संयुक्त राष्ट्र ने बोको हरम को आतंकी संगठन घोषित किया-(24-MAY-2014) C.A

| Saturday, May 24, 2014
संयुक्त राष्ट्र ने नाइजीरियाई इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हरमको 22 मई 2014 को आतंकी संगठन घोषित किया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल कायदा प्रतिबंध कमेटीने इस समूह को आतंकी संगठनों में सूचीबद्ध करते हुए इसपर प्रतिबंध लगाया तथा इसे चरमपंथी संगठन अलकायदा से संबंधित घोषित किया.
परिषद ने इस संगठन के संपत्ति जब्त करने के साथ ही साथ इससे जुड़े लोगों के दूसरे देशों की यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया.

विदित हो कि बोको हरमद्वारा 14 अप्रैल 2014 को 276 नाइजीरियाई स्कूली छात्राओं का अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद वैश्विक रूप से यह संगठन ख़बरों में आया. अपहृत छात्राओं में से 223 अभी भी लापता हैं.

बोको हरम से संबंधित मुख्य तथ्य 
बोको हरमसंगठन 10 वर्ष पहले नाइजीरिया में इस्लामिक अलगाववादियों ने बनाया. यह संगठन उत्तरी नाइजीरिया में पृथक इस्लामिक देश की मांग कर रहा है. यह एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है.


0 comments:

Post a Comment