंकों में नकद की आमद बैंकों को सब्सिडी वाले ऋण और जन धन खाता धारकों को अन्य सुविधाएं देने में सक्षम बनाएगा । बैंकिंग सिस्टम में कुल जमा में जन धन खातों की हिस्सेदारी 1% से भी कम है। उच्च मान वाले नोटों के विमुद्रीकरण से जन धन खातों में नकद जमा में बढ़ोतरी हो सकती है और इस कदम से जन धन खाताधारक बैंकिंग प्रणाली के आदी भी हो जाएंगे। 
सरकारी वित्त  
बेहिसाब पैसा औपचारिक चैनल में रास्ता बनाएगा। इससे आयकर संग्रह बढेगा। आयकर में होने वाली बढ़ोतरी सरकार को वित्त वर्ष 2017 में राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद करेगी। यह नवीनतम कदम अर्थव्यवस्था को असंगठित से संगठित क्षेत्र में बदल देगा और बेहिसाब पैसे का वैधीकरण जीएसटी योजना को लागू करने की सुविधा प्रदान करेगा। 
बॉन्ड बाजार 
करेंसी नोटों पर प्रतिबंध बाजार में सरकारी बॉन्ड की मांग को बढ़ाएगा। जैसा कि हम जानते हैं, इससे बैंकों में नकद जमा में सुधार होगा जिससे आखिरकार एसएलआर (वैधानिक तरलता अनुपात) मांग में बढ़ोतरी होगी। 
कश्मीर अशांति 
यदि विमुद्रीकरण ने कहीं अपना प्रभाव सबसे पहले दिखाया है तो वह है कश्मीर घाटी। कश्मीर में चार महीने से चल रही अशांति पैसे की आपूर्ति में कमी के कारण कम हो गई है। एक खुफिया रिपोर्ट की मानें तो कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए अलगाववादियों को हर साल पाकिस्तान से 1,000 करोड़ रुपये मिलते हैं। यह पैसा हवाला के जरिए भेजा जाता है। विमुद्रीकरण ने हवाला कारोबार को पूरी तरह से ठप्प कर दिया है। नतीजतन, अलगाववादियों के पास कोई चारा नहीं बचा। देश के भीतर और बाहर दोनों ही जगहों पर काम करने वाले भारतीय करेंसी के सिंडेकट को विमुद्रीकरण की वजह से जबरदस्त झटका लगा है। 
विमुद्रीकरण ने कश्मीर घाटी में पथराव करने वालों के बीच भी शांति ला दी है। चूंकि विमुद्रीकरण की वजह से अलगाववादियों के वित्त पोषण को गंभीर झटका लगा है, वे राज्य के युवाओं को सेना या राज्य सरकार के खिलाफ उकसाने में असमर्थ हैं। 
नक्सली और उत्तर– पूर्व के उग्रवादी 
ये ऐसे समूह है जिनका जीवन है काला धन। विमुद्रीकरण से सबसे ज्यादा पीड़ित यही लोग हैं। इसलिए ये लोग सरकार के इस कदम को "वित्तीय आपातकाल" बता रहे हैं। अनुमान के अनुसार आतंकवाद के वित्त पोषण, एनजीओ, जालसाजी, जबरन वसूली और स्थानीय करों के जरिए ये सालाना 500 करोड़ रुपयों से अधिक की कमाई करते हैं। इतनी बड़ी धनराशि का इस्तेमाल भर्ती, हथियार खरीदने, खाना, दवा और रहने की व्यवस्था के लिए किया जाता है। 
विमुद्रीकरण की वजह से इनका सारा पैसा रद्दी कागज बन कर रह गया है। हालांकि, यह भी देखने में आ रहा है कि नक्सली अपने खातों में पैसा जमा कराने के लिए गांव वालों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे पैसे को जमा करने से रोकना चाहिए।
इस बात का भी उल्लेख किया जाना चाहिए कि हाल में मिले आंकड़ों के अनुसार विमुद्रीकरण के बाद चोरी, छीनाछपटी, डकैती आदि जैसे अपराध दिल्ली, पुणे और मुंबई जैसी जगहों पर बहुत कम हो गए हैं।

केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के बेड़े में विस्तार हेतु 90,720 करोड़ की नौ संविदाओं पर हस्ताक्षर किए-(28-NOV-2016) C.A

|
केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के बेड़े में विस्तार और आधुनिकीकरण हेतु 90,720 करोड़ की नौ संविदाओं पर हस्ताक्षर किए हैं.

