भारतीय जनता पार्टी की नेता आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली-(23-MAY-2014) C.A

| Friday, May 23, 2014
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता आनंदीबेन पटेल ने 22 मई 2014 को गुजरात के 15वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. उन्हें गुजरात की राज्यमपाल कमला बेनीवाल ने शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ 6 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्रियों को भी राज्यपाल ने शपथ दिलाई.

विदित हो कि आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के निवर्तमान मुख्यमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण उनकी जगह मुख्यमंत्री पद की शपथ लीं. गुजरात के निवर्तमान मुख्यमंत्री नरेद्र मोदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 16वीं लोकसभा के बहुमत दल के नेता के रूप में 20 मई 2014 को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया.

आनंदीबेन पटेल से संबंधित मुख्य तथ्य 
आनंदीबेन पटेल का जन्म 21 नवंबर 1941 को गुजरात में हुआ. वे वर्ष 1998 से भाजपा की तरफ से गुजरात विधानसभा में विधायक रही हैं. गुजरात की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पूर्व वह गुजरात की राजस्व, शहरी विकास और शहरी आवास मंत्री थीं. आनंदीबेन पटेल गुजरात की राजनीति में लौह महिलाके रूप में जानी जाती हैं.



0 comments:

Post a Comment