टाटा आयरन स्टील कंपनी (टिस्को) के पूर्व अध्यक्ष रूसी मोदी का निधन-(20-MAY-2014) C.A

| Tuesday, May 20, 2014
टाटा आयरन स्टील कंपनी (टिस्को) के पूर्व अध्यक्ष रूसी मोदी का कोलकाता में 16 मई 2014 को निधन हो गया. वह 96 वर्ष के थे.

रूसी मोदी से संबंधित मुख्य तथ्य  
रूसी मोदी वर्ष 1939 में टिस्को में नियुक्त हुए और वर्ष 1984 से मार्च 1993 तक टिस्को के अध्यक्ष रहे.
रूसी मोदी को 1989 में भारतीय उद्योग के लिए उनके अनुकरणीय योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
मैनेजमेंट गुरू रूसी मोदी को भारत के 'स्टील मैन' की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था.
रूसी मोदी को वर्ष 1993 में सरकारी विमान सेवाओं- एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस का संयुक्त अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 
रूसी मोदी का असली नाम होमूसजी मोदी था.
रूसी मोदी का जन्म बंबई प्रेसीडेंसी में एक पारसी परिवार में 17 जून 1918 को हुआ था. उन्होंने लंदन के क्राइस्ट कॉलेज से स्नातक किया.

टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटड (टिस्को) 
टाटा आयरन ऐंड स्टील कंपनी लिमिटेड का नाम अब टाटा स्टील  कर दिया गया है. टिस्को भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी है. झारखंड के जमशेदपुर स्थित इस कारखाने की स्थापना वर्ष 1907 में की गयी थी. यह दुनिया की पांचवी सबसे बडी इस्पात कंपनी है. कम्पनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है.


0 comments:

Post a Comment