अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब पांचवी बार जीता-(27-OCT-2014) C.A

| Monday, October 27, 2014
विश्व की नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-3, 6-0 से पराजित कर वर्ष 2014 के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स के महिला एकल का खिताब 26 अक्टूबर 2014 को जीता. इस जीत के साथ ही सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब की हैट्रिक भी पूरी की. सिमोना हालेप को विश्व रैंकिंग में चौथी वरीयता प्राप्त है. 

सेरेना विलियम्स ने कुल पांचवी बार यह खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने यह खिताब वर्ष 2013, 2012, 2009 और 2001 में जीती थी.  जबकि वर्ष 2002 और 2004 में वह उपविजेता रही थीं.
सेरेना वर्ष 2014 के इस आखिरी टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक बनाने वाली विश्व की तीसरी खिलाडी बन गईं. इससे पहले मोनिका सेलेस ने वर्ष 1990 से 1992 तक लगातार तीन बार और मार्टिना नवरातिलोवा ने वर्ष 1983 से 1986 तक लगातार चार बार यह खिताब जीता था.

इस जीत से सेरेना विलियम्स को 2.05 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की गई. 

सिमोना हालेप ने सेमीफाइनल में छठी वरीयता पोलैंड की एगनिस्का राडवांस्का को 6-2, 6-2 से हराया था, जबकि सेरेना ने आठवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की केरोलाइन वोजनियास्की को 2-6, 6-3, 7-6 (6) से पराजित की थीं.
 
हालेप फाइनल में पहुंचने वाली रोमानिया की पहली खिलाड़ी हैं.

सेरेना विलियम्स से संबंधित तथ्य
वर्ष 2014 के सत्र में सेरेना विलियम्स विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं. विलियम्स ने 11 खिताब जीते एवं 2013 के सीजन में 13 फाइनल मैचों में पहुँची.
सेरेना क्ले कोर्ट पर 5 खिताबो की विजेता है.
सेरेना विलियम्स का सबसे अधिक जीतने का प्रतिशत 95.1 प्रतिशत है.
• 15 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुकी सेरेना विलियम्स चौथी ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जो मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में छह बार चैंपियन बनीं हैं. उनसे पहले क्रिस एवर्ट, स्टेफी ग्राफ़ और मार्टिना नवरातिलोवा ऐसा कर चुकी हैं.
सेरेना विलियम्स ने इससे पहले मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 2002, 2003, 2004, 2007 और 2008 में जीता है.
अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को वर्ष 2012 हेतु डब्ल्यूटीए प्लेयर आफ द ईयर चयनित किया गया. 
वह वर्ष 2014 तक पांच बार डब्ल्यूटीए पुरस्कार जीत चुकी हैं. 
इस पुरस्कार का निर्णय अंतरराष्ट्रीय टेनिस मीडिया द्वारा किया जाता है.



0 comments:

Post a Comment