पंकज आडवाणी ने 12वां विश्व बिलियर्ड्स खिताब जीता-(31-OCT-2014) C.A

| Friday, October 31, 2014
भारत के बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 30 अक्टूबर 2014 को आईबीएसएफ बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप (टाइम फॉरमेट) के फाइनल में इंग्लैंड के रोबर्ट हॉल को 1928-893 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप में दोहरा खिताब हासिल किया. यह पंकज आडवाणी का 12वां विश्व खिताब है.
बेंगलुरू निवासी 29 वर्ष के आडवाणी ने पिछले सप्ताह ही दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर प्वाइंट्स फॉरमेट (150-अप) का खिताब जीता था. उन्होंने तीसरी बार एक ही वर्ष में दोहरी सफलता हासिल की. आडवाणी ने माइक रसेल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2010 और 2011 में ग्रैंड डबल जीता था. खिताबी मुकाबले में आडवाणी हाफ तक 746-485 से बढ़त बनाए हुए थे. पंकज आडवाणी तीन बार ग्रैंड डबल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. इसी वर्ष पंकज ने वर्ल्ड 6-रेड चैंपिय‌नशिप के अलावा वर्ल्ड टीम बिलियर्ड्स खिताब जीता था.
सेमीफाइनल में आडवाणी ने इंग्लैंड के ही डेविड कॉजियर को 5 अंकों के मामूली अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत के बालाचंद्रन भाष्कर को इंग्लैंड के ही रोबर्ट हॉल से 978-824 से हार का सामना करना पड़ा. भारत के बी. भास्कर को कांस्य पदक मिला.
आडवाणी ट्रिपल डबल हासिल करने वाले विश्व के पहले बिलियर्ड्स खिलाड़ी हैं. इससे पहले वह वर्ष 2005 और वर्ष 2008 में भी दोनो फॉरमेट का विश्व खिताब जीतने में सफल रहे थे. अपनी इस सफलता के बाद आडवाणी ने कहा, "मैंने वर्ष 2008 में बेंगलुरू में ग्रैंड डबल पूरा किया था लेकिन विदेशी धरती पर खेलते हुए यह सफलता हासिल करने अपने आप में अलग अनुभूति देता है". अंतिम स्कोर मैच के पांच घटे की अवधि में पंकज आडवाणी (भारत) ने फाइनल में इंग्लैंड के रोबर्ट हॉल को 1928 (63, 185, 85, 92, 123, 94, 182, 289, 145, 94, 93, 59, 58, 62, 90) - 893 (89, 64, 64, 86, 92, 64) से हराया.
पंकज आडवाणी से संबंधित मुख्य तथ्य
·         महाराष्ट्र के पुणे में जन्में पंकज आडवाणी बिलियर्डस एवं स्नूकर के खिलाड़ी हैं.
·         पंकज आडवाणी को वर्ष 2005 में राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड प्रदान किया गया था. वह राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
·         पंकज आडवाणी को वर्ष 2004 में अर्जुन पुरस्कार से और वर्ष 2009 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया.
·         पंकज आडवाणी ने वर्ष 2009 में गत वर्ष और नौ बार के चैंपियन मार्क रसेल को हराकर विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की प्रतियोगिता जीती. इस जीत के साथ ही पंकज बिलियर्ड्स के 139 वर्षों के इतिहास में इस खिताब पर कब्जा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए. इससे पहले वर्ष 1992 में यह खिताब गीत सेठी ने जीता था.
·         पंकज आडवाणी दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप में प्वाइंट और टाइम फार्मेट ख़िताब एक साथ दो बार वर्ष 2005 और 2008 में जीता था.


0 comments:

Post a Comment