इटली के वैज्ञानिकों ने नवजात शिशुओं के लिए किडनी डायलिसिस मशीन का निर्माण किया-(27-MAY-2014) C.A

| Tuesday, May 27, 2014
इटली के वैज्ञानिकों ने नवजात शिशुओं के लिए किडनी डायलिसिस मशीन का निर्माण किया. यह अध्ययन 23 मई 2014 को मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित हुआ था.
विसेंज़ा के सैन बोरटोलो अस्पताल स्थित अंतर्राष्ट्रीय गुर्दे अनुसंधान संस्थान की प्रोफेसर क्लाउडियो रोंको ने छोटे बच्चों और 2किलोग्राम और 10किलोग्राम  के बीच वजन के छोटे शिशुओं के इलाज के लिए एक नई मशीन विकसित की है.
यह मशीन नवजात शिशुओं के विविध अंगो के काम न करने की स्थिति में सुरक्षा देने में सक्षम है. मौजूदा डायलिसिस मशीनों केवल वयस्कों के लिए निर्मित किए हैं जिन्हें नवजात शिशुओं के इस्तेमाल के लिए अनुकूलित किया जाना है. वयस्कों की डायलिसिस मशीन को जब बहुत छोटे बच्चों में प्रयोग किया जाता है तब बहुत जटिलता का सामना करना पड़ता है.
नई निरंतर वृक्क प्रतिस्थापन चिकित्सा नामित मशीन (कार्डियो, गुर्दे बाल डायलिसिस इमरजेंसी मशीन) मौजूदा डायलिसिस मशीनों की समस्याओं को दूर करने के लिए बनाया गया था.
यह नई मशीन शरीर से द्रव की अधिकता तथा मूत्र को रक्त नलियों से बाहर निकालकर वृक्क की कार्यप्रणाली को प्रारंभ कर देती है.
नवजात शिशुओं की नलिका सामान्य से बहुत छोटी होती है जो नवजात शिशुओं की रक्त नलियों को सुरक्षा देने में सहायता प्रदान करती है.


0 comments:

Post a Comment