एलन यूस्टेस ने पैराशूट जंप में विश्व उंचाई रिकॉर्ड को तोड़ा-(27-OCT-2014) C.A

| Monday, October 27, 2014
गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एलन यूस्टेस ने 24 अक्टूबर 2014 को हाइएस्ट फ्रीफॉल पैराशूट जंप (सबसे अधिक उंचाई से पैराशूट छलांग) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यूस्टेस ने ऑस्ट्रिया के फेलिक्स बाउमगार्टनर द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ा.
सत्तावन वर्षीय यूस्टेट ने विशेषतौर पर डिजाइन की गई स्पेस सूट पहनकर 135908 फुट की उंचाई से छलांग लगाई. बाउमगार्टनर ने 12 अक्टूबर 2012 को 128000 फुट की उंचाई से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
इस उंचाई पर वे न्यू मैक्सिको से एक बड़े बैलून, जो कि 35000 क्युबिक फीट हीलियम से भरा था, के जरिए पृथ्वी से 40 किलोमीटर से भी अधिक (25 मील) उंचाई पर गए. कूदने के बाद, उनकी गति 1300 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक हो गई थी, जो कि ध्वनि की गति से भी अधिक थी. इस दौरान उन्होंने स्काइ-डाइविंग के तीन रिकॉर्ड तोड़े. कूदने के बाद, वे 15 मिनट के भीतर धरती पर पहुंच गए. 
यह कूद पैरागन स्पेस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के नेतृत्व वाली एक प्रोजेक्ट का हिस्सा था.


0 comments:

Post a Comment