ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री गॉफ व्हाइटलैम का 98 वर्ष की उम्र में निधन-(22-OCT-2014) C.A

| Wednesday, October 22, 2014
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री गॉफ व्हाइटलैम का 21 अक्टूबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. व्हाइटलैम देश की सर्वाधिक प्रशंसनीय हस्तियों में से एक थे. व्हाइटलैम लाखों आस्ट्रेलिया वासियों के लिए प्रेरणा स्रोत थे. गॉफ व्हाइटलैम के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 1972 में चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की. वे चीन की यात्रा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी थे.
व्हाइटलैम देश के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्हें बर्खास्त किया गया था. लेकिन उन्हें आस्ट्रेलिया की उन सर्वाधिक रसूखदार हस्तियों में गिना जाता था जिन्होंने देश के राजनीतिक इतिहास में उल्लेखनीय योगदान दिया.
दिसंबर 1972 में हुए चुनाव में उन्होंने लेबर पार्टी को 23 वर्षों के बाद जीत दिलायी थी और प्रचार अभियान के दौरान उनका ‘इट्स टाइम’ का नारा बेहद चर्चित हुआ था. वर्ष 1975 में गर्वनर-जनरल सर जॉन केर ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था. तीन वर्ष सत्ता में रहने के बावजूद व्हाइटलैम ने देश में आर्थिक एवं सांस्कृतिक सुधारों की शुरूआत की जिसकी वजह से उनकी हमेशा सराहना हुई.
एडवर्ड गॉफ व्हाइटलैम के बारे में
•    एडवर्ड गॉफ व्हाइटलैम का जन्म 11 जुलाई 1916 को मेलबर्न के उपनगर क्यू में हुआ था.
•    एडवर्ड गॉफ व्हाइटलैम ऑस्ट्रेलिया के राजनीतिज्ञ और वर्ष 1972-1975 के बीच ऑस्ट्रेलिया के 21वें प्रधानमंत्री थे
•    वह वर्ष 1967-1977 के बीच लेबर पार्टी के नेता थे.
•    व्हाइटलैम पहली बार वर्ष 1952 में संसद के लिए चुने गए थे और व्हिटलैम ने प्रतिनिधि सभा में वेरिवा का प्रतिनिधित्व किया.
•    व्हाइटलैम वर्ष 1960 में लेबर पार्टी के उप नेता बने और वर्ष 1967 में आर्थर की सेवानिवृत्ति के बाद वह नेता चुने गए और विपक्ष के नेता बने.



0 comments:

Post a Comment