जापान के सर्वाधिक धनी व्यक्ति, मासायोशी सन, ने भारत में सबसे बड़े निवेश की घोषणा की-(30-OCT-2014) C.A

| Thursday, October 30, 2014
हाल ही में, जापान के सर्वाधिक धनी व्यक्ति, मासायोशी सन चर्चा में रहे क्योंकि उन्होंने भारत भारत में अब तक के सबसे बड़े निवेश की घोषणा की. मासायोशी ने भारत के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणी की.
मासायोशी ने भारत की ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील में 627 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा के साथ अपने पूरी योजना की घोषणा की. इस निवेश के कारण स्नैपडील भारत में ऑलनाइन मार्केट का सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी.
मासायोशी सन के बारे में
•    मासायोशी सन एक कोरियाई-जापानी कारोबारी हैं.
•    वह जापान के सॉफ्टबैंक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
•    मासायोशी स्प्रिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भी हैं.
•    वह पूर्व में काफी धन हानि के बावजूद जापान के सर्वाधिक धनी व्यक्ति हैं. मासायोशी को वर्ष 2000 में डॉट कॉम में 70 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ था.
•    फोर्ब्स के 2014 के आकड़ों के अनुसार, मासायोशी की कुल सम्पत्ति 22.3 अमेरिकी डॉलर है.


0 comments:

Post a Comment