भारत के सबसे उम्रदराज पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी माधव मंत्री का निधन-(24-MAY-2014) C.A

| Saturday, May 24, 2014
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी माधव मंत्री का 23 मई 2014 को मुंबई में निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे.
भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर एवं बल्लेबाज की भूमिका में रहे माधव मंत्री ने भारत की ओर से सिर्फ चार टेस्ट खेले थे. जिसमें से एक वर्ष 1951 में भारत में, दूसरा वर्ष 1952 में इंग्लैंड में एवं तीसरा एवं चौथा वर्ष 1954 एवं 1955 में ढाका में खेले थे. उन्होंने चार टेस्ट में 63 रन बनाये, आठ कैच लिये और एक स्टम्पिंग की.

माधव मंत्री ने रणजी ट्राफी भी खेला था. रणजी में इनका सर्वाधिक स्कोर 200 रन है जोकि इन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ बनाया था. रणजी में ये बाम्बे (मुंबई) टीम की ओर से खेले थे. मंत्री पूर्व में भारतीय क्रिकेट के राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य भी रह चुके थे.


0 comments:

Post a Comment