समझौते के तहत इस प्रयोजनार्थ लड़ाकू विमानों, प्रशिक्षण विमानों, परिवहन विमानों और भारी लिफ्ट एवं हमलावर हेलीकाप्टरों को शामिल करने हेतु  संविदाओं पर हस्ताक्षर किये गए.

समझौते के बारे में-
  • भारतीय वायु सेना की आगे की विस्तार और आधुनिकीकरण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु विगत तीन वर्षों और चालू वर्ष के दौरान 40 मामलों में आवश्यकता हेतु स्वीकृति (एओएन) प्रदान की गई.
  • इस स्वीकृत समझौतों की धनराशी 2,01,133 करोड़ रूपये है.
  • इसमें विभिन्न प्रकार के विमान और हेलीकाप्टर खरीद संबंधी एओएन शामिल है.
  • ‘मेक इन इंडिया’ पहल के संबंध में विगत तीन वर्षों तथा चालू वर्ष में मंजूर की गई आवश्यकता हेतु स्वीकृति (एओएन) में 71,509 करोड़ रूपये मूल्य के 22 मामले शामिल हैं.
  • इसमें संविदाओं को भारतीय विक्रेताओं के साथ अंतिम रूप दिया जायेगा.
  • रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के अनुसार सरकार भारतीय वायु सेना के बेड़े में विस्तार और आधुनिकीकरण हेतु इस प्रक्रिया को अपना रही है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मर्चेंट शिपिंग बिल, 2016 को मंजूरी दी-(28-NOV-2016) C.A

|
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 नवंबर 2016 को संसद में मर्चेंट शिपिंग बिल, 2016 को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही, मर्चेंट शिपिंग अधिनियम, 1958 और समुद्रतटीय पोत अधिनियम, 1838 के निरसन को भी मंजूरी दी. मर्चेंट शिपिंग अधिनियम, 1958 में 1966 से 2014 के बीच 17 बार संशोधन किया गया था जिसकी वजह से इसमें 560 से भी अधिक धाराएं बन गईं थी. हालांकि, बिल में इन प्रावधानों को कम कर 280 धाराओं में समेट दिया गया है.
बिल के प्रावधान:
•    इसमें मूल– स्वामित्व वाले पोतों और बेयरबोट–कम–डिमाइस (बीबीसीडी) पर पोतों को भारतीय झंडा पोतों के तौर पर पंजीकरण करने की अनुमति दी गई है.
•    यह भारतीय नियंत्रित टनभार को अलग श्रेणी में रखता है.
•    यह तटीय संचालनों के लिए भारतीय झंडा पोतों को लाइसेंस जारी करता है और सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा बंदरगाह पर मंजूरी देने की अनुमति देता है.
•    तटीय शिपिंग को विकसित और प्रोत्साहित करने के लिए यह तटीय पोतों के लिए अलग नियम बनाने की बात करता है.
•    सुमद्री डाकुओं के चंगुल से छुड़ाने और सुरक्षित घर पहुंचने तक मजदूरी देकर यह नाविकों के कल्याण की व्यवस्था करता है.
•    मछली पकड़े, नौकायन आदि समेत पोतों पर काम कर रहे चालक दल के सदस्यों का बीमा पोतों के मालिकों को कराने का निर्देश देता है. यह उन पोतों के लिए लागू होगा जिसका शुद्ध टनभार 15 टन से कम हो.
•    यह कहता है कि चालक दल के सदस्यों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की अब आवश्यकता नहीं है.
•    किसी भी कानून के तहत नहीं आने वाले पोतों के लिए यह कुछ अवशिष्ट श्रेणी के पंजीकरण की बात कहता है और सुरक्षा– संबंधी पहलुओं के लिए प्रावधान बनाता है.
•    यह सात अलग– अलग सम्मेलनों से संबंधित प्रावधानों को शामिल करता है– हस्क्षेप सम्मेलन 1969, तलाश एवं बचाव सम्मेलन 1979, जहाजों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए समुद्री प्रदूषण सम्मेलन के तहत प्रोटोकॉल, जहाज के बेसाल्ट पानी और अवसादों के नियंत्रण एवं प्रबंधन पर सम्मेलन 2004, नैरोबी मलबा निवारण सम्मेलन 2007, कबाड़ सम्मेलन 1989 और बंकर तेल प्रदूषण नुकसान के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2001.
•    यह भारतीय जहाज–रानी उद्योग की सुविधा के लिए सरलीकृत शासन हेतु पोतों के सर्वेक्षण, निरीक्षण और प्रमाणीकरण की व्यवस्था प्रदान करता है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 24 नवम्बर 2016

