सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ को ‘ब्रैडमैन हाल आफ फेम’ में शामिल किया गया-(30-OCT-2014) C.A

| Thursday, October 30, 2014
भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को ब्रैडमैन हाल आफ फेममें शामिल किया गया. इन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस सम्मान से 29 अक्टूबर 2014 को सम्मानित किया गया. इस सम्मान की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन फाउंडेशन ने की थी.

सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1998 में सर डॉन ब्रेडमैन से एडीलेड स्थित घर में उनके 90वें जन्मदिन पर मुलाकात की थी. बाद में सर ब्रेडमैन ने सचिन को अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम (सर्वकालिक एकादश टीम) में अपने साथ जगह दी थी.
सचिन ने एससीजी को अपने सबसे पसंदीदा मैदानों में से एक बताया. इस मैदान पर सचिन ने पांच टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं. इस मैदान पर पहली बार वर्ष 1991 में खेलने वाले सचिन ने 2003-04 में यादगार नाबाद 241 रन की पारी खेली थी.

सचिन रमेश तेंदुलकर
भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन रमेश तेंदुलकर दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं. क्रिकेट की बाइबिल माने जाने वाली विज्डन की रैंकिंग के अनुसार टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रेडमैन के बाद सचिन तेंदुलकर विश्व के दूसरे सबसे महानतम बल्लेबाज हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में विव रिचर्ड्स के बाद सचिन तेंदुलकर दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर मुंबई, महाराष्ट्र से संबंधित हैं. सचिन तेंदुलकर छह क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं, वह वर्ष 2011 विश्व कप को जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य रहे. 

सचिन तेंदुलकर से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
सचिन तेंदुलकर को यूनीसेफ ने वर्ष 2015 (2 वर्ष) तक के लिए दक्षिण एशिया के लिए अपना पहला  ब्रांड एंबेसडर नवंबर 2013 को नामित किया. 
सचिन तेंदुलकर के सम्मान में 23 जून 2014 को ब्रिटेन की विलासिता का सामान निर्माता कंपनी ईस्ट इंडियाने सोने का विशिष्ट सिक्का जारी किया.
सचिन तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्नसे सम्मानित किया गया. 
भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने सचिन को अप्रैल 2012 में राज्यसभा के लिए मनोनित किया.
सचिन तेंदुलकर का ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया की सदस्यता से सम्मानित किए जाने हेतु चयन 16 अक्टूबर 2013 को किया गया. 
भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने सचिन तेंदुलकर को अप्रैल 2012 में राज्यसभा के लिए मनोनित किया. 
सचिन तेंदुलकर को 26 फरवरी 2012 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की आजीवन मानद सदस्यता दी गई.

सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की उपलब्धि
• 1989: पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत
• 1990: पहला टेस्ट शतक (नाबाद 119 रन) ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ
• 1993: भारत में पहला टेस्ट शतक (163 रन) चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ
• 1994: पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक अपने करियर के 79वें मैच में कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिंगर कप में
• 1997: सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटर चयनित 
• 2001: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने
• 2002: पोर्ट आफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 117 बनाकर सर डान ब्रेडमैन के 29 टेस्ट शतक की बराबरी की और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 193 बनाकर ब्रेडमैन का रिकार्ड तोड़ा 
• 2003: आइसीसी विश्व कप के 11 मैचों में 673 बना कर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने.
• 2004: सुनील गावस्कार के 34 शतक के रिकार्ड की बराबरी करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने
• 2004: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 मैन आफ द मैच हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
• 2005: टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के 122वें मैच में दस हजार रन पूरे किए
• 2006: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे कर नया विश्व रिकार्ड बनाया
• 2008: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
• 2008: टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के 11,953 रन के रिकार्ड को तोड़ा 
• 2010: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने
• 2010: स्टीव वा के 168 टेस्ट खेलने के रिकार्ड को तोड़ा 
• 2011: क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलने के साथ ही सबसे ज्यादा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने और सनथ जयसूर्या के 444 मैचों के रिकार्ड को पीछे छोड़ा.
• 2011: क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 482 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
• 2012: एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन बनाकर अपने क्रिकेट करियर का 100वां शतक पूरा किया.
• 2012: सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास (23 दिसंबर 2012) लिया.



0 comments:

Post a Comment