कवि राजनयिक अभय के. एशिया प्रशांत उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित-(17-OCT-2014) C.A

| Friday, October 17, 2014
कवि राजनयिक अभय के. को अपनी कविताओं और लेखों में स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों लिए साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए 11 अक्टूबर 2014 को काठमांडू में सम्मानित किया गया. अभय ने पृथ्वी गान और सार्क गीत की भी रचना की.
इस अवसर पर प्रख्यात वकील मिथिलेश कुमार सिंह, त्रिभुवन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बसंत कुमार गौतम, पूर्व कानून निर्माता और भोजपुरी कवि गोपाल ठाकुर और द्वारिका होटल के मालिक श्रीमती अंबिका श्रेष्ठ, नेपाल के पूर्व राजदूत जापान डॉ. विष्णु हरि नेपाल और उद्यमी श्रीमती भवानी राणा को सम्मानित किया गया. पुरस्कार समारोह शांति और विकास हेतु नेपाल भारत फोरम के सहयोग से नेपाल के काठमांडू में आयोजित किया गया.
अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता परिषद के बारे में
अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता परिषद डॉ भीष्म नारायण सिंह, महान गांधीवादी और पूर्व राज्यपाल और भारत के केंद्रीय मंत्री की भागीदारी के तहत संगठन है.
अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता सम्मेलन राष्ट्रीय एकता के जन आंदोलन के लिए कार्य करता है और राष्ट्रीय एकता अखंडता की आवश्यकता हेतु सम्मेलन, सेमिनार और संगोष्ठी आयोजित करता है.

पृथ्वी गान के बारे में 
पृथ्वी गान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जून 2013 में शुरू किया गया था. यह कवि राजनयिक अभय के द्वारा लिखी गई थी. 
पृथ्वी गान ग्रह पृथ्वी और वनस्पतियों और जीव सहित उसके निवासियों के लिए एक संगीत रचना है.


0 comments:

Post a Comment