लुइस सुआरेज़ ने यूरोपीय गोल्डन बूट पुरस्कार प्राप्त किया-(22-OCT-2014) C.A

| Wednesday, October 22, 2014
बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ ने वर्ष 2013 के सत्र में यूरोप के शीर्ष स्कोरर के तौर पर 16 अक्टूबर 2014 को यूरोपीय गोल्डन बूट पुरस्कार प्राप्त किया. उरूग्वे के स्टार खिलाड़ी ने 31 गोल कर लिवरपूल को प्रीमियर लीग में दूसरा स्थान दिलाया था.
लुइस सुआरेज़ ने वर्ष 2013 में लिवरपूल के लिए 31 प्रीमियर लीग गोल किए थे जिसके लिए लुइस सुआरेज़ ने गोल्डन शू प्राप्त किया. हालांकि, लुइस सुआरेज़ ने बार्सिलोना में शामिल होने के बाद लिवरपूल टीम को छोड़ दिया.
बार्सिलोना के 27 वर्षीय फुटबॉलर लुईज सुआरेज ने यह पुरस्कार रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ साझा किया. रोनाल्डो ने भी इतने ही गोल किए थे. लुइस सुआरेज़ के 25 अक्टूबर 2014 को रियल मैड्रिड के खिलाफ मैच से बार्सिलोना की ओर से शुरुआत करने की उम्मीद है. लुइस सुआरेज़ को ब्राजील में विश्व कप के दौरान इटली के डिफेंडर जार्जियो चिएलिनी काटने के बाद नौ प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय मैच और क्लब स्तर पर चार महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था.


0 comments:

Post a Comment