उत्तर प्रदेश देश का सबसे बीमारू राज्य: एसोचैम-(26-OCT-2014) C.A

| Sunday, October 26, 2014
एसोचैम (Associated Chambers of Commerce and Industry of India -ASSOCHAM) द्वारा अक्टूबर 2014 के चौथे सप्ताह में जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश देश का सबसे बीमारू राज्य है. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश निवेश के हिसाब से सबसे ज्यादा आकर्षक प्रदेश है, लेकिन सकल राज्य घरेलू उत्पाद के मामले में यह आखिरी नंबर पर है. जिसकी वार्षिक विकास दर सबसे कम है.
एसोचैम रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान (चार बीमारू राज्य) में सबसे ऊपर का दर्जा दिया गया. एसोचैम के अध्ययन के अनुसार उत्तर प्रदेश की जीएसडीपी वर्ष 2004-05 की तुलना में वर्ष 2012-13 में 6.9 प्रतिशत रही, जोकि चार बीमारू राज्यों में सबसे कम है. इस अध्ययन के अनुसार, 9 वर्षों में बिहार ने अन्य 'बीमारू' राज्यों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. बिहार ने जीएसडीपी में सबसे ज्यादा 9.3 प्रतिशत का आंकड़ा छुआ तो वहीं, मध्य प्रदेश ने 8.8 प्रतिशत और राजस्थान ने 8.2 प्रतिशत का आंकड़ा छुआ. एसोचैम के अध्ययन के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र में बिहार ने सबसे ज्यादा 13.9 प्रतिशत की विकास दर हासिल की. उसके बाद मध्य प्रदेश 9.2 प्रतिशत और राजस्थान 8.5 प्रतिशत की विकास दर प्राप्त की.
एसोचैम के इस अध्ययन में यह भी कहा गया कि वर्ष 2004-05 से वर्ष 2012-13 के बीच प्रति व्यक्ति आय के मामले में उत्तर प्रदेश 4.8 प्रतिशत सीएजीआर के साथ सबसे पीछे रहा. जबकि बिहार 7.6 प्रतिशत सीएजीआर का आंकड़ा हासिल कर बीमारू राज्यों में सबसे बेहतर स्थित में रहा.


0 comments:

Post a Comment