| Friday, November 25, 2016
http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    जिस देश में 13वें विश्व रोबोट ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा: भारत
•    चीनी प्रोद्यौगिकी कंपनी लेनोवो ने नकदरहित लेनदेन के लिये जिसके साथ साझेदारी की: पेटीएम
•    भारत, टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अक्षय मुकुल को उनकी पुस्तक गीता प्रेस एंड द मेकिंग ऑफ हिंदू इंडिया के लिए जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया: शक्ति भट्ट पुरस्कार
•    वह उपक्रम जो भारत में पेमेण्ट्स बैंक का संचालन शुरू करने वाला पहला उपक्रम नवम्बर 2016 को बना: एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक लिमिटेड
•    अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्डट ट्रंप ने जिसे संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया: निक्की हेली
•    भारत की पहली महिला मर्चेन्ट नेवी कैप्टन जिसने नवम्बर 2016 में अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय संगठन के द्वारा बहादुरी पुरस्कार प्राप्त करने वाली विश्व की पहली महिला बनी हैं: राधिका मेनन
•    भौतिक शास्त्री प्रोफेसर एमजीके मेनन का निधन हो गया. उन्हें देश के जिस प्रसिद्ध भौतिकी अनुसंधान संस्था के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फण्डामेण्टल रिसर्च
•    नवम्बर 2016 के दौरान जिसे प्रमुख औद्यौगिक संगठन फिक्की के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया: पंकज पटेल
•    हाल ही में समीर दासगुप्ता का निधन हो गया. वे जिस क्रिकेट समुदाय के सबसे लंबे समय तक मैनेजर रहे: बंगाल
•    जिस भारतीय पेशेवर मुक्केबाज ने विश्व मुक्केबाजी परिषद रैंकिंग में जगह बना ली है: नीरज गोयत
•    जूनियर विश्व कप में भारतीय पुरूष हाकी टीम के कप्तान जिसे नियुक्त किया गया है: हरजीत सिंह
•    जिस देश ने वैश्विक नेटवर्क संचालन हासिल करने के लिए सफलतापूर्वक अपना चौथा डेटा उपग्रह प्रक्षेपित किया: चीन
•    बराक ओबामा ने जितने लोगों को प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया: 21
•    एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिसे नियुक्त किया गया: समीर साहनी
•    लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में कांग्रेस के जिस उपनेता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया: अमरिंदर सिंह

केंद्र सरकार ने 62 नए जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी-(25-NOV-2016) C.A

|
केंद्र सरकार ने 23 नवम्बर 2016 को 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी. इन जिलों में अभी तक कोई भी जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं हैं. प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुई बैठक में अर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी. परियोजना की कुल लागत 2,871 करोड़ रुपए है. नए जवाहर नवोदय विद्यालय जिन राज्यों में खुलने हैं, वे निम्न हैं- छत्तीसगढ़ में 11, गुजरात में 8, दिल्ली में 7, जम्मू-कश्मीर में 5 और उत्तर प्रदेश में 5. केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अन्य राज्यों में भी ये स्कूल खोले जायेंगे. 12वीं योजना के अंतर्गत इसमें पूरा खर्च 109.53 करोड़ रूपए आएगा.
देश में 35 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के 576 जिलों में 598 नवोदय की अनुमति दी गई हैं इनमें से 591 नवोदय अभी कार्य कर रहे हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में:
•    जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाती हैं.
•    यह विद्यालय पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध शिक्षण परियोजना है.
•    इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1985 में हुआ था.
•    इस परीयोजना का प्रमुख लक्ष्य गांव-गांव तक उत्तम शिक्षा पहुचाना है.
•    ये विद्यालय पूर्णतः आवासीय एवं निःशुल्क विद्यालय होते हैं.
•    विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवास, भोजन, शिक्षा एवं खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराई जाती है.
•    नवोदय विद्यालयों में 75 प्रतिशत ग्रामीण तथा 25 प्रतिशत शहरी बच्चों को प्रवेश दिया जाता है.

