इंडिगो ने 250 ए320 नीओ विमान खरीदने के लिए एयरबस समूह के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए-(17-OCT-2014) C.A

| Friday, October 17, 2014
भारत की कम लागत वाहक इंडिगो ने 250 ए-320 नीओ विमान खरीदने के लिए एयरबस समूह के साथ 25.5 बिलियन डॉलर के समझौता (एमओयू) ज्ञापन पर 15 अक्टूबर 2014 को हस्ताक्षर किए. यह समझौता विमान की संख्या के अनुसार एयरबस का सबसे बड़ा एकल आर्डर है. यह समझौता भारत तथा विदेशों में सस्ती विमानन सेवा उपलब्ध कराने की इंडिगो की प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है.
इससे पूर्व, कंपनी ने वर्ष 2011 में 280  एयरबस विमान (100 ए-320 सियो विमान तथा 180 320 नियो) विमानों के आर्डर दिये थे.
फिलहाल इंडिगो के बेड़े में 180 सीट वाले 83 ए-320 विमान हैं. कंपनी प्रति दिन 30 से अधिक घरेलू गंतव्यों तथा पांच अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 500 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है.
इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल तथा राहुल भाटिया ने 250 ए-320 नियो विमान के ऑर्डर  के लिए एयरबस के मुख्यालय फ्रांस के तोलुस में सहमति पत्र पर दस्तखत किए. भाटिया एयरलाइन की मूल कंपनी इंटर ग्लोब इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक भी हैं. इस समय इंडिगो अकेली ऐसी भारतीय एयरलाइंस कंपनी है, जिसने निओ इंजन वाले एयरक्राफ्ट के लिए ऑर्डर दिया.
इंडिगो 
इंडिगो भारतीय एयरलाइन कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत में गुडगांव में स्थित है. इंडिगो को संयुक्त राज्य अमेरिका आधारित एनआरआई और इंटरग्लोब उद्यम के राहुल भाटिया और राकेश एस गंगवाल ने वर्ष 2006 में स्थापित किया था.
यह एक कम कीमत वाली यात्री सेवा तथा भारत की सबसे बड़ी विमानन सेवा है जिसका मार्किट शेयर फरवरी 2014 के आंकड़ो के अनुसार 33.6 प्रतिशत है. इंडिगो भारत में सबसे तेजी से विकसित हो रही सबसे कम कीमत की यात्री सेवा है. यह एयरलाइन 36 गंतव्य स्थानों के लिए दैनिक 534 फ्लाइट्स की सेवा प्रदान करती है. वर्तमान में इंडिगो में 83 एयरबस ए320 विमान का बेड़ा है.

0 comments:

Post a Comment