इंग्लैंड के मार्क सेल्बी ने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2014 का खिताब जीता-(08-MAY-2013) C.A

| Thursday, May 8, 2014
इंग्लैंड के मार्क सेल्बी (Mark Selby) ने गत चैंपियन (2013) रॉनी ओ सुलिवान (Ronny O Sullivan) को पराजित कर विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2014 का खिताब 6 मई 2014 को जीता. मार्क सेल्बी (Mark Selby) ने  पांच बार के चैंपियन रॉनी ओ सुलिवान को 18-14 पराजित किया. विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2014 का आयोजन शैफील्ड (ब्रिटेन) में किया गया.

मार्क सेल्बी ने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नील रॉबर्टसन को 17-15 से हराया.

मार्क सेल्बी का यह पहला विश्व स्नूकर चैंपियनशिप है.  

विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 
विश्व स्नूकर चैंपियनशिप विश्व भर में आयोजित होने वाला व्यावसायिक स्नूकर प्रतियोगिता है. प्रथम विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन 1927 में किया गया था. वर्ष 1977 के बाद से विश्व स्नूकर  चैंपियनशिप को इंग्लैंड स्थित शेफील्ड के क्रूसिबल थियटर (Sheffield's Crucible Theatre) में आयोजित किया जा रहा है.



0 comments:

Post a Comment