भारत के गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने मकाऊ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 2014 का खिताब जीता-(28-OCT-2014) C.A

| Tuesday, October 28, 2014
भारत के गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी (Anirban Lahiri) ने मकाऊ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 2014 (Macau Open golf tournament 2014) का खिताब 26 अक्टूबर 2014 को जीता. उन्होंने चौथे और अंतिम दौर में पांच अंडर 66 का स्कोर बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. इस सत्र में लाहिड़ी का यह दूसरा, जबकि एशियन टूर पर यह उनका पांचवां खिताब है.
गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने कुल 17 अंडर 267 के कुल स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड (69) और थाइलैंड के प्रोम मीसावत (66) को एक स्ट्रोक से पीछे छोड़ा. इस जीत के साथ ही लाहिड़ी को 162000 डॉलर का ईनाम मिला और वह एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में कुल 504689 डॉलर की राशि के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. 

लाहिड़ी इस टूर्नामेंट से पहले रैंकिंग में 90वें स्थान पर थे और इस खिताबी जीत के बाद वह 72वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

अनिर्बान लाहिड़ी बंगलौर, भारत के गोल्फ खिलाड़ी हैं.


0 comments:

Post a Comment