यहां पर भारत एवं विश्व के विभिन्न देशों में अक्टूबर 2014
में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित प्रश्नों की एक श्रृंखला दी
गई. प्रश्नों की यह श्रृंखला अक्टूबर 2014 का प्रथम भाग है.
• वह पुरस्कार जिसके लिए भारत के कैलाश
सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला युसुफजाई का चयन किया गया- शांति का नोबेल
पुरस्कार-2014
• वह फ्रांसीसी लेखक जिसका चयन साहित्य का नोबेल पुरस्कार-2014 हेतु किया गया- पैट्रिक मोदियानो
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी लिखने वाले वह पत्रकार जिसका अक्टूबर 2014 के प्रथम सप्ताह में निधन हो गया-एमवी कामथ
• वह समुद्री तूफान जो पश्चिम मध्य और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और विशाखापटनम से 630 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्ष्िाण पूर्व में केन्द्रित है-'हुदहुद'
• वह एक मात्र भारतीय खिलाड़ी जिसे अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के सबसे कीमती एथलीट ब्रांड की सूची में पांचवें स्थान पर हैं- महेंद्र सिंह धोनी
• अगस्ता वेस्टलैंड के वह पूर्व प्रमुख जिसे भारत के साथ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित धांधली के आरोप में इटली की अदालत द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाई गई-ब्रूनो स्पागनोलिनी
• वह सोशल नेट्वर्किंग कंपनी जिसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग पहली बार भारत आए-फेसबुक
• वह राशि जिसे इबोला की बीमारी से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर भारत ने देकर पांच दानकर्ताओं के समूह में शामिल हुआ- एक करोड़ 25 लाख डॉलर
• वह स्थान जहां में चौथे वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया-इन्दौर, मध्यप्रदेश
• वह उच्च न्यायालय जिसने वर्ष 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस से अलग होकर कांग्रेस को सरकार बनाने में मदद करने वाले जनहित कांग्रेस पार्टी के पांच विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया- पंजाब और हरियाणा
• वह नेता जिसे वर्ष 2017 तक के लिए समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया-मुलायम सिंह यादव
• वह वैज्ञानिक जिसे रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार- 2014 हेतु चुना गया-एरिक बिटजिग, स्टीफन हेल और विलियम मोर्नर
• वे लोग जिनका पीआईओ कार्ड आजीवन वैध रहेंगा-विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग
• वह गज़ल गायिका जिसकी जन्मशती समारोह का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा राजधानी नई दिल्ली् में किया गया-बेगम अख्तर
• वे वैज्ञानिक जिनका चयन भौतिकी क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार-2014 के लिए किया गया- इसामु आकासाकी, हिरोशी अमानो और शुजी नाकामुरा
• वह कम्पनी जिसने अपना श्रीपेरूंमबुदूर, चेन्नई में स्थित मोबाइल हैंडसेँट विनिर्माण संयंत्र को बंद करने का निर्णय लिया-नोकिया
• वह वैज्ञानिक जिसे चिकित्सा क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार- 2014 के लिए चुना गया-जॉन ओ कीफ, मे-ब्रिट मोजर, एडवर्ड मोजर
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला स्नूकर चैंपियनशिप-2014 का रजत पदक जीता- एमी कमानी
• वे देश जिनके साथ भारत ने हवाई द्वीप पर दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप बनाने का निर्णय लिया- अमरीका, चीन, जापान और कनाडा
• वह खिलाड़ी जिसने पांचवीं बार चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 के पुरुष एकल का ख़िताब जीता-नोवाक जोकोविच
• वह अमेरिकी तैराक जिसपर छह महीने के लिए किसी भी तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रतिबन्ध लगा दिया-माइकल फेलप्स
• वह फ्रांसीसी लेखक जिसका चयन साहित्य का नोबेल पुरस्कार-2014 हेतु किया गया- पैट्रिक मोदियानो
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी लिखने वाले वह पत्रकार जिसका अक्टूबर 2014 के प्रथम सप्ताह में निधन हो गया-एमवी कामथ
• वह समुद्री तूफान जो पश्चिम मध्य और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और विशाखापटनम से 630 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्ष्िाण पूर्व में केन्द्रित है-'हुदहुद'
• वह एक मात्र भारतीय खिलाड़ी जिसे अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के सबसे कीमती एथलीट ब्रांड की सूची में पांचवें स्थान पर हैं- महेंद्र सिंह धोनी
• अगस्ता वेस्टलैंड के वह पूर्व प्रमुख जिसे भारत के साथ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित धांधली के आरोप में इटली की अदालत द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाई गई-ब्रूनो स्पागनोलिनी
• वह सोशल नेट्वर्किंग कंपनी जिसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग पहली बार भारत आए-फेसबुक
• वह राशि जिसे इबोला की बीमारी से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर भारत ने देकर पांच दानकर्ताओं के समूह में शामिल हुआ- एक करोड़ 25 लाख डॉलर
• वह स्थान जहां में चौथे वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया-इन्दौर, मध्यप्रदेश
• वह उच्च न्यायालय जिसने वर्ष 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस से अलग होकर कांग्रेस को सरकार बनाने में मदद करने वाले जनहित कांग्रेस पार्टी के पांच विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया- पंजाब और हरियाणा
• वह नेता जिसे वर्ष 2017 तक के लिए समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया-मुलायम सिंह यादव
• वह वैज्ञानिक जिसे रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार- 2014 हेतु चुना गया-एरिक बिटजिग, स्टीफन हेल और विलियम मोर्नर
• वे लोग जिनका पीआईओ कार्ड आजीवन वैध रहेंगा-विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग
• वह गज़ल गायिका जिसकी जन्मशती समारोह का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा राजधानी नई दिल्ली् में किया गया-बेगम अख्तर
• वे वैज्ञानिक जिनका चयन भौतिकी क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार-2014 के लिए किया गया- इसामु आकासाकी, हिरोशी अमानो और शुजी नाकामुरा
• वह कम्पनी जिसने अपना श्रीपेरूंमबुदूर, चेन्नई में स्थित मोबाइल हैंडसेँट विनिर्माण संयंत्र को बंद करने का निर्णय लिया-नोकिया
• वह वैज्ञानिक जिसे चिकित्सा क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार- 2014 के लिए चुना गया-जॉन ओ कीफ, मे-ब्रिट मोजर, एडवर्ड मोजर
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला स्नूकर चैंपियनशिप-2014 का रजत पदक जीता- एमी कमानी
• वे देश जिनके साथ भारत ने हवाई द्वीप पर दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप बनाने का निर्णय लिया- अमरीका, चीन, जापान और कनाडा
• वह खिलाड़ी जिसने पांचवीं बार चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 के पुरुष एकल का ख़िताब जीता-नोवाक जोकोविच
• वह अमेरिकी तैराक जिसपर छह महीने के लिए किसी भी तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रतिबन्ध लगा दिया-माइकल फेलप्स
0 comments:
Post a Comment