भारत ने दूसरे एशियाई पैरा खेल 2014 में 6 पदक जीता-(21-OCT-2014) C.A

| Tuesday, October 21, 2014
भारत ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित दूसरे एशियाई पैरा खेल 2014 में 19 अक्टूबर 2014 को 6 पदक (4 रजत और 2 कांस्य) जीता. भारतीय पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम एवं खेल वर्ग निम्न हैं:
क्र. सं.
खिलाड़ी का नाम
प्रतिस्‍पर्धा
पदक
1
शरत गायकवाड़
तैराकी-200 मी. व्‍यक्तिगत मेडले (एसएम8)
रजत
2
संदीप सिंह मान
एथलेटिक्‍स- 200 मी. (टी47)
रजत
3
रामकेरन सिंह
एथलेटिक्‍स- 800 मी. (टी13)
रजत
4
अमित कुमार
एथलेटिक्‍स- चक्‍का फेंक
(एफ51/एफ52/एफ53)
रजत
5
अंकुर धामा
एथलेटिक्‍स– 5000 मी. (टी11)
कांस्‍य
6
फरमान बाशा
पावरलिफ्टिंग- 49 कि.ग्रा. वर्ग
कांस्य

विदित हो कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन शहर में 18 से 24 अक्टूबर 2014 तक दूसरे एशियाई पैरा खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से शारीरिक रूप से विकलांग खिलाड़ी भाग लेते हैं.


0 comments:

Post a Comment