पैरालम्पिक खेलों के फ़रवरी 2015 में भारत में आयोजित किए जाने की घोषणा-(17-OCT-2014) C.A

| Friday, October 17, 2014
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने पैरालम्पिक खेलों के फ़रवरी 2015 में भारत में आयोजित किए जाने की घोषणा 13 अक्टूबर 2014 को की. 
पैरालम्पिक खेलों का 20 फरवरी से 26 फ़रवरी 2015 के बीच आयोजित किया जाना तय है. विदेशों और भारत से एथलीट इन खेलों में भाग लेंगे.
पैरालम्पिक खेलों के बारे में 

सभी पैरालम्पिक खेल अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) द्वारा संचालित होते हैं. पैरालम्पिक खेल ग्राष्मकालीन और शीतकालीन होते हैं.
ग्राष्मकालीन पैरालम्पिक खेल वर्ष 1988 में दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित किए गए. सभी पैरालम्पिक खेलों अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) द्वारा संचालित होते हैं.
पैरालम्पिक खेलों को ओलिंपिक खेलों के साथ समानांतर में आयोजित किया जाता है. इसमें आईओसी-मान्यता विकलांग एथलीटों और मूक बधिर एथलीटों को शामिल किया जाता हैं.


0 comments:

Post a Comment