देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया-(30-OCT-2014) C.A

| Thursday, October 30, 2014
देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल का नेता 28 अक्टूबर 2014 को चुना गया. वह महाराष्ट्र राज्य में भाजपा के पहले तथा विदर्भ से चुने जाने वाले चौथे मुख्यमंत्री के तौर पर 31 अक्टूबर 2014 को शपथ लेंगे.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.
राज्यपाल ने देवेंद्र फड़नवीस को 31 अक्टूबर 2014 को शपथ ग्रहण करने के बाद 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा है.

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाना है.
देवेंद्र फड़नवीस से संबधित मुख्य तथ्य 
देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव-2014 में नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए. इसके पहले वह यहां से तीन बार विधायक चुने गए.
देवेंद्र फड़नवीस (44 वर्ष) शिवसेना के मनोहर जोशी के बाद राज्य में दूसरे ब्राह्मण मुख्यमंत्री होंगे.
नागपुर से आने वाले देवेंद्र फड़नवीस ने अपना राजनीतिक करियर मेयर से शुरू किया था.
वह 1989 में आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए थे.
मात्र 22 वर्ष की उम्र में वह नागपुर स्थानीय निकाय से कॉरपोरेटर बनें और 27 वर्ष की आयु में 1997 में नागपुर के सबसे युवा मेयर चुने गए.
देवेंद्र फड़नवीस वर्ष 1999 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और इसमें जीत हासिल की.
देवेंद्र फड़नवीस ब्राह्मण परिवार के हैं और उनके पिता गंगाधर राव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ में रहे हैं. फड़नवीस के पिता राज्य विधान परिषद के सदस्य भी रहे.
देवेंद्र फड़नवीस ने लॉ से स्नातक किया और उसके बाद उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई की.

महाराष्ट्र विधानसभा 
कुल 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा को बहुमत साबित करने के लिए 145 सदस्यों की जरूरत है. महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव-2014 में भाजपा को कुल 122 सीटें मिलीं. भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक एम गोविंद राठौड़ के निधन के बाद विधानसभा में भाजपा पार्टी के सदस्यों की संख्या 121 रह गई. भाजपा की चुनाव पूर्व सहयोगी रही राष्ट्रीय समाज पक्ष से भी एक विधायक चुना गया है. इस चुनाव में निर्दलीय विधायकों की संख्या सात है. 41 सदस्यों वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सदन में मतदान के समय तटस्थ या गैरहाजिर रहने का आश्वासन दिया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम-2014
कुल सीट 288
पार्टी का नाम
जीतीं
भाजपा
122
भाकपा (मार्क्सवादी)
1
कांग्रेस
42
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
41
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना
1
शिव सेना
63
आल इंडिया माइलिस इ इत्तेहादुल मुसलिमीन
2
बहुजन विकास आघदी (Bahujan Vikas Aaghadi)
3
 भारीपा बहुजन महासंघ (Bharipa Bahujan Mahasangh)
1
पीजेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ़ इंडिया
3
राष्ट्रीय समाज पक्ष
1
समाजवादी पार्टी
1
निर्दलीय
7
Total
288
विधानसभा आम चुनाव-2014 से ठीक पहले शिवसेना से गठबंधन टूटने के बावजूद भाजपा ने 288 सदस्यीय सदन में 122 सीटें हासिल कीं, जबकि 2009 में उसे 46 सीटें ही मिली थीं.

विदित हो कि महाराष्ट्र में वर्ष 2014 में लोकसभा के चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने कुल 48 सीटों में से 42 सीटें जीती. इस चुनाव में भाजपा को 23 और शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं.


0 comments:

Post a Comment