47वां आईएफएफआई बार्को प्रोजेक्शन तकनीक का प्रयोग करने वाला पहला फिल्म महोत्सव बना-(25-NOV-2016) C.A

|
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 47वां संस्करण में पहली बार बार्को लेजर प्रोजेक्शन तकनीक (Barco’s Laser Projection Technology) का इस्तेमाल हुआ.
बार्को लेजर प्रोजेक्शन तकनीक का उद्देश्य दर्शकों को बेहतर छवि गुणवत्ता प्रदान है. 47वें आईएफएफआई में सभी फिल्मों का प्रदर्शन इसी तकनीक के माध्यम से किया जा रहा है.

आईएफएफआई इस सफलतम तकनीक का चलन शुरू करने वाला भारत में पहला फिल्म महोत्सव बन गया. आईएफएफआई देशभर में फिल्म समारोह के लिए मानकों की स्थापना करता है.

बार्को लेजर प्रोजेक्शन तकनीक के बारे में-
  • बार्को का लेजर फॉस्फॉर डिजिटल प्रोजेक्टर (DP2K-20CLP) लागत बचत और देखने का बेहतर अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ कई अन्य फायदे प्रदान करता है.
  • यह प्रोजेक्टर परिचालित करने में भी काफी सरल है.
  • यह तेजी से धीमा होने वाले, नियमित रूप से दीपक आधारित प्रकाश स्रोत (Regular Lamp based light source) के स्थान पर DP2K-20CLP नीली लेज़र तकनीक के साथ कार्य करता है.
  • इसमें फॉस्फॉर पहिए के माध्यम से रंगों की रचना एवं सृजन किया जाता है.
  • बार्को की भारतीय शाखा आईएफएफआई के साथ तकनीक सहयोग के तौर पर काम करने को लेकर काफी उत्साहित है.
  • यह अवसर बार्को को नई तकनीक के प्रदर्शन में सक्षम बनाने के साथ-साथ सर्वोत्तम दृश्य प्रदर्शन की पेशकश करेगा.
  • आईएफएफआई 2016 में इस्तेमाल किए जा रहे इस मॉडल के जरिए स्क्रीनिंग सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली है और उसकी छवि गुणवत्ता भी अत्यंत स्पष्ट है.
  • यह लेजर फॉस्फॉर प्रोजेक्टर 2048x1080 पिक्सल का रेज़ोल्युशन प्रदान करता है और किसी भी 3डी उपकरण के साथ संचालित हो सकता है. DP2K-20CLP की अनूठी शीतलन प्रणाली और 50 फीसदी बिजली पर 30,000 घंटे तक आजीवन कार्य करने की इसकी क्षमता इस प्रोजेक्टर को लागत के नज़रिए से भी किफायती बनाता है.

लैंडिंग क्राफ्ट यूटीलिटी एलसीई 57 का शुभारंभ-(25-NOV-2016) C.A

|
एलसीयू एमके IV परियोजना के 7वें पोत का 24 नवंबर, 2016 गार्डन रीच शिपबिल्‍डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में आयोजित समारोह में शुभारंभ किया गया.
लैंडिंग क्राफ्ट यूटीलिटी एलसीई 57 का के शुभारंभ अवसर पर परंपरानुसार अथर्ववेद का मंत्रोच्‍चार किया गया. माननीय रक्षा राज्‍य मंत्री की पत्‍नी बीना भामरे ने जहाज के मस्‍तूल पर ‘कुमकुम’ लगाया. उन्‍होंने जहाज का नामकरण ‘एलसीयू-एल57’ किया.
लैंडिंग क्राफ्ट यूटीलिटी के बारे में-
  • लैंडिंग क्राफ्ट यूटीलिटी श्रृंखला का ‘एलसीयू-एल57’ सातवां पोत है.
  • इसे भारतीय नौसेना के लिए मेसर्स जीआरएसई ने डिजाइन और निर्मित किया है.
  • इस जहाज को तटीय गतिविधियों, मानवीय सहायता पहुंचाने, आपदा राहत गतिविधियों और दूर-दराज के द्वीपों में बचाव कार्य जैसी गतिविधियों के लिए तैनात किया जा सकता है.
  • समारोह की अध्यक्षता मुख्‍य अतिथि माननीय रक्षा राज्‍य मंत्री डॉ. सुभाष रामाराव भामरे ने की.