भारत और अल्बानिया के बीच राजनयिक पासपोर्ट धारकों हेतु वीज़ा की अनिवार्यता खत्म करने का समझौता-(31-OCT-2014) C.A

| Friday, October 31, 2014
भारत और अल्बानिया के बीच 29 अक्टूबर 2014 को राजनयिक एवं आधिकारिक पासपोर्ट धारकों हेतु वीज़ा की अनिवार्यता खत्म करने का समझौता हुआ.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने भारत और अल्‍बानिया के बीच राजनयिक और आधिकारिक/सेवा पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा की अनिवार्यता समाप्त करने के समझौते को मंजूरी दी.

भारत और अल्बानिया के बीच हुए इस समझौते के तहत, भारत और अल्बावनिया के राजनयिक और आधिकारिक/सेवा पासपोर्ट धारक एक-दूसरे के देश में बगैर वीज़ा के यात्रा कर सकेंगे. उन्हें एक-दूसरे के देश में प्रवेश करते वक्त, वहां से गुजरते वक्त, वहां से निकासी करते वक्त अथवा 90 दिनों तक निवास करने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ेगी.


0 comments:

Post a Comment