हिंदी फिल्म 'हैदर' नौवें रोम फिल्म महोत्सव में विश्व श्रेणी में पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड से सम्मानित-(28-OCT-2014) C.A

| Tuesday, October 28, 2014
हिंदी फिल्म 'हैदर' को 9वें रोम फिल्म महोत्सव में विश्व फिल्म श्रेणी में पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड से 26 अक्टूबर 2014 को सम्मानित किया गया. यह फिल्म विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एवं शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर द्वारा अभिनीत है. रोम फिल्मोत्सव के 9वें संस्करण का आयोजन इटली में किया गया.
हिंदी फिल्म 'हैदर' कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है तथा विलियम शेक्सपियर की रचना 'हैमलेट' से प्रेरित है. इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफान खान और केके मेनन ने लीड करेक्टर प्ले किए हैं. 

फिल्म 'हैदर' 2 अक्टूबर 2014 को रिलीज हुई.  फिल्म 'हैदर' को दुनियाभर के फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहा था. 

विदित हो कि विशाल भारद्वाज इससे पहले विलियम शेक्सपियर के दो नाटकों पर 'मकबूल' और 'ओंकारा' जैसी फिल्में बना चुके हैं.


0 comments:

Post a Comment