भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 मैचों की क्रिकेट श्रृंखला 2-1 से जीती-(22-OCT-2014) C.A

| Wednesday, October 22, 2014
भारत ने 17 अक्टूबर 2014 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ष 2014 के वेस्ट इंडीज के भारत दौरे की 5 मैचों की क्रिकेट श्रृंखला 2014 को 2-1 से जीती. श्रृंखला का तीसरा और पांचवां मैच रद्द कर दिया गया. 14 अक्टूबर 2014 को विशाखापत्तनम एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा मैच चक्रवाती तूफान हुदहुद के कारण रद्द कर दिया गया जबकि, श्रृंखला का पांचवां और अंतिम मैच नहीं खेला गया क्योंकि कैरेबियाई टीम ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के मद्देनजर शेष भारत दौरा रद्द करने का फैसला किया.
मैच रिपोर्ट
मैच 1: कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 8 अक्टूबर 2014 को खेला गया. वेस्टइंडीज ने 124 रन से मैच जीता. मैन ऑफ द मैच मार्लोन सैमुअल्स बनें.
मैच 2: दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में 11 अक्टूबर 2014 को खेला गया. भारत ने 48 रन से मैच जीता. मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शामी बनें.
मैच 3: चक्रवात हुदहुद की वजह से रद्द कर दिया गया.
मैच 4: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 17 अक्टूबर 2014 को खेला गया. भारत ने 59 रन से मैच जीता. मैन ऑफ द मैच विराट कोहली बनें.
मैच 5: यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में 20 अक्टूबर 2014 को खेला जाने वाला था लेकिन वेस्ट इंडीज टीम के दौरा रद्द करने के कारण मैच रद्द कर दिया गया.
दोनों टीमों के कप्तान 
भारत: महेंद्र सिंह धोनी 
वेस्टइंडीज: ड्वेन ब्रावो


0 comments:

Post a Comment