‘ऑपरेशन लहर’ हुदहुद चक्रवात के दौरान सैन्य बलों
द्वारा राहत एवं बचाव हेतु चलाए गए अभियान का नाम है. इसका अभियान में लगे सैन्य
बलों का नेतृत्व नौसेना कर रही है.
हुदहुद के कहर को देखते हुए सैन्य बलों ने अपने संसाधनों की पुन:
तैनाती की ताकि नागरिक प्रशासन को राहत एवं बचाव अभियान में सहयोग किया जा सके.
राहत एवं बचाव कार्यों अभियान का कूट नाम ‘ऑपरेशन
लहर’ दिया गया है. सेना की आंध्र सब एरिया टीम ने
विशाखापट्टनम में अपने कर्मियों के चार दलों को तैनात किया है.
0 comments:
Post a Comment